हांगकांग की सुपर मौडल और इन्फ्लुएंसर एब्बी चोई बला की खूबसूरत थी. अपनी वास्तविक उम्र 28 साल से 8-10 साल कम की दिखती थी. चेहरा जितना मासूमियत भरा था, काया उतनी ही सैक्स अपील लिए मादकता के ग्लैमर से भरपूर थी. उस के लाखों चाहने वाले पिछले 2 दिनों से परेशान थे, क्योंकि उन्हें अपनी प्रिय मौडल की इंस्टाग्राम पर न तो कोई नई पिक्चर देखने को मिली थी और न ही कोई रील्स ही दिखे थे. चोई की आखिरी पोस्ट 19 फरवरी, 2023 की थी, जिस में उस के द्वारा फैशन पत्रिका एल औफिशियल मोनाको के साथ किए गए एक फोटोशूट का बखान किया गया था. उन तसवीरों में चोई गजब की खूबसूरत दिख रही थी.
एक लाख से अधिक इंस्टाग्राम फालोअर्स बारबार चोई के अकाउंट को खोल रहे थे. वे उस की नई तसवीर, विडियो या किसी नए मैसेज, आदि तलाश रहे थे. किसी भी तरह की पोस्ट नहीं मिलने पर उन के प्रशंसकों के दिलों की धडक़नें बढ़ती जा रही थीं. वे निराश भी हुए जा रहे थे कि आखिर क्या बात हो गई, जो चोई ने कोई नया पोस्ट नहीं डाला. जबकि वह अपनी हर गतिविधियों की रील पोस्ट करती रहती थी. ऐसा पहली बार हुआ था, जब उन्हें 2 दिनों से उस की कोई पोस्ट देखने को नहीं मिली थी. इसे ले कर उन के करीबियों में भी सनसनी फैल गई. उस के बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं चल रहा था. उस के एक पोज की तसवीर लेने के लिए उतावली रहने वाली मीडिया भी हैरान थी कि आखिर वह कहां गई?
बात पुलिस तक जा पहुंची कि हांगकांग की एक चर्चित मौडल बीते 21 फरवरी से ही नहीं दिख रही है. उस के फिरौती के लिए अपरहण किए जाने की आशंका जताई गई थी. उस के एक दोस्त द्वारा हांगकांग पुलिस में शिकायत करने के बाद आला अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए. उन दिनों हांगकांग में ठंडी, अंधेरी रात थी. सडक़ें दूर से सायरन की आती हुई आवाज को छोड़ कर पूरी तरह से शांत थीं. जबकि 28 वर्षीय सोशलाइट एब्बी चोई के लापता होने की खबर जंगल की आग की तरह फैल चुकी थी. स्थानीय लोग उसे एक फैशन आइकन और सोशलाइट के रूप में जानते थे. जब उन्हें उस के बारे में पता चला तब वे हैरान रह गए. उस की हत्या की जानकारी के साथसाथ जो जानकारी सामने आई, वह इतनी भयानक थी कि सुन कर ही रोंगटे खड़े हो जाएं. मौडल को मार कर पका डाला.
लापता मौडल को तलाशती पुलिस सीसीटीवी कैमरों के सहारे ताई पो जिले के लुगमेई सुएन गांव के उस अपार्टमेंट में जा पहुंची, जो कुछ दिन पहले ही किराए पर लिया गया था. वहां मौडल तो नहीं मिली, लेकिन उस के वहां होने के कुछ सबूत जरूर मिले. घर में कोई नहीं था, लेकिन उस की रसोई में पकेअधपके सामान भरे पड़े थे. घर में रसोई से ठीक बाहर एक बड़े फ्रिज में जो कुछ रखा हुआ था वहीं से सनसनी फैलनी शुरू हो गई. उस में किसी महिला की 2 टांगें और शरीर के कुछ टुकड़े पड़े थे. बौडी के कुछ अंगों को देख पुलिस भी हैरान हो गई. पुलिस की मानें तो उस घर में एक इलैक्ट्रिक आरी, एक मांस काटने की मशीन और कुछ कपड़े भी मिले थे.
हालांकि वहां मामले की जांच कर रहे सुपरिंटेंडेंट एलन चुंग की टीम को मौडल के शरीर के कई अंग नहीं मिले. जैसे उस का सिर, धड़ और हाथ गायब थे. जबकि हैरान करने वाली एक अन्य बात सामने आई. वह यह कि सूप के बरतन में मौडल का सिर गाढ़े शोरबे के साथ पड़ा हुआ था. सिर पर कोई त्वचा या मांस नहीं था. गाजर और मूली जैसे सूप के टुकड़ों के साथ सिर तैर रहा था. एक बरतन में मॉडल का बनाया सूप था तो दूसरे बरतन में जेली और सौस के रूप में बहुत सारा फैट जम गया था. वहां कीमा बनाया हुआ मांस भी था.
इसी तरह खाना पकाने के बरतन में इंसान की पसलियां और जार में पिसे हुए मांस के को फोरैंसिक जांच के लिए भेज दिया. साथ ही धड़ और हाथ की खोज के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने 28 फरवरी, 2023 को उस भयानक हत्या से संबंधित सबूतों के लिए लैंडफिल साइट पर जा कर तलाश शुरू कर दी. एक तरफ वहां कोरोना के बारबार फन उठाने की दहशत बरकरार थी, वहीं दूसरी तरफ मौडल के शरीर के बाकी अंगों की तलाश भी करनी थी. इसे देखते हुए सारे पुलिसकर्मी सुरक्षात्मक कपड़े पहने हुए फावड़े और खुदाई के दूसरे औजारों के साथ लैंडफिल एरिया में गए थे. यह लैंडफिल भूमि चीन से 15 मिनट की ड्राइव दूर ताक्वू लिंग में नार्थ ईस्ट न्यू टेरिटरीज में है. बेकार सामानों और हर किस्म के कचरे को वहीं ठिकाने लगाया जाता है.
घटनास्थल पर 22 फरवरी को मिले कुछ सामान, बैग और कपड़ों से पुलिस ने अनुमान लगा लिया था कि वह इस घटना में शामिल संदिग्धों और मृतका के हो सकते हैं. मकान की तलाशी के सिलसिले में मिले पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड और दूसरे सामान के अनुसार पुलिस ने अनुमान लगाया कि लाश के टुकड़े निश्चित तौर पर लापता मौडल एब्बी चोई के ही होंगे. साथ ही अधिकारियों ने जब्त किए गए खाना पकाने के बरतनों में से एक में मिली खोपड़ी की जांच में पाया कि उस के दाहिने पिछले हिस्से में एक छेद है. इस से यही अनुमान लगाया कि उस पर घातक हमला किया होगा.
हांगकांग की मॉडल एब्बी चोई मर्डर केस में पुलिस ने यह भी पाया कि उस मकान में हत्यारों ने इस वारदात को बेहद सावधानी से अंजाम दिया था. वहां बरामद सामानों में इंसानी शरीर के टुकड़े करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार मिले थे. जिनमें मीट ग्राइंडर, चापड़, रेनकोट, दस्ताने और मास्क शामिल थे. इस तरह की गई व्यापक तलाशी के बाद दनादन 5 गिरफ्तारियां भी हो गईं. उन में मौडल का पूर्व पति एलेक्स क्वांग (28 वर्ष), उस का पिता काऊ क्वांग (65 वर्ष), बड़ा भाई एंथनी क्वांग (31 वर्ष), मां जेनी ली (63 वर्ष) के अलावा एक अन्य व्यक्ति था. उन से हुई पूछताछ और जांच करने पर पता चला कि मौडल एब्बी चोई की ससुराल वालों के साथ पैसा और संपत्ति को ले कर झगड़ा चल रहा था. चोई के पूर्व पति के पास उस के नकद 5 लाख डालर और 4 लाख डालर की लग्जरी घडिय़ां थीं.
ससुराल वालों ने रची थी साजिश..
पुलिस ने पाया कि चोई के वापस घर लौटने पर एलेक्स क्वांग और काऊ क्वांग ने एंथनी क्वांग के साथ मिल कर हत्याकांड की ठंडे दिमाग से सजिश रचने के बाद अंजाम दिया था. इस साजिश की योजना वे काफी पहले से रच रहे थे. चोई एंथनी क्वांग के साथ एक समय में पैनकेक स्टाल चलाती थी, जो उन के निजी ड्राइवर के रूप में भी काम करता था. वह उसे बहन कह कर संबोधित करता था.
पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि फरवरी 2023 के शुरुआत में ही तीनों ने लुंग मेई सुएन के सुरम्य तटीय गांव में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था. वहां उन्होंने काफी सावधानीपूर्वक हत्या के सारे इंतजाम किए थे. इस के लिए लाश को काटने के सारे उपकरण जुटाए थे. आरोपियों ने फ्लैट की दीवारों को एक तिरपाल से ढंक दिया था. मास्क से चेहरा और शरीर को रेनकोट से छिपा लिया था,ताकि शरीर के टुकड़े करने के दौरान खून न लगे. इस साजिश में एलेक्स की मां जेनी ली भी शामिल थी. उस ने घटनास्थल पर भी कथित तौर पर सबूत मिटाने का काम किया था.
मॉडल चोई की हत्या में मुख्य भूमिका निभाने वाले एक ही परिवार के सभी चारों आरोपियों को 28 फरवरी को अदालत में पेश कर दिया गया था. वहां से न्यायिक हिरासत में ले कर उन्हें जेल भेज दिया गया था. एब्बी चोई टिन-फंग की 3 बेटियों में सब से बड़ी थी, जो एक धनी परिवार से आती थी. उस के पिता चीन में रियल एस्टेट का धंधा करते थे. जब चोई और एलेक्स क्वांग की शादी 2012 में हुई थी, तब वह केवल 18 साल की थी. वे 2 बच्चों के मातापिता बन गए थे, लेकिन साल 2016 से कुछ समय पहले दोनों का तलाक हो गया था. एलेक्स से तलाक लेने के बाद चोई ने क्रिस टैम के साथ दूसरी शादी कर ली थी, उस से उस की 2 बेटियां हैं. वह एक समय में चोई का एक दोस्त हुआ करता था और क्रिस टैम चुक क्वांग के नाम से भी जाना जाता है.
70 मिलियन डालर की प्रौपर्टी बनी हत्या की वजह..
वह चोई से शादी कर बहुत खुश था. टैम के पिता ने एक लोकप्रिय रेस्तरां शृंखला की स्थापना की थी. तलाक के बावजूद चोई अपने बच्चों की खातिर क्वांग के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए हुए थी. चोई अपने प्रोफेशन के साथसाथ पूर्व पति के परिवार के साथ भी बेहतर तालमेल बिठा कर रखती थी. वह अपने चारों बच्चों की अच्छी परवरिश कर रही थी. एलेक्स क्वांग के दोनों बच्चों की देखभाल में चोई की मां मदद कर रही थी.
दोनों परिवारों में सबकुछ ठीक चल रहा था. इस बारे में चोई के एक अन्य दोस्त बर्नार्ड चेंग ने पुलिस को बताया कि वह कभीकभी मिस्टर टैम और पूर्व पति एलेक्स क्वांग के परिवारों के साथ हालिडे ट्रिप पर जाती थी. वह दोनों के परिवारों का बहुत खयाल रखती थी. बर्नार्ड चेंग ने ही पुलिस को चोई के अपहरण किए जाने की सूचना दी थी.
चोई ने जुलाई 2019 में 71 मिलियन डालर में 1,820 वर्ग फुट का एक लग्जरी अपार्टमेंट भी खरीदा था. बाद में यही लग्जरी अपार्टमेंट पारिवारिक विवाद का कारण बन गया था. हांगकांग के अनन्य कंदूरी हिल के पास उसी की खरीद में चोई के बहनोई ने मदद की थी. चोई और क्वांग परिवार के बीच रिश्तों में खटास इसी अपार्टमेंट को ले कर आ गई थी, जहां वह अपने चारों बेटेबेटियों के साथ रह रही थी. उन में दोनों बेटे एलेक्स से थे.
बात 2022 की है, जब चोई ने इसे बेचने की योजना बनाई थी. तब इस की खरीद के लिए पैसा भले ही चोई ने दिया था, लेकिन इस की रजिस्ट्री एलेक्स क्वांग के पिता काऊ क्वांग के नाम पर की गई थी. ऐसा 8 मिलियन की स्टांप ड्यूटी से बड़ी राशि बचने के लिए किया गया था. इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड चोई का ससुर ही था, जिस के लिए उस ने एक नया घर खोजने का वादा किया था. बाद में यही विवाद की जड़ भी बन गया था. अपार्टमेंट की खरीद, उस के लिए किए गए भुगतान और रजिस्ट्रैशन में दिए गए नाम आदि को ले कर उसे फिर से बेचने में तकनीकी अड़चनें आ गई थीं.
इस झगड़े को ले कर ही चोई ने एक वकील से परामर्श किया था. वकील ने बताया कि जब तक वह यह साबित नहीं कर सकती है कि उस ने संपत्ति के लिए भुगतान किया है, तब तक वह इस की बिक्री से पैसा प्राप्त नहीं कर सकती है. दूसरी तरफ चोई का ससुर किसी भी कीमत पर इस अपार्टमेंट को हाथ से जाने नहीं देना चाहता था. हालांकि पुलिस जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि अपार्टमेंट कभी बिका या नहीं, किंतु इतना जरूर साफ हो गया था कि चोई के ससुर की नीयत में खोट थी और उस ने प्रॉपर्टी के लिए अपनी बहू के मर्डर की साजिश रच डाली थी. चोई का ससुर काऊ क्वांग एक सजायाफ्ता पूर्व पुलिसकर्मी था. वह एक समय में हांगकांग पुलिस में हवलदार था और 2005 में रिटायर हो गया था.
काऊ क्वांग की प्रेमिका हुई गिरफ्तार…
वैसे उसे 2001 में लंबी सेवा के लिए पदक मिल चुका था, लेकिन उस पर एक महिला के यौन उत्पीडऩ का आरोप लग गया था, जिस में उसे सजा भी हुई थी. इस कारण ही उसे इस्तीफा देने के लिए मजबूर कर दिया गया था. क्वांग ने ही हांगकांग के सुंदर प्लोवर कोव के समुद्र तटीय गांव लुगमेई सुएन में 3 मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर एक अपार्टमेंट किराए पर ले लिया था.
इस अपार्टमेंट को किराए पर दिलवाने में 47 वर्षीय महिला सुश्री एनजी ने मदद की थी. इस कारण उसे भी हांगकांग पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. उस महिला के बारे में जांच करने पर मालूम हुआ कि वह मसाज का काम करती है और काऊ क्वांग के साथ करीब 6 महीने से अनैतिक रिश्ते में थी. उसे अपने सहकर्मियों से मालूम हुआ था कि काऊ क्वांग एक ‘अमीर बूढ़ा आदमी’है. एंथोनी क्वांग 21 फरवरी को एलेक्स के बेटे को लेने के लिए 7 सीटों वाली कार में कंदूरी हिल के फ्लैट पर चोई के पास गया था.
जब वे लायन राक टनल के प्रवेश द्वार के पास पहुंचे थे, जो हांगकांग के डाउनटाउन के उत्तर में पहाड़ों से हो कर गुजरती है तो वहां एलेक्स क्वांग मिला. वह भी उस में सवार हो गया. उस के बाद ही चोई के अपहरण की सूचना पुलिस को मिली और फिर उस के लापता के रूप में तलाशी शुरू की जाने लगी. इस सूचना के आधार पर पहले पुलिस ने क्वांग परिवार से संपर्क किया, लेकिन दोनों भाइयों और पिता ने झूठ और भ्रामक बताया. तब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू की. इस आधार पर लुगमेई सुएन के घर पर छापेमारी की गई. गांव के इस घर में रहने लायक कोई भी सामान नहीं था. यहां तक कि दोनों बेडरूम खाली थे. इस के बजाय कसाईघर के सामानों के साथ चोई का बैंगनी हैंडबैग मिला. उन्हीं में उस का परिचय पत्र और क्रेडिट कार्ड भी था.
चोई की हत्या के सबूत मिलने के बाद काऊ क्वांग, एंथनी क्वांग और चोई की पूर्व सास जेनी ली को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन एलेक्स क्वांग कहीं नहीं मिला था. उस की गिरफ्तारी की सूचना के लिए 2 मिलियन हांगकांग डालर के ईनाम की घोषणा की गई. एंथनी क्वांग का भी आपराधिक रिकौर्ड रहा है. उस ने अदालत को बताया कि 2015 में 50 लाख हांगकांग डालर के सोने के घोटाले में उस की भूमिका रही है. जिस में उस ने सोशल मीडिया ऐप पर झूठे निवेश करने के लिए युवकों से ठगी की थी.