बच्चे का जन्म उस बच्चे के मांबाप के लिए एक सुंदर सपना सच होने जैसा होता है. बच्चे के जन्म लेते ही मां की ढेरों आशाएं उस से जुड़ जाती हैं. बच्चे में मां को अपना भविष्य सुरक्षित नजर आने लगता है. मां की उम्मीद बंध जाती है कि बच्चा जब बड़ा होगा तो उस के जीने का सहारा बनेगा. उसे अच्छी जिंदगी देगा. अपने इस सपने को साकार करने के लिए मांबाप जब अपने छोटे से फूल जैसे बच्चे को पढ़ालिखा कर बड़ा करते हैं और समाज में सम्मान से जीने की राह दिखाते हैं. खासतौर पर अगर जन्म लड़के का हो तो मांबाप कुछ ज्यादा ही आशान्वित हो जाते हैं.
बच्चा बड़ा हो कर जब कमाने लगता है और उस का मांबाप को संभालने का वक्त आता है, उस वक्त वह अपने स्वार्थ और बढ़ती इच्छाओं के चलते शादी कर के अपनी दुनिया अलग बसा लेता है. उसे अपनी मां फांस की तरह चुभने लगती है. लेकिन जब उस का खुद का परिवार बनना शुरू होता है और उस के अपने बच्चे को संभालने की बारी आती है तो वही अपनी मां उस को याद आने लगती है. उस के हिसाब से मां से अच्छा बच्चे को भला कौन संभाल सकता है और आया को भारी रकम देने का खर्चा भी बच जाएगा. इस तरह बच्चे अपने स्वार्थ के लिए अपनी ही मां को घर की आया बनाने से नहीं चूकते.
बच्चे संभालने के लिए साथ रखा
खासतौर पर उन मांओं को यह तकलीफ ज्यादा सहन करनी पड़ती है जो तलाकशुदा या विधवा का जीवन जी रही हों. वह मां जिस को बुढ़ापे में आराम की जरूरत होती है उस को बच्चे की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है क्योंकि पतिपत्नी दोनों ही नौकरी करते हैं.
ऐसे ही हालात की मारी 60 वर्षीय प्रेमा कुलकर्णी एक विधवा हैं. प्रेमा के पति की ऐक्सिडैंट में मौत हो गई और चूंकि वे पढ़ीलिखी नहीं थीं इसलिए उन्होंने घरघर काम कर के अपने बच्चे को पढ़ायालिखाया इस उम्मीद से कि उन का बेटा उन को बड़ा हो कर संभालेगा और उन को बुढ़ापे में काम नहीं करना पड़ेगा लेकिन इस के ठीक विपरीत प्रेमा बताती हैं,
‘‘मेरे बेटे ने कमाई शुरू करते ही शराब पीनी शुरू कर दी. और चूंकि हम लोग गरीब हैं, झोंपड़पट्टी में रहते हैं इसलिए वहां पर कुछ गलत लड़कों की संगत में उस ने जुआ खेलना भी शुरू कर दिया. ‘‘उस के बाद उस की एक लड़की से दोस्ती हुई जोकि उस के औफिस में ही काम करती थी, उस से उस ने शादी कर ली. जब मेरे बेटे की शादी हुई तो मुझे लगा घर में बहू आएगी तो शायद मेरा बेटा सुधर जाएगा. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
‘‘मेरा बेटा और बहू दोनों काम पर चले जाते थे और मुझे घर का पूरा काम करने को बोलते थे जबकि मैं इतनी उम्र में 5 घरों का काम पहले से कर रही थी. जब मैं ने इस बात पर एतराज किया तो वे दोनों मेरा घर छोड़ कर अलग हो गए. 1 साल तक मैं अकेली रही. जब उस को बच्चा हुआ तो वे दोनों मेरे पास आए और अपने साथ ही रहने को कहा.
‘‘मैं भी अकेली घर में रहरह कर तंग हो गई थी इसलिए बेटे के पास चली गई लेकिन बाद में मुझे समझ आया कि उन्होंने मुझे अपना बच्चा संभालने के लिए घर में रखा है. बुढ़ापे में मुझे छोटे से बच्चे को संभालने में तकलीफ होती थी. साथ ही मुझे भरपेट खाना भी नहीं मिलता था. मेरी बहू फ्रिज में ताला लगा कर जाती थी ताकि मैं फ्रिज में से कुछ ले कर खा न सकूं. जब इस बात को ले कर मैं ने बहू से झगड़ा किया तो वह और बेटा दोनों मुझ से झगड़ा करने लगे. आखिर तंग आ कर मैं वापस अपनी झोंपड़ी में चली आई और घरघर काम कर के ही अपना पेट पाल रही हूं.’’
मजबूरी भी कारण
प्रेमा की तरह ही एक और भारतीय नारी हैं जो अपने पति की सेवा और बच्चों का पालनपोषण ही अपना धर्म समझती हैं. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी इसी कार्य में लगा दी. उन का नाम है वीणा मिश्रा.
65 वर्षीय वीणा के 3 बच्चे हैं, 1 लड़का और 2 लड़कियां वीणा अपने बारे में बताते हुए कहती हैं कि बेटियों की तो उन्होंने पढ़ालिखा कर शादी कर दी और बेटे को इंजीनियरिंग करवाई. चूंकि बेटा पढ़ाई में होशियार था इसलिए उस ने पढ़लिख कर अच्छी नौकरी पा ली और उसी नौकरी के तहत उस को अमेरिका में ट्रांसफर मिल गया. हम अपने बेटे की तरक्की से बहुत खुश थे और हमारा बेटा हमारा अच्छे से खयाल भी रख रहा था. वीणा आगे बताती हैं कि वह जब पूरी तरह सैटल हो गया तो हम ने हिंदुस्तान की ही एक लड़की से उस की शादी करवा दी.
सबकुछ ठीकठाक चल रहा था. उस का इरादा कुछ सालों में इंडिया में ही बसने का था. लेकिन शादी के बाद वह एकदम से बदल गया. वहां पर ही वह रचबस गया. उस के 2 बच्चे भी हो गए. वह हमें लगातार नियमित तौर पर पैसे भी भेजता था. लेकिन क्योंकि उस की पत्नी भी नौकरी करती है इसलिए घर में बच्चों को संभालने वाला कोई नहीं था. वहां पर (अमेरिका में) पहले तो नौकरानी मिलती नहीं है और अगर मिलती भी है तो उस की तनख्वाह ही 60 हजार रुपए से ऊपर होती है.
वीणा कहती हैं कि बेटे ने कहा कि वे वहीं उन के साथ अमेरिका में रहें ताकि उस के बच्चों को कोई संभालने वाला मिल जाए. मेरे पति और मुझे दोनों को इंडिया से बहुत प्यार है, हमारा पूरा जीवन यहीं गुजरा है इसलिए हम ने अमेरिका आने से मना कर दिया. नतीजा यह हुआ कि उस ने हमें खर्चे के पैसे भेजने बंद कर दिए. आखिर में थकहार कर हमें अमेरिका जाना ही पड़ा.
वीणा और प्रेमा की तरह कितनी ही बेबस बूढ़ी और लाचार मांएं हैं जो अपने बच्चों के घर में ही नौकरानी जैसी बन गई हैं. अगर वे इस के खिलाफ जाती हैं तो उन को अपने बुढ़ापे का सहारा खोना पड़ता है. इसलिए वे नौकरानी बनना कुबूल कर लेती हैं या फिर उन्हीं के साथ रहने का फैसला करती हैं.