मार्च, 2023 के मध्य में एक खबर आई कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर न्यूयार्क सिटी में मुकदमा चलाया जाएगा. यह खबर भले ही अफवाह के तौर उड़ती रही, जो संस्थागत मीडिया से ले कर सोशल मीडिया में चटखारेदार खबरों के तौर पर फैलती रही. उस का कारण भी था, वह यह कि मामला अमेरिका की एक बहुचर्चित एडल्ट फिल्म स्टार स्टार्मी डेनियल्स के साथ जुड़ा हुआ था.
एक तरफ अफवाहों का शोरशराबा और हंगामा था तो दूसरी तरफ लोगों को कई बातें हैरान किए हुए थीं, क्योंकि अमेरिका के सब से अधिक ताकतवर पद पर रह चुके व्यक्ति के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई होनी थी. तरहतरह की अटकलों के बीच आखिरकार 4 अप्रैल, 2023 को डोनाल्ड ट्रंप न्यूयार्क के मैनहट्ïटन कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुए.
हालांकि उन्हें आरोप बताने के बाद छोड़ दिया गया. उन की गिरफ्तारी को ले कर संशय बना रहा. सवाल बना रहा कि क्या डोनाल्ड ट्रंप को हथकड़ी लगेगी और अपराधियों की तरह उन की तसवीर खींची जाएगी? उन पर लगा मुख्य आरोप था कि 2016 में राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दरम्यान एडल्ट फिल्म स्टार को चुप रहने के लिए उन के द्वारा भुगतान किया गया.
न्यूयार्क ग्रैंड ज्यूरी की ओर से औपचारिक रूप से आरोप लगाने के बाद ट्रंप ने सरेंडर कर दिया था. हालांकि ट्रंप ने कोर्ट में खुद को बेकुसूर बताया. इस मामले की जांच चलेगी. अगली सुनवाई अक्टूबर माह में हो सकती है. बावजूद इस के ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कहे जाने लगे हैं, जिन पर अपराध का आरोप तय हुआ है.
यानी कि अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ था, जब वहां के एक पूर्व राष्ट्रपति को कोर्ट में एक आपराधिक अभियुक्त की तरह पेश होना पड़ा. उन पर लगे आरोप में कहा गया कि ट्रंप ने एक संभावित सैक्स स्कैंडल को छिपाने की कोशिश की थी. उन्होंने स्टार्मी डेनियल्स नाम की एक पोर्न स्टार को चुपके से पैसे दिलवाए थे. न्यूयार्क पीनल ला के आर्टिकल 175 के तहत 34 गंभीर अपराध के मामले में सारे आरोप तय किए गए.
जब ट्रंप कोर्ट रूम में पहुंचे तो भीड़ के बीच न्यूज कैमरों में नजर आए, लेकिन उन्होंने पत्रकारों से बात नहीं की. कोर्ट रूम के भीतर ट्रंप बचाव पक्ष की टेबल पर बैठे थे. ट्रंप के बगल में उन के वकील थे. पूरी सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में वह अपने हाथ मोड़े रहे. ट्रंप ने कोर्ट में एक बार तभी बोला, जब उन्होंने खुद को बेकुसूर बताया.
उन पर लगे आरोपों को ‘34 फेलनी चार्जेज’भी कहा गया है. जिस के अनुसार उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले स्टार्मी डेनियल्स को एक लाख 30 हजार डालर दिलवाए थे, ताकि 2006 के उन के प्रेम प्रसंग को छिपाया जा सके. साथ ही मैनहैट्टन डिस्ट्रिक्ट अटार्नी अल्विन ब्रैग ने कोर्ट में सुनवाई के बाद मीडिया को बताया कि ट्रंप पर आरोप न्यूयार्क के चुनाव नियमों के उल्लंघन से जुड़ा है.
स्टार्मी को किए गए भुगतान की राशि फेडरल कैंपेन कंट्रीब्यूशन की सीमा से अधिक है. इस मामले में दोषी ठहराए जाने की स्थिति में उन्हें जेल की सजा भी हो सकती है. ट्रंप की सुनवाई के दौरान 3 उदाहरणों का हवाला दिया गया. पहला ट्रंप टावर के दरबान को 30 हजार डालर, महिला को डेढ़ लाख डालर का भुगतान और तीसरे में एक एडल्ट फिल्म एक्ट्रैस को एक लाख 30 हजार डालर देने की बात कही गई.
एक नजर उस पोर्न स्टार के बारे में डालना जरूरी है, जिस की वजह से यह तूफान उठ खड़ा हुआ. स्टार्मी डेनियल्स का बचपन का नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड था और वह साल 1979 में लूइसियाना में पैदा हुई थीं. उन्होंने एडल्ट फिल्मों की दुनिया में बतौर अभिनेत्री कदम रखा था. बाद में 2004 में निर्देशन और लेखन की दुनिया में अपनी शुरुआत की. उन्होंने अपना ना मोट्ली क्रू म्यूजिकल ग्रुप में वाद्ययंत्र बजाने वाली निक्की सिक्स की बेटी स्टार्म और अमरीकी शराब कंपनी जैक डेनियल्स के नामों को मिला कर अपना नाम स्टेफनी डेनियल्स रख लिया था.
वह ‘40 ईयर ओल्ड वर्जिन’और ‘नाक्ड अप’जैसी फिल्मों के अलावा मरून फाइव के म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. साल 2010 में उन्होंने लूइसियाना से सीनेट के पद के लिए चुनाव लडऩे की कोशिश की थी, लेकिन उन की उम्मीदवारी को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया, जिस के चलते उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.
डेनियल्स के अनुसार साल 2006 में कैलिफोर्निया और नेवादा के बीच मौजूद ले टोहोय होटल में उन की मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से हुई थी. उस वक्त ट्रंप एक व्यवसायी थे. इस का खुलासा डेनियल्स द्वारा साल 2011 में इनटच पत्रिका को दिए गए उस इंटरव्यू से हुआ, जो इसी साल जनवरी में छापा गया. इंटरव्यू में उन्होंने ट्रंप द्वारा उन्हें डिनर का न्यौता दिए जाने की बात स्वीकार की. उस आमंत्रण पर वह ट्रंप के होटल के कमरे में उन से मिलने गई थीं.
उन्होंने बताया कि जब वह ट्रंप के कमरे में गई, तब वह काउच पर पैर पसार कर बैठे थे और संभवत: टेलीविजन देख रहे थे. उस वक्त वह पजामा पहने हुए थे. तब ट्रंप के साथ बैठ कर उन्होंने शार्क पर एक डाक्यूमेंट्री भी देखी थी. इसी के साथ डेनियल्स ने यह भी दावा किया कि उन्होंने होटल में ट्रंप के साथ संबंध बनाए. जबकि उन के इस दावे पर ट्रंप के निजी वकील का कहना है कि ट्रंप इन आरोपों से इनकार करते हैं.
अगर डेनियल्स द्वारा किया गया दावा मेलानिया (ट्रंप की पत्नी) के ट्रंप के बेटे बैरन को जन्म देने के 4 महीने बाद का है. डेनियल्स का कहना है कि ट्रंप ने उन से कहा था कि वह अपने टेलीविजन शो ‘द एपरेंटिस’ में उन्हें मौका दे सकते हैं. राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी दौड़ में शामिल होने से पहले ट्रंप टेलीविजन शो ‘द एपरेंटिस’ होस्ट किया करते थे.
स्टार्मी डेनियल्स का कहना है कि ट्रंप और उन के बीच बातचीत जारी रही. उन की ट्रंप से आखिरी मुलाकात साल 2010 में सीनेट पद के लिए उम्मीदवारी दाखिल करने के दौरान हुई थी. उन का यही संबंध साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों से पहले का ‘प्रेम संबंध’की अफवाहें बन कर तूल पकड़ लिया था. इस की चर्चा टेलीविजन चैनल एबीसी के कार्यक्रम ‘गुड मार्निंग अमेरिका’में भी होने वाली थी, जो नहीं हो पाई थी.
बीते कई महीनों से स्टार्मी डेनियल्स का नाम एक बार फिर तब चर्चा में आ गया, जब जनवरी 2023 में वाल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक खबर में दावा किया गया कि राष्ट्रपति ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने अक्तूबर 2016 में राष्ट्रपति चुनावों से पहले स्टार्मी डेलियल्स के साथ एक लाख 30 हजार डालर का समझौता किया था. समझौते में कहा गया था कि स्टार्मी डेनियल्स डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने संबंधों का जिक्र सार्वजनिक तौर पर नहीं करेंगी.
न्यूयार्क टाइम्स को दिए एक बयान में माइकल कोहेन ने कहा कि इस समझौते के बारे में ट्रंप के अभियान और ट्रंप की कंपनी में किसी को कुछ नहीं पता है. स्टेफनी क्लिफोर्ड यानी स्टार्मी डेनियल्स को ये पैसे उन्होंने अपनी जेब से दिए थे. ट्रंप ने इन पैसों को मुझे किसी रूप में नहीं लौटाया. इस के बाद ही स्टार्मी डेनियल्स ने कहा कि वो ट्रंप पर मुकदमा करने वाली हैं. उन का दावा है कि ट्रंप ने उन दोनों के बीच हुए समझौते पर हस्ताक्षर नहीं किए थे.
बहरहाल, ट्रंप के खिलाफ अलगअलग 34 आपराधिक मामलों को ले कर सवाल भी सवाल उठे हैं कि उन के फैसले किस तरह के हो सकते हैं? यह संख्या ट्रंप के खिलाफ कथित अनुचित व्यवहार से संबंधित हैं न कि 34 तरह के अपराधों से. सभी मामलों के संदर्भ में उन से कुल 7 घंटे तक पूछताछ हुई. ट्रंप न्यूयार्क में पेशी के बाद वापस फ्लोरिडा लौट आए थे. वह न्यूयार्क के मैनहट्ïटन कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुए थे.न्यूयार्क की सडक़ों पर 35 हजार से ज्यादा पुलिस वाले और सीक्रेट सर्विस के एजेंट तैयार थे. ट्रंप 8 कारों के काफिले से अदालत पहुंच थे.
न्यूयार्क में 14 जून, 1946 को जन्म लेने वाले डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा परिवार है. उन्होंने 3 शादियां की थीं. इस से उन के 5 बच्चे हैं. इन की मौजूदा पत्नी मेलानिया ट्रंप हैं, जिन से इन्होंने 2005 में शादी की थी. मौडल मेलानिया से एक बेटा बैरल है. वैसे ट्रंप ने पहली शादी इवाना से की थी, जिन से एक बेटा डोनाल्ड ट्रंप जूनियर हैं. 42 साल के डोनाल्ड ट्रंप जूनियर शादीशुदा और 5 बच्चों के पिता हैं. वह डोनाल्ड ट्रंप का कारोबार संभाले हुए हैं.
ट्रंप की दूसरी शादी हौलीवुड एक्ट्रैस मार्ला मैपल्स से हुई थी, जिन से एक बेटी पैदा हुई जिस का नाम टिफिनी ट्रंप हैं. यहकालेज स्टूडेंट है. ट्रंप की यह शादी 5-6 साल तक ही टिक पाई. ट्रंप के पास करीब 3.4 करोड़ डालर की संपत्ति है. उन का रियल एस्टेट का कारोबार है. वह न्यूयार्क के अलावा दुनिया भर में कई महानगरों में होटल, कैसीनो, गोल्फ कोर्स, रिसाट्र्स और आवासीय संपत्तियों के मालिक हैं. हालांकि 1980 के दशक से ट्रंप ने कई दूसरे क्षेत्र में भी काम किया है. उन में कपड़ों, फूड और फरनीचर का क्षेत्र है.
इस के अलावा ट्रंप विश्वविद्यालय, माल, मनोरंजन, टेलीविजन सहित व्यवसायों की विस्तृत शृंखला वाली 500 कंपनियों के आर्गेनाइजेशन में शामिल हैं. ट्रंप अमेरिकी इतिहास में तीसरे राष्ट्रपति थे, जिन्हें अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा महाभियोग लगाया गया था. उन पर सत्ता के दुरुपयोग और बाधा करने के लिए 2019 में 2 बार महाभियोग का आरोप लगा था. लेकिन दोनों महाभियोग अमेरिकी सीनेट द्वारा उन्हें बरी किए जाने पर समाप्त हो गए.