मुंबई के दिंडोशी पुलिस थाने के एसएचओ मनोज सुतार 18 अप्रैल, 2023 की सुबह अपने कार्यालय में बैठे थे. तभी उन का एक विश्वस्त मुखबिर उन के सामने हाजिर हुआ.
“साहेब, एक बहुत बड़ी खबर लाया हूं, इस मामले में मुझे तगड़ी बख्शीश तो मिलेगी न?” मुखबिर ने कुरसी पर बैठते हुए कहा.
“बताओ तो सही, खबर आखिर क्या है जो तुम इतने उतावले हो रहे हो?” मनोज सुतार ने कहा.
“साहेब, फिल्म जगत की कास्टिंग डायरेक्टर और हीरोइन आरती मित्तल सैक्स रैकेट चला रही है,” मुखबिर ने कहा.
“भाई, ये तुम क्याक्या कह रहे हो? इतना बड़ा नाम है, अगर थोड़ी सी भी भूलचूक हो गई तो लेने के देने पड़ जाएंगे. मेरी
नौकरी लेने का इरादा है क्या, तुम्हारा?” इंसपेक्टर ने घबराते हुए कहा.
“नहीं साहब, एकदम पुख्ता खबर है. मेरे पास मोबाइल नंबर भी है. आप बात करो, आप को खुद पता चल जाएगा.” कहते हुए मुखबिर ने एक मोबाइल नंबर इंसपेक्टर मनोज सुतार को दिया और वहां से चला गया.
खबर काफी महत्त्वपूर्ण थी और एक ऐसी शख्सियत से जुड़ी थी कि इंसपेक्टर मनोज सुतार ने इस की खबर तुरंत अपने उच्चाधिकारियों को दे दी. उच्चाधिकारियों द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद इंसपेक्टर मनोज सुतार ने इस केस की तहकीकात करनी शुरू कर दी. जब जिम्मेदारी मिली तो इंसपेक्टर मनोज सुतार ने तुरंत मुखबिर द्वारा दिया गया फोन नंबर मिला दिया, “जी, आप आरतीजी बोल रही हैं न?”
“जी, आप ने सही फोन मिलाया, मेरे बारे में तो आप जानते ही होंगे? मगर आप को मेरा मोबाइल नंबर आखिर कैसे मिल गया?” उधर से आवाज आई.
“आरतीजी, मैं एक बहुत बड़ा हीरे का व्यापारी हूं. अपने कस्टमर के लिए मुझे भी कभीकभी कुछ करना पड़ जाता है. पता नहीं, मेरे कस्टमरों के भी बड़े अजीब शौक हैं. अब पूरा न करें तो कस्टमर हाथ से निकल जाते हैं. आप समझ रही हैं न, मैं कहना क्या चाहता हूं.” मनोज सुतार ने पासा फेंकते हुए कहा.
“आप ने इतनी देर बात कर ली. कम से कम आप मुझे अपना नाम तो बता दीजिए,” आरती ने कहा.
“आरतीजी मेरा नाम शुभम मीणा है. मेरे 2 बहुत बड़े कस्टमर हैं विवेक और कैलाश, दोनों हसीन चेहरों के आशिक हैं. उन का काम हो सकता है?” मनोज सुतार ने कहा.
“शुभमजी, आप का काम तो अवश्य हो जाएगा, मगर दाम कुछ ज्यादा देने होंगे,” आरती ने कहा.
“आरतीजी, जब आप से बात हुई है तो दाम का क्या मोलभाव करना है. आप तो मुझे बताइए कि दाम कितने चुकाने हैं?” मनोज सुतार बोले.
“शुभमजी, 2 लोग हैं तो 2 लड़कियां भी होंगी. मेरी लड़कियां एकदम से फ्रैश माल हैं, मौडलिंग करती हैं. आप को दोनों लड़कियों के 60 हजार चुकाने होंगे. बोलो, मंजूर है या नहीं?” आरती बोली.
“जी मंजूर है. आप उन के फोटो मुझे भेज दीजिए, पसंद आने पर मैं आप को अभी बता दूंगा.” मनोज सुतार ने कहा.
“शुभमजी, एक बात और है. मेरी दोनों लड़कियां जुहू या गोरेगांव स्थित होटलों में ही आएंगी. आप को वहां पर 2 कमरे बुक करने होंगे. होटल का भी खर्चा आप को ही वहन करना होगा.” आरती मित्तल ने बात स्पष्ट की.
“आरतीजी, ठीक है, मुझे आप की यह शर्त भी मंजूर है.”
“शुभमजी, मैं आप को अपनी मौडल के फोटो वाट्सऐप पर भेज रही हूं. वैसे मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी मौडल्स आप को अवश्य पसंद आएंगी,” कहते हुए आरती मित्तल ने काल डिसकनेक्ट कर दी.
आरती ऐसे फंसी जाल में
पुलिस इंसपेक्टर मनोज सुतार ने जब अपने मोबाइल पर आवाज सुनी तो उन्होंने अपना वाट्सऐप चैक किया तो उन्हें वहां पर आरती मित्तल की ओर से 2 युवतियों की फोटो मिलीं. उन्होंने उसी समय इस की सूचना तत्काल अपने उच्च अधिकारियों कर दे दी.
ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद इंसपेक्टर मनोज सुतार ने तुरंत अपने 2 सबइंस्पेक्टर तैयार किए और उन्हें सब कुछ समझा दिया. उस के बाद उन्होंने अपनी योजना के तहत आरती मित्तल को फोन किया.
“जी बोलिए शुभमजी, आप को पसंद आई हैं न मेरी बिंदास मौडल्स?” आरती ने काल रिसीव करते हुए कहा.
“आरतीजी, फोटो देख कर तो सचमुच मेरा दिल खुश हो गया. अब मैं ने गोरेगांव के चितरंजन होटल में आप केकहे अनुसार 2 कमरे भी बुक करा दिए हैं. एक कमरा विवेक के नाम और दूसरा कमरा मैं ने अपने क्लाइंट कैलाश के नाम बुक करा दिया है. देखिए आरतीजी, मेरा आप से रिक्वेस्ट है कि ये दोनों मेरे काफी खास कस्टमर हैं. मैं इन दोनों को बिलकुल भी नाराज नहीं कर सकता, इसलिए मैं खुद इन दोनों को ले कर 10 मिनट में गोरेगांव के चितरंजन होटल पहुंच रहा हूं.” मनोज सुतार ने बताया.
“शुभमजी, आप अपने कस्टमर्स का काफी अच्छा खयाल रखते हैं. व्यापार में तो यह सब करना ही पड़ता है, पर आप कुछ निवेदन करना चाहते थे, वह तो आप ने अब तक किया ही नहीं. बोलिए, आखिर क्या निवेदन करना चाहते हैं आप?” आरती ने पूछा.
“आरतीजी, मेरा निवेदन यह है कि भविष्य में भी आप से मेरा संपर्क बना रहेगा, इसलिए यदि जब इतना जोखिम उठा कर मैं खुद होटल में आ रहा हूं तो आप भी अपनी मौडल्स को ले कर खुद वहां पर पहुंच जातीं तो मुझे अच्छा लगता. वैसे मैं तो एक निवेदन कर रहा था.”
“शुभमजी, आप से मेरी यह पहली डीलिंग है, इसलिए चाह कर भी मना नहीं कर सकती, आप मुझे बता दीजिएगा मैं ने अपनी माडल्स को ले कर कब आना है?”
“जी मेरे क्लाइंट तो आप की मौडल्स के फोटो देख कर बावले से हो गए हैं. मैं ने रूम बुक कर दिए हैं. अब मैं जल्दी आप को बताता हूं.”
“शुभमजी, आप भी कमाल के व्यक्तित्व के स्वामी लगते हैं. मुझे तो ऐसा लग रहा है हमारी आप से ये डील काफी लंबे समय तक चलेगी. मैं आप के फोन का इंतजार कर रही हूं, जल्दी बताइएगा.”
“बस मैं 5 या 10 मिनट के बाद आप को सूचित करता हूं. आप का पेमेंट भी मैं नकद आप को कर दूंगा. अच्छा बाय.” मनोज सुतार ने यह कहते फोन डिसकनेक्ट कर दिया.
इंसपेक्टर मनोज सुतार ने अपने 2 सबइंसपेक्टरों को पहले से ही इस काम में लगा दिया था. ठीक 10 मिनट के बाद मनोज सुतार ने शुभम बन कर आरती को फोन कर दिया, “आरती मैम, मैं अपने दोनों कस्टमर के साथ चितरंजन होटल में पहुंच रहा हूं. आप ठीक 20 मिनट तक वहां पर पहुंच जाइए.”
“ठीक है शुभमजी, मैं अपनी मौडल्स को ले कर यहां से निकल रही हूं.”
पुलिस टीम ने लगाए स्पाई कैमरे
असल में जब इंसपेक्टर मनोज सुतार ने आरती मित्तल को फोन कर के बुलाया था, उस समय तक उन की समाजसेवा शाखा टीम होटल में पहुंच चुकी थी और दोनों कमरों के बाहर एवं आसपास पुलिस टीम द्वारा स्पाई कैमरे लगाए जा चुके थे. यह 17 अप्रैल, 2023 सोमवार की घटना थी.
थोड़ी ही देर बाद कास्टिंग डायरेक्टर आरती मितल अपने साथ 2 मौडल्स को ले कर गोरेगांव स्थित चितरंजन होटल पहुंच गई. उस के आते ही मनोज सुतार अपने 2 फरजी ग्राहकों के साथ आरती मित्तल के पास गए और अपना परिचय दिया. उस के बाद वे सब उन दोनों कमरों में गए.
आरती मित्तल ने दोनों फरजी ग्राहकों को और युवतियों को कंडोम भी दिए. मनोज सुतार ने जब 60 हजार रुपए आरती मित्तल का सौंप दिए. तब आरती मित्तल ने एकएक मौडल को उन दोनों कस्टमरों को सौंप दिया. तभी चारों तरफ से मुंबई की समाजसेवा पुलिस टीम ने उन सभी को चारों तरफ से घेर लिया और आरती मित्तल व दोनों माडल्स को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया.
आखिर कौन है आरती मित्तल?
आरती मित्तल एक बौलीवुड अभिनेत्री और कास्टिंग डायरेक्टर है, जो मुख्य रूप से टीवी धारावाहिकों और वेब सीरीज में दिखाई देने वाला चर्चित नाम है. सन 2022 में जीटीवी के लोकप्रिय धारावाहिक ‘कुंडली भाग्य’ में अभिनय करने के लिए उसे अपार सफलता मिली थी.
आरती मित्तल का जन्म और प्रारंभिक जीवन
आरती मित्तल का जन्म 18 अक्तूबर, 1992 को हरियाणा के पलवल में हुआ था. इन के पिता इंडियन एयरलाइंस में पायलट थे. जब आरती मित्तल की उम्र 6 साल की थी, तब उन का परिवार दिल्ली आ गया था. दिल्ली में आरती ने टैगोर पब्लिक स्कूल और मीरा मौडल स्कूल में पढ़ाई की. उस के बाद आरती ने अध्यापन का एक कोर्स किया और उस के बाद उन्होंने मानव भारती विश्वविद्यालय, सोलन, हिमाचल प्रदेश से मार्केटिंग में एमबीए पूरा किया.
एमबीए पूरा करने से पहले आरती ने टैगोर पब्लिक स्कूल में नर्सरी क्लास टीचर के रूप में भी कार्य किया था. एमबीए पूरा करने के बाद आरती मित्तल ने अपने नए करिअर की शुरुआत में दिल्ली की एक निजी फर्म में नौकरी की. कुछ महीनों तक वहां काम करने के बाद आरती ने अपनी जिंदगी में कुछ नया करने का फैसला किया और खुद का व्यवसाय शुरू करने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया. अपनी उस उच्च महत्त्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए
आरती मित्तल ने गुरुग्राम में ‘बोल्ड जिम’ शुरू किया, लेकिन कोविड-19 लौकडाउन के कारण उन का जिम 2020 में बंद हो गया. अपने ऊंचे सपनों को न छोडऩे का दृढ संकल्प लिए आरती मित्तल ने अपनी एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ‘प्लांटैस्टिक ग्रुप’ शुरू की. उस के बाद उन्होंने अपनी मैनेजमेंट कंपनी के बैनर तले मिस्टर ऐंड मिस हरियाणा प्रतियोगिता का एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया.
इस भव्य कार्यक्रम के आयोजन पर प्रायोजकों की कमी के कारण आरती मित्तल को काफी नुकसान उठाना पड़ा, लेकिन फिर भी आरती मित्तल ने हार नहीं मानी. वह एक बार फिर से जुट गई और दिल्ली स्थित एक समूह के साथ काम करना शुरू कर दिया.
दिल्ली में आरती मित्तल ने कुछ नाटकों में बेहतरीन अभिनय की छाप छोड़ी. इस के कारण आरती मित्तल को ‘हाउस औफ प्लैटर’, ‘अरेबियन डेटिंग साइट’ और ‘मयंक क्रिएशन’ जैसे नामचीन ब्रांडों के लिए कई प्रिंट अभियानों से शामिल किया गया. इस के अलावा आरती मित्तल को ‘ट्रिनिटी साबुन’, ‘मेलोरा ज्वैलरी’, ‘अमृत जल’ और ‘रिवोल्ट प्रोटीन’ जैसे विभिन्न ब्रांडों के लिए लिए टीवी विज्ञापनों में काम करने का मौका भी मिला.
इस के बाद आरती मित्तल मुंबई आ गई, जहां पर उसे ‘हरफूल मोहिनी’, ‘बन्नी चौ होम डिलीवरी’, ‘एक महानायक’, ‘डाक्टर बी.आर. अंबेडकर’, ‘रक्षाबंधन’, ‘रसल अपने भाई की ढाल’, ‘भाग्यलक्ष्मी’, ‘परशुराम’, ‘अपनापन’, ‘काशीबाई बलाल’ व कई अन्य धारावाहिकों में काम करने का अवसर मिला. उन्हें ‘जीएसटी’, ‘रूहानियत’ और ‘धारावी बैंक’ जैसी कुछ एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज में भी काम करने का मौका मिला था.
अभिनेत्री और कास्टिंग डायरेक्टर आरती मित्तल को मुंबई पुलिस ने 17 अप्रैल, 2023 को सैक्स रैकेट के मामले मे रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. आरती मित्तल के साथ पकड़ी गई दोनों मौडल्स ने पुलिस को बताया कि अभिनेत्री आरती मित्तल उन्हें किसी विज्ञापन या सीरियल अथवा फिल्म में लेने से पहले उन से कहती थी कि ये कंप्रोमाइज का जमाना है. यदि तुम कंप्रोमाइज करोगी तो फिर ही आगे बढ़ सकती हो.
इस के लिए आरती मित्तल उन्हें गैर लोगों के साथ सोने और अवैध संबंध बनाने के लिए दबाब बनाती थी. गोरेगांव स्थित होटल में 2 लोगों के साथ संबंध बनाने के बनाने के लिए आरती ने उन दोनों माडल्स को 15 हजार रुपए देने का वादा भी किया था.
दिंडोशी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच के लिए अपराध शाखा की यूनिट नंबर 11 को स्थानांतरित कर दिया है. घटना में गिरफ्तार दोनों मौडल्स को पूछताछ के बाद पुनर्वास केंद्र भेजा गया.”
बौलीवुड में ऐसी अनेक आरती मित्तल हैं, जो जल्द मोटा पैसा कमाने के लिए अनुचित काम कर रहे हैं. इन में से कुछ लोगों का सत्य उजागर हो जाता है और कुछ का सत्य उसी में दफन हो कर रह जाता है.
—कथा पुलिस सूत्रों व जनचर्चा पर आधारित है. तथ्यों का नाट्य रूपांतरण किया गया है.