मामला लीगल है
रवि किशन का ‘मामला लीगल है’ एक मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई कौमेडी ड्रामा है. यह वी.डी. त्यागी पर फोकस है, जो पटपडग़ंज बार एसोसिएशन का अध्यक्ष है और भारत का अटार्नी जनरल बनना चाहता है. इस में वकीलों की खट्टीमीठी दलीलों की मजेदार कहानी का तानाबना बुना गया है.
निर्देशक राहुल पांडे ने कुणाल अनेजा, सौरभ खन्ना की कथा पटकथा का बेहरीन फिल्मांकन किया है, जो हंसहंस कर लोटपोट होने पर मजबूर कर देगा. कुल 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में अजीब मुकदमों की गजब कहानी को दिखाया गया है.
कहानी काफी रोचक है. दिल्ली के पटपडग़ंज इलाके के जिला न्यायालय के कुछ अतरंगी मुकदमों से इस सीरीज की शुरुआत होती है. वकील वी.डी. त्यागी के रूप में रवि किशन कानूनी प्रणाली में अपने गणित के दांवपेंच से खामियां तलाशता है.
अदालत में एक तोते द्वारा महिला को गाली देने के मामले की सुनवाई चलती है और उस दौरान वकीलों की दलीलें कुछ ऐसी होती हैं, जो आप को ठहाके मारने पर मजबूर कर देंगी. कौमिक टाइमिंग के जरिए इस पूरी सीरीज में रवि कहानी के केंद्र में बना हुआ है. दूसरी ओर अभिनेत्री नाइला ग्रेवाल महिला एडवोकेट अनन्या श्रौफ की मजेदार भूमिका में है.
अनन्या वेब सीरीज में तीसरी पीढ़ी की वकील है, जो हार्वर्ड से कानून की पढ़ाई कर के आई है. वह दिल्ली के जिला न्यायालय के सिस्टम को सुचारू रूप से चलाने की कोशिश करती है. इस के अलावा निधि बिष्ट, यशपाल शर्मा और 12वीं फेल के प्रीतम प्यारे यानी अनंत जोशी अपनेअपने रोल में फिट बैठे हैं.
लेखक कुणाल अनेजा और सौरभ खन्ना ने ‘मामला लीगल है’ की कहानी को बड़े शानदार तरीके से लिखा है. कोर्टरूम कौमेडी ड्रामा के आधार पर इन दोनों से ऐसी ऐसी कौमिक पंचलाइन को शामिल किया है, जो सुनने में मजेदार लगते हैं और हंसी आ जाती है.
सनफ्लावर 2
सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा स्टारर ‘सनफ्लावर 2’ भी पहली मार्च को ही रिलीज हुई है. जी5 पर आ चुकी यह 2021 में आई ‘सनफ्लावर’ का सीक्वल है. इस क्राइम मिस्ट्री सीरीज में कौमेडी का तड़का लगाया है. सुनील ग्रोवर की ऐक्टिंग देखने लायक है. सीरीज में रणवीर शौरी, अदा शर्मा, आशीष विद्यार्थी, गिरीश कुलकर्णी, मुकुल चड्ढा, राधा भट्ïट, अश्विन कौशल, शोनाली नागरानी, अन्नपूर्णा सोनी और राधा पटेल हैं.
इस में 8 एपिसोड्स हैं. सुनील ग्रोवर के साथ अदा शर्मा इस बार लीड रोल में है. सुनील का किरदार एक कास्मेटिक कंपनी में सेल्समैन के पद का है. वहीं अदा शर्मा बार डांसर है, जिस का राज कपूर के कत्ल से गहरा संबंध है. इस सीजन में जांच की प्रक्रिया पर फोकस किया गया है.
मर्डर मिस्ट्री की इस सीरीज में कौमेडी की छौंक के साथ सुनील ने अपनी तरफ से रंग जमाने की कोशिश की है, मगर सस्पेंस भी बनाए हुए है. इस बार कुछ नाटकीय मोड़ भी हैं, जिस में दूसरे किरदारों के चेहरों के मुखौटे उतरते हैं.
दूसरे सीजन की शुरुआत वहीं से होती है, जहां पहला खत्म हुआ था. सोनू (सुनील ग्रोवर) सनफ्लावर सोसाइटी में रहने वाले राज कपूर (अश्विन कौशल) के कत्ल के केस में संदिग्ध है. पिछले सीजन में उसे किडनैप कर लिया गया था, मगर इस सीजन में वह किडनैपर्स से बच कर सनफ्लावर में पहुंचता है और पुलिस उसे पूछताछ के लिए साथ ले जाती है.
राज कपूर के पड़ोसी हिंदी का प्रोफेसर आहूजा (मुकुल चड्ïढा) भी शक के दायरे में है. उस की पत्नी मिसेज आहूजा (राधा भट्ट) शराफत का चोला उतार चुकी है और इस बार वह अलग रंग में आ चुकी है. जांच अधिकारी इंसपेक्टर दिगेंद्र (रणवीर शौरी) के साथ उस का अफेयर शुरू हो गया है.
राज कपूर की हत्या के लिए सोनू और आहूजा के अलावा उस की करीबी बार डांसर रोजी मेहता (अदा शर्मा) और बीवी नैना कपूर (शोनाली नागरानी) शक के दायरे में है. राजकपूर अपनी पत्नी को सबक सिखाने के लिए अपना फ्लैट बार डांसर के नाम कर चुका होता है. उस के मरने के बाद वह वहीं आ कर रहने लगती है.
मर्डर इनवैस्टिगेशन का बचाव पक्ष भी है. जिस तरह से दिगेंद्र और चेतन तांबे एकएक सुराग के सहारे आगे बढ़ते हैं, उस से कहानी दिलचस्प बन गई है. बार डांसर रोजी का किरदार जांचपड़ताल के लिए अहम है और मर्डर मिस्ट्री को अंजाम तक पहुंचाने में इस किरदार की भूमिका महत्त्वपूर्ण बन गई है.
महारानी 3
वेब सीरीज ‘महारानी’ के 2 सीजन आ चुके हैं. यह 1990 के दशक में बिहार की राजनीति पर आधारित है. सीरीज में हुमा कुरैशी लीड रोल में है. इस का तीसरा सीजन 7 मार्च को सोनी लिव पर रिलीज हो चुका है. हुमा कुरैशी की महारानी ओटीटी दुनिया की सब से चर्चित वेब सीरीज में से एक है. महारानी के पिछले 2 सीजन को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. इस में जबरदस्त पौलिटिकल ड्रामा है.
अब ‘महारानी 3’ के ट्रेलर के मुताबिक रानी भारती पर अपनी पति की हत्या का आरोप है. वेब सीरीज अपने किरदारों के अलावा शानदार डायलौग्स के लिए भी जानी जाती है. ‘महारानी 3’ में हुमा कुरैशी का डायलौग ‘बंदूक कमजोर लोग चलाते हैं, समझदार लोग दिमाग…’ हर किसी का दिल जीतने वाला है. महारानी वेब सीरीज शुरुआत से बिहार की राजनीति से प्रेरित रही है.
आप को बता दें कि बिहार की राजनीति को दिखाती इस सीरीज में हुमा कुरैशी ने लीड रोल निभाया है, जो एक ऐसी महिला के किरदार में दिखती है, जो घरगृहस्थी संभालना जानती है, लेकिन एक दिन वह राज्य की सीएम बन जाती है और फिर राजनीति के दांवपेंच खेलने लगती है.
ईगल
बीते महीने रिलीज हुई 100 करोड़ी फिल्म ‘ईगल’ बौक्स औफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. इसे ईटीवी विन पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में रवि तेजा, अनुपमा परमेश्वरन समेत कई अन्य कलाकार हैं.
इस की कहानी में तालाकोना के रहने वाले सहदेव वर्मा (रवि तेजा) दुर्लभ जंगली कपास का उत्पादन करता है. एक पत्रकार नलिनी (अनुपमा परमेश्वरन) को इस बारे में पता चल जाता है कि सहदेव द्वारा खेती की गई दुर्लभ कपास की यूरोप में ठोस मांग है.
नलिनी ने उस के बारे में एक लेख लिखा, जिस से वह मुसीबत में पड़ गई. उसे पता चलता है कि सहदेव रा, नक्सलियों और आतंकवादियों के लिए सब से वांछित व्यक्ति है. यह सहदेव कौन है? ये समूह उस के पीछे क्यों हैं? वह तालाकोना में क्या कर रहा है? इस का फिल्म के पास जवाब है.
‘ईगल’ में रवि तेजा ने कुछ अलग करने का प्रयास किया है. उस ने अपनी उम्र का किरदार निभाया और वह सहदेव के रूप में शानदार नजर आया है. उस का गेटअप, बौडी लैंग्वेज और स्क्रीन प्रेजेंस जबरदस्त है. वैसे वह सभी ऐक्शन दृश्यों में शानदार है.
इस का विषय वैश्विक मुद्दे से संबंधित है. फिल्म में दिखाया गया अंतरराष्ट्रीय मुद्ïदा काफी प्रासंगिक है. यह कुछ ऐसा है जिसे हम हाल ही में अकसर देख रहे हैं. इसे बड़े करीने से प्रेम कहानी से जोड़ा गया है. ‘ईगल’ में अद्ïभुत ऐक्शन सीक्वेंस हैं और वह सभी मारधाड़ पसंद करने वालों को रोमांचित कर देगी. उस की शूटिंग शानदार कही जा सकती है.
मेरी क्रिसमस
यह एक साइकोलौजिकल थ्रिलर फिल्म है, जो जनवरी में रिलीज हुई थी. फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है. इस में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है.
हनुमान
तेलुगू की फिल्म ‘हनुमान’ पैन इंडिया ने जनवरी में रिलीज थी. इस फिल्म में तेजा सज्जा लीड रोल में था. फिल्म कहानी एक ऐसे लड़के के इर्दगिर्द घूमती है, जो पवनपुत्र हनुमान की महाशक्ति हासिल कर लेता है. इस फिल्म को जी5 पर रिलीज किया गया है.
कंप्यूटर ग्राफिक्स, स्पैशल इफेक्ट्स, कहानी, संवादों और संगीत में यह फिल्म महंगी फिल्मों की तुलना में कहीं बेहतर दिखती है. इस की कहानी है हनुमान की जन्मस्थली अंजनाद्रि की, जहां इंद्र के वज्र के प्रहार से हनुमान की ठुड्ïडी से गिरी रक्त की एक बूंद नदी की तलहटी में खुली सीप के भीतर जा कर रुद्रमणि बन चुकी है.
ये रुद्रमणि जब अंजनाद्रि गांव के एक टप्पेबाज छोकरे को मिलती है तो क्या कुछ गुल खिलते हैं, यही है फिल्म ‘हनुमान’. युवा निर्देशक प्रशांत वर्मा ने इस फिल्म में इस की सीक्वल ‘जय हनुमान’ का भी ऐलान कर दिया है, जो अगले साल रिलीज होगी.
फिल्म ‘हनुमान’ शुरू होती है बैंक डकैती की एक वारदात से, जिसे रोकने के लिए काले कपड़ों वाला एक सुपरमैन माइकल प्रकट होता है. उस ने तकनीक के सहारे शक्तियां पाई हैं. उस का जोड़ीदार सिरी उसे सुपरमैन एम बनाने में मदद कर रहा है. दूसरी तरफ कहीं दूर एक गांव में एक लड़का अपनी गुलेल से पेड़ों पर उछलकूद करते बंदर से कंपटीशन कर रहा है.
रुद्रमणि की रक्षा त्रेता युग से विभीषण करते आए हैं. इस मणि में देवों और असुरों के भीषण संग्राम की गाथा है और इसे पाने के लिए माइकल हर जतन करता है. कहानी एक ऐसे रोचक मोड़ पर आ कर थमती है, जहां अनिष्ट की आशंकाएं इस के सीक्वल का आधार बनाती हैं.
शो टाइम
इमरान हाशमी, महिमा मकवाना, मौनी राय, राजीव खंडेलवाल, श्रेया सरन, विजय राज और नसीरुद्ïदीन शाह स्टारर वेब सीरीज ‘शो टाइम’ को डिज्नी प्लस हौटस्टार पर रिलीज किया गया है. यह सीरीज फिल्मी दुनिया की चकाचौंध और संघर्ष को दिखाती है. इस में भाईभतीजावाद को दर्शाया गया है.
इस के जरिए करण जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन को अब ओटीटी प्लेटफार्म पर उतार दिया है. करण की कंपनी ने 2018 में एक सहायक कंपनी शुरू की थी, जिस का नाम धर्माटिक एंटरटेनमेंट है.
इस प्रोडक्शन हाउस का लक्ष्य ओटीटी मीडियम के लिए डिजिटल सामग्री तैयार करना है, जो फिक्शन और नौनफिक्शन दोनों से संबंधित होगी. उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ एक समझौता किया है.
‘शो टाइम’ में बौलीवुड के बादशाह के तौर पर इमरान हाशमी को दिखाया गया है. सीरीज में नसीरुद्ïदीन शाह भी अच्छे किरदार में है. भाईभतीजावाद के मुखौटे में हर बाहरी व्यक्ति अंदरूनी सूत्र बनाना चाहता है. यही इस सीरीज के केंद्र में है. यानी कि यह वेब शो पूरी तरह से सिनेमा और अभिनेता के प्रति अपने दृष्टिकोण को दर्शाती है.
साथ ही यह सिनेमा उद्योग से परिचय भी करवाती है. यह बताएगी कि कैसे सभी लोगों को एक एजेंडा पूरा करना चाहिए. इस सीरीज के माध्यम से इमरान हाशमी लंबे समय बाद दर्शकों के सामने दिखाई देगा.
ऐ वतन मेरे वतन
यह आजादी से पहले की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है, जिस की कहानी उषा मेहता के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1942 में एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन शुरू किया था. फिल्म 21 मार्च को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई. इस में सारा अली खान लीड रोल में है.
यह बौलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की इस साल की सब से बड़ी फिल्म कही गई है. हालांकि उस की ‘मर्डर मुबारक’ भी डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है.
फिल्म में भारत के कुछ भूलेबिसरे हीरोज और उन की अनकही कहानियों के बारे में बात की है. वह दर्शकों को 22 वर्षीय उषा नाम की एक साहसी लड़की से परिचित कराते हैं, जो 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान ब्रिटिश राज के खिलाफ देश को एक साथ लाने के लिए एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाती है और अपने देश के लिए खड़ी होती है. उस की प्रेरक कहानी को बताते हुए करण जौहर ने कुछ हीरोज के उदाहरण भी दिए हैं.
फाइटर
ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेराय , दीपिका पादुकोण स्टारर ‘फाइटर’ 21 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया.
ज्विगाटो
कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी स्टारर ‘ज्विगाटो’ भी 17 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई. इसे नंदिता दास ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. यह फिल्म एक फूड डिलीवरी बौय की कहानी को दिखाती है.