11 साल के वंश (Vansh) और 7 साल के यश (Yash) की लाशें गन्ने के खेत में पड़ी थीं. उन की हत्या गला घोंट कर की गई थी. दोनों ही बच्चे स्कूल की ड्रेस में थे. दोनों भाइयों की लाशें देख कर पुलिस का कलेजा भी कांप उठा था. पुलिस ने मौके पर ही फोरैंसिक टीम को भी बुला लिया था. मौके की सारी काररवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने दोनों बच्चों की लाशें पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दीं.

सोनीपत (Sonipat), हरियाणा के खूबसूरत पिकनिक स्थल सिटी पार्क के अंदर दाखिल हो कर रूबी ने इधरउधर नजरें दौड़ाईं. अंदर घास पर और पेड़ों के नीचे अनेक प्रेमी जोड़े सिर से सिर जोड़े बैठे प्रेमालाप में मग्न दिखाई दिए. उन में वह नहीं था, जिस के लिए रूबी अपना काम छोड़ कर यहां आई थी.

रूबी का मन उदास हो गया. निराशा उसे घेरती इस से पहले ही किसी ने उस के पीछे से उस की आंखों पर हथेलियां रख दीं, एक चहकता स्वर रूबी के कानों से टकराया, ”पहचानो कौन?’’

”नितिन,’’ रूबी खुशी से चहक पड़ी. उस ने हाथ बढ़ा कर आंखें बंद करने वाले के हाथ पकड़ लिए और उस की तरफ पलट गई.

उस के सामने नितिन खड़ा मुसकरा रहा था. वह फूलों के डिजाइन वाली शानदार शर्ट और आसमानी रंग की जींस पहने हुए था, पैरों में काले रंग के स्पोट्र्स शूज थे. आधुनिक कपड़ों में उस की पर्सनैल्टी बहुत प्रभावित कर रही थी.

नितिन को ऊपर से नीचे तक हैरानी से देखते हुए रूबी बोली, ”आज तो बहुत जंच रहे हो.’’

”तुम भी तो कयामत बरपा रही हो जान,’’ नितिन ने उस के गाल पर चिकोटी काटते हुए कहा.

”तुम्हें यहां न देख कर मैं निराश हो गई थी,’’ रूबी ने विषय बदला, ”कहां रह गए थे?’’

”यहीं था, उस पेड़ के पीछे खड़ा तुम्हारी राह देख रहा था. तुम्हें छकाने के लिए पेड़ की ओट में छिप गया था.’’

”छिपे क्यों?’’ रूबी ने हैरानी से पूछा.

”देख रहा था, मुझे न पा कर तुम कितनी बेचैन होती हो.’’

रूबी ने गहरी सांस भरी. नितिन की बांहों को थाम कर वह भावुक स्वर में बोली, ”मैं तुम्हारे बगैर एक पल भी नहीं रह पाऊंगी नितिन, यह मुझे आज महसूस हुआ. यहां तुम नजर नहीं आए तो मेरा दिल तड़प उठा था. मैं यूं उदास हो गई, जैसे मेरी अपनी कोई प्यारी चीज गुम हो गई हो.’’

नितिन ने रूबी को बांहों में ले लिया, ”मेरा भी हाल तुम्हारे जैसा ही है रूबी. तुम्हें बगैर एक बार देखे मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता. तुम्हारे लिए मैं बेचैन हो जाता हूं.’’

”तो फिर मुझे हमेशा के लिए अपना क्यों नहीं बना लेते तुम?’’

”अपनाऊंगा मेरी जान, इसी विषय पर बात करने के लिए मैं ने तुम्हें आज काम से नागा कर यहां बुलाया है.’’ नितिन थोड़ा गंभीर हो गया, ”आओ, कहीं बैठ कर बात करते हैं.’’

रूबी की कमर में हाथ डाले नितिन पार्क में एक पेड़ की तरफ बढ़ गया, उस पेड़ के आसपास कोई जोड़ा नहीं बैठा था. एकदम सन्नाटे भरी जगह थी वह. दोनों पेड़ से सट कर बैठ गए.

”तुम मुझे कितना चाहती हो रूबी?’’ नितिन ने रूबी की आंखों में झांकते हुए पूछा.

”अपनी जान से ज्यादा.’’ रूबी तपाक से बोली, ”लेकिन तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो?’’

”तुम शादीशुदा हो न रूबी?’’ नितिन एकदम गंभीर हो गया.

”शादीशुदा हूं नहीं, थी नितिन. मैं ने अपने पति से 4 साल पहले तलाक ले लिया था. यह बात मैं ने तुम्हें उसी वक्त बता दी थी, जब तुम प्यार का इजहार करने पहली बार मेरे करीब आए थे.’’

”हां. तब तुम ने यह भी बताया था कि तुम अपनी स्वर्गवासी बहन के 2 बच्चे पाल रही हो.’’

”तब तुम ने आज यह सवाल क्यों उठाया है?’’

”इसलिए कि तुम्हारा मुझ से शादी करने के बाद फिर से अपने पूर्वपति की ओर झुकाव तो नहीं हो जाएगा.’’

रूबी ने नितिन को घूरा, ”दारू पी कर आए हो क्या आज?’’ रूबी तिलमिला गई, ”यदि मुझे ऐसा ही करना होता तो मैं तुम्हारी ओर प्यार भरा हाथ नहीं बढ़ाती, कभी का अपने पूर्व पति की चौखट पर चली जाती. लेकिन मैं ने ऐसा नहीं किया. मैं ने अपने पति से तलाक लिया है. 4 साल से उस से अलग रह रही हूं. 4 साल बहुत होते हैं नितिन. मैं ने पति को छोड़ कर अकेला जीना सीख लिया है. तुम मेरी जिंदगी में आने वाले दूसरे मर्द हो, तुम्हें मैं ने अपना दिल दिया है, मैं तुम से सच्ची मोहब्बत करती हूं. यदि तुम्हें मुझ पर विश्वास नहीं है तो हम रास्ता बदल लेते हैं.’’

”ऐसा मत कहो रूबी, तुम मेरी जान हो, मेरी जिंदगी हो.’’ नितिन का स्वर भीग गया. उस की आंखों में आंसू आ गए.

”रास्ता बदलने की बात फिर कभी मत करना. मैं जी नहीं पाऊंगा तुम्हारे बगैर,’’ रूबी ने तेवर ढीले कर लिए. उस ने अपनी बाहें फैला दीं और नितिन को अपनी ओर खींच लिया. नितिन उस के सीने से बच्चे की तरह सट गया. अब दोनों की ही आंखें बरस रही थीं. यह उन के प्यार का सच्चा सबूत हो सकता था.

22 फरवरी, 2024 को अच्छी धूप खिली थी. सोनीपत के सिविल लाइंस थाने के एसएचओ सतबीर सिंह कक्ष से बाहर धूप में बैठे अखबार देख रहे थे, तभी एक 30-32 साल की महिला बदहवासी की हालत में वहां आई.

एसएचओ सतबीर ने अखबार एक ओर कर के उस महिला को गौर से देखते हुए पूछा, ”क्या हुआ, तुम इतनी घबराई हुई क्यों हो?’’

”साहब, मेरे बच्चे गुम हो गए हैं.’’

”बच्चे…’’ एसएचओ चौंके, ”कितने बच्चे गुम हुए हैं तुम्हारे?’’

”2 बच्चे साहब. कल दोनों सुबह स्कूल गए थे, लेकिन तब से अभी तक घर नहीं लौटे हैं.’’ कहते हुए महिला रोने लगी.

एसएचओ उठ कर खड़े हो गए. उन्होंने हैरानी से पूछा, ”कल बच्चे स्कूल गए थे और घर नहीं लौटे. वे दोपहर में घर आते होंगे तब कल से अभी तक तुम यह गुमशुदगी दर्ज करवाने यहां क्यों नहीं आई?’’

”साहब, मैं एक फैक्ट्री में काम करने जाती हूं. सुबह जाती हूं तो शाम को ही लौटती हूं. कल बच्चों को स्कूल भेज कर मैं काम पर चली गई थी. शाम को लौटी तो मुझे घर के दरवाजे पर ताला लगा दिखा. जबकि रोज घर का दरवाजा खुला मिलता था. मैं ने सोचा बच्चे आसपड़ोस में जा कर बैठ गए होंगे. मैं ने आसपास के घरों में उन्हें तलाश किया.

मुझे पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने बच्चों को दोपहर में यहां नहीं देखा. वह घर लौटे या नहीं, उन लोगों को नहीं मालूम. तब मैं बहुत घबरा गई. मैं ने बच्चों के स्कूल जा कर पता किया तो वहां मौजूद चौकीदार ने बताया कि बच्चे दोपहर को स्कूल बंद हुआ तो घर के लिए चले गए थे. मैं रात भर इधरउधर जानपहचान वालों के घर दौड़ती रही, लेकिन बच्चे कहीं भी नहीं मिले. साहब, मेरे बच्चों का किसी ने अपहरण कर लिया है. आप उन्हें ढूंढ दीजिए,’’ महिला जोरजोर से रोने लगी.

”चुप हो जाओ.’’ एसएचओ ने उसे सांत्वना देते हुए कहा, ”रोने से बच्चे नहीं मिलेंगे. बैठ जाओ और विस्तार से सब बताओ मुझे.’’

महिला कुरसी पर बैठ गई. उस ने दुपट्टे से अपने आंसू पोंछे तो एसएचओ ने एक सिपाही से पानी मंगवा कर महिला को पीने को दिया. जब वह थोड़ा सामान्य हुई तो एसएचओ ने दूसरी कुरसी पर बैठते हुए पूछा.

”क्या नाम है तुम्हारा?’’

”जी रूबी.’’

”जो बच्चे गुम हुए हैं उन के नाम, उम्र बताओ.’’

”बड़े का नाम वंश है साहब, उम्र 11 वर्ष है. दूसरे का नाम यश है, वह 7 साल का है.’’

”इन के पिता का नाम क्या है?’’

”बच्चों के पिता का नाम राहुल है साहब, लेकिन उस से मेरा 7 साल बाद तलाक हो गया था. मैं उस से अलग आदर्श नगर की गली नंबर 5 में बच्चों के साथ रहती हूं साहब. एक फैक्ट्री में काम कर के अपना और बच्चों का पेट भरती हूं.’’

”बच्चे किस स्कूल में पढ़ते थे?’’ एसएचओ सतवीर सिंह ने पूछा.

”वह मशद मोहल्ला में स्थित स्कूल में पढ़ते थे साहब, आप उन्हें तलाश करवाइए साहब. मैं अपने बच्चों के बगैर जिंदा नहीं रह पाऊंगी,’’ रूबी फिर से रोने लगी .

”बच्चों के फोटो लाई हो तुम?’’

”जी हां, साहब.’’ रूबी ने कहने के बाद चोली में रखे पर्स से निकाल कर दोनों बच्चों के फोटो एसएचओ को दे दिए.

एसएचओ ने रूबी के दोनों बच्चों की गुमशुदगी को अज्ञात के खिलाफ धारा-365 के अंतर्गत दर्ज करवा कर रूबी से 2-3 सवाल और पूछे. फिर उसे यह आश्वासन दे कर रूबी को घर भेज दिया कि उस के बच्चों की तलाश में कोई कोरकसर नहीं छोड़ी जाएगी.

एसएचओ सतबीर ने रूबी के 2 बच्चों के लापता होने की जानकारी डीसीपी नरेंद्र कादयान और एसीपी नरसिंह को भी दे दी.

2 बच्चों का अपहरण बहुत गंभीर बात थी. डीसीपी नरेंद्र कादयान ने इस मामले की जांच के लिए सेक्टर-7 की एंटी गैंगस्टर यूनिट को जिम्मेदारी सौंपते हुए एसएचओ सतबीर सिंह को भी पूरी तरह मामले में सक्रिय रहने का निर्देश दे दिया.

SI-sabal-singh-kundu

एसआई सबल सिंह

एंटी गैंगस्टर यूनिट का गठन आपराधिक गतिविधियों में लिप्त गैंगस्टर्स और पेचीदा केसेस के लिए किया गया था. इस यूनिट के इंचाज इंसपेक्टर अजय धनखड़ थे. इन की टीम में एसआई रविकांत, सबल सिंह, एएसआई संदीप, जितेंद्र, हैडकांस्टेबल प्रदीप और सिपाही विनोद कुमार थे.

इंसपेक्टर अजय धनखड़ ने रूबी के बच्चों वंश और यश के फोटो एसएचओ सतबीर सिंह से ले कर सभी थानों में फ्लैश करवा दिए. थानों में सूचना भिजवा दी गई कि इन बच्चों के विषय में कोई भी जानकारी मिलने पर एंटी गैंगस्टर यूनिट, सेक्टर-7 को सूचित किया जाए.

यूनिट की टीम सब से पहले रूबी से पूछताछ करने उस के घर गली नंबर- 5 आदर्श नगर पहुंच गई. रूबी घर पर ही थी. उस ने बच्चों के विषय में पूछताछ करने पर इस टीम को भी वही सब कुछ बताया, जो वह सिविल लाइंस थाने के एसएचओ सतबीर को कल सुबह बता कर आई थी.

”तुम्हारा पति से तलाक क्यों हुआ था?’’ इंचार्ज धनखड़ ने उस से सवाल पूछा.

”मेरा पति राहुल और उस के परिवार वाले अच्छे लोग नहीं थे साहब, मुझे शादी के बाद से ही छोटीछोटी बातों पर परेशान करते थे. राहुल दारू पीता था और घर वालों के उकसाने पर मुझे मारता था. मैं उस के 2 बच्चों की मां बन गई, फिर भी राहुल का व्यवहार मेरे प्रति पहले जैसा ही रहा. वह घर वालों के कहने पर चलने वाला अक्खड़ इंसान था. आखिर तंग आ कर मैं ने उस से कोर्ट द्वारा तलाक ले लिया और यहां रहने लगी.’’

”बच्चे तो राहुल के भी थे, उस ने अपने बच्चे तुम्हें कैसे सौंप दिए?’’

”वह बच्चे नहीं देता साहब. यह तो मैं ने कोर्ट से गुहार लगाई कि बच्चे छोटे हैं, उन्हें मैं ही पाल सकती हूं, इन का बाप दारूबाज और लापरवाह इंसान है. वह बच्चों को ठीक से नहीं संभाल पाएगा, तब कोर्ट ने बच्चों को मेरे हवाले कर दिया था.’’

”तुम्हारा पति राहुल कहां रहता है, उस का पता बताओ.’’

”वह विकास नगर में रहता है साहब.’’ रूबी ने कहने के बाद राहुल का पता टीम इंचार्ज को लिखवा दिया. फिर रोते हुए बोली, ”साहब, वंश और यश मेरी आंखों के तारे हैं, मेरे बुढ़ापे का सहारा वही बनते साहब. आप मेरे बच्चों की तलाश कर के उन्हें मेरी झोली में डाल दीजिए.’’

”तुम्हें किसी पर शक है? ऐसा व्यक्ति जो तुम्हारे साथ दुश्मनी रखता हो?’’

”यहां आप आसपड़ोस में मेरे व्यवहार के बारे में पूछताछ कर लें, मैं सभी के साथ अच्छे पड़ोसी की तरह रहती आई हूं. यहां सभी मेरे बच्चों से बहुत प्यार करते थे, इसलिए यहां तो मेरे बच्चों का कोई दुश्मन नहीं हो सकता. हां, मुझे राहुल पर शक है, वह बच्चों को अपने साथ रखने के लिए उन का अपहरण कर सकता है. आप उस से पूछताछ करिए.’’

”ठीक है, हम राहुल से पूछताछ कर लेंगे. तुम्हें यदि बच्चों के बारे में कुछ भी पता चले तो हमें खबर देना.’’

रूबी को हिदायत दे कर इस टीम ने रूबी के आसपड़ोस में उस के बच्चों वंश और यश से रूबी के व्यवहार के विषय में जानकारी जुटाई. उन्हें बताया गया कि रूबी अपने बच्चों से बहुत प्यार करती थी, वह यहां सब के साथ मेलमिलाप के साथ रहती है. उस के बच्चों से सभी प्यार करते हैं. दोनों बच्चे बहुत मासूम और हंसमुख हैं, उन्हें जल्दी तलाश किया जाए.

इंचार्ज अजय धनखड़ ने उन्हें यह आश्वासन दिया कि रूबी के बच्चों को शीघ्र सकुशल तलाश कर के रूबी को सौंप दिया जाएगा. टीम रूबी के पूर्वपति से पूछताछ करने के लिए विश्वास नगर के लिए रवाना हो गई.

एंटी गैंगस्टर यूनिट की टीम ने राहुल के बारे में धारणा बनाई थी कि वह नशेड़ी स्वभाव और अक्खड़ दिमाग वाला व्यक्ति होगा, लेकिन जब टीम राहुल के घर गई तो शांत स्वभाव वाले दुबले पतले व्यक्ति ने उन का स्वागत किया. यह राहुल था.

राहुल को देख कर नहीं लगता था कि वह नशा करता होगा. इस टीम को अपने दरवाजे पर देख कर उस ने बहुत हैरानी से पूछा, ”कौन हैं आप लोग? मैं ने आप को पहले कभी नहीं देखा.’’

”हम हरियाणा पुलिस की एंटी गैंगस्टर यूनिट से हैं, तुम से मिलने आए हैं.’’ एसआई सबल सिंह ने बताया.

”ओह!’’ राहुल चौंक कर बोला, ”आप सब अंदर आ कर बैठिए.’’

टीम में 7 लोग थे, वे अंदर आ गए.

यह साधारण सा कमरा था, बहुत व्यवस्थित और साफसुथरा. अंदर पलंग और सोफा था. एंटी गैंगस्टर यूनिट के लोग पलंग और सोफा पर बैठ गए.

”क्या सेवा करूं मैं आप लोगों की?’’ हाथ जोड़ कर राहुल ने शिष्टाचार दर्शाते हुए पूछा, ”ठंडा लेंगे या गरम?’’

”हम कुछ देर पहले ही लंच कर के तुम्हारे पास आए हैं, इसलिए परेशान मत होओ. सामने बैठ जाओ, हमें तुम से कुछ पूछताछ करनी है.’’ राहुल स्टूल खींच कर उस पर बैठ गया, ”पूछिए साहब, आप मुझ से क्या पूछना चाहते हैं?’’

”राहुल, तुम्हारे बच्चे वंश और यश का 21 फरवरी को किसी ने अपहरण कर लिया है.’’ टीम इंचार्ज अजय धनखड़ ने गंभीर स्वर में कहा तो राहुल कुछ पल के लिए हैरान रह गया.

”क्या कह रहे हैं साहब,’’ राहुल विचलित हो कर अपनी जगह खड़ा हो गया, ”किस ने किया मेरे बच्चों का अपहरण?’’

”यह हम तुम से पूछने आए हैं, तुम्हारी पूर्वपत्नी रूबी का कहना है कि तुम ने बच्चों का अपहरण किया है.’’

”झूठ बोलती है साहब रूबी, भला मैं अपने बच्चों का अपहरण क्यों करूंगा. मेरी तो वे आंखों के तारे हैं, साहब.’’

”तुम्हारे बच्चे 21 फरवरी को स्कूल गए थे, तभी से वे घर नहीं लौटे हैं. रूबी ने उन्हें हर जगह ढूंढ लिया है. तुम्हें किसी पर शक है?’’ राहुल कुछ देर शांत बैठा कुछ सोचता रहा. फिर एकदम से बोला, ”साहब, यह काम रूबी ही कर सकती है, बच्चे रूबी ने ही लापता किए हैं. नाम मेरा ले रही है.’’

”रूबी बच्चों को अपनी जान से ज्यादा चाहती है, वह अपने ही बच्चों को भला क्यों गायब करेगी.’’

”उसे अपने प्रेमी से शादी रचानी है साहब. बच्चों को उस ने लापता ही नहीं किया होगा, हो सकता है कि उस ने बच्चों का अहित भी कर दिया हो.’’ राहुल आक्रोश में आ गया, ”मैं ने तलाक के समय ही कोर्ट से प्रार्थना की थी कि बच्चे मुझे सौंपे जाएं, मैं बाप हूं उन का, लेकिन कोर्ट ने बच्चे उस निर्लज्ज रूबी के हवाले कर दिए. आज अपनी आशिकी में अंधी हो कर उस ने बच्चों को गायब कर दिया है.’’

राहुल द्वारा बताई गई बात ने सभी को चौंका दिया. यूनिट इंचार्ज अजय धनखड़ ने हैरानी से पूछा, ”क्या तुम दावे के साथ कह रहे हो कि रूबी का कोई आशिक भी है.’’

”आशिक है साहब, मुझ से तलाक लेने के बाद ही रूबी उस के प्रेमजाल में फंस गई थी.’’

”उस का नामपता, ठिकाना जानते हो तुम?’’

”हां, नितिन पुत्र राकेश सिंह. साहब, यह बागपत के बरनावा गांव का है, वह सेक्टर-27, कबीरपुर में किराए पर रहता है. यहां बढ़ई का काम करता है. मेरे बच्चों का अपहरण इस ने ही रूबी के कहने पर किया होगा.’’

”तुम ने हमें नई जानकारी दी है. हम नितिन को चैक करते हैं.’’ टीम इंचार्ज अजय धनखड़ उठते हुए बोले. वह टीम के साथ बाहर आ गए. राहुल की जानकारी से इस केस में नया मोड़ आ गया था.

एंटी गैंगस्टर यूनिट (क्राइम ब्रांच) की टीम को राहुल के बयान से एक नई राह मिल गई थी. वह उसी दिशा में काम कर रही थी. 2 दिन बीत गए थे, लेकिन अभी तक रूबी के लापता हुए दोनों बेटों वंश और यश का कुछ पता नहीं चला था. रूबी 2 दिनों से थाना सिविल लाइंस के चक्कर लगा रही थी, उस का रोरो कर बुरा हाल हो गया था.

एसएचओ सतबीर उसे एक ही बात कहते, ”धीरज रखो, तुम्हारे बच्चों की खोज जारी है, वह शीघ्र मिल जाएंगे. उन्हें सकुशल हासिल किया जाएगा.’’

इधर एंटी गैंगस्टर यूनिट के एसआई सबल सिंह टीम के साथ उस स्कूल में पहुंच गए थे, जहां वंश और यश पढ़ते थे. स्कूल प्रशासन का कहना था, ”21 फरवरी को दोनों बच्चों को उन की मां रोज की तरह स्कूल छोडऩे आई थी. दोनों बच्चे दोपहर में स्कूल की छुट्टी होने तक स्कूल में ही थे. फिर छुट्टी के बाद अपने घर के लिए निकल गए थे.’’

बच्चे स्कूल से अपने घर आदर्श नगर के लिए पैदल ही जाते थे तो जाहिर सी बात थी स्कूल और घर के बीच ही उन का अपहरण किया गया होगा.

mritak-yash-aur-vansh

                                                 मृतक यश और वंश

एंटी गैंगस्टर यूनिट टीम स्कूल के आसपास लगे सीसीटीवी चैक करना चाहती थी. स्कूल के सामने वाली सड़क पर सीसीटीवी कैमरा था, जो मुख्य दरवाजे को कवर कर रहा था. यूनिट टीम ने उस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल कर के देखी तो उन के चेहरे खुशी से चमक उठे.

21 फरवरी की फुटेज में वंश और यश स्कूल के मेनगेट से थोड़ा आगे एक बाइक पर बैठते दिखाई दे गए. बाइक को पकड़ कर जो व्यक्ति खड़ा था, वह लंबे कद वाला दुबलापतला था. एंटी गैंगस्टर यूनिट वाले उसे उस कैमरे की फुटेज में नहीं पहचान पाए. आगे लगे दूसरे कैमरों की फुटेज देखी गई तो यूनिट के लोगों की बांछें खिल गईं.

आगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में उस बाइक वाले का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था. वंश और यश बाइक के पीछे जिस इत्मीनान से बैठे थे, उस से लग रहा था कि वह बाइक वाले से अच्छी तरह परिचित हैं. अनुमान लगाया गया कि यह रूबी का प्रेमी नितिन ही होगा.

नितिन को दबोचना जरूरी था. क्योंकि बच्चे वही ले कर गया था. एंटी गैंगस्टर यूनिट के टीम प्रभारी अजय घनखड़ के नेतृत्व में सेक्टर-27 के कबीरपुर में पहुंच गई. नितिन का घर ढूंढने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगा.

यह यूनिट टीम अभी नितिन के घर पहुंची भी नहीं थी कि घर की छत से कोई भागने के चक्कर में नीचे कूदा. यूनिट की टीम उस की तरफ दौड़ी, लेकिन वह कूद कर भागने लायक नहीं रह गया था. उस की टांग टूट गई थी. दर्द से वह बुरी तरह चीखने लगा था.

”कौन हो तुम?’’ टीम इंचार्ज अजय धनखड़ ने उसे घूरते हुए पूछा.

”नितिन,’’ वह दर्द से कराहते हुए बोला.

एंटी गैंगस्टर यूनिट टीम ने उसे वैन में डाल लिया और सोनीपत के जिला अस्पताल में ले आए. उसे वहां उपचार के लिए भरती करवा दिया गया. डाक्टरों को जब मालूम हुआ कि यह व्यक्ति मुलजिम है और साथ में पुलिस की टीम है तो उस की टूटी हुई टांग का तुरंत एक्सरे आदि कर के प्लास्टर चढ़ा दिया गया. नितिन दर्द सह सके, इस के लिए उसे पेनकिलर दवा दे दी गई.

rubi-ka-premi-nitin

                                                          हत्यारोपी नितिन

जब नितिन थोड़ा सामान्य हुआ तो एंटी गैंगस्टर यूनिट इंचार्ज अजय धनखड़ ने उस से पूछताछ शुरू की. बगैर भूमिका बांधे उन्होंने नितिन से सवाल किया, ”नितिन, तुम 21 फरवरी को वंश और यश को स्कूल पास से बाइक पर बिठा कर कहां ले गए थे?’’

”हम घूमने गए थे साहब,’’ नितिन ने हलकी कराहट के साथ बताया, ”बच्चे कई दिनों से घूमने की जिद कर रहे थे मुझ से.’’

”ओह!’’ अजय घनखड़ उस के सफेद झूठ पर मुसकराए, ”घूमने गए थे तो, तुम ने वापसी में दोनों बच्चों को कहां छोड़ा था? बच्चे तो उस दिन घर पहुंचे ही नहीं.’’

”मैं ने तो दोनों को आदर्श नगर में ही छोड़ा था साहब, मुझे नहीं पता फिर बच्चे कहां गए.’’ इस बार भी उस ने सफेद झूठ बोला था.

अजय धनखड़ ने उस के प्लास्टर वाली टांग पर जोर से प्रहार किया तो नितिन दर्द से बिलबिला कर बुरी तरह चीखा.

”झूठ बोलोगे तो मैं तुम्हारी टांग दोबारा तोड़ दूंगा. मुझे सचसच बताओ, वंश और यश कहां हैं?’’

”मैं ने उन्हें मार दिया साहब,’’ नितिन ने कराहते हुए खुलासा किया तो एंटी गैंगस्टर यूनिट की टीम के लोग स्तब्ध रह गए.

थोड़ी देर तक सभी सदमे में रहे. टीम इंचार्ज अजय धनखड़ ने चुप्पी तोड़ी, ”तुम ने बच्चों की हत्या कहां की थी?’’

”साहब, बागपत के पास बाघु और नौराजपुर गांव के बीच में गौरीपुर गांव के गन्ने के खेत हैं. मैं दोनों बच्चों को घुमाने के बहाने से गन्ने के खेत में ले गया और बारीबारी से उन की गरदन दबा कर उन्हें मार दिया है. उन की लाश गन्ने के खेत में ही छिपा दी थी मैं ने.’’ नितिन बोला.

”एक बात बताओ, तुम और रूबी एकदूसरे से गहरा प्रेम करते थे फिर तुम को वंश और यश की हत्या करने की क्यों सूझी. उन मासूम बच्चों से तुम्हें क्या परेशानी थी?’’ प्रभारी अजय धनखड़ ने पूछा.

”साहब, वे बच्चे राहुल के थे. रूबी मुझ पर शादी का दबाब डाल रही थी. मैं उसे अपनाने को तैयार था, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि मेरे साथ शादी के बंधन में बंध जाने के बाद वह पिछली शादी की यादें मेरे घर, मेरी जिंदगी में लाए. पहले रूबी कहती थी कि बच्चे उस की स्वर्गवासी बहन के हैं. बाद में मुझे मालूम हुआ कि बच्चे रूबी के ही हैं.

”इस बात पर मेरा रूबी से कई बार झगड़ा हुआ, लेकिन रूबी बच्चों को खुद से दूर करने को राजी नहीं हुई तो मैं ने मन ही मन कठोर निर्णय कर लिया कि मैं बच्चों को रास्ते से हटाने के लिए उन की हत्या कर दूंगा.

”मैं ने यही किया. रूबी ने थाने में बच्चों की गुमशुदगी लिखवा दी थी. तब मैं ने रूबी को बता दिया कि मैं वंश और यश की हत्या कर चुका हूं. रूबी थोड़ी देर रोई, फिर मेरे प्यार की खातिर वह खामोश हो गई. अब वह मुझ से शादी करना चाहती है.’’ नितिन इतना बता कर चुप हो गया.

”कैसी खुदगर्ज औरत है यह. मां के नाम पर कलंक.’’ टीम इंचार्ज बड़बड़ाए.

दोनों बच्चे अब इस दुनिया में नहीं रहे थे. उन की मौत की खबर रूबी को देने पर उसे किसी प्रकार का शाक नहीं लगना था, क्योंकि वह पहले से ही यह बात जानती थी. हां, इस खबर से यदि किसी को दुख पहुंचता तो वह रूबी का पूर्वपति राहुल था. उसे बच्चों की हत्या हो जाने की खबर देना आवश्यक थी.

यूनिट के प्रभारी अजय धनखड़ ने फोन द्वारा राहुल को फौरन सोनीपत के जिला अस्पताल में आने को कह दिया. उन्होंने टीम के एएसआई जितेंद्र और हैडकांस्टेबल प्रदीप को रूबी को यहां लाने के लिए भेज दिया. इन लोगों को यह हिदायत दी गई कि वह रूबी से अभी कुछ न बताएं.

करीब आधा घंटे में राहुल जिला अस्पताल आ गया. वह हैरान था कि यूनिट टीम के इंचार्ज अजय धनखड़ ने उसे अस्पताल में क्यों बुलाया है. उसे अजय धनखड़ बाहर गेट पर ही मिल गए. अजय धनखड़ उसे ले कर उस कमरे में आ गए जहां पर नितिन को रखा गया था.

”इसे पहचानते हो राहुल?’’ अजय धनखड़ ने नितिन की ओर इशारा कर के पूछा.

”यही तो रूबी का प्रेमी है साहब.’’ राहुल ने हैरानी से कहा, ”यह यहां? इस हाल में कैसे है?’’

अजय धनखड़ गंभीर हो गए, ”तुम्हारे बेटों की हत्या की है इस ने, हम इसे पकडऩे इस के घर गए, यह छत से भागने के इरादे से कूदा तो टांग टूट गई.’’

दोनों बेटों की हत्या हो जाने की बात पर राहुल रो पड़ा. टीम इंचार्ज उसे कंधा थपथपा कर सांत्वना देते रहे.

कुछ देर के लिए वहां का माहौल बोझिल बना रहा, फिर राहुल आंसू पोंछता हुआ एक स्टूल पर जा कर बैठ गया. उस ने रूबी को उस कक्ष में टीम के लोगों के साथ अंदर आता देख लिया था.

एएसआई जितेंद्र और हैडकांस्टेबल प्रदीप के साथ रूबी वहां आई थी. अपने प्रेमी नितिन को बैड पर पड़ा देख कर वह समझ गई कि वंश और यश की हत्या का भेद अब भेद नहीं रह गया है. वह मुंह छिपा कर रोने लगी.

”तुम्हारे आंसू अब किसी की सहानुभूति नहीं बटोर सकते रूबी, तुम मां नहीं मां के नाम पर कलंक हो. अपनी मांग में नितिन का सिंदूर सजाने के लिए तुम ने दोनों बेटों की बलि चढ़वा दी.’’ अजय धनखड़ मुंह बिगाड़ कर बोले, ”यह मालूम होते हुए भी कि नितिन तुम्हारे बच्चों की हत्या कर चुका है. तुम पुलिस के साथ उन को ढूंढ लेने की नौटंकी करती रही हो, तुम भूल गई कि अभी हम लोग जिंदा हैं, ऐसे केस का राज जगजाहिर करने के लिए हम रातदिन एक कर देते हैं.’’

”मैं प्यार में अंधी हो गई थी साहब, अपने स्वार्थहित में मैं ने अपने फूल जैसे बच्चों को खो दिया.’’ रूबी कहने के बाद फूटफूट कर रोने लगी.

टीम इंचार्ज अजय धनखड़ आगे की काररवाई में लग गए थे.

एंटी गैंगस्टर यूनिट टीम रात के समय नितिन और रूबी को साथ ले कर बागपत पहुंच गई. गौरीपुर गांव से संबधित थाने में यहां आने का मकसद बता कर उन्होंने आमद दर्ज करवाई. एसएचओ ने एसीपी नरेंद्र प्रताप सिंह को सूचना दी तो वह आधी रात को थाना में आ गए. बिना समय गंवाए सभी नितिन द्वारा बताए जा रहे गौरीपुर गांव में उस गन्ने के खेत में पहुंच गए, जहां नितिन ने वंश और यश की हत्या कर दिए जाने की बात कुबूली थी.

नितिन ने टौर्च की रोशनी में खेत में छिपा कर रखी लाशें बरामद करवा दीं. दोनों बच्चों के शरीर पर स्कूल की ड्रैस थी. उन की लाशें देख कर रूबी दहाड़े मार कर रोने लगी. वहां मौजूद सभी पुलिस वालों की आंखें भी नम हो गईं.

भारी मन से वहां की कागजी काररवाई पूरी की गई और रात के 4 बजे बच्चों की लाश ले कर एंटी गैंगस्टर यूनिट टीम वापस सोनीपत के लिए रवाना हो गई.

सिविल लाइंस थाना सेक्टर-27 में पहुंच कर टीम इंचार्ज अजय धनखड़ ने वंश और यश की लाशें पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवा दीं. नितिन ने इन बच्चों की हत्या का आरोप स्वीकार कर लिया था. उस के खिलाफ भादंवि की धारा 365, 302, 364 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

एंटी गैंगस्टर टीम की सफलता पर उन्हें बधाई देने पुलिस कमिश्नर सतीश वालान, डीसीपी नरेंद्र कादयान और एसीपी नरसिंह थाने में आ गए. इस मामले में एसएचओ सतबीर सिंह, कोर्ट के पास वाली ओल्ड चौकी इंचार्ज एसआई रोहित तथा एसआई शिव माणी और हैडकांस्टेबल टीकम का भी योगदान था. सभी की पीठ थपथपा कर उच्चाधिकारियों ने शाबाशी दी.

नितिन और रूबी को उसी दिन कोर्ट में पेश किया गया. नितिन को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. रूबी की ओर से उस के पिता हरपाल सिंह ने बेटी की शक्ल देखने से मना कर दिया था, अत: कोर्ट ने रूबी को नारी निकेतन भेज दिया.

पोस्टमार्टम हो जाने के बाद दोनों बच्चों के शव राहुल को सौंप दिए गए. उस ने परिजनों के साथ नम आंखों से बच्चों का अंतिम संस्कार कर दिया. अब उस के पास बच्चों की यादों के अलावा कुछ भी नहीं बचा था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...