50 लाख की फिरौती के लिए किडनैपर सहायक उद्योग कमिश्नर रमणलाल वसावा को किडनैप कर
गुप्तस्थान पर ले जा रहे थे. फिरौती की रकम हासिल करने के बाद उन का मकसद वसावा की हत्या
करना था. क्या बदमाश अपनी योजना में सफल हो पाए?

पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा अपहरण की सूचना प्रसारित होते ही पूरे जिले के सभी थानों की पुलिस के साथ
पीसीआर वाले और लोकल क्राइम ब्रांच भी अलर्ट हो गई. घटना गुजरात की राजधानी गांधीनगर के थाना
चीलोड़ा के अंतर्गत घटी थी, इसलिए थाना चीलोड़ा के एसएचओ ए.एस. अंसारी अपनी टीम के साथ तुरंत
घटनास्थल पर पहुंच गए. लेकिन उन के पहुंचने के पहले ही वहां एक पीसीआर वैन पहुंच चुकी थी.

अपहरण गियोड स्थित मंदिर के पास हुआ था. मंदिर के पास खड़े कुछ लोगों ने अपहरण होते हुए देखा
था, इस के साथ सामने से आ रही पुलिस कंट्रोल रूम की गाड़ी के 2 कर्मचारियों ने भी देखा था.
गुजरात के जिला पालनपुर के सहायक उद्योग कमिश्नर रमणलाल वसावा तबीयत खराब होने की वजह
से 3 दिनों से छुट्टी ले कर गांधीनगर स्थित अपने घर पर ही थे. 25 मई, 2024 की दोपहर को वह
हिम्मतनगर के किसी डाक्टर को दिखाने के लिए अपनी कार से घर से निकले.

 

वह गांधीनगर से थोड़ी दूर गियोड मंदिर के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही एक सफेद और दूसरी
आसमानी रंग की कार ने उन्हें घेर कर रोक लिया. सफेद रंग की कार से 3 लोग उतरे और रमणलाल
वसावा को उन की कार से जबरदस्ती खींच कर उतारा और अपनी कार में बैठा कर ले गए.

वहां खड़े कुछ लोगों ने यह देखा तो उन्हें समझते देर नहीं लगी कि मामला कुछ तो गड़बड़ है. उन्होंने
तुरंत इस घटना की सूचना फोन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को दे दी.

रमणलाल वसावा की कार घटनास्थल पर ही खड़ी थी. इंसपेक्टर ए.एस. अंसारी ने जब उस कार की
तलाशी ली तो उस में से रमणलाल वसावा के नाम का आधार कार्ड तथा इलेक्शन कार्ड मिला.
बगल की सीट पर 2 फाइलें रखी थीं. ए.एस. अंसारी ने जब उन फाइलों को उठा कर देखा तो उन में वह सहायक उद्योग कमिश्नर, पालनपुर लिखा था. इस से पता चला कि जिन रमणलाल वसावा का अपहरण हुआ था, वह पालनपुर में सहायक उद्योग कमिश्नर थे. यानी वह क्लास वन अफसर थे. यह पता चलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.

इंसपेक्टर अंसारी ने तुरंत अपने परिचित पुलिस अधिकारियों को फोन कर के पूछा तो उन लोगों ने
बताया कि रमणलाल वसावा पालनपुर में सहायक उद्योग कमिश्नर हैं, जो इसी 30 जून को रिटायर होने
वाले हैं.

जब स्पष्ट हो गया कि जिस व्यक्ति का किडनैप हुआ है, वह पालनपुर के सहायक उद्योग कमिश्नर हैं
तो एसएचओ ने फोन द्वारा जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को भी यह बात बता दी. अभी वह
घटनास्थल की ही जांच कर रहे थे कि एसपी और लोकल क्राइम ब्रांच की एक टीम इंसपेक्टर हार्दिक सिंह परमार के नेतृत्व में पहुंच गई.
इस के बाद इंसपेक्टर हार्दिक सिंह ने रमणलाल वसावा की कार के नंबर के आधार पर उन के घर का
पता मालूम किया और उन के घर वालों से संपर्क किया तो घर वालों ने बताया कि उन्हें लग रहा था कि
इधर 2 दिनों से कोई उन के घर की रेकी कर रहा था. इस के अलावा अलगअलग नंबरों से फोन कर के
रमणलाल वसावा को धमकी भी दी जा रही थी.

पुलिस को वे नंबर मिल गए थे, जिन नंबरों से रमणलाल वसावा को धमकी दी जा रही थी. धमकी देने
वाले उन से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे. कुल 3 नंबरों से वसावा को धमकी दी गई थी.
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस से उन तीनों नंबरों की लोकेशन पता कराई.

इन में से एक नंबर की लोकेशन प्रांतिज और वीसनगर की ओर जाती मिली. लेकिन प्रांतिज टोलनाका
की सीसीटीवी फुटेज चैक की गई तो उस में किडनैपर्स की कार दिखाई नहीं दी. इस से पुलिस को
समझते देर नहीं लगी कि किडनैपर मेनरोड से न जा कर बीच के रास्तों का उपयोग कर रहे हैं. पुलिस
को जो 3 नंबर मिले थे, उन तीनों नंबरों की अलगअलग लोकेशन आ रही थी.

एक की लोकेशन धोलेरा की आ रही थी तो दूसरे की लोकेशन गांधीनगर की थी, जबकि तीसरे की
लोकेशन वीसनगर माणसा रोड की थी. पुलिस को लगा कि आरोपी प्रांतिज तो नहीं गए होंगे. उन्होंने
जरूर बीच का रास्ता चुना होगा. इसलिए अन्य नंबरों को ट्रेस करने के बजाय पुलिस ने वीसनगर की
ओर जाने वाले नंबर पर अपना पूरा ध्यान लगा दिया. क्योंकि इस नंबर की लोकेशन लगातार बदल रही
थी.

इस तरह से की पुलिस ने प्लानिंग अब तक पुलिस की कई टीमें बना कर रमणलाल वसावा की खोज में लगा दी गई थीं. इन टीमों को अलगअलग काम सौंप दिया गया था. पर किसी भी टीम की समझ में नहीं आ रहा था कि वे क्या करें.

तभी क्राइम ब्रांच के इंसपेक्टर हार्दिक सिंह परमार के मन में आया कि वह पुलिस की सरकारी जीप का उपयोग करने के बजाय अगर अपनी कार से बदमाशों का पीछा करें तो ज्यादा ठीक रहेगा. इस की वजह यह थी कि पुलिस जीप देख कर आरोपी अलर्ट हो जाते. जबकि निजी कार से उन्हें पता न चलेगा कि
कार किस की है और उस में कौन बैठा है.

हार्दिक सिंह परमार ने एसआई आर.जी. देसाई और के.के. पाटडिया को अपनी कार में बैठाया और
बदमाशों की खोज में निकल पड़े. उन्हें पूरा विश्वास था कि जिस मोबाइल नंबर की लोकेशन वीसनगर
की ओर की मिली है, उसी नंबर वालों के साथ रमणलाल वासवा हैं. इसलिए उन्होंने क्राइम ब्रांच के
इंसपेक्टर डी.बी. वाला से हर 2 मिनट पर उस नंबर की लोकेशन भेजने के लिए कहा.

दूसरी ओर थाना चीलोड़ा के एसएचओ ए.एस. अंसारी अपनी टीम के साथ कार में मिले आधार कार्ड और
इलेक्शन कार्ड में लिखे पते के आधार पर उन के घर पहुंचे तो वसावा की पत्नी रमीलाबेन ने बताया कि
उन के पति अस्पताल जा रहे थे, तभी उन का अपहरण हुआ था. अन्य जानकारी ले कर एसएचओ
ए.एस. अंसारी उन्हें अपने साथ ले कर थाने आ गए थे.

जब रमीलाबेन से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि 30 जून को आर.के. वसावा रिटायर होने वाले
हैं. उन की तबीयत खराब थी, इसलिए वह चीलोड़ा हो कर दवा लेने जा रहे थे. उन के बेटे की अभी कुछ
दिनों पहले ही मौत हो गई थी. ससुर भी बीमार हैं. उन की दवा चल रही है. इसलिए वसावा काफी टेंशन
में थे.

कुछ दिनों से उन के पास अज्ञात लोगों के फोन आ रहे थे कि वे आर.के. वसावा से मिलना चाहते हैं. पर
वह उन से मिलने से मना कर रहे थे. क्योंकि वे उन्हें फोन कर के 50 लाख रुपए मांग रहे थे. एक तरह
से वे उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे. रिटायरमेंट के समय कोई इश्यू न खड़ा हो, इसलिए वसावा उन से 30
जून या पहली जुलाई को मिलने के लिए कह रहे थे. जबकि वे उन से तुरंत मिलने की जिद कर रहे थे.

किडनैप के एक दिन पहले 2 लोग उन के घर की रेकी कर रहे थे. उस समय रमीलाबेन घर में अकेली थीं. उन दोनों में से एक व्यक्ति ने उन से आर.के. वसावा के बारे में पूछा भी था. उन्होंने मना किया तो उन लोगों ने रमीलाबेन को धमकी दी थी कि देख लेना वे उन्हें सुबह थाने जाने के लिए मजबूर कर देंगे. वह उन की कार का फोटो लेने के लिए मोबाइल फोन लेने अंदर गईं, उसी बीच वे दोनों व्यक्ति वहां से भाग गए थे.

रमीलाबेन ने आगे बताया था कि किसी भीखाभाई भरवार का फोन अकसर उन के पति के पास आता
था. लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि उन का किडनैप हो जाएगा.

एसपी ने पुलिस की अलगअलग टीमें बनाई थीं और थाना कलोल, माणसा, हिम्मतनगर और ऊझा पुलिस
से कह कर नाकाबंदी करवा दी थी. अहमदाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस को भी सूचना दे दी गई थी,
क्योंकि किडनैपर अहमदाबाद की ओर भी भाग सकते थे.

पुलिस चूहे बिल्ली का खेल और किडनैपरों में चला

इंसपेक्टर डी.डी. वाला किडनैपर्स का पीछा कर रहे इंसपेक्टर हार्दिक सिंह परमार को पलपल की लोकेशन दे रहे थे. एसआई के.के. पाटडिया के हाथ में मोबाइल था. वह हार्दिक सिंह परमार को लगातार गाइड करते हुए यह भी बता रहे थे कि बदमाशों और उन के बीच कितना अंतर है. जबकि एसआई आर.जी. देसाई दाहिनी ओर से आने वाली गाडिय़ों पर नजर रख रहे थे.

लोकेशन ट्रैस करते करते एक समय ऐसा आ गया, जब बदमाशों की कार और हार्दिक सिंह परमार की टीम की कार के बीच मात्र 8 मिनट का अंतर रह गया. इस के बाद तो पुलिस की यह टीम एकदम से
सावधान हो गई.

इंसपेक्टर परमार ने एसआई देसाई से कहा, ''देसाई साहब, अब आप सामने से आने वाली हर कार पर नजर रखिएगा. इन में अगर कोई काले कांच वाली या फिर जिस तरह की कार के बारे में हमें बताया गया है, उस तरह की कार दिखाई दे तो तुरंत बताइएगा.’’

इंसपेक्टर हार्दिक सिंह परमार अपनी कार खुद ही चला रहे थे. इस के अलावा इंसपेक्टर ए.एस. अंसारी
को भी बदमाशों की वीसनगर, गोझारिया और माणसा जैसे स्थानों की जो लोकेशन मिल रही थी, उस की
जानकारी थाना चीलोड़ा, कलोल, माणसा पुलिस को देने के साथ क्राइम ब्रांच पुलिस को भी दी जा रही थी,
जिस से पुलिस की अलगअलग टीमों ने जगहजगह नाकाबंदी कर दी थी.

बदमाशों की कार और उस का पीछा कर रही इंसपेक्टर हार्दिक सिंह परमार की कार के बीच का अंतर
लगातार घटता जा रहा था. जिस की वजह से इंसपेक्टर परमार और उन के साथी पूरी तरह से सावधान
हो गए थे. इस का एक कारण यह भी था कि बदमाश सामने से आ रहे थे. 2 मिनट बाद उन की कार
की बगल से काले कांच वाली एक कार निकली.

इंसपेक्टर परमार को लगा कि शायद बदमाशों की कार यही है. क्योंकि लोकेशन के आधार पर बदमाशों
की कार उन की कार के एकदम नजदीक दिखाई दी थी. उन्होंने तुरंत यूटर्न लिया और उस काले कांच
वाली कार के पीछे अपनी कार लगा दी.

लगभग 15 मिनट तक उस कार का पीछा करते हुए इंसपेक्टर परमार ने उन की कार को ओवरटेक
किया. ओवरटेक करते हुए उन्होंने देखा कि कार के सभी शीशे बंद थे. कार भीखा भरवार (रघु देसाई उर्फ
रघु भरवार) चला रहा था. इंसपेक्टर परमार ने अपनी कार बदमाशों की कार के बगल लगाई तो बदमाशों
ने अपनी कार का शीशा थोड़ा खोल कर यह देखना चाहा कि इस कार में कौन हैं.

तभी इंसपेक्टर परमार की कार में बैठे एसआई के.के. पाटडिया ने कार का पूरा शीशा खोल कर बदमाशों
से कहा, ''हम पुलिस वाले हैं. तुम लोगों के लिए यही अच्छा होगा कि तुम लोग कार रोक दो.’’
बदमाशों को जब पता चला कि पुलिस वाले उन के पीछे लगे हैं तो उन की जैसे जान निकल गई. वे
किसी भी तरह पुलिस के हाथ नहीं आना चाहते थे, इसलिए उन्होंने कार की स्पीड लगभग 140
किलोमीटर प्रति घंटे की कर दी.

जैसे ही उस कार की रफ्तार एकदम से बढ़ी तो पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि इसी कार में
बदमाश हैं. फिर तो इंसपेक्टर परमार ने उस कार के पीछे अपनी कार लगा दी. बदमाश जिस तरह तेजी से कार चला रहे थे, उस से पुलिस समझ गई कि ये लोग कोई न कोई गलती जरूर करेंगे. आगे एक चौराहा था, जिस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. बदमाशों और उस के पीछे लगी पुलिस की कार बहुत तेज गति में चल रही थीं.

आगे बदमाशों की कार थी. उन्होंने बैरिकेड्स उड़ा दिए. बैरिकेड्स के आसपास खड़े सिपाही अगर पीछे न
हटते तो वह कार उन के ऊपर चढ़ा देते.

निजी कार होने की वजह से नाकाबंदी पर खड़े पुलिस वालों को पता नहीं चला कि उस कार से पुलिस
वाले बदमाशों का पीछा कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने इंसपेक्टर परमार की कार रोकने की कोशिश की, पर
वह रुके नहीं. क्योंकि अगर वह कार रोक कर पुलिस वालों को अपना परिचय देने लगते तो तब तक
बदमाश बहुत दूर निकल जाते और उन की आंखों से ओझल हो जाते. इसलिए वह अपना परिचय देने के
बजाय बदमाशों का पीछा करते रहे.

पुलिस ने क्यों ठोंकी किडनैपर्स की कार

संयोग से थोड़ा आगे जाने पर माणसा रोड पर रेलवे फाटक बंद था. बदमाशों ने दूर से ही देख लिया कि
रेलवे फाटक बंद है, इसलिए उन्होंने अपनी कार की रफ्तार धीमी कर ली. क्योंकि वे आगे जा कर फाटक
पर फंस सकते थे. इसलिए वे यूटर्न ले कर पीछे लौटना चाहते थे. इंसपेक्टर परमार कट टू कट अपनी
कार चला रहे थे. आगे फाटक पर ट्रैफिक था. वह बदमाशों को घेरना चाहते थे, जिस से बदमाश पीछे की
ओर न भाग सकें.

फाटक से थोड़ा पहले एक खुली जगह से बदमाशों ने यूटर्न लिया. इंसपेक्टर परमार के पास कोई विकल्प
नहीं था. अगर बदमाश यूटर्न ले कर निकल जाते तो वे किस रास्ते से निकल जाते, पता करना मुश्किल हो जाता.
इसलिए इंसपेक्टर परमार ने तुरंत फैसला लिया. उन्होंने कार में बैठे अपनी साथियों से कहा, ''इन्हें रोकने
के लिए अपनी कार इन की कार से भिड़ानी पड़ेगी. इसलिए आप लोग अपनी सीट बेल्ट टाइट कर
लीजिए.’’

इतना कह कर इंसपेक्टर परमार ने जानबूझ कर अपनी कार से बदमाशों की कार में पीछे से जोर से
टक्कर मारी. इंसपेक्टर परमार की कार का अगला हिस्सा बदमाशों की कार के पिछले टायर से जा लगा,
जिस से बदमाशों की कार का पिछला टायर फट गया.

इंसपेक्टर परमार उन की कार को ठेलते हुए सड़क के किनारे तक ले गए. टायर फटने से इंसपेक्टर
परमार समझ गए कि अब बदमाश ज्यादा दूर नहीं भाग सकेंगे.

टक्कर मारने से इंसपेक्टर परमार की कार का भी अगला भाग टूट कर झूल गया था. फिर भी वह उन
का पीछा करते रहे. टायर फट जाने के बावजूद बदमाशों ने लगभग डेढ़ किलोमीटर तक कार भगाई. अंत
में उन्होंने एक जगह सड़क किनारे कार रोकी और उस में से 3 लोग उतर कर भागे. निश्चित था कि वे
आरोपी थे.

इसलिए इंसपेक्टर परमार ने भी अपनी कार रोकी और एक एसआई को कार की तलाशी लेने और पीडि़त
आर.के. वसावा को संभालने के लिए कह कर वह एक आरोपी के पीछे दौड़े. दूसरे आरोपी के पीछे दूसरे
एसआई को लगा दिया था. चौथा कोई नहीं था, इसलिए एक आरोपी भाग निकला.

करीब सौ मीटर दौड़ा कर पुलिस ने एक किडनैपर को पकड़ लिया, दूसरा किडनैपर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर जा कर पकड़ा गया. तीसरे आरोपी का पीछा करने वाला कोई नहीं था, इसलिए वह खेतों के बीच से होता हुआ भाग गया.

जिस समय बदमाश पकड़े गए थे, उस समय शाम के 5 बज रहे थे. जबकि बदमाशों ने आर.के. वसावा
को धमकी दी थी कि अगर 5, साढ़े 5 बजे तक उन्हें 50 लाख रुपए नहीं मिले तो वे कच्छ के रण में ले
जा कर उन की हत्या कर देंगे. उन्होंने आर.के. वसावा के साथ मारपीट भी की थी, लेकिन उन्हें कोई
गंभीर चोट नहीं पहुंचाई थी.

पुलिस ने जब उन्हें किडनैपर्स से मुक्त कराया था तो वह काफी नर्वस थे. वह कार के बगल खड़े थे. जब
पुलिस ने उन से पूछा कि अपहरण किस का हुआ है तो वह धीरे से बोले, ''साहब, मेरा हुआ है.’’

पुलिस के हत्थे ऐसे चढ़े किडनैपर्स

इस के बाद इंसपेक्टर परमार ने आर.के. वसावा को अपनी बगल वाली यानी ड्राइवर की बगल वाली सीट
पर बैठा कर कहा, ''अब आप रिलैक्स हो जाइए, शांति रखिए, अब आप को कुछ नहीं होगा. पुलिस आ गई है.’’

फिर बदमाशों की कार को वहीं छोड़ कर इंसपेक्टर हार्दिक सिंह परमार की टीम आर.के. वसावा और
पकड़े गए दोनों बदमाशों को ले कर थाना चीलोडा पहुंची. आरोपियों की कार से कोई हथियार नहीं मिला
था. पुलिस के पास हथियार थे, लेकिन उन्हें चलाने की जरूरत नहीं पड़ी थी.

थाने में बैठी आर.के. वसावा की पत्नी रमीलाबेन ने जब पति को पुलिस की कार से उतरते देखा तो वह
जोरजोर से रोने लगीं. कुछ समय पहले ही उन के जवान बेटे की मौत हुई थी. उस दिन पति मौत के
मुंह से निकल कर लौटे थे, इसलिए वह अपने दिल के दर्द को आंसुओं में बहा देना चाहती थीं.

आर.के. वसावा ने पत्नी को सीने से लगा कर कहा, ''पुलिस वालों का आभार मानो कि तुम्हारा सुहाग जिंदा वापस आ गया वरना बदमाश हमें जिंदा नहीं छोडऩे वाले थे. पैसा पाने के बाद भी वे मुझे मार
देते.’’

इंसपेक्टर हार्दिक सिंह परमार ने पकड़े गए दोनों बदमाशों को थाना चीलोड़ा पुलिस के हवाले कर दिया
था. पकड़े गए दोनों आरोपियों के नाम भीखा भरवार और रोहित ठाकोर थे.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह पूरी योजना भावनगर के बुधा भरवार की बनाई थी. योजना बना
कर आर.के. वसावा से 50 लाख रुपए वसूलने की जिम्मेदारी बुधा भरवार ने भीखा भरवार को सौंपी थी.

उस ने भीखा से कहा था कि उस ने बहुत पैसा कमाया है. इसलिए उस से कम से कम 50 लाख रुपए
लेने हैं. रुपए मिलने पर आपस में बांट लिए जाएंगे.

50 लाख लेने के बाद थी मारने की योजना
पकड़े गए आरोपियों में भीखा भरवार गुजरात की राजधानी गांधीनगर के गोकुलपुरा का रहने वाला था.
वह जमीन खरीदने और बेचने का काम करता था. वही सहायक उद्योग कमिश्नर आर.के. वसावा को
फोन कर के धमकी देता था और रुपए मांगता था.

भीखा के साथ पकड़ा गया रोहित ठाकोर चाय की दुकान चलाता था. इस के पहले भी पुलिस ने उसे लोहे
की चोरी में जेल भेजा था. उस से कहा गया था कि उसे एक साहब के पास जा कर बात करनी है और
उन्हें अपने साथ ले जाना है. किडनैपरों में शामिल रायमल ठाकोर मजदूरी करता था. वही पुलिस के
चंगुल से बच निकला था. इस के अलावा इन के साथ नवघण भरवार, बुधा भरवार, निमेश परमार और
एक अन्य आरोपी हितेश था.

किडनैप के इस मामले में भावनगर का बुधा भरवार मुख्य आरोपी था. जबकि आर.के. वसावा के किडनैप
की योजना भीखा भरवार की थी, जिस के लिए उस ने अपने गैंग में 5 लोगों को शामिल किया था.
भीखा भरवार के नेतृत्व में सभी रोहित ठाकोर की चाय की दुकान पर इकट्ठा होते थे और वहीं योजना
बनती थी कि कैसे रेकी करना है, किस तरह किडनैप कर के रुपए वसूलना है.

 

आर.के. वसावा को डराने के लिए भीखा भरवार फोन कर के कहता था कि उन की एक फाइल उस के
पास है. वह रिटायर होने वाले हैं. अगर उन की फाइल खुल गई तो वह फंस जाएंगे, जिस से उन्हें सरकार
की ओर से मिलने वाला पैसा भी फंस जाएगा और उन की पेंशन भी रुक सकती है. जबकि पुलिस को
किडनैपरों के पास से ऐसी कोई फाइल नहीं मिली थी.

पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें 8 दिनों के पुलिस
रिमांड पर भेज दिया गया. इस के बाद पुलिस ने इन्हीं दोनों आरोपियों की मदद से एकएक कर के अन्य
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
किसी को पुलिस ने फोन सर्विलांस की मदद से पकड़ा था तो किसी को मुखबिरों की मदद से. बहरहाल,
आर.के. वसावा को ब्लैकमेल करने और उन का किडनैप कर रंगदारी मांगने वाले सभी आरोपी जेल पहुंच
गए थे.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...