एक ऐसा खोफनाक द्श्य जिस ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर दिया है. जिस में एक महिला के 6 टुकड़े कर 10 फिट गहरे गड्डे में दफना दिया जाता है.

घटना राजस्थान के जोधपुर की है. जिस में एक महिला के 6 टुकड़े कर 10 फिट का गड्डा खोदा जाता है और उस महिला को उस में दफना दिया जाता है. इस घटना से गांव वाले और पुलिस वाले भी हैरान हैं.
राजस्थान का एक ऐसा खूबसूरत शहर है जिस में हर साल लाखों लोग को घूमने आते हैं. वह लोगों के लिए एक पर्यटक का स्थल बन चुका है, आज उसी शहर में दर्दनाक घटना हुई है. इस शहर का नाम है जोधपुर जिसे सन सीटी के नाम से भी जाना जाता है. देश और विदेश से लोग यहाँ घूमने आते हैं, लेकिन आज इस शहर में एक ऐसी घटना हुई है जिस ने पूरे देश के लोगों को झकझोर दिया है.

घटना जोधपुर शहर के एक गांव गंगाणा की है. गांव में एक परिवार रहता था. घर के मालिक का नाम था गुलामुद्दीन. गुलामुद्दीन घर के सामने एक जेसीबी को बुला लेता है. गुलामुद्दीन के घर के बाहर जेसीबी को देखने के लिए गांव के बच्चे और बड़े इकठ्ठा हो गए. गुलामुद्दीन जेसीबी के ड्राईवर से गड्ढा खोदने के लिए कह देता है और जेसीबी वाला 10 फूट का गहरा गड्ढा खोद देता है. गांव वाले समझ नहीं पते की आखिर गुलामुद्दीन ने घर के बाहर 10 फूट गहरा गड्ढा क्यों खुदवाया हैं.

गड्ढा खोदने के बाद तीन दिन बाद एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आता है जिस में गांव वाले और पुलिस भी अचंभित हो जाती हैं. जिस में जोधपुर शहर की रहने वाली 50 साल की महिला अनिता अचानक गायब हो जाती है. यह महिला जोधपुर में एक ब्यूटीपार्लर चलाया करती थी, लेकिन 26 अक्टूबर को महिला ब्यूटीपार्लर आई तो थी, लेकिन अचानक गायब हो जाती है. महिला को गायब हुए 5 दिन हो चुके थे और गड्ढे को बंद करे हुए 8 दिन हुए थे. लेकिन पुलिस को भी नहीं पता था कि अनिता कहाँ अचानक गायब हो गई.

पुलिस को अनीता का कोई भी सुराग नहीं मिल पा रहा था. 31 अक्टूबर को अचानक जोधपुर पुलिस ने गुलामुद्दीन के घर के बाहर दबिश दी. पुलिस भी अपने साथ जेसीबी लेकर आई थी. जिस गड्ढे को गुलामुद्दीन ने 8 दिन पहले बंद करवाया था अब पुलिस उसे खुदवाना शुरू कर दिया.
जब गड्ढा दोबारा खुदना शुरू हुए तो उस में अनीता की लाश निकलती है जिसे देख सभी लोग अचंभित हो जाते हैं

जानते है कौन है अनीता चौधरी अनीता चौधरी शादीशुदा महिला थी, जिस की उम्र 50 साल है जिसका एक बेटा भी है. जोधपुर में अग्रवाल टॉवर के अन्दर सनशाइन ब्यूटीपार्लर है. इस ब्यूटीपार्लर को अनीता चौधरी चलाती थी. रोज की तरह 26 अक्टूबर को अनीता चौधरी सुबह घर से ब्यूटीपार्लर पहुंचती है अचानक वह से कुछ देर बाद अनीता वहां से निकल जाती है. काफी देर तक महिला स्टाफ ने अनिता चौधरी का इंतजार किया लेकिन वह वापस नहीं आई. साथ की महिला ने कई बार अनीता को फोन किया लेकिन फोन बंद आता है. बाद में साथ काम करने वाली महिला द्वारा अनीता के पति को फोन करके इस बात की जानकारी दी जाती है. महिला अनीता के पति को यह बताती है तो पति अपनी पत्नी को ढूंढने लग जाता है.

पति लगातार अपनी पत्नी को काल करता रहता है लेकिन उस का फोन बंद मिलता है तो पति 27 अक्टूबर को पुलिस को अपनी पत्नी की गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज करा देता है. पुलिस भी अनीता की खोज में लग जाती है. 4 दिन बाद भी पुलिस को अनीता का कोई सुराग नहीं मिलता है. इसी बीच अनीता की दोस्त सुमन का काल आ जाता है. सुमन अनीता के पति मनमोहन सिंह से कहती है कि मुझे शक है कि तैय्यब अंसारी नाम के प्रॉपर्टी डीलर ने शायद अनीता का किडनैप कर लिया है. सुमन कहती है कि अनिता के पास ऐसा कुछ तो था जिस से तैय्यब अंसारी ने अनीता को किडनैप करवाया होगा. सुमन की इस बात को मनमोहन सिंह रिकॉर्ड कर लेता है और इस बात की सुचना पुलिस को देता है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस तैय्यब अंसारी से संपर्क करती है, लेकिन इस से कुछ कोई फायदा नहीं होता है.

इस के बाद भी पुलिस को अनीता का कोई भी सुराग नहीं मिला तो पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखीं जिसमे अनिता सड़क के किनारे ब्यूटीपार्लर के बाहर दिखाई देती है. सीसीटीवी में देखा जाता है कि अनिता अपनी मर्जी से एक ऑटो में बैठ जाती है. जब पुलिस के ऑटो वाले की तलाश की तो ऑटो वाला पुलिस को मिल जाता है और पुलिस उस ऑटो वाले से पूछताछ करती है ऑटो वाला कहता है कि मैंने अनिता को गंगाणा में ड्रॉप किया था.

अब पुलिस भी जांच में लग जाती है कि अनिता का गंगाणा में कौन जानकार रहता है जिस से मिलने के लिए अनीता गई थी. इसके बाद पुलिस अनिता के रिश्तेदारों और परिवारों से पूछताछ करती है तो एक नई कहानी सामने आती है जिस में कहा जाता है कि अनिता के ब्यूटीपार्लर के सामने ड्राई क्लिन की दुकान है और उस का मालिक गुलामुद्दीन है और गुलामुद्दीन गंगाणा का रहने वाला है. इस जानकारी को पाते की जोधपुर पुलिस गंगाणा में रहने वाले ग़ुलमुद्दीन के घर पहुंचती है तो पता चला कि वो 2 दिन से गायब है.
इस के बाद पुलिस गुलामुद्दीन की तलाश में लग जाती है. पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से गुलामुद्दीन का पता करने लग जाती है.

इसी दौरान गुलामुद्दीन एक सीसीटीवी कैमरे में दिखाई देता है. पुलिस समझ जाती है कि गुलामुद्दीन का अचानक गायब हुआ है तो इस ने ही अनीता को किडनैप किया होगा. इस के बाद पुलिस गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा से पूछताछ करती है तो उस की पत्नी कुछ बताने से मना कर देती है, लेकिन थोड़ी बात घुमाने के बाद जो सच उस की पत्नी ने बताया वह उस 10 फूट गहरे गड्ढे से जुड़ा हुआ था. आबिदा पुलिस को घर के बाहर खोदे गए 10 फूट गहरे गड्ढे के बारे में जानकारी देती हैं. जेसीबी मंगा कर जब गड्ढा खोदा जाता है तो पुलिस और आसपास इकठ्ठा हुए लोग चकित हो जाते हैं. जिस अनीता की तलाश में पुलिस दरदर भटक रही थी वो इस गड्ढे में दफ़न पाई गई थी. आबिदा ने अनिता का सच पुलिस को बता दिया था लेकिन अभी तक आबिदा का पति पुलिस की पकड़ से बाहर था.

इसके बाद पुलिस आबिदा से इस पूरी कहानी की पूछताछ करने लग जाती है, जो कहानी आई वह इस प्रकार हैं आबिदा कहती है कि जब अनीता ऑटो में बैठकर आई थी तब गुलामुद्दीन के घर गंगाणा में आई थी. अनीता को गुलामुद्दीन ने ही अपने घर बुलाया था. आबिदा कहती है जब अनीता हमारे घर आई तो हम ने उसे शरबत में बेहोशी की दवा मिला कर बेहोश कर दिया था. बेहोशी की हालत में मेरे शौहर ने चाकू मार कर उस की हत्या कर दी. इस के बाद मेरे पति ने अनीता ने 6 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें पॉलीथिन के बैग में भर कर रख दिया था. हम दोनों ने प्लान के मुताबिक जेसीबी मंगा कर दिन में ही गड्ढा खुदवा लिया था. जैसे ही रात होने जाती है अब दोनों मियां बीवी ने अनीता के दुकड़ों वाले बैग एक एक कर के गड्ढे में डाल दिए. उस के चारों और इत्र की दर्जनों शिशियां भी ढक्कन खोल के डाल दी. ताकि किसी को कोई दुर्गन्ध न महसूस हो.

इसके बाद हम दोनों ने इस गड्ढे को भर दिया. आसपड़ोस में रहने वाले लोगों को इस की भनक भी नहीं हुई हम ने इस गड्ढे में क्या किया है. पुलिस का कहना है कि कत्ल का कारण यह था कि गुलामुद्दीन को जुए की लत लग चुकी थी और उस पर 12 लाख का कर्ज था, और अनीता को सोने के गहने पहनने का शोक था. जब भी अनीता ब्यूटीपार्लर को आती थी तो सोने के गहने पहन कर आया करती थी. इसी कारण गुलामुद्दीन की नजर अनीता के सोने पर पड़ गई थी. इस के बाद गुलामुद्दीन के मन में विचार आता है कि अनिता के जेवर को लुट लिया जाए तो लाखों रुपए मिल जाएंगे.

पुलिस को अभी भी संदेह है कि गुलामुद्दीन को जेवर ही लूटने थे तो अनीता का कत्ल क्यों किया. खबर लिखे जाने तक गुलामुद्दीन फरार था. पुलिस अभी भी पूरा मामला समझ नहीं पाई है. गुलामुद्दीन की पत्नी भी अंजान है क्योंकि उसे भी नहीं पता है कि मेरे पति ने कत्ल क्यों किया है.

पूरी कहानी का तब पता चलेगा जब पुलिस गुलामुद्दीन को पकड़ लेगी. पुलिस टीम राजस्थान में कई इलाकों में दबिश दे रही है और गुलामुद्दीन का पता लगा रही है. अनीता के क़त्ल की सही वजह तभी पता चलेगी जब गुलामुद्दीन पकड़ा जायेगा

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...