Salman Khan and Lawrence Bishnoi : एक ऐसा अपराधी जो कई दिनों से फरार चल रहा था, उसे अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटें भाई अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
View this post on Instagram
बात सिर्फ एक हप्पते पहले कि है, जिसमें अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से एक युवक ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था और उस पासपोर्ट में में उस शख्स का नाम भानू लिखा हुआ था.
जब पासपोर्ट और वीजा की जांच के बाद यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उस कंपनी का रेफरेंस लेटर देखा गया तो इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के अफसर को उस भानु पर शक हुआ. इसी के बाद जब भानू से पूछताछ की जाती है तो एक बड़ा ही खुलासा हुआ जिसमें भानू प्रताप और कोई नहीं लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई अनमोल विश्नोई था, जिसके ऊपर खुद 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया हुआ है.
भानू को गिरफ्तार करने के बाद उसकी सूचना फौरन यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट को दे दी. बताया जा रहा है कि भारतीयों की पिछले गुरुवार को भारतीय एजेंसियों के कई एफबीआई के अधिकारियों से मिले हुए है. एफबीआई अमेरिकी की सबसे बड़ी जांच एजेंसी जैसे की भारत की सीबीआई. एफबीआई के अधिकारियों ने भारतीय जांच एजेंसियां से अनमोल की गिरफ्तारी की सूचना साझा कर दी हैं.
अनमोल विश्नोई एक ऐसा गैंगस्टर था जिसपर अलग – अलग राज्यों में किए गए जुर्म थे. इसलिए एनआईए के द्वारा अनमोल विश्नोई को 10 लाख का आतंकवादी भी घोषित कर दिया है।
इसके ऊपर सलमानखान, सिद्दू मूसवाल का कत्ल का इल्ज़ाम और सलमान खान के ऊपर गैलेक्सी के बाहर शूटआउट और बाबा सिद्दीकी की मर्डर से जो भी जुड़ी हुई जानकारी थी वो एफबीआई को सौंप दी गई थी.
मुंबई क्राइम ब्रांच ने पहले ही मकोका कोर्ट को सूचित कर दिया था कि बाबा सिद्दीकी मर्डर केस से फरार अनमोल विश्नोई अमेरिकी में छुपा हुआ है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि हमने मकोका कोर्ट से बातचीत जारी है जिसके अनमोल विश्नोई को अमेरिका से भारत लाया जाएगा. राजस्थान पुलिस ने तो अनमोल विश्नोई पर 32 मामलों में उसे गिरफ्तार करने की तलाश कर रही हैं. अनमोल विश्नोई पर अलग अलग राज्य में कई मामले दर्ज हैं जिसमें उसे अरेस्ट करना है. जिसमें राजस्थान, हरियाणा, मुंबई, पंजाब सभी राज्य अनमोल विश्नोई की तलाश में लगे हुए थे.
भारतीय एजेंसियां एफबीआई को भरोसा दिलाने में तुली हुई. क्योंकि उनको पूरा भरोसा हो जाएं कि यह अनमोल विश्नोई भारत का एक भगोड़ा आतंकवादी है जिस पर सलमान खान पर शूटआउट करना, बाबा सिद्दीकी का मर्डर के मामले हैं. इन सभी मामलों के बाद एफबीआई को तय करना होगा कि अनमोल विश्नोई को डिपोर्ट किया जाएं या नही. अनमोल विश्नोई खुद अपने आप को भारत में खुद की जान खतरे में मानकर और झूठे मामलों में भारत ने फसाया हैं यह दावा कर रहा है और अमेरिका में शरण लेने की कोशिश में लगा हुआ है.
जब शरण को लेकर अमेरिका की अदालत साफ नहीं कर देती तब तक उसे डिपोर्ट नहीं किया जाएगा. देखा जाएं तो भारत और अमेरिका के बीच संधि हुई है कि वह अपने अपने अपराधियों को एक दूसरे को सौंप देंगे, लेकिन अब इस गैंगस्टर को अमेरिका से भारत लाना कठिन होगा.
क्योंकि कनाडा अनमोल विश्नोई को भारत लाने से मना कर सकता है. भारत और कनाडा के रिश्ते खराब चलने के कारण कनाडा अनमोल विश्नोई को भारत आने नही देगा. कनाडा ने पहले ही भारत पर आरोप लगाया था की भारत सरकार लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर से सहायता लेकर कनाडा में रह रहे खालिस्तानी नेता और पंजाबी सिंगर को निशाना बनाया था.
निज्जर की हत्याकांड में भी अनमोल से जुड़े हाने का दावा किया था. इसलिए देखा जा सकता है की कनाडा अनमोल विश्नोई की हिरासत मांगे. अब आगे देखना होगा कि अमेरिका, भारत को अनमोल विश्नोई को भारत को सौंप देता है या नहीं.