मुंबई में जब लौरेंस गैंग ने बाबा सिद्दकी की हत्या की तो बिहार के बाहुबली नेता पप्पू यादव ने एक ट्वीट कर दिया, जो गैंगस्टर के खिलाफ था. इसके बाद गैंगस्टर के गुर्गे ने पप्पू यादव को धमका दिया और उनको जन्मदिन के पहले ऊपर पहुंचाने की धमकी दे डाली. बिहार के सांसद पप्पू यादव का जन्मदिन 24 दिसंबर को है. अब शायद इसी धमकी को देखते हुए पप्पू यादव को उनके एक दोस्त ने लैंड क्रूजर गाडी भेंट की है, जिस पर रौकेट लौंचर की मार भी बेअसर हो सकती है.
सांसद पप्पू यादव ने गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि सरकार उनकी सुरक्षा को बढ़ा दें. पप्पू यादव का मानना है कि सरकार ने भले ही उनकी सुरक्षा बढ़ाने की ओर ध्यान नहीं दिया लेकिन उनके चाहने वाले और पूरा बिहार उनके साथ है और उनकी चिंता करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह लैंड क्रूजर सुरक्षा के लिहाज से बेहतरीन मानी जाती है. यह आराम से 500 राउंड्स तक गोलियां झेल सकती है. इस क्रूजर के अंदर और बाहर की तरफ एक बैलेस्टिक लेयर होती है, जो किसी भी बड़े धमाके को झेल सकती है. इतना ही नहीं इस गाड़ी की टायर को भी खास तौर से बनाया गया है, जिस पर फायरिंग का कोई असर नहीं होता है.
सवाल उठता है कि आखिर पप्पू यादव ने ऐसा क्या कर दिया कि सलमान खान के साथसाथ वह भी गैंग के निशाने पर आ गए हैं. दरअसल, जब बाबा सिद्दकी की हत्या हुई, तो पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह संदेश जारी किया कि एक अपराधी जेल में बैठ कर चैलेंज कर रहा है और सभी मूकदर्शक बने हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, “यह देश है या हिजड़ों की फौज एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे कर लोगों को मार रहा है, सब मुकदर्शक बने हैं. कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया अब एक उद्योगपति राजनेता को मार डाला.
कानून अनुमति दे, तो 24 घंटे में इस लौरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा.” लेकिन इसके कुछ दिनों के बाद ही जब एक पत्रकार ने उनसे लौरेंस के बारे में सवाल पूछा तो पप्पू भड़क गए. इसके बाद एक औडियो भी रिलीज हुआ जिसके बारे में यह कहा गया कि इसमें बिश्नोई गैंग की ओर से पप्पू को सुधर जाने की धमकी दी गई.
सलमान खान ने भी मंगवाई थी कार
लौरेंस बिश्नोई और सलमान खान का मामला तो जगजाहिर है. गैंगस्टर का कहना है कि काला हिरण मारने के लिए सलमान खान को बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करेगा तो उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा. इसी मामले में सलमान के घर पर भी हमला किया गया था. इसके बाद उसके दोस्त बाबा सिद्दकी की भी हत्या कर दी गई. इन घटनाओं के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई. सलमान ने भी दुबई से अपनी सुरक्षा के मद्देनजर एक बुलेट प्रूफ कार ‘Nissan Patrol SUV’ मंगवाई है. जिसकी कीमत तक़रीबन 2 करोड़ रुपए है.
इस कार में बम अलर्ट इंडिकेटर्स लगे हुए हैं. कार के विंडोज मजबूत और टिंटेड हैं. इस कारण कार के अंदर बैठे लोगों को देखना मुश्किल है. यह कार अभी इंडिया में नहीं मिल रही है इसलिए इसे दुबई से इम्पोर्ट कराया गया. अब देखना यह है कि बिश्नोई गैंग के गुर्गे से निबटने में पप्पू यादव की लैंडक्रूजर कितनी असरदार है. पप्पू अपनी सिक्योरिटी को लेकर पूरी तरह संजीदा है. पप्पू को उनके वोटर्स ‘शेर का कलेजा’ वाला कहते हैं. कुछ दिन पहले उन्होंने यह साबित करने की कोशिश भी की और मुंबई में बाबा सिद्दकी के बेटे जीशान सिद्दकी से मिलने गए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने सलमान से भी मिलना चाहा लेकिन एक्टर व्यस्त होने की वजह से उनसे नहीं मिल पाए. बिहार में पप्पू यादव के घर का नाम है अर्जुन भवन. इस घर में जाने वालों की पहले तलाशी ली जाती है. बिश्नोई गैंग से मिलने वाली धमकियों की वजह से आर्म्स डिटेक्टर डोर भी लगाया जाता है.
मतलब साफ़ है. लॉरेंस के खतरे को देखते हुए पप्पू यादव भी किसी तरह की गलती करने के मूड में नहीं हैं.