पिंकी जैसी लड़कियां भले ही खुद पर कितना भी कौन्फीडेंस रखती हों, लेकिन सच्चाई यह है कि अपने कौन्फीडेंस की वजह से वे किसी न किसी के जाल में फंस ही जाती हैं. पिंकी सोचती थी कि वह जब चाहे रीतेंद्र सिंह उर्फ बउआ ठाकुर की हकीकत सामने ले आएगी. लेकिन उसे नहीं मालूम था कि वह मगरमच्छ है. आखिर वही हुआ जो…
मंजू गुप्ता अपने पति किशन गुप्ता के साथ समाधान दिवस पर कानपुर के थाना चकेरी पहुंची. उस समय एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा, एसपी (पूर्वी) सुरेंद्र कुमार दास, सीओ अजीत प्रताप सिंह और थानाप्रभारी अजय सेठ थाने में ही मौजूद थे. थाना परिसर में फरियादियों की भीड़ लगी थी और अधिकारी बारीबारी से उन की समस्याएं सुन कर निदान करने की कोशिश कर रहे थे. फरियादियों में नेताजी नगर निवासी मंजू गुप्ता भी थी. बारी आने पर जब वह एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा के सामने पहुंची तो अपनी लिखित फरियाद देते हुए फफक कर रो पड़ी. रोतेरोते उस ने कहा, ‘‘साहब, हमारी बेटी पिंकी उर्फ आंचल को घर से गायब हुए डेढ़ साल से ज्यादा हो चुका है लेकिन अभी तक उस का कुछ पता नहीं चला. पता नहीं वह जिंदा है भी या नहीं. उस की गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज है.’’
एसएसपी मीणा ने मंजू गुप्ता को भरोसा दिया कि वह उस की बेटी पिंकी की खोज कराएंगे और वह जहां भी होगी, बरामद की जाएगी. आश्वासन पा कर मंजू गुप्ता पति के साथ घर वापस आ गई. हालांकि एसएसपी के आश्वासन पर उन्हें यकीन नहीं था, क्योंकि अब तक वे लोग आईजी, डीआईजी से ले कर डीएम व कमिश्नर तक की चौखट पर दस्तक दे चुके थे, पर किसी ने भी उन की मदद नहीं की थी. फिर भी एसएसपी के आश्वासन पर उन के मन में आशा की एक नई किरण तो जागी ही थी. यह बात 21 जुलाई, 2018 की है.
एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा ने पिंकी गुप्ता अपहरण मामले को गंभीरता से लिया. उन्हें इस बात का अफसोस था कि डेढ़ साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद पुलिस पिंकी को बरामद नहीं कर सकी थी. उन्होंने इस मामले को हैंडल करने की जिम्मेदारी एसपी सुरेंद्र कुमार दास को सौंपी. दास हाल ही में अंबेडकर नगर से पदोन्नत हो कर आए थे और एसपी (पूर्वी) बनाए गए थे. एसपी सुरेंद्र कुमार दास ने पिंकी अपहरण मामले को चुनौती के रूप में लिया. उन्होंने सीओ अजीत प्रताप सिंह, थानाप्रभारी अजय सेठ तथा चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह को अपने औफिस बुला लिया. साथ बैठ कर सभी ने इस मामले पर गंभीरता से विचारविमर्श किया. इसी मीटिंग में तय हुआ कि पिंकी अपहरण मामले की जांच चौकी इंचार्ज जगदीश सिंह करेंगे. यह भी तय हुआ कि हर रोज की जांच से वह अधिकारियों को अवगत कराते रहेंगे.
24 जुलाई, 2018 को जांच की जिम्मेदारी मिलने के बाद जगदीश सिंह ने उसी दिन इस मामले की फाइल के पन्ने पलटते हुए अब तक हुई जांच के बारे में जानने की कोशिश की. पता चला कि पिंकी की गुमशुदगी दर्ज होने के बाद तत्कालीन दरोगा संजय यादव को जांच सौंपी गई थी. बाद में संजय यादव ने पिंकी की गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर दिया था. इस के बाद दरोगा राघवेंद्र सिंह, सुजीत कुमार मिश्रा तथा मुरलीधर पांडेय ने जांच की. इस दरमयान 55 पर्चे काटे गए थे. लेकिन पिंकी का कहीं पता नहीं चला था. इस के बाद इस मामले की जांच जगदीश सिंह को सौंपी गई थी.
दरोगा जगदीश सिंह ने फाइल खंगाली तो कई बातों ने उन्हें चौंकाया पिंकी अपहरण केस की पूरी फाइल का अध्ययन करने के बाद जगदीश सिंह ने पिंकी की मां मंजू गुप्ता को चौकी बुलाया और उस से पूछताछ कर के उस का बयान दर्ज किया. मंजू ने बताया कि पिंकी उर्फ आंचल 27 सितंबर, 2016 को यह कह कर घर से निकली थी कि वह मैडिकल परीक्षण कराने उर्सला अस्पताल जाएगी. उसे थाना बाबूपुरवा की पुलिस ने बुलाया है. उस के बाद वह घर वापस नहीं लौटी थी. पता नहीं वह कहां और किस हाल में होगी.
‘‘तुम्हें किसी पर शक है?’’ जगदीश ने पूछा.
‘‘हां साहब, है.’’ मंजू ने जवाब दिया.
‘‘किस पर?’’
‘‘रीतेंद्र सिंह उर्फ बउआ ठाकुर तथा उस के दोस्त अनुज सिंह पर.’’
‘‘उन के खिलाफ तुम्हारे पास कोई सबूत है क्या?’’ जगदीश सिंह ने पूछा.
‘‘साहब, सबूत तो कोई नहीं है. पर शक जरूर है. दिखावे के लिए तो बउआ ठाकुर ने मेरी मदद की है लेकिन पिंकी के अपहरण का षडयंत्र उसी ने रचा है. उसी ने अपने दोस्तों की मदद से पिंकी का अपहरण किया है.’’
विवेचक जगदीश सिंह ने रीतेंद्र सिंह उर्फ बउआ ठाकुर के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि बउआ ठाकुर शिवकटरा का रहने वाला है और क्षेत्र का दबंग आदमी है. वह डीएवी कालेज का छात्र नेता रहा था और उस ने छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ा था. यह अलग बात है कि वह हार गया था. बउआ प्रौपर्टी डीलिंग का काम करता था, साथ ही वह वकील भी था. उस की गिनती दबंग वकीलों में होती थी. बउआ ठाकुर के दोस्त अनुज सिंह के बारे में सिंह ने जानकारी जुटाई तो पताचला कि वह केडीए कालोनी श्यामनगर का रहने वाला है और ट्रैवल एजेंसी चलाता है. उस का भी अपने क्षेत्र में दबदबा है. साथ ही उस की राजनीतिक गलियारों में पैठ भी है. बउआ ठाकुर से उस की गहरी दोस्ती है. दोनों साथ उठतेबैठते हैं और शराब की महफिल जमाते हैं.
बउआ ठाकुर और अनुज सिंह शक के घेरे में आए तो जगदीश सिंह ने पिंकी गुप्ता उर्फ आंचल के मोबाइल की काल डिटेल्स निकलवा कर देखी. जिस दिन पिंकी गायब हुई थी, उस दिन उस की जिनजिन नंबरों पर बात हुई थी, उन नंबरों को जगदीश सिंह ने अलग पेपर पर लिख लिया. इस के बाद उन्होंने उन नंबरों पर काल कर के एकएक शख्स को थाने बुलाया और उन से पूछताछ की. बउआ ठाकुर आया संदेह के दायरे में इसी दौरान एक युवक जगदीश सिंह के हाथ लगा, जिस ने बताया कि 27 सितंबर, 2016 को उस ने पिंकी गुप्ता को छात्र नेता व अधिवक्ता बउआ ठाकुर और उस के दोस्त अनुज सिंह के साथ श्यामनगर में हाइवे पुल के नीचे कार में देखा था.
जगदीश सिंह ने इसी क्लू को आधार बनाया. उन्होंने सीधे अधिवक्ता बउआ ठाकुर पर हाथ डालना उचित नहीं समझा. सोचविचार कर उन्होंने पहले अनुज को उठाने का तानाबाना बुना. इस के लिए उन्होंने एसपी (पूर्वी) सुरेंद्र कुमार दास से संपर्क किया और सारी जानकारी देते हुए अनुज व बउआ को अलगअलग गिरफ्तार करने की अनुमति मांगी. एसपी ने जगदीश सिंह की जांच प्रगति के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी की अनुमति दे दी, साथ ही सहयोग के लिए स्पैशल फोर्स भी मुहैया करा दी. इसी बीच विवेचक जगदीश सिंह को काल डिटेल्स से एक और चौंकाने वाली बात पता चली कि जिस दिन पिंकी बउआ व अनुज के साथ कार में देखी गई थी, उसी रात से तीनों के मोबाइल फोन स्विच्ड औफ हो गए थे. इस का मतलब उस रात कोई न कोई ऐसी अनहोनी जरूर हुई थी, जिस की वजह से तीनों को मोबाइल स्विच्ड करने पड़े थे. इस क्लू के आधार पर बउआ ठाकुर व अनुज सिंह पुलिस के रडार पर आ गए.
25 अगस्त, 2018 की रात दरोगा जगदीश सिंह ने एसपी (पूर्वी) द्वारा उपलब्ध कराई गई स्पैशल फोर्स की मदद से अनुज सिंह के केडीए कालोनी, श्यामनगर आवास पर छापा मारा. पुलिस छापे से घर में हड़कंप मच गया. घर वालों व पड़ोसियों ने अनुज की गिरफ्तारी का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने किसी की एक नहीं सुनी और अनुज सिंह को गिरफ्तार कर थाना चकेरी ले आई. थाना चकेरी पर अनुज सिंह से पिंकी गुप्ता के संबंध में पूछा गया तो वह साफ मुकरते हुए बोला, ‘‘मैं इस बारे में कुछ नहीं जानता.’’
थानाप्रभारी अजय सेठ व सीओ अजीत प्रताप सिंह ने भी अनुज से हर तरह से पूछताछ की, लेकिन उस ने जुबान नहीं खोली. इस पर विवचेक जगदीश सिंह ने क्लू देने वाले आदमी से अनुज का सामना कराया. उसे देखते ही अनुज सिंह को पसीना आ गया. आखिर उसे जुबान खोलनी पड़ी. अनुज सिंह ने पुलिस को बताया कि पिंकी गुप्ता अब इस दुनिया में नहीं है. उस ने और बउआ ठाकुर ने पिंकी का अपहरण कर उसी दिन मार डाला था और उस का शव हमीरपुर ले जा कर यमुना नदी में फेंक दिया था. यह पूछे जाने पर कि पिंकी को क्यों मारा, अनुज बोला, ‘‘यह सब बउआ से पूछो. मैं ने तो दोस्ती के नाते उस का साथ दिया था.’’
आखिर खुल ही गया पिंकी की गुमशुदगी का भेद अनुज सिंह ने पिंकी की हत्या का खुलासा किया तो पुलिस सकते में आ गई. आननफानन में इंसपेक्टर अजय सेठ ने पिंकी की हत्या किए जाने की जानकारी एसपी (पूर्वी) सुरेंद्र कुमार दास व सीओ कैंट अजीत प्रताप सिंह को दे दी. अधिकारियों के निर्देश पर दबंग छात्र नेता, अधिवक्ता रीतेंद्र सिंह उर्फ बउआ ठाकुर के शिवकटरा, गांधीनगर स्थित घर पर भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा गया. पुलिस उसे बंदी बना कर थाना चकेरी ले आई. बउआ ठाकुर की गिरफ्तारी की खबर छात्र नेताओं और वकीलों को लगी तो वे थाना चकेरी आ पहुंचे और हंगामा करने लगे. हंगामे की खबर पा कर एसपी सुरेंद्र कुमार दास व सीओ कैंट अजीत प्रताप सिंह भी आ गए. उन्होंने छात्र नेताओं और वकीलों से अपील की कि वे हंगामा न करें. अगर बउआ ठाकुर निर्दोष है तो उसे बाइज्जत छोड़ दिया जाएगा.
एसपी सुरेंद्र कुमार दास ने जब बउआ से पिंकी के संबंध में पूछताछ की तो वह साफ मुकर गया. लेकिन जब उस का सामना अनुज सिंह से करा कर बताया गया कि उस ने पिंकी की हत्या का राज उगल दिया है तो बउआ ने भी सिर झुका लिया. इस के बाद उस ने पिंकी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया. यही नहीं, दोनों ने हत्या में प्रयुक्त अर्टिगा कार भी बरामद करा दी. मंजू गुप्ता को जब पिंकी की हत्या हो जाने की खबर मिली तो वह थाना चकेरी पहुंच गई. उस ने हवालात में बंद बउआ से पूछा कि तुम तो पिंकी को बहुत चाहते थे, फिर उसे क्यों मार डाला? इस पर बउआ बोला, ‘‘तुम्हारी बेटी मुझे ब्लैकमेल कर के शादी का दबाव डालने लगी थी. आखिर क्या करता मैं?’’
चूंकि बउआ ठाकुर और अनुज सिंह ने पिंकी की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया था, इसलिए विवेचक जगदीश सिंह ने दोनों को अपरहण की धारा 364, हत्या की धारा 302 और लाश गायब करने के लिए धारा 201 में नामजद कर विधिसम्मत बंदी बना लिया. पुलिस बउआ व अनुज को ले कर हमीरपुर गई, जहां दोनों ने पिंकी के शव को यमुना पुल के नीचे फेंका था. लेकिन पुलिस शव बरामद नहीं कर पाई. पुलिस यमुना किनारे स्थित थानों से अज्ञात शव के बारे में जानकारी जुटा कर पिंकी के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कराने लगी.
पिंकी कौन थी, वह बउआ ठाकुर के संपर्क में कैसे आई, बउआ ने उसे अपने प्यार के जाल में कैसे फंसाया और फिर उस की हत्या क्यों और कैसे की, यह सब जानने के लिए हमें पिंकी के अतीत को टटोलना पड़ेगा. आम लड़की से खास बनी पिंकी कानपुर महानगर के चकेरी थाना के अंतर्गत एक मोहल्ला है नेताजी नगर. इसी मोहल्ले में किशन गुप्ता अपने परिवार के साथ रहता था. उस के परिवार में पत्नी मंजू के अलावा केवल एक ही बेटी थी पिंकी उर्फ आंचल. किशन गुप्ता जीटी रोड पर अंडे का ठेला लगाता था. उस की पत्नी मंजू भी उस के काम में हाथ बंटाती थी. किशन जो कमाता था, उसी से परिवार का भरणपोषण होता था. मंजू गुप्ता की बेटी पिंकी उर्फ आंचल देखनेभालने में काफी सुंदर थी. उस ने जब जवानी की ओर कदम बढ़ाया तो उस का अंगअंग दमकने लगा. गोरी रंगत और खूबसूरत आंखों वाली पिंकी को जो भी देखता, आकर्षित हो जाता.
पिंकी गुप्ता का चचेरा भाई दिलीप गुप्ता भी नेताजी नगर में पिंकी के घर के पास रहता था. उस की अपने चाचा किशन व चाची मंजू से पटरी नहीं बैठती थी. दोनों के बीच अकसर छोटीमोटी बातों को ले कर झगड़ा होता रहता था. पिंकी इस झगड़े से बहुत परेशान रहती थी. मां का पक्ष ले कर कभीकभी वह दिलीप से भी भिड़ जाती थी, जिस से दिलीप उस से नाराज रहने लगा था. एक रोज पिंकी चचेरे भाई दिलीप की शिकायत ले कर एसएसपी औफिस जा रही थी, तभी रामादेवी चौराहे पर उस की मुलाकात अधिवक्ता रीतेंद्र सिंह उर्फ बउआ ठाकुर से हो गई. उस रोज टैंपो औटो की हड़ताल थी, जिस से पिंकी को सवारी नहीं मिल रही थी.
अधिवक्ता बउआ ठाकुर कचहरी जा रहा था, पुलिस कार्यालय भी कचहरी के पास ही था. बउआ ठाकुर ने पिंकी से कहा कि उस की कार में बैठ जाए, वह उसे पुलिस औफिस के सामने उतार देगा. पिंकी की मजबूरी थी, सो वह गाड़ी में बैठ गई. पिंकी खूबसूरत होने के साथसाथ बातूनी भी थी. रामादेवी चौराहे से पुलिस औफिस तक वह उस से बातें करती रही. एक मिनट के लिए भी उस का मुंह बंद नहीं हुआ. जिस तरह वह मुसकरामुसकरा कर बातें कर रही थी, उस से रीतेंद्र सिंह बहुत प्रभावित हुआ. पहली ही नजर में पिंकी उस के दिल में उतर गई. वह बैक मिरर में उस का चेहरा देखते हुए उस की बातों का जवाब देता रहा. बातोंबातों में उस ने पिंकी का मोबाइल नंबर भी ले लिया.
बउआ ने धीरेधीरे पांव आगे बढ़ा कर थाम लिया पिंकी का हाथ पिंकी उर्फ आंचल से हुई पहली मुलाकात में ही बउआ जैसे उस का दीवाना हो गया. उस का फोन नंबर तो उस के पास था ही, इसलिए जब भी उस का मन करता, उस से फोन पर बात कर लेता. रीतेंद्र उर्फ बउआ ठाकुर शरीर से हृष्टपुष्ट व स्मार्ट था, सो पिंकी को भी उस से बातें करना अच्छा लगता था. धीरेधीरे उन दोनों के बीच दोस्ती हो गई. यही दोस्ती बाद में प्यार में बदल गई. दोनों ही एकदूसरे को दिलोजान से चाहने लगे. एक दिन पिंकी के चचेरे भाई दिलीप के घर चोरी हो गई. दिलीप ने अपनी चाची मंजू व चचेरी बहन पिंकी के विरुद्ध थाना चकेरी में रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने मंजू के घर तलाशी ली तो चोरी का कुछ सामान बरामद हो गया.
पुलिस ने मांबेटी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि मंजू चिल्लाती रही कि उस ने चोरी नहीं की है, बल्कि उसे साजिशन फंसाया गया है. लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और मंजू और उस की बेटी पिंकी को जेल भेज दिया. प्रेमिका पिंकी के जेल जाने की बात अधिवक्ता बउआ ठाकुर को पता चली तो वह तिलमिला उठा. उस ने दौड़धूप कर के पिंकी व उस की मां मंजू की जमानत करा दी. इस दरम्यान दोनों को 14 दिन जेल में रहना पड़ा. चूंकि वकील बउआ ठाकुर ने मंजू की जमानत कराई थी, इसलिए वह उस के अहसान तले दब गई और उसे अपन हितैषी मानने लगी.
पिंकी का भी प्यार उमड़ पड़ा और वह बउआ को अपना सच्चा प्रेमी समझ बैठी. इस के बाद बउआ और पिंकी का प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों साथसाथ घूमनेफिरने और मौजमस्ती करने लगे. दोनों का शारीरिक मिलन भी होने लगा. रीतेंद्र सिंह उर्फ बउआ ठाकुर चकेरी थाना के शिवकटरा, गांधीग्राम में रहता था. वहां उस का अपना मकान था. वह छात्र जीवन से ही दबंग था. डीएवी कालेज में पढ़ाई के दौरान उस ने छात्र संघ का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह हार गया था. बउआ प्रौपर्टी डीलिंग के साथसाथ वकालत भी करता था. उस की आर्थिक स्थिति मजबूत थी और वह क्षेत्र का दबंग व्यक्ति था.
मांबाप ने भी नहीं समझाया पिंकी को पिंकी, बउआ के प्यार में ऐसी दीवानी हुई कि वह उस के साथ शादी रचाने का ख्वाब देखने लगी. ख्वाब ही नहीं देखने लगी बल्कि उस पर शादी के लिए दबाव भी डालने लगी. जबकि बउआ शादीशुदा था. भला वह शादी के लिए कैसे राजी होता. पिंकी जब भी शादी का प्रस्ताव रखती, बउआ यह कह कर टाल देता कि अभी तो मौजमस्ती के दिन हैं. शादी की जल्दी क्या है.
अब तक पिंकी के मांबाप भी जान गए थे कि पिंकी और बउआ ठाकुर एकदूसरे को चाहते हैं. लेकिन उन्होंने कभी विरोध नहीं किया. इस का कारण यह था कि बउआ ठाकुर मंजू और किशन की हरसंभव मदद करता था. मांबाप यह भी जानते थे कि अगर वे पिंकी को मना भी करेंगे तो भी वह बउआ का साथ नहीं छोड़ेगी. इसलिए उन्होंने पिंकी को बउआ ठाकुर के साथ आनेजाने की छूट दे दी थी. पिंकी का जब भी जी चाहता, बउआ के साथ चली जाती थी. इधर पिंकी के चचेरे भाई दिलीप को जब पता चला कि दबंग बउआ ठाकुर पिंकी के घर वालों की मदद कर रहा है तो उस ने भी बउआ से दोस्ती कर ली. जल्द ही दिलीप भी बउआ ठाकुर का खास बन गया. दिलीप की शराब पार्टी भी बउआ ठाकुर व उस के दोस्तों के साथ जमने लगी. पार्टी का खर्च दिलीप ही उठाता था.
जब पिंकी को बउआ ठाकुर और दिलीप की दोस्ती की जानकारी हुई तो वह बउआ से नाराज रहने लगी. उस ने बउआ के साथ आनाजाना भी कम कर दिया. अब वह बहुत अनुरोध करने पर ही उस के साथ जाती थी. दरअसल पिंकी को यह गवारा नहीं था कि उस का प्रेमी उस के पारिवारिक दुश्मन दिलीप से दोस्ती रखे. इसलिए वह बउआ से दूरी बनाने लगी थी. 19 जून, 2016 को पिंकी बाबूपुरवा कालोनी में रहने वाले किसी रिश्तेदार के घर जा रही थी, तभी ट्रांसपोर्ट चौराहे पर उसे बउआ ठाकुर मिल गया. उस ने पिंकी को साथ चलने को कहा. लेकिन उस ने साफ इनकार कर दिया. बउआ पिंकी को जबरदस्ती खींच कर कार में बिठाने लगा. इस पर पिंकी ने हंगामा खड़ा कर दिया, जिस से भीड़ जुट गई. भीड़ जुटते देख बउआ वहां से रफूचक्कर हो गया.
पिंकी ने बउआ ठाकुर के खिलाफ दर्ज कराया केस इस के बाद पिंकी बदहवास हालत में थाना बाबूपुरवा पहुंची और उस ने रीतेंद्र सिंह उर्फ बउआ ठाकुर तथा अपने चचेरे भाई दिलीप के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट, गालीगलौज, धमकी देने और पोक्सो ऐक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी. पिंकी ने चचेरे भाई दिलीप को सबक सिखाने के लिए रिपोर्ट में उस का नाम भी दर्ज कराया. बउआ ठाकुर को जब पिंकी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने की जानकारी मिली तो उस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उस ने पिंकी पर दबाव डाला कि वह इस मामले को रफादफा कर दे. लेकिन पिंकी राजी नहीं हुई. वह सीधेसीधे ब्लैकमेलिंग पर उतर आई. उस ने बउआ ठाकुर से कहा कि वह समझौता तभी करेगी, जब वह उस से शादी कर लेगा. उस ने यह भी धमकी दी कि अगर उस ने शादी नहीं की तो वह उस की जिंदगी में भी जहर घोल देगी. इस के लिए वह उस की पत्नी को अपने और उस के अवैध संबंधों की जानकारी दे देगी.
पिंकी की धमकी से बउआ ठाकुर घबरा गया. वह जानता था कि पिंकी जिद्दी लड़की है, वह किसी भी हद तक जा सकती है. अत: गले की इस फांस को निकालने के लिए बउआ ने एक भयानक निर्णय ले लिया और समय का इंतजार करने लगा. इस बीच बउआ ठाकुर ने अपने अजीज दोस्त अनुज सिंह से भी मुलाकात की जो ट्रैवल एजेंसी चलाता था. वह केडीए कालोनी, श्यामनगर में रहता था. बउआ ने उसे अपनी परेशानी बताते हुए मदद मांगी तो अनुज राजी हो गया. बउआ ठाकुर वकील था. उस ने मामले को रफादफा करने के लिए एक शपथपत्र तैयार कर रखा था. वह इस शपथपत्र पर पिंकी से दस्तखत कराना चाहता था. लेकिन पिंकी इस के लिए राजी नहीं थी. उस ने पिंकी को समझौते के लिए मोटी रकम देने का भी लालच दिया, लेकिन वह टालमटोल करती रही.
पिंकी ने मौत की ओर खुद बढ़ाए कदम पिंकी ने बउआ के खिलाफ पोक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में उम्र का पता लगाने के लिए पिंकी का मैडिकल होना था. बाबूपुरवा पुलिस ने 27 सितंबर, 2016 को उसे थाने बुलाया और मैडिकल कराने उर्सला अस्पताल ले गई. पिंकी के मैडिकल की जानकारी बउआ ठाकुर को हुई तो वह अपने दोस्त अनुज सिंह के साथ अर्टिगा कार ले कर कचहरी पहुंच गया. अर्टिगा कार अनुज के दोस्त गोलू की थी. यहीं से बउआ ठाकुर ने फोन कर के पिंकी को समझौते के लिए बुलाया. मैडिकल करा कर पिंकी कचहरी गेट पहुंची तो बउआ ने उसे काली स्क्रीन चढ़ी अर्टिगा कार में बैठा लिया. वहां से ये लोग छप्पनभोग चौराहा आए, जहां बउआ, पिंकी और अनुज ने नाश्ता किया. वहां से निकल कर उन की कार श्यामनगर हाइवे हो कर हमीरपुर रोड की ओर दौड़ने लगी.
कार अनुज चला रहा था, जबकि पीछे वाली सीट पर बउआ ठाकुर और पिंकी बैठे थे. रात करीब 8 बजे चलती कार में पिंकी और बउआ के बीच समझौते के लिए झगड़ा होने लगा. शातिरदिमाग बउआ ठाकुर ने समझौते के शपथ पत्र पर जबरदस्ती पिंकी के दस्तखत करा लिए और समझौते के लिए रुपए देते हुए वीडियो भी बना लिया. इस के बाद बउआ ठाकुर ने पिंकी को बेरहमी से पीटा और कार में अपने पैरों के नीचे गिरा दिया. बाद में उस ने पैर से ही पिंकी का गला दबा कर उसे बेरहमी से मार डाला. पिंकी की सांसें थमने के बाद बउआ और अनुज हमीरपुर स्थित यमुना पुल पहुंचे. वहां बउआ ने अनुज की मदद से पिंकी की लाश उफनती यमुना में फेंक दी. फिर दोनों वापस घर लौट आए. बउआ ने पिंकी का मोबाइल तोड़ कर फेंक दिया था और दोनों ने अपने मोबाइल स्विच्ड औफ कर दिए थे.
इधर 27 सितंबर, 2016 की रात तक जब पिंकी वापस नहीं लौटी तो उस की मां मंजू को चिंता हुई. वह रात भर पिंकी के इंतजार में जागती रही. दूसरे दिन वह पिंकी की गुमशुदगी दर्ज कराने थाना बाबूपुरवा जा ही रही थी कि बउआ ठाकुर आ गया. उस ने मंजू से कहा कि उस का पिंकी से समझौता हो गया है. समझौते के तौर पर 10 हजार रुपए ले कर वह वैष्णोदेवी के दर्शन करने गई है. हफ्ते भर में आ जाएगी. सबूत के तौर पर उस ने मंजू को शपथ पत्र तथा वीडियो दिखाया, जिस से मंजू को विश्वास हो गया. पिंकी जब हफ्ते भर बाद भी वापस नहीं लौटी और उस से फोन पर भी संपर्क नहीं हुआ तो मंजू ने बउआ से मदद मांगी. तब बउआ ने हमदर्द बन कर मंजू की तरफ से 12 नवंबर, 2016 को चकेरी थाने में पिंकी की गुमशुदगी दर्ज करा दी. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद दरोगा संजय यादव ने जांच की.
जांच के बाद उन्होंने गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम कर दिया. बाद में एक के बाद एक कई अफसरों ने इस मामले की जांच की. लेकिन डेढ़ साल बाद भी पिंकी का कुछ पता नहीं चला. इस बीच बउआ ठाकुर मंजू का हमदर्द बन कर मंजू को पुलिस अधिकारियों की चौखट पर ले जाता रहा. जिस से पुलिस को भी उस पर शक नहीं हुआ. मंजू की हमदर्दी का फायदा उठा कर बउआ ठाकुर ने समझौते का शपथ पत्र तथा पिंकी के अपहरण की रिपोर्ट कोर्ट में लगा कर अपने मारपीट, छेड़छाड़, धमकी व पोक्सो ऐक्ट के मामले को खत्म करा दिया. बउआ ठाकुर व अनुज सिंह निश्चिंत थे कि वे पुलिस की पकड़ में नहीं आएंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन के पाप का घड़ा फूट ही गया और पिंकी की हत्या का राज खुल गया.
दरअसल, 21 जुलाई 2018 को मंजू गुप्ता समाधान दिवस पर अपनी फरियाद ले कर थाना चकेरी पहुंच गई और एसएसपी अखिलेश कुमार मीणा के समक्ष पिंकी को बरामद करने की गुहार लगाई. एसएसपी के निर्देश और एसपी सुरेंद्र कुमार दास की मौनिटरिंग में जब दरोगा जगदीश सिंह ने जांच शुरू की तो एक महीने में ही पिंकी के अपहरण व हत्या का परदाफाश हो गया.
27 अगस्त, 2018 को थाना चकेरी पुलिस ने अभियुक्त रीतेंद्र सिंह उर्फ बउआ ठाकुर तथा अनुज सिंह को कानपुर कोर्ट में रिमांड मजिस्ट्रैट के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों को जिला कारागार भेज दिया गया.
—पुलिस सूत्रों पर आधारित