Nikita Singhania कई दिनों से फरार चल रही निकिता सिंघानिया को आखिरकार पुलिस ने दबोच ही लिया। वह अपने पति के सुसाइड करने के बाद से फरार चल रही थी. बैंगलुरु में काम करने वाले अतुल सुभाष के सुसाइड वाले वायरल वीडियो ने लोगों को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया था. लोग अतुल सुभाष की मौत की जिम्मेदार पत्नी निकिता सिंघानिया को मान रहे हैं और उस को गिरप्तार करने की मांग उठा रहे थे.
वहीं फरार पत्नी अनिता पुलिस से बचने के लिए कई दिनों से अपने ठिकाने बदल रही थी. जब भी पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश करती वह अपनी लोकेशन छिपाने के लिए व्हाट्सऐप पर कौल करती और वह जमानत पाने की कोशिश कर रही थी.
काम न आया पुलिस से चालाकी
सारी चालाकियां अनिता सिंघानियां की धरी की धरी रह गईं. फोन कौल्स को ट्रैस कर जांचपड़ताल की गई तो वह गुरुग्राम में छिपी हुई मिली. इस के बाद पुलिस गपचुप तरीके से निकिता की गिरप्तारी के लिए गुरुग्राम पहुंची और उसे दबोच लिया गया. इस के साथ ही फरार चल रहे उस के भाई अनुराग सिंघानिया और उस की मां निशा सिंघानिया को भी प्रयागराज से अरेस्ट कर लिया गया है.
बैंगलुरु पुलिस ने कहा था कि जब इन ओरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ तब से ये लोग जौनपुर में अपना घर बंद कर फरार हो गए थे और पुलिस जब इन के घर पहंची तब घर में ताला लटका हुआ था। पुलिस ने फिर काररवाई करते हुए इन के घर के सामने एक नोटिस चिपकाया और 3 दिनों के अंदर कोर्ट में पेश करने के लिए कहा.
इन तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने इन के रिश्तेदारों की लिस्ट बनाई थी मगर फिर भी ये लोग आरोपी के व्हाट्सऐप पर कौल करते थे. अभी निकिता सिंघानिया का चाचा फरार है जिस ने अतुल को सुसाइड के लिए उकसाया था. पुलिस उस की भी जांच में लगी हुई है. (Nikita Singhania) सिंघानिया परिवार ने अब इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम याचिका दायर कर दी है.
ऐसे हुई गिरफ्तार
निकिता गुरुग्राम में एक पीजी में रह रही थी और उस की मां और भाई दोनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के झूसी कसबे में छिपे हुए थे. जब भी निकिता को अपने रिस्तेदोरों को कौल करनी होती तो वह व्हाट्सऐप से संपर्क करती थी, लेकिन एक गलती के कारण निकिता पकड़ी गई.
कानून के हाथ लंबे होते हैं
गलती से निकिता ने अपने करीबी रिश्तेदार को कौल कर दिया और फिर पुलिस ने इस कौल की लोकेशन ट्रैस कर गुरुग्राम के रेल विहार में पीजी जा पहंची. पुलिस ने वहां निकिता को गिरप्तार कर लिया फिर उस की मां को कौल करने के लिए कहा और जब उस ने कौल रिसीव की तो पुलिस ने कौल ट्रैक कर लिया और मां और भाई को झूसी कसबे से अरेस्ट कर लिया गया.
पुलिस की चुनौती
अरेस्ट करने के दौरान पुलिस की एक चुनौती यह थी कि रात में फ्लाइट में दूसरे यात्री उन्हें पहचान न लें और हंगामा न कर दें. इस के लिए सावधानीपूर्वक इन ओरोपियों को फ्लाइट द्वारा से ले जाया गया और सभी की मैडिकल जांच कराई गई फिर सुबह ही उन्हें मजिस्ट्रेट के आवास ले जा कर जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने जब (Nikita Singhania) निकिता से पूछताछ की तो निकिता का कहना था कि मैं ने अतुल को परेशान नहीं किया था बल्कि वह मुझे परेशान करता था। अगर मुझे पैसे चाहिए होते तो मैं अपना घर नहीं छोड़ती.
वहीं अतुल ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर आरोप लगाया था कि दहेज उत्पीड़न और पैसे वसूलने के लिए उसे झूठे आरोप में फंसाया गया है. अतुल का आरोप था कि पत्नी निकिता का आरोप था कि जब तब वह ₹3 करोड़ नहीं देगा, तब तक वह केस वापस नहीं लेगी।