Murder Story : दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित एक होटल में ब्यूटीशियन का शव और अगले दिन रेलवे ट्रैक पर उस के प्रेमी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. इन दोनों घटनाओं ने लोगों के जहन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
होटल में मिली लाश की पहचान 28 वर्षीय काजल के रूप में हुई. वह मंगोलपुरी के आर ब्लौक में रहती थी और पेशे से ब्यूटीशियन थी. पुलिस को जांच में पता चला कि काजल का विवाह जोधपुर निवासी रवि नाम के युवक के साथ हुआ था, लेकिन उस की पति से नहीं बनी. जब उन दोनों के बीच ज्यादा तकरार रहने लगी तो काजल ने पति रवि से साल 2022 में तलाक ले लिया था.
फिर एक सहेली के माध्यम से काजल की जानपहचान जोधपुर के सुरेंद्र नाम के युवक से हुई. यह जानपहचान बाद में प्यार में बदल गई. इस के बाद काजल सुरेंद्र के साथ ही रहने लगी. कुछ दिनों तो दोनों मौजमजे में रहे, लेकिन किसी बात पर काजल की सुरेंद्र के साथ भी कलह रहने लगी. लगभग एक महीने पहले इन दोनों के बीच झगड़ा हुआ तो काजल दिल्ली के मंगोलपुरी में स्थित अपने मायके आ गई. काजल के 3 भाई और 2 बहनें हैं.
14 दिसंबर, 2024 को साक्षी नाम की एक सहेली ने काजल को अपने बच्चे के जन्मदिन पार्टी में बुलाया. काजल जब देर रात घर नहीं पहुंची तो उस के घर वालों ने उसे फोन किया, लेकिन उस का फोन स्विच्ड औफ था. घर वालों ने साक्षी से उस के बारे में पूछा तो उस ने बताया कि काजल उस से मिलने के बाद चली गई थी. तब घर वालों ने थाना राज पार्क में 16 दिसंबर को उस की गुमशुदगी की सूचना दर्ज करा दी.
उधर काजल के प्रेमी सुरेंद्र (23 साल) ने दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित एक होटल में 14 दिसंबर को एक कमरा बुक करा रखा था.
14-15 दिसंबर की रात करीब डेढ़ बजे काजल उस होटल में पहुंची. फिर 15 दिसंबर को सुरेंद्र अकेला ही होटल से चला गया. 17 दिसंबर को होटलकर्मियों ने कमरे का दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में काजल की लाश (Murder Story) मिली. मृतका के गले और चेहरे पर निशान मिले हैं.
शुरुआती जांच में पुलिस समझ नहीं पाई कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का. पुलिस ने मृतका का विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेज दिया.
इस घटना के अगले दिन गुरुग्राम पुलिस को पटौदी रेलवे ट्रैक पर काजल के प्रेमी सुरेंद्र का शव मिला. उस के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस को फिलहाल दोनों की मौत की असली वजह पता नहीं लग सकी है. फोरैंसिक जांच रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. बहरहाल, प्रेमीप्रेमिका की अलगअलग जगहों पर हुई मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.