Jiah Khan : ऐक्ट्रैस जिया खान न सिर्फ खूबसूरत थी, बौलीवुड की जानीमानी अदाकारा थी. मगर इस ऐक्ट्रैस के साथ ऐसा क्या हुआ कि वह मौत के मुंह में चली गई, जान कर हैरान रह जाएंगे।
यों माना जाता है कि जिया खान ने आत्महत्या की थी, लेकिन ऐसा अभिनेत्री की मां का ऐसा मानना नहीं था. उन का मानना था कि जिया की हत्या कराई गई है और यह हत्या उस के बौयफ्रैंड सूरज पंचोली के इशारे पर की गई थी. हालांकि इस के बाद पुलिस ने सूरज पंचोली को अरेस्ट कर लिया मगर पुख्ता सुबूत नहीं मिलने पर बाद में उसे रिहा कर दिया गया. मामला कोर्ट में भी चला मगर 10 साल बाद सूरज पंचोली को रिहा कर दिया गया.
प्यार और धोखा
बात 3 जून, 2013 की है जब जिया खान मुंबई के जुहू स्थित घर में मृत मिली थी. जिया जब मृत पाई गई थी तब उस के घर पर 6 पन्नों की एक चिट्ठी मिली थी। यह चिट्ठी जिया खान ने अपने बौयफ्रैंड सूरज पंचोली के लिए लिखी थी. इस के बाद पुलिस ने सूरज को अरैस्ट कर लिया और जिया की मां राबिया ने अदालत में आरोप लगाया कि उस की बेटी को आत्महत्या के लिए सूरज ने उकसाया था और उस की बेटी ने आत्महत्या नहीं की, उस की हत्या की गई है.
हत्या या आत्महत्या
लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया था कि जिया की मौत फांसी के फंदे पर लटकने से हुई है. इस के बाद जुलाई 2013 को सूरज को जमानत दे दी गई और बाद में सूरज पंचोली को बरी भी कर दिया गया.
फिर भी राबिया ने (Jiah Khan) जिया खान की मौत की जांच कराने के लिए अदालत में सीबीआई जांच की गुहार लगाई.
इस के बाद 2014 में राबिया के द्वारा लगाई गई याचिका को अदालत के द्वारा स्वीकार कर लिया गया. बाद में उसी महीने सूरज पंचोली के पिता आदित्य पंचोली ने जिया पर ₹100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया, जो पहले की मर चुकी थी.
सीबीआई जांच
सीबीआई जांच के दौरान सूरज पंचोली के घर पर न सिर्फ छापा मारा गया, बल्कि 1 महीने बाद पूछताछ के लिए भी बुला लिया गया. इस के बाद दिसंबर के महीने में सूरज पंचोली के खिलाफ एक पूरक आरोपपत्र दायर किया गया. हालांकि फरवरी, 2017 में विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाने वाली राबिया की इस मांग को खारिज कर दिया गया.
इसी बीच सूरज पंचोली ने कहा था कि उस पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उन की जांच कराने के लिए भी वह तैयार है. सूरज ने बताया,”मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि सुनवाई निष्पक्ष हो. चाहे वह मेरे खिलाफ जाए या मेरे पक्ष में.
अनसुलझी कहानी
साल 2023 में एक अंतिम फैसला सामने आया. सुसाइड नोट में जो भी मामले सामने आए थे उस में सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया था और उसे आत्महत्या के लिए उसकाने वाले मामले से भी बरी कर दिया गया.
विशेष न्यायाधीश एएस सैय्यद ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सुबूतों की कमी के कारण सूरज पंचोली को रिहा किया जाता है.
जिया खान (Jiah Khan) की मौत की वजह अभी भी अनसुलझी ही है।