FLIGHT ATTENDANT : नेतागिरी पर बेस्ड वेब सीरीज फ्लाइट अटेंडेंटमें एक स्ट्रगल राजनेता अपनी पत्नी तक को कुरबान कर देता है. इस में कहानी प्रजेंट और पास्ट में चलती है. सीरीज की कहानी फ्लाइट अटेंडेंट की पास्ट लाइफ पर चलती है. उस की पास्ट लाइफ बहुत खराब होती है. कुल मिला कर सीरीज की कहानी दर्शकों को कनफ्यूज करने वाली है.

डायरेक्टर: साकेत यादव, संवाद लेखक: जतिन दुआ, म्यूजिक डायरेक्टर: रिपुल शर्मा

कलाकार: कनिका मान, आभास मेहता, सनम जोहर, पलक पुरस्वानी, अल्तमश फराज, यामिनी सिंह, प्रिंस दुआ, अंजू अलवा, निशिकांत दीक्षित आदि ओटीटी: हंगामा ओरिजिनल

अमेरिका के एचबीओ मैक्स चैनल पर प्रदर्शित सीरियल द फ्लाइट अटेंडेंटकाफी सुर्खियों में रहा. यह 

सीरियल दिसंबर, 2020 में प्रदर्शित हुआ और उस का दूसरा सीजन भी बना. यह काफी चर्चित रहा. इस में क्राइम, सैक्स, सस्पेंस और बेहतरीन ड्रामा रहा. यह सीरियल अमेरिकी लेखक क्रिस बोहलियन के नावेल पर बनाया गया था. इस के हर पात्र ने काफी चर्चा पाई. इधर, भारत में हंगामा ओरिजनल में प्रदर्शित वेब सीरीज फ्लाइट अटेंडेंटइसी सीरियल के आधार पर बनाई गई, लेकिन यह बहुत ही बुरी बनाई गई. इस में न ड्रामा, पटकथा, संवाद, संगीत, क्राइम से ले कर सब कुछ दूरदूर तक नजर नहीं आता. इस वेब सीरीज का पहला सीजन पिट गया. हालांकि इस का दूसरा भाग भी आना तय है. 

हंगामा ओरिजनल पर प्रदर्शित वेब सीरीज का हर एपिसोड लगभग 30 मिनट का है. इस के पहले एपिसोड में ही लगभग 20 मिनट तक दर्शक को किरदार और उस के नाम और उस की भूमिका का पता लगने में ही जूझता हुआ नजर आएगा. हर किरदार के साथ निरंतरता की काफी कमी दर्शकों को देखने को मिलती है नतीजतन पहले पार्ट से दूसरे पार्ट में दर्शकों को ले जाने में यह वेब सीरीज नाकाम है. 

एपिसोड नंबर-1

वेब सीरीज में हरियाणा का हिसार और महाराष्ट्र का मुंबई शहर दिखाया गया है. हिसार शहर में स्थित ड्रीम मोटेल से वेब सीरीज की शुरुआत होती है. वेब सीरीज के पहले एक मिनट में ही होटल के भीतर वेब सीरीज की कलाकार आलिंगन करते हुए  दिखती है. इस को फिल्माने में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर बेहद नाकाम साबित हुए. अगले ही पल दर्शकों को पता चलता है कि वह तो उस के साथ नशे की हालत में थी. लेकिन, वेब सीरीज के डायरेक्टर उस अवस्था को बेहतर तरीके से प्रदर्शित ही नहीं कर सके. मोबाइल की घंटी बजने के साथ डायरेक्टर को याद आता है कि दर्शकों को बताया जाए. 

2 मिनट बाद ही पलंग के नीचे खून की धार पड़ी होती है. वहां मूल किरदार के साथ आलिंगन करने वाले प्रैस रिपोर्टर की लाश होती है. अभिनेत्री किसी तरह का ड्रामा ही नहीं कर सकी. तभी होटल में अभिनेत्री का पति आ जाता है. होटल का दरवाजा खुल भी जाता है. यहां अभद्र गालियों के साथ संवाद किया जाता है. संवाद हरियाणवी भाषा में दिखाया गया है. इस के बाद वेब सीरीज अचानक 7 साल बाद मुंबई सरक जाती है. यहां फ्लाइट के भीतर का सीन आता है, जहां मुख्य अभिनेत्री फिर सामने आती है. फ्लाइट पर विंडो सीट को ले कर लड़ाई दिखाई जाती है. 2 मिनट तक पतिपत्नी की क्रूरता, यौन हिंसा का शौट अचानक आ जाता है. ऐसी ही अनचाही बातों के साथ पहले भाग में दर्शक काफी निराश हो जाता है. 

एपिसोड नंबर-2

वेब सीरीज के दूसरे एपिसोड में पात्रों के नाम दर्शकों के सामने साफ होते हैं. फिर पता चलता है कि यह वेब सीरीज फ्लाई हाई कंपनी की एक एयर होस्टेस पर बनी है, जिस के वेब सीरीज में 2 नाम हैं. एक नाम किनिषा है और दूसरा नाम शक्ति है. किनिषा का किरदार हरियाणवी फिल्म जगत की किरदार कनिका मान ने निभाया है. उसे फ्लाइट अटेंडेंट की अदाकारी करते वक्त कोई झिझक नहीं हुई थी. लेकिन, जैसे ही उस पर बोल्ड सीन फिल्माए गए, वहां पर वह दर्शकों को आकर्षित करने में फेल हो गई.

उस की अदाकारी से साफ झलक रहा था कि उसे भारी मन से ऐसा करना पड़ा. इस वेब सीरीज को देखते वक्त दर्शक को भूत, भविष्य और वर्तमान का बहुत ज्यादा खयाल रखना पड़ेगा. यदि किसी भी पार्ट के कुछ मिनटों में दिखाए जा रहे भूत को छोड़ा तो भविष्य समझ नहीं आएगा. इसी तरह भूतभविष्य से चूके तो यह सौ प्रतिशत तय है कि वर्तमान दर्शक देख ही नहीं पाएगा. क्योंकि दर्शकों के सामने कभी भी कोई भी साल आताजाता है. 

वेब सीरीज पूरे 7 सालों के बीच किनिषा के साथ हुई अलगअलग घटनाओं पर बनी है. जगहजगह जबरिया वेब सीरीज के डायरेक्टर ने सैक्स सीन डाल दिए हैं. वेब सीरीज का विलेन महेंद्र त्यागी दूसरे भाग के शुरू होते ही सामने आता है. यह किरदार आभास मेहता ने निभाया है. वह एयर होस्टेस के गर्भ को पैरों से वार कर के गिरा देता है. इस बात का चित्रांकन बहुत ही कमजोर तरीके से डायरेक्टर ने पेश किया. कहीं भी किसी भी पल इस बात का अहसास दर्शकों को नहीं होगा कि वे वेब सीरीज देख रहे हैं. ऐसा लगेगा मानो टीवी के सामने बैठ कर वे एकता कपूर का कोई सीरियल देख रहे हों.

एपिसोड नंबर-3

वेब सीरीज FLIGHT ATTENDANT का तीसरा भाग महेंद्र त्यागी और उस के परिवार पर केंद्रित रहता है. वह जन क्रांति दल का नेता दिखाया गया है. त्यागी बचपन से एक बात की रंजिश पाले रखता है. जिस से रंजिश रहती है, उस का नाम शक्ति रहता है. उस को फांस कर वह उस के साथ शादी करता है. लेकिन सुहागरात वह दूसरों को मनाने का मौका देता है. महेंद्र त्यागी अपने राजनीतिक फायदे के लिए उस का कई जगह इस्तेमाल करता है. ये बातें तीसरे पार्ट के बाद कई हिस्सों में भूत, भविष्य और वर्तमान के बीच आतीजाती रहती हैं. इसलिए दर्शकों को यह वेब सीरीज मजबूत पटकथा होने के बावजूद काफी निराश करने वाली साबित हुई. 

डायरेक्टर ने वेब सीरीज में उसे दिखाने के लिए गुरुशिष्य के पवित्र रिश्ते को भी अपमानित किया है. गुरु पूर्णिमा वाले दिन त्यागी स्कूल टाइम की टीचर को कुरसी पर बैठा कर पीटता है. डायरेक्टर ने विलेन के लिए आभास मेहता को लिया जरूर, लेकिन उस पर पोते गए सफेदी के कारण वह एक्सपोज हो गया. क्योंकि विलेन की भूमिका निभा रहे महेंद्र त्यागी के चेहरे पर झुर्रियां दिखाने में वह नाकाम साबित हुआ. 

वेब सीरीज में त्यागी के एक छर्रे को दिखाया गया है, जो उस का भाई ही रहता है. वहीं उस के गलत कारनामों की जानकारी रखने वाली बुआ का अभिनय यामिनी सिंह निभा रही है. वह फ्लाइट अटेंडेंट को मरा बता कर उसे भगाने में मदद करती है. यह बात तब उजागर होती है, जब किनिषा को उस की फ्लाई हाई कंपनी अपने एयरलाइंस का प्रमोटर बना कर तसवीर वायरल करती है.यह तसवीर घूमते हुए महेंद्र त्यागी के हाथ लग जाती है, जिस को देखकर वह और उस का भाई चकरा जाते हैं. तीसरे पार्ट में ही अचानक प्रैस रिपोर्टर अजय हुडा की एंट्री होती है. इस का मर्डर सुनियोजित तरीके से वेब सीरीज के पहले पार्ट में तब होता है, जब वह उस के साथ हमबिस्तर हो रहा होता है. वहीं त्यागी अपनी बुआ का भी मर्डर करवा देता है. 

एपिसोड नंबर-4

वेब सीरीज का चौथा भाग पत्रकार अजय हुडा से ही शुरू होता है. दरअसल, जब वह महेंद्र त्यागी के चुनावी सरगर्मी के दौरान इंटरव्यू के लिए उस के घर जाता है तो घरेलू और यौन हिंसा की शिकार शक्ति उर्फ किनिषा की भनक लग जाती है. वह त्यागी की पत्नी की मदद से स्टिंग करते हुए पकड़ा जाता है. हालांकि वह मौके से अपना आईडी कार्ड भूल कर भाग जाता है. 

पूरी वेब सीरीज FLIGHT ATTENDANT में 2 मर्डर होते हुए दिखाए जाते हैं. लेकिन, पुलिस इंसपेक्टर अभिषेक राणा की एंट्री चौथे एपिसोड में होती है. वह भी तब, जब वह बुआ के मर्डर की जांच करते हुए त्यागी के घर पहुंचता है. यहां जबरिया सस्पेंस करते हुए त्यागी के भाई के साथ एक सीन क्रिएट किया गया है. वेब सीरीज की मुख्य अभिनेत्री फ्लाइट अटेंडेंट किनिषा प्रैस रिपोर्टर की पत्नी जो गोवा में रहती है, उस के पास चली जाती है. वहां से वह उस के पति की डायरी ले कर आती है. वहां भी किनिषा और प्रैस रिपोर्टर की पत्नी के आर्थिक हालातों को बताने के लिए डायरेक्टर ने बेहद औसत वाला सीन क्रिएट किया है. 

ऐसे ही कई अनचाहे और अचानक सामने आए 7 साल के भूत, भविष्य और वर्तमान के बीच दर्शकों को समझना पड़ेगा. वेब सीरीज में मुंबई और गोवा के शूट से समझ आता है कि यह वह जगह है. लेकिन, अधिकांश फिल्म हिसार में होती है. हालांकि दर्शकों को हिसार की जगह तलाशने में काफी मेहनत करनी होगी. इस शहर को दिखाने में वेब सीरीज के डायरेक्टर ने काफी कंजूसी की है. इस दौरान किनिषा की मदद एक गैराज चलाने वाली महिला करती है. वह उस के संपर्क में कैसे आई और उस का महेंद्र त्यागी से क्या लेनादेना है, यह अभी साफ नहीं हो सका है. इसलिए यह बिलकुल तय है कि इस का दूसरा सीजन भी आएगा. 

एपिसोड नंबर- 5

वेब सीरीज के पांचवें एपिसोड में महेंद्र त्यागी, उस की पत्नी शक्ति से किस तरह से किनिषा बनी यह साफ होगा. इसी बीच किनिषा की फ्लाइंग कंपनी में ही जौब करने वाली करीबी सहेली के जरिए वेब सीरीज के डायरेक्टर ने उस को आगे बढ़ाने का काम किया है. सीरीज में उस का नाम पारुल चावला है, जिस का किरदार पलक पुरस्वानी ने निभाया है. पूरी वेब सीरीज में उस का भी कोई दमदार अभिनय नहीं है. 

इसी वेब सीरीज में कलीग के रूप में अल्तमश फराज और सनम जौहर को दिखाया गया है. दोनों किनिषा से प्यार करते हैं और कभी इस के तो कभी उस के पाले में किनिषा को डेट करते हुए दिखा कर सीरीज की सिर्फ टाइमिंग बढ़ाई गई है. इन दोनों ने भी कोई खास प्रदर्शन अभिनय के रूप में नहीं किया है. पांचवें एपिसोड में दर्शकों को आभास हो जाता है कि किनिषा की करीबी सहेली पारुल के साथ महेंद्र त्यागी शादी करने जा रहा है. वह किनिषा को न बता कर उसे सरप्राइज रखना चाहती है. ऐसा महेंद्र त्यागी भी चाहता था. शायद इसी कारण दर्शकों ने यह बात पहले से ले कर पांचवें एपिसोड में कहीं भी वेब सीरीज के डायरेक्टर ने उन के अफेयर के किस्से दर्शकों को नहीं बताए. इसलिए दर्शकों को यह वेब सीरीज होने का अहसास ही नहीं कराता है. 

वेब सीरीज की शुरुआत ही डायरेक्टर ने सैक्स और मर्डर के साथ की थी, जिसे देख कर दर्शकों को लगा कि यह काफी उत्तेजना पैदा करने वाली वेब सीरीज होगी. हालांकि पांचवें एपिसोड के बाद दर्शकों को इस बात का अपराध बोध होगा. वेब सीरीज के डायरेक्टर को लगा था कि ओटीटी का दर्शक टीवी देखने वाला दर्शक नहीं होता है. वह इस बात को इस लिहाज से समझ सके कि अश्लील संवाद डालने से वह ओटीटी में हिट हो जाएगी. यह बात हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि कई जगह पर अभद्र गालियां मिर्जापुर, भौकाल, आश्रम जैसी ही अन्य दूसरी वेब सीरीज जैसी डाली गई हैं. लेकिन उस के पीछे ओटीटी के दर्शकों को मालूम होता है कि कहां इसे होना चाहिए. 

एपिसोड नंबर- 6

वेब सीरीज करीब 3 घंटे से अधिक समय की है, जिस का आखिरी और अंतिम एपिसोड छठवां बनाया गया है. यह पूरा एपिसोड महेंद्र त्यागी और पारुल चावला की मंगनी पर केंद्रित कर दिया गया है. इसी दिन महेंद्र त्यागी किनिषा जो उस की पहली पत्नी थी, उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाता है. उस से पहले वह उस को व्यक्तिगत रूप से मिल कर सलाह देता है कि वह नार्वे चली जाए. वह पारुल को उस का इतिहास बताएगी तो वह बुआ की तरह ही उसे भी मार डालेगा. लेकिन वह तैयार नहीं होती है तो अगला काम त्यागी के भाई को करना होता है. 

इसी बीच छठवें एपिसोड के अंत में पता चलता है कि इंसपेक्टर अभिषेक राणा त्यागी नहीं, बल्कि किनिषा के लिए काम कर रहा था. त्यागी हिंसक है और वह उस की पत्नी से अपने राजनीतिक फायदे के लिए देह व्यापार कराता है. यह जानकारी प्रैस रिपोर्टर के जरिए इंसपेक्टर अभिषेक राणा को पता चल जाती है. वह प्रैस रिपोर्टर की हत्या के बाद अंदरूनी जांच करता है. वेब सीरीज के डायरेक्टर यह बात महेंद्र त्यागी और उस के भाई को नहीं बताना चाहते थे. ऐसा करते वक्त वह एक बार फिर भूल गए कि अभिषेक राणा और किनिषा एक हैं और उन का मिशन एक है, यह बात दर्शकों को भी बताना भूल गए. दर्शकों को यह सच्चाई सब से आखिर में पता चलती है. वह भी तब, जब वेब सीरीज वर्तमान में चल रही होती है. 

इसलिए दर्शकों को यह वेब सीरीज बहुत गौर से देखनी होगी. यदि किसी भी पल उन्होंने यहांवहां नजर घुमाई तो मोबाइल का डाटा खर्च करने का उन्हें अफसोस होगा.

आभास मेहता

वेब सीरीज FLIGHT ATTENDANT में विलेन बना आभास मेहता जोकि महेंद्र त्यागी बना है, नौजवान युवा कलाकार है. लेकिन उसे उम्र से अधिक कई हिस्सों में दिखाया गया है. हालांकि उस के मेकअप में कई जगह चूक दर्शक आसानी से पकड़ सकते हैं. आभास मेहता ने 2011 में इस प्यार को क्या नाम दूंसीरियल में काम किया था. उसे सर्वाधिक पहचान देवों के देव महादेवसीरियल से मिली थी. यह सीरियल 2014 में प्रदर्शित हुआ था. इस में उस ने आदी के भयानक रूप में काम किया है.

इस के बाद उस ने 2023 में मौका या धोखाटीवी सीरियल में भी काम किया था. इस कारण आभास मेहता ओटीटी के सीरियल में कई जगहों पर अभिनय की कमी से जूझता नजर आया. उसे यह अहसास ही नहीं था कि दर्शकों को इस वेब सीरीज से नुकसान पहुंचने वाला है.

कनिका मान

वेब सीरीज की मुख्य किरदार जो फ्लाइट अटेंडेंट बनी है, उस का नाम शक्ति उर्फ किनिषा खांडेकर हैं. असल में वह कनिका मान है. हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री की यह कलाकार बौलीवुड के लिए नया चेहरा नहीं है. कनिका मान का जन्म 7 अक्तूबर, 1993 को पानीपत में हुआ था. कनिका मान की शुरुआत टीवी सीरियलों से हुई थी. उस ने कैमरे का सामना 2017 में रौकी मेंटलसीरियल में पहली बार किया था. हालांकि यह प्रदर्शित नहीं हो सका. अगले साल ही कनिका मान को दूसरा सीरियल गुड्डन तुम से न हो पाएगामिल गया. इस के लगभग 480 एपिसोड में उस ने काम किया. इस सीरियल से वह काफी चर्चा में आई थी. 

इस के बाद 2022 में रुहानियतनाम से 27 एपिसोड का सीरियल आया था. कनिका मान चांद जलने लगामें भी काम कर चुकी है. उसे कई सीरियल में काम करने का अनुभव है. इसलिए ओटीटी पर प्रदर्शित वेब सीरीज में काम करते वक्त फिल्म कैमरे का सामना करने की हिम्मत कई मौकों पर दिखाई नहीं दी. कनिका मान कई म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुकी है.

पलक पुरस्वानी

वेब सीरीज में मुख्य अभिनेत्री की करीबी सहेली पारुल चावला यानी पलक पुरस्वानी के पास भी कोई वेब सीरीज या बड़ी फिल्म में काम करने का अवसर नहीं मिला है. उस का भी करिअर टीवी सीरियल तक ही सीमित रहा है. पलक पुरस्वानी का जन्म 12 अगस्त, 1993 को हुआ था. पलक और कनिका ने साथ में रुहानियतसीरियल में भी काम किया है. उस ने 2019 में प्रदर्शित टीवी धारावाहिक के लिए कैमरे का सामना ये रिश्ते हैं प्यार केसे किया. 

मूलरूप से नागपुर शहर की रहने वाली पलक ने मौडलिंग से अपना करिअर शुरू किया. उस की लौंचिंग एमटीवी से हुई थी. रश्क और रूममेटमें जरूर थोड़ा अभिनय करने को पलक को मिला है. वह बिग बौस के दूसरे सीजन में भी दिखाई दी थी. अभी तक कोई ठोस रोल उसे नहीं मिल सका है. वेब सीरीज में पलक का किरदार काफी बड़ा होने के बावजूद वह कोई कमाल नहीं कर सकी. उस के होने या न होने का अहसास दर्शकों को आसानी से समझ आ जाएगा. 

साकेत यादव

वेब सीरीज के निर्माता साकेत यादव हैं. वह लंबे अरसे से एक बेहतरीन निर्माता और निर्देशक बनने के लिए संघर्षरत है. कम उम्र होने के बावजूद उस ने वेब सीरीज में कोशिश अच्छी की. बस उस से कहानी के सीक्वल को बनाए रखने में बहुत भारी चूक हुई. यदि ऐसा नहीं किया होता तो यह वेब सीरीज की जो कहानी थी, वह हिट होने वाली थी. निर्माता साकेत यादव ने थोड़ी कोशिश अच्छे संगीत के साथ डायलौग डाले होते तो शायद यह ओटीटी के दर्शकों से वाहवाही बटोर लेती. लेकिन जिस तरह से उस ने काम किया, उस से साफ हो गया कि वह टेलीविजन के लिए अच्छे धारावाहिक बनाने वाले निर्माता ही है. क्योंकि उस ने अपने करिअर में अधिकांश टीवी सीरियल ही बनाए हैं. 

जिस तरह से हौलीवुड की फिल्मों का टेस्ट और स्टोरी अलग होती है, वैसे ही ओटीटी का दर्शक सामान्य नहीं होता. वह शिक्षित और काफी चालाक और चंचल किस्म का होता है. ओटीटी के दर्शकों को फूहड़ता न परोसते हुए भी संजय लीला भंसाली को अपनी हीरामंडीवेब सीरीज को हिट कराने में कामयाबी मिली थी. साकेत यादव टीवी सीरियलों के लिए चर्चित चेहरा हो सकता है. लेकिन ओटीटी का दर्शक हर एपिसोड में क्रिएटिविटी देखना चाहता है. उसे यह उम्मीद होती है कि ओटीटी देख कर वह कुछ नया सीखेगा. हालांकि साकेत यादव के चर्चित धारावाहिकों में सावधान इंडियाका तीसरा सीजन रहा है. यह करीब 17 एपिसोड का था. इस के अलावा 28 एपिसोड उस ने लाल इश्कके बनाए थे. यह सीरियल 2019-2020 में प्रदर्शित हुआ था. 

साकेत यादव ने एक छोटी फिल्म हौटस्पौट चार्लीबनाई थी. हाल ही में रिलीज चेकमेटधारावाहिक में भी बतौर डायरेक्टर 7 एपिसोड में उसे ने योगदान दिया. मौकाएवारदातके करीब 27 एपिसोड में साकेत ने सहयोग किया.

 

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...