Top 3 Best short love crime stories : इन तीन प्रेम कहानियों में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इतनी बेरहमी से कत्ल किया कि हर कोई दहल गया. ये घटनाएं दिल दहला देने वाली हैं और आपको सतर्क कर सकतीं हैं. इन तीन कहानियों को विस्तार से जानने के लिए स्टेप बाय स्टेप पढ़े.

संबंध बनाने से इनकार करने पर कैमिकल से जलाया प्रेमिका का चेहरा

विभूति का सामान ज्यादा और भारी था, इसलिए सीट के नीचे एडजस्ट करने में उसे काफी दिक्कत हो रही थी. उसे परेशान देख कर सामने की सीट पर बैठे युवक ने कहा, ‘‘मैडम, आप बुरा न मानें तो आप का सामान एडजस्ट कराने में मैं आप की मदद कर दूं.’’ विभूति ने युवक की ओर देखा और उठ कर एक किनारे खड़ी हो गई. एक तरह से यह उस की मौन सहमति थी. उस युवक ने विभूति का सारा सामान पलभर में सीट के नीचे करीने से लगा दिया.

पूरी Love Crime Story in Hindi पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Murder Story : हाथपांव बांधकर काटा प्रेमिका का गला

उमा शुक्ला कुछ पूछना चाहती थीं, लेकिन रचना बिना मौका दिए अपनी स्कूटी ले कर बाहर निकल गई. बड़ी बेटी निशा पहले ही कालेज जा चुकी थी. थोड़ी देर में लौटने को कह कर रचना जब 2 घंटे तक नहीं लौटी तो उमा शुक्ला को चिंता हुई. उन्होंने फोन लगाया तो वह स्विच्ड औफ मिला. इस के बाद तो उमा का फोन बारबार रिडायल होने लगा. उन्होंने रचना के कालेज फ्रैंड्स को भी फोन किए, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

Murder Story

पूरी Love Crime Story in Hindi पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Bathroom में संबंध बनाने के बाद विधवा को तीन टुकड़ों में काटा

प्रभाकर को लगता था कि अगर उस ने विधवा कांता से शादी की तो मांबाप की इज्जत बरबाद हो जाएगी. इस इज्जत को बचाने के लिए उस ने जो किया, उस से इज्जत तो बरबाद हुई ही, वह सलाखों के पीछे भी पहुंच गया. महानगर मुंबई के उपनगर चेंबूर की हेमू कालोनी रोड पर स्थित चरई तालाब घूमनेटहलने के लिए ठीक उसी तरह मशहूर है, जिस तरह दक्षिण मुंबई का मरीन ड्राइव यानी समुद्र किनारे की चौपाटी और उत्तर मुंबई का सांताकुंज-विलेपार्ले का जुहू. ये ऐसे स्थान हैं,

पूरी Love Crime Story in Hindi पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...