Best Friend : जंगल में मिली युवक की लाश इतनी डरावनी हालत में थी कि उसे देखते ही एक सिपाही बेहोश हो कर गिर गया था. लाश की खाल और सिर के बाल गायब थे. आखिर कौन था वह मृतक युवक और किस ने की थी इतने वीभत्स तरीके से उस की हत्या?

आज मौसम बड़ा बेईमान है. आज मौसम…गुनगुनाता हुआ सबइंसपेक्टर किशोर थाने में घुसा तो देखते ही इंसपेक्टर राज मुसकराते हुए बोले, ”क्या बात है किशोर, ऐसा लगता है आजकल तुम्हें आराम काफी अच्छा मिल रहा है, इसीलिए इस भीषण गरमी में भी तुम को मौसम बेईमान लग रहा है.’’

जय हिंद सर! आप ने सच कहा पुलिस की नौकरी में सुकून कहां? पर पिछले एक महीने से चोरी, जेबकतरी जैसे छोटेमोटे मामले ही आ रहे हैं. लग ही नहीं रहा है कि हम पुलिस विभाग में काम कर रहे हैं.’’ किशोर कुरसी पर बैठते हुए बोला.

सच है, जब तक कोई बड़ा केस न सुलझा लिया जाए, तब तक ऐसा लगता है कि खाना पच ही नहीं रहा है.’’ इंसपेक्टर राज भी सहमत होते हुए बोले.

दोनों बातें कर ही रहे थे कि उसी दौरान एक मुखबर आया. उस ने कहा, ”सर, जंगल के इलाके में एक लाश पड़ी हुई है.’’

क्या? कहां पर?’’ राज ने चौंकते हुए पूछा.

लीजिए सर, बड़ा केस आ गया.’’ किशोर इंसपेक्टर साहब की तरफ देखते हुए बोला .

कौन है वह? आदमी या औरत? शिनाख्त हुई क्या?’’ इंसपेक्टर राज ने मुखबिर से ही कई प्रश्न एक साथ पूछ डाले.

सर, लाश तो किसी आदमी की ही लगती है. मगर शिनाख्त करने की स्थिति में बिलकुल भी नहीं है.’’ मुखबिर ने बताया.

ऐंऽऽ इस तरह से मारा है क्या कि शिनाख्त ही संभव नहीं हैï?’’ इंसपेक्टर ने हैरानी से पूछा.

सर, मैं ने अपनी जिंदगी में इस तरह की  लाश पहली बार देखी है. इस कारण मैं उस सीन को बयां नहीं कर सकता.’’ मुखबिर घबराहट में अपना थूक गटकते हुए बोला.

किशोर, तुरंत फोटोग्राफर और बाकी स्टाफ को बुलवाओ. हमें जल्दी ही वहां पर पहुंचना है.’’ इंसपेक्टर राज निर्देश देते हुए बोले.

जी सर, एक महीने की छुट्टी खत्म और पुलिस की ड्यूटी शुरू.’’ अपनी अधूरी बात को पूरा करते हुए किशोर बोला.

लाश के पास किसी को छोड़ा है न?’’ इंसपेक्टर ने मुखबिर से पूछा.

जी और तो कोई मिला नहीं, इसी कारण एक चरवाहे को बोल कर आया हूं, जानपहचान वाला ही है.’’ मुखबिर ने जवाब दिया.

कुछ ही देर में इंसपेक्टर अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए.

देखिए सर, लाश उधर पड़ी है,’’ मुखबिर घटनास्थल की तरफ इशारा करते हुए बोला. यह जंगल शहर से करीब 7-8 किलोमीटर दूर है.

जंगल तो बहुत ही घना और सुनसान है. अकेला आदमी तो इधर आने में भी डरे.’’ एक सिपाही बोला.

ऐसी वारदातें अकसर सुनसान जगहों पर ही होती हैं.’’ दूसरा सिपाही बोला.

सर, यह रहा वह चरवाहा, जिसे मैं छोड़ कर गया था.’’ मुखबिर इशारा करते हुए बोला.

इन के जाने के बाद कोई यहां आया तो नहीं था.’’ इंसपेक्टर ने उस व्यक्ति से पूछा.

जी नहीं. लाश वहां दूर पड़ी है.’’ चरवाहा बोला.

ओह माय गौड. व्हाट ए बैड एंड होरिबल डैड बौडी.’’ लाश देख कर इंसपेक्टर की आंखें चौड़ी हो गईं.

सर, लाश की ऐसी हालत देख कर एक सिपाही को चक्कर आ गया है. वह गिर पड़ा है.’’ एसआई ने सूचना दी.

हां, लाश है ही इतनी वीभत्स. कमजोर दिल वाला तो बेहोश हो ही जाएगा न.’’ इंसपेक्टर बोले.

जी हां, मैं ने भी कई लाशें देखी हैं, मगर यह लाश उन सब से बिलकुल अलग, अनोखी और डरावनी है. समझ में ही नहीं आ रहा है कि तसवीरें कहां से और किस एंगल से लें.’’ फोटोग्राफर बोला.

सच में ऐसा लग रहा है, जैसे किसी तेजधार हथियार से इस के शरीर से सारी स्किन निकाल ली गई है.’’ एक अन्य सिपाही नाक पर रुमाल रखते हुए बोला.

शरीर और सिर पर बालों का नामोनिशान तक नहीं है. खुले हुए मांस पर उस की खुली हुई आंखें लाश को और भी अधिक डरावना बना रही हैं. कान के ऊपर की परत भी गायब है.’’ एसआई किशोर बोला.

यह बताना भी बहुत मुश्किल होगा कि यह किस धर्म को मानने वाला था.’’ फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट भी बौडी की तरफ देखते हुए बोला.

ऐसा लगता है कि इस का मर्डर अभी 5-7 घंटे पहले ही हुआ है. क्योंकि अभी Best Friend  बौडी का डीकंपोजिशन चालू नहीं हुआ है और लाश के चारों ओर चीटियां भी ज्यादा संख्या में जमा नहीं हुई हैं.’’ एक अन्य एक्सपर्ट ने अपने विचार रखे.

देखिए मिस्टर फोटोग्राफर, यहां किसी गाड़ी के टायर के निशान दिख रहे हैं.’’ इंसपेक्टर राज फोटोग्राफर से बोले.

जी हां सर, यह किसी हैवी गाड़ी के टायरों के निशान हैं. संभव है, ये 10 टायरों वाला लोडिंग व्हीकल हो.’’ फोटोग्राफर ने जवाब दिया.

मतलब इसे मारा कहीं और गया है और ला कर यहां फेंका गया है.’’ इंसपेक्टर बोले.

एसआई किशोर बोला, ”सर, हो सकता है कि यह सोच कर यहां पर फेंका गया हो कि इस हालत में इसे कुत्तेबिल्ली तुरंत खा कर समाप्त कर देंगे. मगर यह जंगल बस्ती से इतनी दूर है कि यहां पर जानवर भी नहीं हैं.’’

यहां पर सवाल यह भी है कि इस व्यक्ति को इतनी बुरी तरह से क्यों और किस ने मारा? इस कत्ल का मोटिव क्या है?’’ इंसपेक्टर राज ने अपने स्टाफ की तरफ देखते हुए कहा.

सर, हो सकता है कि यह किसी अवैध संबंध का परिणाम हो और धार्मिक पहचान छिपाने के मकसद से इस तरह से मारा हो.’’ सबइंसपेक्टर किशोर ने शंका व्यक्त की.

यह किसी आपसी रंजिश के कारण भी हो सकता है.’’ फोटोग्राफर बोला.

सर, क्राइम का कारण कुछ भी रहा हो, मगर इतना तो निश्चित है कि मृतक सिविल कंस्ट्रक्शन के बिजनैस से रिलेटेड रहा हो, क्योंकि लाश के आसपास बिखरी हुई बालू और रेती इस तरफ इशारा कर रही है,’’ इंसपेक्टर ने कहा, ”एनीवे इस केस का रिजल्ट तो तफ्तीश के बाद ही मिलेगा. अभी तो आप लोग आसपास से सभी संभावित सबूत इकट्ठा कर लें, फोटोग्राफ लें और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दो.’’

फिर सभी अपनेअपने कामों में जुट गए.

सर, इस लाश के दोनों हाथ कमर के नीचे हैं, इन का फोटो लेने के लिए लाश को पलटना होगा.’’ फोटोग्राफर बोला.

हां, एंबुलैंस भी आ चुकी है. किसी लकड़ी या छड़ी की मदद से लाश को पलट कर स्ट्रेचर पर रख लीजिए और आगे की काररवाई कर लीजिए.’’ इंसपेक्टर बोले.

फोटोग्राफर ने कहा, ”सर, लाश को पलटने के बाद देखिए तो मांस पर कुछ निशान दिखाई दे रहे हैं. ऐसा लगता है कि मारने से पहले इस के दोनों हाथ कमर के पीछे ले जा कर बांध दिए गए थे.’’ 

हां और इस ने जान बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाई होगी, इसी कारण मांस तक में इतने गहरे निशान आ गए हैं.’’ इंसपेक्टर ने जवाब दिया.

सर, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गई है.’’ एसआई किशोर लगभग 2 दिनों के बाद इंसपेक्टर राज को बता रहा था.

दिखाना जरा, रिपोर्ट में क्या है?’’ इंसपेक्टर बोले.

सर, इस रिपोर्ट के हिसाब से मौत शरीर के विभिन्न हिस्सों पर गहरे आघात की वजह से हुई है.’’ किशोर ने कहा.

वह तो दिख ही रहा था और कुछ विशेष?’’ इंसपेक्टर ने प्रश्नवाचक निगाहों से देखते हुए पूछा.

हां, आप का अनुमान सही था. लाश के मांस में काफी मात्रा में बालूरेती गहराई तक घुसी हुई मिली है. इस से लगता है कि मृतक सिविल कंस्ट्रक्शन काम से संबंधित था.’’ एसआई बोला.

शहर में चल रही सभी सिविल साइट्स पर जा कर तफ्तीश करो और सभी थानों से गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में जानकारी लो.’’ इंसपेक्टर ने निर्देश दिया.

यस सर.’’ एसआई बोला.

हां, मैं उन से संपर्क स्थापित कर चुका हूं, वह भी आज ही आने वाला है.’’ इंसपेक्टर ने बताया.

यह मर्डर तो सचमुच आश्चर्यजनक है.’’ फोरैंसिक औफिसर रिपोर्ट और फोटोग्राफ्स देखते हुए बोला.

हां, हम भी इसे देख कर हैरान हैं.’’ इंसपेक्टर बोला.

मैं ने गरम पानी या गरम तेल से कुछ मर्डर्स देखे हैं, जिन में बौडी से स्किन निकल जाती है, मगर यह मामला उस सब से बिलकुल अलग है. आप किस दिशा में कार्य कर रहे हैं? मेरा मतलब है आप का लाइन औफ ऐक्शन क्या है?’’ फोरैंसिक औफिसर ने पूछा.

आसपास के सभी थानों से गुमशुदगी रिपोर्ट के बारे में जानकारी मांगी है, मगर अभी तक कोई जानकारी निकल कर नहीं आई है.’’ इंसपेक्टर ने जवाब दिया.

अब आप अपनी जांच का दायरा बढ़ाइए. इन फोटोग्राफ्स Best Friend को ध्यान से देखिए. यह देखिए, गाड़ी के टायर के निशान क्लिनर साइड के 2 टायरों का रबर एक जैसे टुकड़ों में कटा हुआ है, जबकि फोटो में इंप्रैशन से ऐसा लग रहा है कि शायद नए ही हैं. ऐसा किसी पथरीली सतह पर ट्रक के चलने के कारण हुए निश्चित तौर उस तरफ की कोई सतह भारी और नुकीली रही होगी.

अब आप अपनी टीम लगा कर ऐसे ट्रक की जानकारी निकलवाइए. यह काम किसी लोकल गाड़ी से ही हुआ है, क्योंकि ज्यादा दूर से कोई इस तरह की लाश को इस दशा में ला नहीं सकता.’’ फोरैंसिक औफिसर ने अपना विचार दिया.

जी, बहुत अच्छा क्लू दिया आप ने,’’ इंसपेक्टर धन्यवाद देता हुआ बोला.

लगभग 2 दिन बाद एक सिपाही ने बताया कि ऐसा ट्रक मिल गया है, जिस का मालिक रामसिंह है. चूंकि रामसिंह घर पर नहीं था, इसीलिए उसे थाने में रिपोर्ट करने की सूचना उस के घर पर दे दी गई है और एक मुखबिर को वहां तैनात कर दिया गया है. लगभग 2 घंटे ही गुजरे होंगे कि एक सिपाही आ कर इंसपेक्टर से बोला, ”सर, रामसिंह नाम का एक आदमी आया है, वह आप से मिलना चाहता है. उस का कहना है वह उस ब्लाइंड मर्डर के बारे में कुछ सुराग दे सकता है.’’

भेजो उसे तुरंत.’’ इंसपेक्टर जल्दी से बोले.

नमस्कार सर.’’ अंदर आते ही वह आदमी हाथ जोड़ कर बोला.

आओ रामसिंह, बैठो. बताओ, उस ब्लाइंड मर्डर के बारे में तुम हमारी क्या मदद कर सकते हो?’’ इंसपेक्टर उस के चेहरे की तरफ नजरें गड़ा कर बोले.

सर, मैं ने उस मर्डर को अपनी आंखों से होते हुए देखा है.’’ रामसिंह बोला .

क्या? तुम ने इतने वीभत्स मर्डर को किया कैसे? मरने वाला व्यक्ति कौन था? तुम उसे कैसे जानते थे?’’ इंसपेक्टर ने कई सारे प्रश्न एक साथ पूछ डाले.

सर, मैं ने मर्डर नहीं किया, मैं तो उस का चश्मदीद गवाह हूं. मैं उस ट्रक का ड्राइवर हूं, जिस में इस घटना को अंजाम दिया गया था.’’

यह दिलचस्प कहानी है 3 दोस्तों की, जो मेहनतमजदूरी करने के लिए अपने घर बिहार से हजारों किलोमीटर दूर आए थे. शुरुआत में ये लोग घरों में रंगाईपुताई का काम किया करते थे. इसी दौरान काम करते समय एक उद्योगपति ने इन्हें अपनी फैक्ट्री में स्ट्रक्चर पेंटिंग का काम दिया.

स्ट्रक्चर पेंटिंग का यह काम उन लोगों को अच्छा और ज्यादा कमाई देने वाला लगा. जल्दी ही उन्हें और फैक्ट्रियों में भी काम मिलने लगा. ऊंचेऊंचे स्ट्रक्चरों पर चढ़ कर सफाई करने में समय भी बहुत लग जाता था और मनचाही सफाई भी नहीं आती थी .’’

रुको रामसिंह, सब से पहले मुझे इन दोस्तों के बारे में बताओ. मतलब नाम, काम, गाम.’’ इंसपेक्टर रामसिंह को रोकते हुए बोले.

रामसिंह ने बताया, ”सर, इन तीनों के नाम धनेश, रमेश और जयेश थे. ये लोग बिहार के गोपालगंज गांव के रहने वाले थे. ये लोग वहां पर भी एक ही मोहल्ले में रहते थे. इन में से धनेश सब से ज्यादा पढ़ालिखा और समझदार था. धनेश के पिता काफी समय पहले ही गुजर गए थे और 2 साल पहले ही उस की माताजी भी शांत हो गई थी. वह किसी अनबन के चलते अपनी पत्नी से अलग हो चुका था. उस की पत्नी ने अब दूसरी शादी भी कर ली है. उस के और कोई भाईबहन भी नहीं है.

रमेश और जयेश का पूरा परिवार है तथा बिहार में ही रहता है. ये लोग पिछले करीब 7-8 सालों से यहां पर काम कर रहे हैं. मेरा खुद का अपना एक ट्रक है और इन लोगों ने अपनी सैंड ब्लास्टिंग मशीन मेरे ही ट्रक पर लगा रखी है. बारबार कस्टमर न खोजना पड़े और एक स्थाई इनकम हो जाए, यही सोच कर मैं ने अपने ट्रक को इन के साथ लगा कर इन से पार्टनरशिप कर ली थी.

जब स्ट्रक्चर सफाई में इन्हें ज्यादा परेशानी आने लगी तो इन्होंने किसी के सहयोग से एक सैंड ब्लास्टिंग मशीन मेरे ट्रक पर लगवा ली. यह करीब 2 साल पहले की बात है.’’

यह सैंड ब्लास्टिंग मशीन किस बला का नाम है और यह कैसे काम करती है?’’ इंसपेक्टर ने पूछा.

आसान भाषा में कहें तो यह एक मशीन है, जो 5-6 किलो प्रेशर पर बालूरेती का फव्वारा साफ करने वाली सतह पर फेंकती है. इस से लोहे की सतह पर लगा जंग कीट आदि मिनटों में निकल जाता है और फिर सतह पर अच्छी तरह से पेंटिंग की जा सकती है. काम भी काफी आसानी से हो जाता है.’’ रामसिंह ने समझाया.

जब सब कुछ इतने अच्छे से चल रहा था तो मर्डर की जरूरत क्यों आन पड़ी?’’ इंसपेक्टर ने पूछा.

चूंकि धनेश सब से ज्यादा पढ़ालिखा था, इसीलिए वह कौन्ट्रैक्ट लेने और फाइनल करने अकेले ही जाया करता था. उस ने हम लोगों से पूछे बिना ही हिस्सेदारी में भी परिवर्तन कर दिया था.

कौन्ट्रैक्ट में मिले कुल पैसों का 25 परसेंट हिस्सा वह पहले ही अपने पास रख लिया करता था और बाकी बचे हुए 75 परसेंट में से 4 हिस्से कर बंटवारा करता था. यही बात हम सभी को नागवार गुजरती थी.’’ रामसिंह बोल रहा था.

फिर उस का मर्डर कैसे किया?’’ इंसपेक्टर ने पूछा.

उसे मारने का प्लान लगभग 15 दिन पहले ही बन गया था. इस जंगल से हम कई बार गुजर चुके थे तथा यह जानते थे कि यह इतना घना और सुनसान है कि यहां दूरदूर तक हमारी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है.

घटना वाले दिन भी हम इसी रस्ते से गुजर रहे थे. साइट पर सुबह जल्दी पहुंचना होता है, इसी कारण हम मुंह अंधेरे निकल गए थे. धनेश हमेशा की तरह मशीन के पास ट्रक के पिछले हिस्से में सो रहा था.

रमेश और जयेश ने मौका देख कर उस के हाथ और पांव बांध दिए और कंप्रेसर चला कर ब्लास्टिंग नोजल से उस पर 7 किलो प्रेशर से बालूरेती का स्प्रे चालू कर दिया. कुछ ही देर में धनेश की जान निकल गई. उस की पहचान छिपाने के लिए बाद में पूरे शरीर पर ब्लास्टिंग कर दी.’’

बाप रे! यहां तो 50 ग्राम का पत्थर लगने पर चक्कर आ जाते हैं और तुम ने उस पर Best Friend 7 किलो का प्रेशर डाल कर सैंड ब्लास्टिंग कर दी. इसी कारण उस के सिर की हड्डियां तक टूट गईं और सारे शरीर की चमड़ी तक निकल गई.’’ इंसपेक्टर गुस्से से बोले, ”तुम खुद चल कर यहां क्यों आए? बाकी  दोनों कहां हैं?’’ इंसपेक्टर ने पूछा.

मर्डर के बाद दोनों ब्लास्टर घबरा कर बिहार भाग गए. पिछले दिनों काम पर न जाने के कारण फैमिली वालों के दबाव डालने पर मैं ने सारी बातें उन्हें बता दी. फैमिली वालों के कहने पर ही मैं यहां पर आया हूं.’’ रामसिंह बोला, ”साहब, सरकारी गवाह बनने पर कुछ फायदा मिलता है ना?’’

वह तो कोर्ट ही निर्धारित करेगा. पहले तो बिहार चल कर दोनों मास्टर ब्लास्टर्स की खबर लेते हैं.’’ इंसपेक्टर ने कहा. 

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...