Delhi Crime : उस ने मरने से पहले आखिरी बार अपनी पत्नी से बात की. बातचीत के कुछ समय बाद उस ने फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. इस सनसनीखेज वारदात ने लोगों को झकझोर कर रख दिया. मामला राजधानी दिल्ली के मौडल टाउन इलाके के कल्याण विहार की है, जहां 39 वर्षीय पुनीत खुराना की मौत की खबर सुन कर सनसनी फैल गई।
उस ने अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. जब परिवार वालों को पता चला कि दरवाजा अंदर से बंद है तो उन्होंने देखा कि वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ है.
पुलिस को सूचना
आननफानन में इस की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस को जांच में पता चला कि पुनीत की शादी 2016 में हुई थी और उस का अपनी पत्नी से तलाक का केस चल रहा था.
परिवार वालों का कहना है कि पुनीत अपनी पत्नी से परेशान था और उस ने आखिरी बार अपनी पत्नी से बात भी की थी. इसी बीच पुनीत की पत्नी का इंस्टा पोस्ट भी सुर्खियों में रहा. करीब 6 दिन पहले पुनीत की पत्नी मनिका पाहवा ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा था कि तनावभरे माहौल और दुर्व्यवहार के बाद वह ठीक हो रही है और बेहतर होने की कोशिश कर रही है.
आखिरी बार की बातचीत
पुनीत के परिवार वालों ने कहा है कि आखिरी बार पुनीत ने अपनी पत्नी से बात की थी. बात करते हुए दोनों के बीच बिजनैस को ले कर भी चर्चा हुई थी. इसी बातचीत का एक (Delhi Crime) औडियो कौल सामने आया है. बातचीत का ब्योरा कुछ इस तरह है :
पत्नी : हैलो, नींद नहीं आ रही क्या? तुम तो मुझे और मेरे परिवार को बदनाम कर रहे थे…
पुनीत : साफसाफ बताओ जो चाहिए तुम्हें, बाकी जो तुम्हें करना है करो.
पत्नी : अब धमकी दोगे कि सुसाइड कर लूंगा या घर छोड़ जाऊंगा?
पुनीत : इन बातों का कोई मतलब नहीं निकलता है. तुम बताओ कि मुझ से क्या चाहिए? मेरा किसी से भी अफेयर नहीं है.
पत्नी : मुझे इन बातों से फर्क नहीं पड़ता. हम तलाक की बात कर चुके हैं. हम दोनों सिर्फ बिजनैस पार्टनर हैं, वह भी अलगअलग। लेकिन तुम्हारी झूठ बोलने की आदत है। भिखारी, मैं ने तुझ से क्या मांगा?
पुनीत : तुम मुझे गालियां क्यों दे रही हो?
पत्नी : यह भाषा मैं ने तुम से ही सीखी है. सामने आए तो चांटा मारूंगी, लेकिन तुम्हें मार कर मैं अपने हाथ गंदे नहीं करना चाहती.
पुनीत : मैं ने कौल इसलिए किया कि तुम मेरा अकाउंट हैक न करो.
पत्नी : तुम दूसरी लड़कियों से क्यों मिलते हो…
पुनीत के सुसाइड (Delhi Crime) करने के बाद पुलिस का कहना था कि इस घटना में व्यापार में घाटे के ऐंगल से जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि दोनों के बीच बिजनैस को ले कर बातचीत हुई थी. पुनीत और उस की पत्नी बेकरी का बिजनैस किया करते थे और दोनों ही उस में पार्टनर थे. इसी बीच पत्नी ने कहा कि हम दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है, लेकिन यह तो नहीं है कि मुझे कारोबार से अलग कर दिया जाए.
इसी बीच पुनीत के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि पुनीत की आखिरी रिकौर्डिंग कर के पत्नी ने अपने रिश्तेदारों को भेजी थी.
पुलिस ने पुनीत का फोन जब्त कर लिया है और पत्नी को जांच के लिए बुलाया है. पुलिस अभी पूरे मामले की जांच कर रही है. सारे सुबूतों के आधार पर काररवाई की जाएगी.