Uttar Pradesh Crime : प्यार की खातिर पेरेंट्स को खाने में नींद की गोलियां दे कर रजनी प्रेमी सनी पाल के साथ चली गई. 3 दिन बाद प्रेमी युगल के शव एक निर्माणाधीन मकान में मिले. उन्होंने आत्महत्या की या उन की हत्या की गई? पढि़ए, इस सनसनीखेज कहानी में…

रजनी ने अपने मम्मीपापा के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं. खाना खाने के बाद जैसे ही दोनों गहरी नींद में सोए, इस के बाद उस ने घर से कपड़े, रुपए व जेवरात एक बैग में रखे और अपने प्रेमी सनी पाल के साथ बाइक पर बैठ कर रफूचक्कर हो गई. 22 नवंबर, 2024 की सुबह जब मम्मीपापा सो कर उठे, तब उन्हें बेटी रजनी (परिवर्तित नाम) के घर से भाग जाने और अपने साथ नकदी व जेवरात ले जाने की बात मालूम हुई. उन्हें इस बात का भी एहसास हो गया कि उन की बेटी ने उन्हें खाने में नींद की गोलियां मिला दी थीं, जिस के चलते उन्हें पता ही नहीं चला कि वह कब घर से चली गई. बेटी की काफी देर तक गांव में तलाश करने के बाद उन्होंने थाना मऊ दरवाजा में तहरीर दी.

उत्तर प्रदेश का एक जिला है फर्रुखाबाद. इसी जिले के थाने मऊदरवाजा क्षेत्र के नगला खैरबंद गांव के रहने वाले थे प्रेमी युगल 22 वर्षीय सनी पाल और 15 वर्षीय रजनी. ये दोनों 21 नवबंर, 2024 की रात को अचानक अपनेअपने घरों से गायब हो गए. 24 नवंबर रविवार की सुबह कुइयांबूट गांव के एक युवक ने एक निर्माणाधीन मकान के सामने झाड़ी में एक बाइक खड़ी देखी. उस ने देखा कि काफी देर तक वहां कोई नहीं आया. लावारिस हालत में बाइक को वहां खड़ा देख कर उसे आश्चर्य हुआ. युवक उस मकान के अंदर गया तो वहां युवक व लड़की अद्र्धनग्न अवस्था में मृत पड़े थे. शवों को देख कर युवक डर गया और वहां से सिर पर पैर रख कर गांव की ओर भागा.

रास्ते में खेतों की ओर जा रहे लोगों को उस ने आंखों देखा हाल बता दिया. यह सुनते ही लोग उस निर्माणीधीन मकान पर पहुंचे. वहां का नजारा देख कर उन के पैरों तले से जमीन खिसक गई. युवक का शव मकान में बने कमरे के बाहर हैंडपंप के पास तथा लड़की का शव कमरे के अंदर पड़ा था. शव के पास कुछ सामान भी पड़ा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने मऊ दरवाजा थाने में फोन कर के यह सूचना दे दी. सूचना मिलते ही एसएचओ बलराज भाटी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. दोनों के शव अद्र्धनग्न अवस्था में थे. उन्होंने कपड़ा मंगा कर लड़की के शव को ढका. इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया.

मौके पर एसपी (फर्रुखाबाद) आलोक प्रियदर्शी, एएसपी डा. संजय कुमार, सीओ (सिटी) ऐश्वर्या उपाध्याय भी मौके पर पहुंच गईं. उसी दौरान सीओ की नजर झाड़ी में पड़े गुलाब के फूल पर पड़ी. इस पर सिपाही से फूल उठवाया, उसे देखा और फिर झाड़ी में फेंक दिया. समझा जाता है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका के लिए गुलाब का फूल ले कर गया था.

आत्महत्या से पहले रजनी क्यों बनी दुलहन

घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई. आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ मृतकों को देखने के लिए इकट्ठी हो गई. लोगों ने मृतकों की शिनाख्त 22 वर्षीय सनी पाल व 15 वर्षीय रजनी के रूप में की. दोनों एक ही गांव नगला खैरबंद के रहने वाले थे. बढ़ती भीड़ के कारण पुलिस ने शवों को देखने के लिए आने वाले लोगों को काफी दूर ही रोक दिया. घटनास्थल को सुरक्षित करने के बाद फोरैंसिक टीम को जानकारी दी गई. फोरैंसिक टीम ने घटना की जांचपड़ताल कर मौके से सबूत जुटाए.

रजनी की डैडबौडी के पास दोनों के बैग रखे थे और चप्पलें पड़ी थीं. वहीं पर सिंदूर की डब्बी, कंगन, नमकीन और 2 खाली पैकेट सल्फास के पड़े थे. वहीं पर 2 मोबाइल फोन, पानी की खाली बोतल और प्लास्टिक के 2 गिलास पुलिस को मिले थे. रजनी के हाथों में लगी मेहंदी उस के अटूट प्यार की कहानी बयां कर रही थी. उस ने मरने से पहले लिपस्टिक लगा कर मांग में सिंदूर भरा और पैरों में बिछिया पहन कर गले में मंगल सूत्र डाला. लोगों का कहना था कि आत्महत्या करने से पहले दोनों ने शादी रचाई और सुहागरात मनाई. क्योंकि दोनों ही अद्र्धनग्न अवस्था में थे.

जांच के दौरान पता चला कि सल्फास की करीब 30 गोलियों को प्लास्टिक के गिलास में घोल कर पिया था. घातक जहर के तेज असर से लड़की ने तुरंत ही दम तोड़ दिया. जहर खाने के बाद जब प्रेमी सनी का गला सूखने लगा, तब वह हैंडपंप से पानी पीने के लिए कमरे से बाहर निकला होगा और हैंडपंप के पास ही उस की मौत हो गई. प्रेमी युगल अलगअलग जाति के थे. दोनों मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के गांव नगला खैरबंद के निवासी थे. रजनी और सनी की मौत की खबर से दोनों घरों में कोहराम मच गया. दोनों के फेमिली वाले घटनास्थल पर पहुंच गए. रजनी के पापा ने सनी, उस के पिता प्रमोद व भाई बौबी पर अपनी बेटी का अपहरण कर उस की हत्या करने का आरोप लगाया.

घटनास्थल पर पहुंची, रजनी की चाची रेखा सब से अधिक आरोपप्रत्यारोप लगा रही थी. उस ने आरोप लगाया कि रजनी के लापता होने की शिकायत लिखित में की थी. वहां मौजूद एक दरोगा ने उस से अभद्रता की और उस की रिपोर्ट दर्ज नहीं की. पुलिस ने शिकायत पर कोई काररवाई नहीं की. बताया जाता है कि चाची का पति घटना के बाद से नहींं दिख रहा है. सनी के फैमिली वालों को कई दिन से सब से अधिक वही धमका रहा था. पुलिस भी इस मामले में गंभीरता से जांच में जुट गई. एसपी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि सनी व रजनी ने जहर खा कर जान दी है. दोनों का विसरा सुरक्षित कर स्लाइड बनाई गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

रजनी के फैमिली वालों द्वारा पुलिस पर लगाए आरोपों की जांच कराई जाएगी. घटना के संबंध में लड़की के फैमिली वालों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इस मामले में आगे की कानूनी काररवाई की जाएगी. पुलिस ने मौके की काररवाई निपटाने के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया.

दोनों के पेरेंट्स ने क्यों लगाए आरोप

रजनी की हत्या के संबंध में थाने में उस के फादर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई. रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि सनी ने अपने पिता व भाई के सहयोग से साजिश के तहत 21 नवबंर, 2024 की रात 11 बजे उसे व उस की पत्नी को नींद की गोलियां खाने में खिला दीं, जिस से वे बेहोश हो गए. इस के बाद वे सभी रजनी को बहलाफुसला कर अपने साथ ले गए. वे लोग घर में रखे 48 हजार रुपए व 2 लाख रुपए की ज्वेलरी भी अपने साथ ले गए. घटना के बारे में उन्हें 22 नवंबर की सुबह जानकारी हुई. इस घटना की सूचना सुबह होने पर पुलिस चौकी बघार पर दी थी, लेकिन कोई काररवाई नहीं हुई. पिछले 2 दिनों से सनी के फेमिली वाले भी फरार हो गए थे.

सनी के पिता प्रमोद ने भी रजनी के घर वालों पर बेटे ही हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी, जिस में कहा गया है कि 20 दिन पहले लड़की के पापा फेमिली के कुछ लोगों के साथ उस के घर आए थे. उन्होंने गालीगलौज कर सनी की हत्या करने की धमकी दी थी. यही नहीं, करीब 10 दिन पहले उन्होंने फोन किया. धमकी दी कि सनी के हाथपैर तोड़ कर उसे अपाहिज कर देंगे. उन्होंने पुलिस को बताया कि धमकी देने की उन के पास रिकौर्डिंग भी है.

एसएचओ बलराज भाटी ने बताया कि 24 नवंबर की शाम को ही लड़की का शव उस के फैमिली वाले ले कर चले गए. मगर युवक सनी के फैमिली वालों के न पहुंचने पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया था. हुआ यह कि सनी के पापा अपने व बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने से गिरफ्तारी के डर से मोर्चरी नहीं जा रहे थे. बाद में थाने से आश्वासन मिलने के बाद 25 नवबंर को सनी के पापा प्रमोद अन्य फैमिली वालों और रिश्तेदारों के साथ पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ ले गए. एसएचओ का कहना था कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है. हत्या का आरोप निराधार है.

पहले प्रेमिका बाद में प्रेमी की मौत हुई

24 नवबंर को शाम करीब 4 बजे पोस्टमार्टम की काररवाई शुरू हुई. दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम डा. नीरज कुमार ने किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि प्रेमिका की मौत पहले हुई और उस के प्रेमी सनी पाल की मौत प्रेमिका की मौत के 2 घंटे बाद हुई थी. दोनों के पेट में कोई ठोस खाद्य पदार्थ नहीं मिला है. केवल तरल पदार्थ ही पाया गया है. इस से यह स्पष्ट है कि जहरीला पदार्थ खाने के बाद पानी पिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मौत का कारण स्पष्ट न होने के कारण दोनों का विसरा सुरक्षित किया गया. रजनी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई, फिर भी स्लाइड बना कर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला, झांसी भेजी गई है.

सपने क्यों न हुए हकीकत

मृतक सनी पाल पीओपी (प्लास्टर औफ पेरिस) का कारीगर था. घटनास्थल से बरामद बाइक गांव देवरामपुर निवासी पीओपी ठेकेदार सनी बाथम की थी. मृतक 21 नवंबर को अपने ठेकेदार की बाइक मांग कर ले आया था. पुलिस ने बाइक अपने कब्जे में ले ली. इस संबंध में पुलिस ने ठेकेदार बाथम से भी पूछताछ की. पुलिस द्वारा इस सनसनीखेज कांड की जांच के दौरान घटना की जो कहानी सामने आई, उसे जान कर हर कोई सन्न रह गया. सनी और रजनी एक ही गांव के रहने वाले थे. गांव में दोनों के घर कुछ दूरी पर थे. रजनी दसवीं में पढ़ती थी. जब स्कूल जाती, रास्ते में उसे गांव का युवक सनी पाल मिल जाया करता था.

रजनी और सनी की नजरें अकसर मिल जातीं. उस समय रजनी ने जवानी की दहलीज पर कदम रखा ही था. उसे मालूम था कि सनी उस की जाति का नहीं है, लेकिन वह उसे भा गया था. उस का सनी के प्रति आकर्षण बढऩे लगा. यही हाल सनी का भी था. उसे रजनी अच्छी लगती थी. अकसर दोनों स्कूल के रास्ते में मिल जाया करते थे. दोनों ही एकदूसरे से अपने प्यार का इजहार करने में सकुचा रहे थे, क्योंकि दोनों का ही यह पहलापहला प्यार था. आखिर एक दिन सनी ने हिम्मत कर रजनी से पूछ ही लिया, ”रजनी, तुम्हारी पढ़ाई कैसी चल रही है?’’

रजनी को तो जैसे इसी पल का ही इंतजार था. उस ने मुसकराते हुए कहा, ”मेरी पढ़ाई तो ठीक चल रही है, पर तुम कैसे हो?’’

”मैं अच्छा हूं.’’

इस मुलाकात के बाद दोनों एकदूसरे की ओर आकर्षित हो गए.

अब जब भी रजनी स्कूल जाती, सनी उसे रास्ते में इंतजार करता मिल जाता. फिर दोनों साथ चलतेचलते प्यार की बातें करते. कभीकभी रजनी पड़ोस में जाने की बात कह कर घर से निकल जाती और सनी से चोरीछिपे मिल आती थी. कुछ दिनों में ही दोनों का हाल ऐसा हो गया था कि जब तक एकदूसरे को देख नहीं लेते, दोनों को चैन नहीं मिलता था. धीरेधीरे दोनों का प्यार परवान चढऩे लगा. अब दोनों चोरीछिपे मिल लेते थे. जब भी रजनी और सनी मिलते, भविष्य के सपने संजोते. रजनी शाक्य समाज की थी जबकि सनी पाल समाज से था. रजनी कहती, ”सनी, समाज से डर कर तुम मुझे भूल तो नहीं जाओगे? मैं जातपात में विश्वास नहीं करती हूं और शादी करूंगी तो तुम्हीं से, अन्यथा अपनी जान दे दूंगी.’’

इस पर सनी ने उस के होठों पर हाथ रख उसे चुप कराते हुए कहा था, ”2 सच्चे प्रेमियों को मिलने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती. समय आने पर मैं तुम्हारे साथ ही शादी रचाऊंगा.’’

प्रेमी युगल अपने भविष्य के सुखद सपने संजोते हैं, दिल कुछ चाहता है और हो कुछ और जाता है. रजनी और सनी भी सपने संजो रहे थे. गांव के लोगों ने दोनों को एक साथ देख लिया. धीरेधीरे दोनों परिवारों को रजनी और सनी के लव अफेयर के बारे में पता चल गया.

दोनों की मौत औनर किलिंग तो नहीं

सनी व रजनी के शव मिलने की सनसनीखेज घटना के बाद नई बात निकल कर सामने आई. गांव वालों के अनुसार, प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद रजनी के फैमिली वालों ने उसे काफी समझायाबुझाया. वहीं सनी पर रजनी से दूर रहने का दबाव बनाया, लेकिन जब इस का कोई असर दोनों पर नहीं हुआ तो आननफानन में फेमिली वालों ने रजनी की शादी कन्नौज में तय कर दी थी. 19 नवबंर को ही रजनी की गोदभराई हुई थी. विवाह मैच्योर होने के इंतजार में रुका था. मृतका रजनी के एक भाई और एक बहन हैं.

रजनी के फैमिली वालों ने आरोप लगाया था कि रजनी घर से जाते समय जेवर व नकदी अपने साथ ले गई थी. जबकि गांव के बाहर निर्माणाधीन मकान में मिले दोनों की डैडबौडी के पास ऐसा कोई भी सामान नहीं मिला. तब क्या रजनी के फेमिली वाले सनी के घर वालों को झूठा फंसा रहे हैं?

दोनों एकदूसरे को बेइंतहा मोहब्बत करते थे. दोनों ने एक साथ जीने और मरने की कसमें खाई थीं. प्रेमी जोड़े का हंसनामुसकराना समाज को मंजूर नहीं हुआ. लड़की के फैमिली वाले इस प्रेम कहानी के आड़े आ गए और आखिर में प्रेमी युगल को एक ऐसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा, जिस से हर कोई हैरान रह गया. दोनों एकदूसरे को पाने के लिए तिलतिल तड़प रहे थे. शादी कर एकदूसरे के बनना चाहते थे, लेकिन उन की मोहब्बत के बीच जाति और समाज की कुरीतियां आड़े आ गईं.  रजनी सनी के प्यार में इतनी पागल हो चुकी थी कि उस ने गले में मंगलसूत्र पहन कर मांग भी भर ली थी.

इस से साफ दिखाई दे रहा था कि वह सनी से शादी की रस्म भी पूरी कर चुकी थी. रजनी के फैमिली वाले खासे प्रभावशाली बताए जाते हैं. सनी के घर वाले दबी जुबान से इसे औनर किलिंग भी मान रहे हैं. पुलिस मामले पर पैनी नजर बनाए हुए थी. प्रेमी युगल चांदनी रात में मोहब्बत के अफसाने बुनते थे. पानी की लहरों पर प्रेम का गीत लिखते थे. दोनों ही एकदूसरे पर जान छिड़कते थे. जहां इस लव स्टोरी का अंत रामलीला और इश्कजादे मूवी की तर्ज पर दोनों ने अपनी कुरबानी दे कर किया, वहीं मौत को गले लगाने से पहले दोनों ने अपनी शादी का जश्न भी मनाया.

बेदर्द दुनिया से हार कर दोनों ने मौत का दामन थाम लिया. ये प्रेमी युगल जीते जी अपने प्यार को पा न सके. मौत भी ऐसी चुनी कि अपनी मौत की कहानी अमर कर गए. हर जुबां पर गांव के प्रेमी युगल की मोहब्बत की दास्तां थी.

वैसे आत्महत्या जैसा निर्णय प्रेमी युगल तनाव के चलते लेते हैं. जब उन्हें आगे कोई रास्ता दिखाई नहीं देता, तब ऐसा कदम उठाने को वे मजबूर हो जाते हैं. पेरेंट्स को अपने बच्चों से दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए, ताकि उन के मन की बात जान कर ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...