Mumbai news : बौलीवुड के मशहूर एक्ट्रर सैफ अली खान (Saif Ali khan) पर चाकू से हमला हुआ, कानून व्यवस्था पर भी अब सवाल उठने लग गए हैं क्योंकि बौलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद से इंडस्ट्री में टेंशन का माहौल बना हुआ है.
बुधवार की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान पर चोर ने 6 बार चाकू से वार किया जिसकी वजह से सैफ जख्मी हो गए. उसके बाद चोर चाकू मार कर फरार हो गया. सैफ को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. इस घटना से बांद्रा की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.
आधी रात को किया गया सैफ अली खान पर हमला
रात के करीब 2 बजे सैफ अली खान (Saif Ali khan) के घर पर एक चोर घुस आया और नौकरानी से बहस करने लगा. चोर और नौकरनी की आवाज सुनकर सैफ, बच्चे और बच्चों की नैनी जाग गए. सैफ अली खान ने नौकरानी और चोर के बीच बीचबचाव कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस दौरान सैफ और चोर के बीच हाथापाई हो गई, जिससे गुस्से में चोर ने सैफ पर चाकू से 6 बार हमला किया और फिर भाग निकला.
सैफ को आई 4 हल्की और 2 गंभीर चोटें
सैफ अली खान को गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट लगी है और शरीर से 2.5 इंच लंबा शार्प औब्जैक्ट निकाला गया. अब सैफ खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. सैफ के शरीर पर 6 घावों में से 2 जख्म गहरे है जो कि रीढ़ और गर्दन पर हैं.
इब्राहिम लेकर पहुंचे सैफ को अस्पताल
सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम (Ibrahim Ali khan) घायल स्थिति में सैफ अली खान को औटो में लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे क्योंकि सैफ अली खान के घर पर रात को कोई भी ड्राइवर मौजुद नहीं था. बुधवार को सैफ अली खान से मिलने के लिए उनके बच्चे और सारा अली खान अस्पताल में पहुंचे.
पुलिस की तहकीकात
मुंबई क्राइम ब्रांच ने सैफ के घर में काम करने वाले 5 मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्मचारियों से पूछताछ की जिसके बाद डीसीपी दीक्षित गोडाम ने जांच को लेकर बताया है कि मामला उन्हें चोरी को लगता है. चोर सीढ़ी से होकर घर में घुसा और हमले से कुछ घंटे पहले से घर में मौजूद था. चोर को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है. पुलिस ने अभी तक 30 सीसीटीवी चैक किए हैं और सीसीटीवी में घटना होने से 2 घंटे पहले और बाद में कोई भी अंदर जाता नहीं दिखाई दिया. पुलिस के सामने सवाल यह है कि चोर मेन गेट से अंदर नहीं आया, न ही फोर्स एंट्री के साइन है तो चोर अंदर आया कैसे.
पुलिस ने अब बीएनएस की धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. सूत्रों का कहना है कि सैफ और हमलावर के बीच झड़प सैफ के बेटों तैमूर-जेह के कमरे में हुई थी.
हादसे के वक्त कहां थी करीना
जब चोर आया जब करीना घर पर ही मौजुद थी. सैफ (Saif Ali khan) ने करीना और अपने दोनों बच्चों पर आंच नहीं आने दी. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि चोर के हमले के दौरान करीना अपनी बहन करिश्मा के साथ दोस्त सोनम कपूर और रिया कपूर के संग पार्टी कर रही थी. जिसकी स्टोरी उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की.
हेल्प पर भी जताया जा रहा शक
इस मामले में हेल्प को भी चोट लगी है, वायरल हुए वीडियोज में हेल्प के हाथ में बैंडेज साफ दिख रहा है. नैनी ने पुलिस को बयान दिया कि रात में हुए हमले से पहले चोर घर में बच्चों के कमरे में गया था. उसकी आहट सुनकर मेरी आंख खुल गई. वहीं शक (Mumbai news) की सूई हाउस हेल्प की तरफ भी घूम रही है.
अभी तक मिली जानकारियों के अनुसार पुलिस और फौरेंसिक टीम ने सैफ के घर के आसपास की पूरी तरह छानबीन कर ली है, इस मामले में जांच जारी है.