Saif Ali Khan Attacked : बौलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए हमले में पुलिस ने सीसीटीवी से मेल खाते एक शख्स को पकड़ लिया गया है. शख्स को पकड़कर पुलिस पूछताछ कर रही है. शुरुआत में यह बताया जा रहा था कि चोर चोरी करने के इरादे से घर में घुसा था और उसने सैफ से एक करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन अब आ रही मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना के अनुसार हमलावार चोरी करने नहीं आया था, उसने सैफ पर कई वार किए.
बाद में इस हमले से परेशान करीना को उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर अपने घर ले गई. मुुंबई पुलिस को दिए बयान में करीना ने यह कहा कि हमलावार गुस्से में अटैक करने के मूड में थे, उसने सामने रखी ज्वेलरी को छूआ भी नहीं.
मुंबई के डीसीपी के मुताबिक, जिस शख्स को पुलिस स्टेशन में लाई है. वह हाउस ब्रेकिंग का आरोपी है. जो एक बिल्डिंग में छुपा हुआ था. बांद्रा पुलिस स्टेशन में लाकर इस शख्स से सैफ अली खान पर हमले के मामले में पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस अधिकारी ने नहीं बताया है कि उसे कहां से लाया गया है और न ही उसकी लोकेशन के बारे में बताया.
ध्यान रहे अपराधी 16 जनवरी की रात करीब 2 बजे सैफ अली खान और करीना के घर में घुसा था. उसके बाद इसने सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया और फिर फरार हो गया था. इस अपराधी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 20 टीमें गठित की थी. हर टीम को अलग अलग टास्क सौंपे गए. सीसीटीवी और अन्य सबूतों के आधार पर मुंबई पुलिस ने अपराधी की तलाश शुरू की. जांच में पता चला कि भागने से पहले अपराधी ने अपने कपड़े बदले थे.
पुलिस अधिकारयों के मुताबिक, सैफ के घर में 56 साल की नर्स एलियामा फिलिप भी मौजूद थी. इस घटना से नर्स को भी चोटें आई हैं. पुलिस ने फिलिप और घर में काम करने वाले सभी स्टाफ, बिल्डिंग में रहने वाले और कई लोगों के बयान दर्ज कर लिए हैं.
बच्चों के कमरे में हुई थी वारदात
सूत्रों का कहना की ये घटना सैफ अली खान के बच्चों तैमूर और जेह के कमरे में हुई थी. पुलिस यह जांच कर रही है कि अपराधी सैफ के घर में कैसे घुसा. साथ ही यह भी पता लगा रही है कि वह बाहर से आया था या पहले ही घर के अंदर मौजूद था.
सैफ (Saif Ali Khan) के पीआर ने कहा, कि रात करीब ढाई बजे बच्चों की देखभाल करने वाली हेल्पर ने आवाजें सुनी थी जिससे वह जाग गई. सैफ का पूरा परिवार सो रहा था तो सैफ को आवाज सुनकर उठ कर जागे और उन्होंने हमला करने वाले का सामना किया. अपराधी ने चाकू निकालकर सैफ के ऊपर 6 वार बार किया था. जिससे सैफ के शरीर पर 6 जगह पर गंभीर चोटें आई थी. सबसे गंभीर चोट सैफ की रीढ़ की हड्डी में थी. डॉक्टरों ने कहा कि अगर सैफ के 2 एमएम और चाकू अंदर घुस जाता तो सैफ के लिए सीरियस हो सकता था. हालांकि अब सैफ खतरे से बाहर है और उन्हें सात दिन का रेस्ट दिया गया है.
जिस औटो में सैफ को लीलावती अस्पताल में ले जाया गया था उस ऑटो रिक्शा वाले भजन सिंह ने अपना बयान दर्ज कराया. भजन सिंह ने कहा कि खून से लत पथ जिस शख्स को मैं अपने औटो में ले जा रहा था तो मुझे नहीं पता था कि वह शख्स सैफ (Saif Ali Khan) अली खान है. अस्पताल पहुंचने से पहले सैफ ने गार्ड स्ट्रेचर लाने के लिए कहा था और ये भी कहा कि वे सैफ अली खान है.
मुंबई पुलिस ने इस अपराधी को अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.