Web series in Hindi : मुकुल अभयंकर द्वारा निर्देशित वेब सीरीज मोहरे(MOHREY) क्राइम और थ्रिलर की शैली में बनाई गई है. सीरीज एक ऐसे पुलिस अधिकारी की कहानी है, जो क्रिमिनल्स को पकडऩे के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देता है.

लेखक: चारुदत्ता भगत, आदित्य पारुलेकर, निर्देशक: मुकुल अभयंकर, ओटीटी: एमएक्स प्लेयर

कलाकार: जावेद जाफरी, नीरज काबी, गायत्री भारद्वाज, सुचित्रा पिल्लई, आशिम गुलाटी, पुलकित मकोल, प्रदन्या मोटघरे, अमित सिंह, शैलेश दातार और नेहा बाम इस वेब सीरीज के टाइटल से ही पता चलता है कि इस में क्या दिखाया गया होगा. किसी भी फिल्म या सीरीज को अच्छा बनाने के लिए अच्छी स्क्रिप्ट के साथ अच्छे और प्रभावित करने वाले डायलौग का होना जरूरी है. पर मोहरेमें यही बात खटकती है. 

सीरीज की कहानी और डायलौग लिखने वाले मुकुल अभयंकर और उन के सहायक चारुदत्त भागवत एवं आदित्य पारुलेकर ने सीरीज को अच्छी बनाने के लिए मेहनत तो बहुत की है, पर ये लेखक सीरीज को जमा नहीं पाए. सीरीज जगहजगह खिंचती सी लगती है.

एपिसोड नंबर 1

सीरीज की कहानी को रोमांचक और दिलचस्प बनाने की कोशिश तो की गई है. शायद इसीलिए सीरीज के शुरुआत में ही कबड्डी के कप्तान की पीटपीट कर हत्या करते हुए दिखाया गया है. यही घटना डौन बास्को का परिचय कराती है. डौन बास्को की भूमिका जानेमाने कलाकार जावेद जाफरी ने की है. वैसे तो जावेद की पहचान हास्य भूमिकाओं के लिए है, पर इस सीरीज में उसे विलेन बनाया गया है. शायद इसीलिए उस ने विलेन की भूमिका भी कौमेडियन की तरह ही निभाई है. 

डौन बास्को ने कबड्डी टीम के हारने के लिए 50 करोड़ लगाए थे. लेकिन टीम जीत जाती है, जिस से उस के 50 करोड़ रुपए डूब गए थे. इसीलिए वह कबड्ïडी टीम के कैप्टन सुनील दरपत की पिटाई करवा रहा था. उस ने कप्तान सुनील दलपत को जिंदा ही कोफीन में बंद करवा दिया था, जिस से उस की मौत हो गई थी. बास्को का कोफीन का बिजनैस तो था ही, दवा की भी एक कंपनी थी. इस के बाद अर्जुन नाम का एक सबइंसपेक्टर सुनील दलपत की तलाश में बास्को के यहां आता है और उस से सुनील के बारे में पूछताछ करता है. यहीं पर अर्जुन की बहस बास्को के खास आदमी रजा से होती है, पर बास्को उसे शांत करा देता है. 

एसआई अर्जुन का रोल करने वाला असीम गुलाटी पुलिस अधिकारी कम बास्को का नौकर लगता है. सीरीज में पुलिस की भूमिका करने वाला एक भी व्यक्ति में पुलिस वाला व्यक्तित्त्व दिखाई नहीं देता. रजा की भूमिका करने वाला अमित सिंह खुद को हर वक्त डौन दिखाने की कोशिश करता रहता है, जिस से वह और भी ज्यादा खराब लगता है. क्योंकि उसे देख कर साफ लगता है कि उस में बनावटीपन है. यही बात पूरी सीरीज में खटकती है.

इस के बाद कलाकृतियों (पेंटिंग) के एक एग्जीबिशन के दौरान मुख्यमंत्री आते हैं तो पत्रकार राकेश जैन उन से कप्तान सुनील दलपत के बारे में पूछते हैं, पर सीएम बहाना देते हैं. तभी सीएम पर हमला होता है. इस घटना में मुख्यमंत्री के सारे गार्ड मारे जाते हैं, पर मुख्यमंत्री बच जाते हैं. पर इस बात का किसी को पता नहीं होता. इस में पत्रकार अश्मि घायल हो जाती है. 

सीरीज में मुख्यमंत्री की भूमिका शैलेश दातार ने की है. अपनी इस भूमिका में वह कहीं से भी फिट नहीं बैठता. एक राजनेता जिस तरह काइयां और होशियार दिखाई देता है, वैसा उस में कुछ भी नहीं दिखाई देता. वह एक व्यापारी जैसा लगता है. ऐसा ही पत्रकार अश्मि की भूमिका करने वाली प्रदन्या मोटघरे के साथ भी है. वह कहीं से भी रिपोर्टर नहीं लगती. उसे देख कर लगता है कि वह किसी इंजीनियरिंग कालेज की छात्रा है.

मुख्यमंत्री के मरने की खबर से उपमुख्यमंत्री जोशी सीएम बनने की तैयारी में लग जाता है. इसी बीच माइकल नाम का एसआई अश्मि से मुख्यमंत्री पर हुए अटैक के बारे में पूछने आता है. माइकल अश्मि को पसंद आ जाता है, इसलिए वह उस से और भी बातें करने लगती है. एसआई माइकल की भूमिका पुलकित मकोल ने की है, जो पुलिस अधिकारी कम लल्लू ज्यादा लगता है. मुख्यमंत्री की हत्या कराने का आरोप बास्को पर लगता है. खुद को निर्दोष बताने के लिए वह प्रैस कौन्फ्रैंस कर रहा था तो राकेश जैन उस से कुछ ऐसे सवाल करते हैं, जिन से चिढ़ कर वह प्रैस कौन्फ्रैंस खत्म कर देता है. तभी टीवी पर मुख्यमंत्री का इंटरव्यू आता दिखाई देता है. इस से सभी को पता चलता है कि सीएम जीवित हैं.

डिप्टी सीएम जोशी बास्को से मिलने आता है और उस से कहता है कि सीएम बच कैसे गया? तब बास्को कहता है कि उस की रिकार्डिंग उस के पास है. यहां पता चलता है कि सीएम को बचाने वाला भी बास्को था और मरवाने वाला भी वही था. दूसरी ओर अश्मि का मकान मालिक उसे मकान खाली करने को कहता है तो वह एक महिला शेरिल के यहां शिफ्ट हो जाती है. शेरिल बेकरी चलाती थी और अकेली ही रहती थी.  उस के पूरे परिवार को मार कर जला दिया गया था. शेरिल का रोल सुचित्रा पिल्लई ने किया है. मंझी हुई अभिनेत्री होने के कारण उस ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है. न्याय तो अपनी भूमिका के साथ जावेद जाफरी ने भी किया है, पर उस की भमिका में कौमेडियन वाला पुट आ गया है.

डौन बास्को (MOHREY) से नाराज सीएम उसे औकात में लाने के लिए जब्बार नाम के पुलिस अधिकारी को दिल्ली से बुलाता है, जो बास्को का पुराना दुश्मन था. जब्बार टास्क फोर्स का गठन करता है, जिस में 5 लोगों के नाम थे. जब्बार का रोल नीरज काबी ने किया है. वैसे तो नीरज काबी अच्छा कलाकार है, पर एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी जैसा उस का व्यक्तित्व दिखाई नहीं देता. इसी बीच पत्रकार राकेश जैन को रजा ट्रेन से गिरा कर मार देता है. टास्क फोर्स में अर्जुन का भी नाम था, पर जब्बार उसे निकाल देता है और उसे गद्ïदार कहता है, जिस से नाराज हो कर अर्जुन उस पर हाथ उठा देता है.

एपिसोड नंबर 2

दूसरे एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाता है कि अर्जुन को जेल में कुछ लोग पीट रहे हैं. यह सजा उसे जब्बार पर हाथ उठाने के लिए मिली थी. उसे नौकरी से भी निकाल दिया गया था. आगे अन्ना नाम का आदमी बास्को को बताता है कि जब्बार वापस आ गया है. इस से बास्को तनाव में आ जाता है. वही यह भी बताता है कि अर्जुन ने उसे मारा है, जिस से उसे नौकरी से हटा कर जेल भेज दिया गया है. बास्को अर्जुन को अपनी वकील रिचेल के माध्यम से बाहर निकलवाता है तो अर्जुन उस के लिए काम करने लगता है. जब्बार अर्जुन की जगह माइकल को अपनी टीम में रखता है, जो मुख्यमंत्री के किलर को गोली मार देता है, जबकि पुलिस उसे जिंदा पकडऩा चाहती थी. अश्मि को जब राकेश जैन की मौत का पता चलता है तो वह जान जाती है कि यह एक्सीडेंट नहीं मर्डर था.

अर्जुन को रिचेल पसंद आ गई थी. बास्को शिरेल से मिलने आता है तो पता चलता है कि वह बास्को की बहन है, पर शिरेल बास्को से बहुत नाराज थी. यह नाराजगी क्यों थी, यह आगे पता चलेगा. दूसरी ओर जब्बार माइकल के बारे में जांच करवाता है, ताकि उस पर भरोसा किया जा सके. दूसरी ओर बास्को अर्जुन को भड़का कर अपनी टीम में शामिल कर लेता है.

एपिसोड नंबर 3

तीसरे एपिसोड की शुरुआत में हम देखते हैं कि बास्को अर्जुन को बताता है कि सुनील दलपत को उसी ने मारा है, जिसे सभी ढूंढ रहे हैं. यह कह कर बास्को हंसने लगता है, जिस से अर्जुन को लगता है कि वह मजाक कर रहा है. दूसरी ओर अश्मि शेरली से पूछती है कि उस के परिवार के साथ क्या हुआ था? शेरली बताती है कि उस के पति को मार दिया गया था और घर में आग लगा दी गई थी, जिस में उस के दोनों बेटे भानु और आदित्य मर गए थे.

दूसरी ओर सीएम जब्बार से कहता है कि अर्जुन जब्बार से मिल गया है, जबकि वह उस का कुछ नहीं कर पा रहा है. जब्बार अपने औफिस आता है और माइकल की परीक्षा लेता है, जिस में वह पास हो जाता है. तब जब्बार को लगता है कि वह उस पर आंख मूंद कर भरोसा कर सकता है. इस के बाद जब्बार बास्को के यहां जा कर उसे धमकी देता है कि वह किसी भी हालत में बच नहीं पाएगा. रिचेल अर्जुन को बताती है कि उसे बास्को की फार्मा कंपनी में नौकरी मिल गई है. पर वह रहेगा बास्को के साथ ही. बास्को ने रजा को फोन किया तो वह अर्जुन के साथ अड्ïडे पर पहुंच जाता है. बास्को अन्ना से सुनील की लाश को दफनाने को कहता है तो रजा अर्जुन को अपने धंधे के बारे में समझाता है. 

इसी के साथ शेरिल रात को कब्रिस्तान के पास से जा रही थी, तभी वह कुछ लोगों को कोफीन सहित एक आदमी को दफनाते देखती है. यह बात वह अश्मि को बताती है तो अश्मि फोन कर के माइकल को बुला लेती है. माइकल कौफीन निकलवा कर देखता है, जिस में किसी अन्य की लाश थी. जबकि इन लोगों को लगा था कि उस में सुनील की लाश है. जबकि बास्को ने सुनील की लाश उस कौफीन से पहले ही गायब करा दी थी. अब सुनील की लाश को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी अन्ना रजा को सौंपता है. अन्ना की भूमिका यहां विनोद जयवंत ने की है. विनोद ने अपनी भूमिका के साथ न्याय करने की कोशिश तो की है, पर शायद डायरेक्टर ने करने नहीं दी.  

आगे के दृश्य में दिखाया जाता है कि शेरिल से एक आदमी मिलने आता है, जो अर्जुन था. उन की बातों से पता चलता है कि अर्जुन शेरिल का बड़ा बेटा भानु था, जिसे उस ने आग से बचा कर पति के दोस्त के पास भेज दिया था. अर्जुन के बारे में कोई कुछ नहीं जानता. सभी यही जानते हैं कि वह एक डकैत का बेटा है. इसीलिए जब्बार ने उसे बेइज्जत किया था.

एपिसोड नंबर 4

चौथे एपिसोड के शुरुआत में दिखाया जाता है कि शेरिल अर्जुन को बास्को से दूर रहने के लिए कहती है. पर अर्जुन के पीछे जब्बार पड़ा था, इसलिए वह मजबूरन बास्को का साथ दे रहा था. यहीं पता चलता है कि शेरिल के घर आग बास्को ने ही लगाई थी और उस के पति को मार दिया था. इसीलिए शेरिल बास्को से नफरत करती थी. यह सुन कर अर्जुन चिल्लाता है, जिसे सुन कर अश्मि ऊपर आने लगती है. तब अर्जुन मुंह छिपा कर भाग जाता है. सीएम का आदमी आ कर उन्हें बताता है कि जोशी 20 विधायक ले कर गायब है. इस का मतलब यह था कि अब वह कभी भी उन्हें हटा कर सीएम बन सकता है. 

यह जान कर सीएम के होश उड़ जाते हैं. तब वह बास्को से मिल कर अपनी कुरसी बचाने की गुजारिश करता है. इस के लिए सीएम उसे 200 एकड़ जमीन गिफ्ट करता है, साथ ही इस के लिए भी राजी हो जाता है कि जब्बार को वापस भेज देगा. आगे अर्जुन रिचेल से मिलता है. रिचेल ने ही अर्जुन को जेल से निकलवाया था. उस ने सीरीज में वकील की भूमिका की थी. उस का असली नाम गायत्री भारद्वाज है. वह सुंदर तो है, पर उस का काम सुंदर नहीं है. अर्जुन और रिचेल एक रेस्टोरेंट में बैठ कर काफी बातें करते हैं. यहीं रिचेल अर्जुन को अपने घर समय बिताने के लिए बुलाती है. तभी बास्को का फोन आने से अर्जुन चला जाता है.

रजा शेरिल से मिलने आता है और कहता है कि वह उसे अपनी मां की तरह मानता है. उसी समय वहां बास्को आ जाता है. शेरिल बास्को की बेइज्जती कर देती है, जिस से बास्को का हाथ उठ जाता है, लेकिन रजा उसे पकड़ लेता है और ले कर चला जाता है. बास्को अर्जुन से कहता है कि उसे जोशी और उन एमएलए को ढूंढना होगा, क्योंकि उस ने वादा कर लिया है कि वह कैसे भी सीएम की कुरसी बचाएगा. अर्जुन कहता है कि जोशी जहां भी होगा, वहां शराब और लड़कियां खूब जा रही होंगी. यह सुन कर बास्को अर्जुन की तारीफ करता है, जो रजा को अच्छा नहीं लगता.

आगे सुनील दलपत के दोस्त उस का फोन ला कर उस की पत्नी को दे कर बताते हैं कि उन्हें यह फोन स्पोट्र्स रूम से मिला था. वह यह बात पुलिस वालों को बताती है. पुलिस आती, उस के पहले वहां रजा पहुंच जाता है और सुनील दलपत की पत्नी को मार कर फोन ले कर चला जाता है. दलपत की पत्नी की भूमिका संध्या भारद्वाज ने की है. वह बहुत कम समय के लिए सीरीज में दिखाई दी हैं, इसलिए उस के काम के बारे में कुछ भी कहना उचित नहीं होगा.

पुलिस आती है तो उसे वहां सुनील की पत्नी और उस के पिता की लाशें मिलती हैं. रजा वहां से सीधे रिचेल के घर जाता है, क्योंकि उस के पास रिचेल के घर की दूसरी चाबी थी. वह उस के लिए चौकलेट भी ले कर आया था. इस का मतलब था कि रजा रिचेल से प्यार करता था. आगे जोशी दिखाई देता है, जो लड़कियों के साथ मजे कर रहा था. एक लड़की अर्जुन को फोन करती है कि वह काम पर लग गई है. इस का मतलब उन लड़कियों को अर्जुन ने भेजा था. दूसरी ओर रजा देखता है कि रिचेल के फोन पर अर्जुन का फोन आया है. वह मैसेज भी देखता है. अब उसे जलन होने लगती है कि अर्जुन यहां भी आ गया.

एपिसोड नंबर 5

पांचवें एपिसोड की शुरुआत सीएम की प्रैस कौन्फ्रैंस से होती है. मीडिया वाले उन से पूछ रहे थे कि जोशी उन के विधायक ले कर गायब है, क्या उन की सरकार जाने वाली है

सीएम मुसकराते हुए जवाब देते हैं कि जोशी जल्दी ही वापस आ जाएगा. आगे जोशी 2 लड़कियों के साथ एंजौय करता दिखाई देता है. लड़कियां उसे ताकत की दवा खिला रही होती हैं. सीरीज में इस दृश्य को जिस तरह रोमांटिक दिखाना चाहिए था, वैसा कुछ भी नहीं है. यह दृश्य एकदम नाटकीय और बनावटी लगता है, इसलिए दर्शक इस का आनंद नहीं उठा पाते. अर्जुन रिचेल के घर जाता है, जहां दोनों खूब हंसहंस कर बातें करते हैं.

उधर दवा खाने के बाद जोशी की मौत हो जाती है, जिसे देख कर एक विधायक घबरा जाता है. वह सीएम को फोन करता है तो सीएम कहता है कि वह सभी विधायकों को ले कर वापस आ जाए, उन्हें कुछ नहीं होगा. यह बात जोशी की मौत के मामले की जांच करने आया जब्बार सुन लेता है, जिस से उसे पता चल जाता है कि यह सब सीएम ने करवाया है. सीएम जब्बार को फोन कर के कहता है कि जोशी की मौत नेचुरल लगनी चाहिए. तब जोशी को होटल की ऊपरी मंजिल से नीचे फेंक दिया जाता है और कहा जाता है कि विधायकों के वापस चले जाने से जोशी ने शर्म से सुसाइड कर लिया है.

दूसरी ओर अर्जुन और रिचेल डेट करते हुए आपस में खूब बातें करते हैं. उस समय रिचेल के घर में रजा भी मौजूद था और कबर्ड से उन्हें देख रहा था. रिचेल और अर्जुन शारीरिक संबंध बनाने वाले होते हैं, लेकिन रजा से यह देखा नहीं जाता तो वह वहां आई एक बिल्ली को मार देता है और फ्लावर पौट तोड़ देता है. तब रिचेल का मूड औफ हो जाता है और दोनों कुछ कर नहीं पाते.

माइकल जोशी को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहा होता है तब उस के पास अश्मि का फोन आता है. वह उसे जोशी की खबर कवर करने के लिए बुला लेता है. आगे जब्बार को जोशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलती है तो उसे पता चलता है कि जोशी की मौत ताकत की दवा खाने से हुई थी. जब्बार जब उस दवा के बारे में पता करता है तो जानकारी मिलती है कि वह दवा बास्को की कंपनी में बनती है. उधर बास्को उन दोनों लड़कियों को छिपाना चाहता था, जो जोशी के साथ होटल में थीं. इस से वह सीएम को ब्लैकमेल करना चाहता था. साथ ही वह जोशी की उस रात वाली वीडियो वायरल करवा देता है, जिस से सीएम की पार्टी की बदनामी होती है. 

सीएम दोनों लड़कियों को मरवा देता है. फिर वीडियो के बारे में बास्को से पूछता है तो वह मना कर देता है. आगे बास्को रजा से सुनील के फोन के बारे में पूछता है तो रजा बताता है कि फोन तो गायब हो गया है. बास्को उसे खूब धमकाता है और उसे बेइज्जत करते हुए कहता है कि अगर वह फोन पुलिस के हाथ लग गया तो सब खत्म हो जाएगा. जब्बार को सीएम की बातों से लगता है कि वह कोई गेम खेल रहा है.

एपिसोड नंबर 6

छठे एपिसोड की शुरुआत में हम देखते हैं कि सीएम जब्बार को खूब खरीखोटी सुनाता है तो जब्बार 7 दिन का समय मांगता है और कहता है कि वह एक सप्ताह में बास्को के गले तक पहुंच जाएगा. आगे प्रैस कौन्फ्रैंस में सीएम मीडियाकर्मियों से कहता है कि यह जो खूनखराबा हो रहे हैं, इन की जांच जब्बार साहब कर रहे हैं. यह एक सप्ताह में इस का खुलासा कर देंगे. दूसरी ओर बास्को को कहीं से जोशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में पता चल जाता है. तब वह अन्ना से सुनील की लाश के बारे में पूछता है कि उसे ठिकाने लगा दिया या नहीं? फिर वह सीएम का इंटरव्यू देखता है और उसे फोन करता है कि उस ने तो जब्बार को वापस भेजने को कहा था, जबकि उस ने तो उसे एक सप्ताह का टाइम और दे दिया. 

तब सीएम बास्को की बेइज्जती कर के कहता है कि एक सप्ताह में भी वह उस का कुछ नहीं कर पाएगा और उस के बाद वह उसे वापस भेज देगा. बास्को अर्जुन को डांटता है कि वह उन लड़कियों को नहीं संभाल पाया और किसी ने उन्हें मार दिया. तब अर्जुन कहता है कि जब्बार ने उन्हें नहीं मरवाया. क्योंकि उस के लिए तो वे सबूत थीं. बास्को की समझ में यह बात आ जाती है. आगे रिचेल को घर की सफाई में एक फोन मिलता है, जिसे देख कर वह चौंक जाती है. 

यह सुनील का वही फोन था, जिसे रजा रख कर भूल गया था. पर रिचेल को यह नहीं पता था. वह अर्जुन को बुलाती है और उस फोन के बारे में बताती है. फोन खुलने पर अर्जुन जान जाता है कि यह फोन सुनील दलपत का है, इसलिए वह उसे ले जा कर बास्को को दे देता है. फोन पा कर बास्को खुश हो जाता है. 

दूसरी ओर जब्बार को माइकल 

पर शक होता है कि यह बास्को से मिला है. इस के लिए वह अपने शागिर्द चौहान से उस पर नजर रखने को कहता है कि यह किसकिस से मिलता है. डीसीपी चौहान की भूमिका पंकज विष्णुपूलकर ने की है.  माइकल अश्मि से मिलने जाता है, तभी वहां रिचेल आ जाती है, जो माइकल की बेस्ट फ्रैंड थी. दोनों ही अनाथाश्रम में एक साथ पलेबढ़े थे. वह माइकल से लिपट जाती है. चौहान दूर से यह सब देख रहा था. वह यह सब जब्बार को बताता है तो जब्बार माइकल को बुला कर तमाम सवाल करता है. फिर कहता है कि बगल के कमरे में एक आदमी है, जिसे वह मार दे तो उसे उस पर विश्वास हो जाएगा. 

माइकल उस आदमी को गोली मार देता है. वह आदमी कोई और नहीं, बास्को का खास आदमी अन्ना था. तब जब्बार कहता है कि अब उसे उस पर विश्वास हो गया है. अब वह कहीं भी जा सकता है. माइकल चर्च जाने की बात करता है, क्योंकि उस ने किसी को बेमतलब जान से मारा था. माइकल चर्च जाता है, जहां उस की बगल में बास्को बैठा था. माइकल अन्ना को मारने के लिए माफी मांगता है तो बास्को कहता है कि कभीकभी विश्वास दिलाने के लिए अपनों को भी मारना पड़ता है.

एपिसोड नंबर 7

सातवें एपिसोड के शुरू में दिखाया जाता है कि माइकल सचमुच में बास्को से मिला था. उसी ने माइकल को पढ़ालिखा कर पुलिस अफसर बनवाया था. सुनील का फोन खुलता है तो उस की लोकेशन रिचेल के घर की मिलती है. जब्बार अपनी टीम के साथ रिचेल के घर पहुंच जाता है और वारंट दिखा कर उस के घर की तलाशी लेता है. पर घर में उन्हें कुछ नहीं मिलता. तब जब्बार अर्जुन और रिचेल के कपड़े उतरवा कर उन की तलाशी लेता है. रिचेल इस बात से नाराज हो कर केस करने की धमकी देती है. 

जब्बार गुस्सा हो कर चला जाता है. तभी माइकल वहां आता है और रिचेल से कहता है कि जब्बार से पंगा लेना ठीक नहीं है. तब अर्जुन और माइकल में बहस होने लगती है. रिचेल नाराज हो कर दोनों को भगा देती है. बास्को के सामने अन्ना की लाश रखी थी. बास्को उदास था. रजा कहता है कि वह माइकल को गोली मार देगा, क्योंकि उस ने अन्ना को मारा है. बास्को उसे रोकता है और सुनील के फोन के बारे में पूछता है. अर्जुन फोन निकाल कर देता है. यहां पता चलता है कि फोन रिचेल के कबर्ड से मिला था. पुलिस के आने से पहले अर्जुन ने उसे छिपा दिया था. 

गुस्सा हो कर बास्को रजा को मारने लगता है कि वह रिचेल के फ्लैट पर क्यों गया था? बास्को के हावभाव देख कर लगता है कि रिचेल उस की कुछ लगती है. वह रजा से रिचेल के फ्लैट की चाबी ले कर उसे धक्के मार कर भगा देता है. अर्जुन बास्को से बताता है कि जब्बार ने रिचेल के घर की तलाशी तो ली ही, उन के कपड़े भी उतरवाए. यह जान कर बास्को को बहुत गुस्सा आता है और वह जब्बार के घर जा कर उस से कहता है कि उस ने फिर कभी रिचेल के करीब जाने की कोशिश की तो वह उसे जान से मार देगा. जब्बार उस से कहता है कि रिचेल उस की कुछ लगती है क्या? उस के साथ उसे बहुत मजा आता होगा. तब बास्को उस के मुंह पर थूक चला जाता है. जब्बार उस थूक को इकट्ठा कर के उस का डीएनए टेस्ट कराता है.

दूसरी ओर रजा फ्रीजर खोल कर कहता है कि यही बास्को की बरबादी का कारण बनेगा. वह सीएम को एक वीडियो भेज कर उन से मिलने जाता है. वीडियो में दोनों लड़कियां मरी पड़ी थीं और सुनील की लाश भी फ्रीजर में रखी थी. मुख्यमंत्री उसे मिलने के लिए बुलाते हैं तो वह कहता है कि वह बास्को को मारना चाहते हैं न, वह भी उन्हें मारना चाहता है. तब पता चलता है कि रजा ने ही दोनों लड़कियों को मारा था.  सीएम कहते हैं कि वह बास्को के साथ ही रहे और अगला बास्को वही बनेगा. रजा चला जाता है तो सीएम अपने सेक्रेटरी से कहता है कि इन लोगों का कोई वजूद नहीं है. बस इन से अपना काम निकलवाते रहो.

एपिसोड नंबर 8

आठवें एपिसोड के शुरू में हम देखते हैं कि डीसीपी चौहान और लेडी कांस्टेबल रिचेल के घर आते हैं और उस दिन के लिए उस से माफी मांगते हैं कि उस दिन उन्हें उस के कपड़े नहीं उतरवाने चाहिए थे. लेडी कांस्टेबल वाशरूम चली जाती है रिचेल का डीएनए लेने के लिए. वह उस का बाल ले लेती है. तब पता चलता है कि उन्हें जब्बार ने ही भेजा था. जब्बार बास्को और रिचेल का डीएनए टेस्ट कराने को कहता है.  इस के आगे हम देखते हैं कि लोग एक लेखक का इंटरव्यू ले रहे थे, जिस ने अपनी किताब में गैंगवार और गैंगस्टर के बारे में लिखा था. लोग उन से पूछते हैं कि इस में उस ने बास्को का नाम क्यों नहीं लिखा? तब कोई कहता है कि बास्को ने ही तो यह किताब छपवाई है. 

आगे रजा बास्को से मिलने आता है और उस से माफी मांगता है. पहले बास्को उस की खूब बेइज्जती करता है, फिर साथ रख लेता है. तब अर्जुन को पता चलता है कि रजा को बास्को ने बचाया था, जब उस का पिता मर गया था और मां भाग निकली थी. यह सुन कर अर्जुन को लगता है कि कहीं यह उस का छोटा भाई आदित्य तो नहीं है. वह सीधे अपनी मां शेरिल के पास जाता है और पूछता है कि उसे लगता नहीं कि उस का छोटा भाई जिंदा है? पर शेरिल मना कर देती है. 

अर्जुन रिचेल के बारे में कहता है कि वह उसे पसंद है. इस पर शेरिल कहती है कि वह माइकल के साथ यहां आ चुकी है. तभी अश्मि आ जाती है तो अर्जुन चुपके से चला जाता है. अश्मि वह किताब पढऩे लगती है, जिस में लिखा था कि शेरिल का पति गैंगस्टर था. जबकि शेरिल ने उसे बताया था कि वह बहुत शरीफ थे. अश्मि इस बारे में पता करती है. उसे कुछ फोटो भी मिलते हैं. वह घर आ रही होती है, तभी बास्को के आदमी उसे उठा ले जाते हैं. 

बास्को उस से कहता है कि वह उस के साथ कुछ नहीं करेगा. बस, उस ने उसे यह बताने के लिए बुलाया है कि जब्बार कोई दूध का धुला नहीं है. उस ने उस के पिता को मारा था. बात सामने आने पर उस का ट्रांसफर हो गया था. सीएम ने उसे फिर बुला लिया है. उस ने उस के आदमी अन्ना को माइकल से मरवा दिया है. जब्बार रिचेल को अननोन नंबर से फोन कर के कहता है कि वह उस के पिता जैसा है और उस से मिलना चाहता है. यह सुन कर रिचेल रोने लगती है. 

अश्मि घर पहुंचती है और शेरिल को बताती है कि माइकल भी खूनी है और जब्बार भी. शेरिल वे फोटो देखती है, जो अश्मि ने इकट्ठा किए थे. शेरिल के होश उड़ जाते हैं. उधर रिचेल माइकल को बुला कर कहती है कि उसे उस के परिवार के बारे में पता चल सकता है. बस, वह यह पता कर के बताए कि वह फोन कहां से आया था. तभी वहां अर्जुन आ जाता है और रिचेल से पूछता है कि वह कहां गायब थी? उसे उस ने कितने फोन किए हैं. माइकल को देख कर अर्जुन को बुरा लगता है. पर माइकल उस से कहता है कि शायद रिचेल को उस के परिवार के बारे में पता चल सकता है. इतना कह कर माइकल चला जाता है. 

दूसरी ओर अश्मि टीवी पर आती है और कहती है कि उसे उस के सोर्स से पता चला है कि जब्बार ने भी कई खून किए हैं. यह समाचार सीएम भी देख रहा था. वह जब्बार से कहता है कि अब वह जांच रोक दे, क्योंकि उसे उस की बुराई करनी होगी. इस के लिए जब्बार उसे रोकता है और कहता है कि वह बास्को को उठाना चाहता है, क्योंकि उसी की कंपनी की दवा से डिप्टी सीएम जोशी की मौत हुई थी. अश्मि घर आती है तो माइकल उस से कहता है कि उसे यह सब टीवी पर कहने की क्या जरूरत थी. 

तब गुस्से में अश्मि कहती है कि उस ने भी तो मर्डर किया है. माइकल पूछता है कि उसे कहां से पता चला तो शेरिल कहती है कि कल इसे बास्को के आदमी उठा कर ले गए थे. वहीं पता चला होगा. माइकल बास्को को फोन कर के कहता है कि उसे अश्मि से यह सब बताने की क्या जरूरत थी. बास्को कहता है कि रजा लौट आया है, लेकिन अब उसे उस पर भरोसा नहीं है. शेरिल अश्मि से कहती है कि उसे यह सब नहीं करना चाहिए था. तब अश्मि वह किताब दिखा कर शेरिल से कहती है कि उस ने तो कहा था कि उस का परिवार मारा गया था, पर इस में तो लिखा है कि वह गैंग का हिस्सा थे और गैंगवार में मारे गए थे.

यह देख कर शेरिल के होश उड़ गए. गुस्से में वह अश्मि को अपने घर से जाने के लिए कहती है कि जब उसे उस पर विश्वास नहीं है तो वह उस के यहां रहने लायक नहीं है. आगे रजा रिचेल के घर जाता है और कहता है कि वह उस से प्यार करता है. उसे उस के साथ चलना होगा. सीएम बास्को को पकडऩे वाला है. अब अगला बास्को वही बनेगा. 

रिचेल उस के साथ जाने से मना करती है तो रजा खुद की कनपटी पर पिस्तौल रख कर गोली मारने की धमकी देता है. बास्को खूब शराब पीता है. उसी समय शिरेल आ कर उसे खूब खरीखोटी सुनाने लगती है कि उस का पति सिर्फ उस का ड्राइवर था. जबकि सभी उसे उस की गैंग का हिस्सा बना रहे हैं. शेरिल उसे तमाचा मार कर चली जाती है. बास्को खूब हंसता है और अर्जुन से कहता है कि इसे लगता है कि इस का पूरा परिवार खत्म हो गया है, पर मैं ने उस आग से इस के एक बेटे को बचा लिया था. 

अर्जुन पूछता है कि वह कौन है? तब बास्को कहता है कि वह उस के लिए ही काम करता है. इतना कह कर बास्को सो जाता है. इस के बाद रजा और माइकल दिखाई देते हैं यानी उन्हीं दोनों में एक अर्जुन का भाई हो सकता है.

नीरज काबी

सीरीज में जब्बार की भूमिका निभाने वाले नीरज काबी का जन्म 12 मार्च, 1968 को बिहार के जमशेदपुर में हुआ था, जो अब झारखंड में है. उस ने स्कूली पढ़ाई लोयोला स्कूल से की थी. इस के बाद उस ने सिंबायोसिस कालेज, पुणे से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया था. नीरज के पिता का नाम तुषार काबी तो मां का नाम जरीन काबी है. उस का एक भाई पार्थ काबी है तो एक बहन राधिका विरदी है. उस का विवाह फैशन डिजाइनर दीपिका कोस्टा से हुआ है. उस की एक बेटी शताक्षी काबी है.

नीरज काबी एक अभिनेता, निर्देशकप्रशिक्षक है, जो प्रदर्शन, निर्देशन, प्रशिक्षण और अनुसंधान में शामिल थिएटर और फिल्म रेजीडेंसी बनाने की दिशा में काम कर रहा है. पिछले 2 दशकों से वह प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रंगमंच और फिल्म निर्देशकों के साथ एक पेशेवर अभिनेता के रूप में काम कर रहा है. नीरज ने 1996 से अभिनेताओं, बच्चों और अन्य उद्योगों के लिए रंगमंच और अभिनय कार्यशालाओं का आयोजन करने के लिए पूरे देश की यात्रा की है. उस ने 1998 से मुंबई में एक पेशेवर थिएटर अभिनेता के रूप में काम करना शुरू किया था. उस ने अनेक नाटकों में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. 

उस ने फ्रांस के जीन जैक्स बेलोट और एरिक बिग्नर, इजरायल के गिल एलन, यूएसए के रेने मिग्लियाचियो, भारत के अतुल कुमार, रेहान इंजीनियर और नसीरुद्दीन शाह जैसे अंतरराष्ट्रीय और भारतीय निर्देशकों के साथ काम किया है. सिनेमा में नीरज काबी ने 1997 से काम करना शुरू किया था. फिल्म में काम पाने के लिए उस ने बहुत संघर्ष किया है. फिल्म इंडस्ट्री में तमाम नौकरियां करने के बाद उसे काम मिलना शुरू हुआ था. काम मिलने के बाद नीरज काबी को अनेक पुरस्कार और सम्मान मिले हैं.

सुचित्रा पिल्लई 

इस वेब सीरीज (MOHREY) में शेरिल की भूमिका निभाने वाली सुचित्रा पिल्लई का जन्म 27 अगस्त, 1970 को केरल के अर्नाकुलम में हुआ था. स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उस ने मुंबई के बांद्रा स्थित फादर कांसेकाओ रौड्रिक्स कालेज आफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रौनिक से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, पर इंजीनियरिंग के बजाय उस ने कला में अपना करिअर चुना. पढ़ाई पूरी होते ही वह लंदन चली गई, जहां बच्चों के थिएटर से जुड़ गई. साल 1993 से उस ने फिल्मों में अभिनय करना शुरू किया. उसे एक फ्रांसीसी फिल्म ले प्रिक्स डी उन फेमेमें पहली भूमिका के साथसाथ अंगरेजी फिल्म गुरु इन सेवनमें एक भूमिका की पेशकश की गई. 

वहां कई फिल्मों में काम करने के बाद सुचित्रा मुंबई आ गई और वीजे की नौकरी करने लगी. वह पहली बार अपाचे इंडियन और फिर दिल चीज है क्याके म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी. फिर उस ने टीवी शो में काम करना शुरू किया. सुचित्रा ने हौलीवुड की फिल्मों में भी अभिनय किया है. सुचित्रा ने साल 2017 में द लौंग आइलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवलऔर द मिलान इंटरनेशनल फिल्ममेकर्स फेस्टिवलमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड जीता है. उस ने अब तक 25 फिल्मों, 15 टीवी शो में तथा 10 वेब सीरीज में काम किया है. 

साल 2001 में उस ने एल्बम मेरे लिएमें एक गाना गा कर गायक के रूप में शुरुआत की. इस के बाद उस ने कुछ और गाने भी गाए हैं. वह अपनी आवाज में डबिंग भी करती है. सुचित्रा जब 20 साल की थी, तब उस ने पवन मलिक से शादी की थी और फिर तलाक ले लिया था. 

साल 2005 में उस ने डेनमार्क के इंजीनियर लार्स केजेल्डसन से शादी की. लार्स से उस की मुलाकात एक कौमन फ्रैंड के घर हुई थी. उस की एक बेटी भी है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...