बौलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार एक्टर सैफ अली (Saif Ali Khan) खान पर हुए हमले ने पूरे देश को हैरान कर दिया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए 35 टीमों को जांच में लगाया और जल्द से जल्द आरोपी को गिरप्तार करने का आदेश दिया.  

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आरोपी को पकड़ने के लिए एनकाउंटर स्‍पेशलिस्‍ट के नाम से मशहूर सीनियर पुलिस अधिकारी दया नायक को कमान सौंपी गई. इसके बाद सैफ के आरोपी को मुंबई के नजदीक ठाणे से पकड़ा जाता है. अपराधी मुंबई के कसारवडवली इलाके में झाड़ियों  के बीच छुपकर बैठा हुआ था.

पुलिस के अनुसार, आरोपी वहां रह रहे मजदूरों के बीच रूका हुआ था. इस आरोपी ने एक साल पहले मजदूरों के बीच में काम किया था. आरोपी का नाम मोहम्मद अलियान उर्फ बीजे है लेकिन जब पुलिस ने अपराधी से पुछताछ की तो उसने अपना फर्जी नाम विजय दास बीजे बताया. इस आरोपी ने कई और भी फर्जी नाम बताए जिसमें बिजॉय दास और विजय दास भी शामिल है. इतना ही नहीं इसने खुद को कभी मोहम्मद इलियास तो कभी मोहम्मद सज्जाद तो कभी मोहम्मद आलियान बताया. पुलिस के मुताबिक इस आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.

यह आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है.  पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में आकर रह रहा है. पुलिस सैफ के आरोपी से पूछताछ के बात इस हमले को लेकर और भी जानकारियां जुटा रही है.

 केवल 30 साल का है सैफ का हमलावार

मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस आरोपी का नाम शरीफूल इस्लाम शहजाद है. इसकी उम्र करीब 30 साल है. पुलिस का मानना है कि इसके पास भारतीय होने का कोई साक्ष्‍य नहीं मिला. ऐसा लगता है कि ये अवैध रूप से भारत में आकर रह रहा है. यह 6 महीने पहले मुंबई आया और बाद में मुंबई के बाहर रहने लगा दोबारा 15 दिन पहले ही मुंबई लौटा है. मुंबई में आरोपी हाउसकीपिंग का काम कर रहा था. चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था.

कैसे पकड़ा गया

शनिवार को मुंबई पुलिस को सूचना मिली कि यह आरोपी कंस्ट्रक्शन साइट की घनी झाड़ियों में छिप कर बैठा है. मुंबई पुलिस को इस अपराधी को जंगल की झाड़ियों में ढूंढने में तमाम दिक्कतें हुई लेकिन टॉर्च का सहारा लेकर इस आरोपी को झाड़ियों के बीच में घेर कर पकड़ा गया. आरोपी को अरेस्ट करने के बाद बांद्रा पुलिस हौलीडे कोर्ट में पेश करेगी.

इस तरीके से कई एक्‍टर्स, प्रोड्यूसर, डायरेक्‍टर के ऊपर हमला हुआ है आइए जानते है बौलीवुड की इन हस्तियों के बारे में 

गुलशन कुमार

साल 1997 में टी – सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गुलशन कुमार की हत्या ने पूरे बौलीवुड में हड़कंप मचा दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित मंदिर के पास गुलशन कुमार पर तीन लोगों ने फायरिंग की. ऐसा कहा जाता कि गुलशन कुमार ने अंडरवर्ल्ड को एक्सटॉर्शन मनी देने से इंनकार कर दिया था, जिसके बाद गुलशन कुमार की हत्या कर दी गई.

राकेश रोशन

साल 2000 में जब कहो ना प्यार हैब्ल़ॉकबस्टर पर हिट हो जाती है तो राकेश रोशन अंडरवर्ल्ड के निशाने पर आ जाते हैं. राकेश ने भी एक्स्टॉर्शन को पैसे देने से इंकार कर दिया था क्योंकि अंडरवर्ल्ड के लोगों ने प्लान बनाया था कि वह भी ऋतिक रोशन के साथ फिल्म बनाएं. जब राकेश कुमार ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उन पर मुंबई में दो बार अटैक हुआ था. राकेश रोशन पर गालियां भी चलाई गई जिसमें वह बालबाल बचे.  

शाहिद कपूर

एक्टर शाहिद कपूर पर भी साल 2014 में हमला किया गया था. उन दिनों उनकी फिल्म हैदर की शूटिंग कश्मीर में चल रही थी. मीडिया के अनुसार शूटिंग की भीड़ में से किसी ने शाहिद कपूर और इरफान खान पर गरम कोयले की अंगीठी से हमला कर दिया था. पुलिस ने इस स्थित को संभाला और एक्टर को बचा लाए.

 

 

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...