Telangana crime : तेलंगाना के सूर्यपेट जिले में एक बहुत ही खौफनाक वारदात सामने आई है. बहन के लव मैरिज करने से गुस्साए भाइयों ने जीजा की बेरहमी से हत्या करने के बाद उस का शव नहर में ठिकाने लगा दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में लड़की के 2 भाई, पिता और दादी भी शामिल हैं.
पुलिस अधिकारी के अनुसार, सूर्यपेट जिले में ऑनर किलिंग के मामले में अनुसूचित जाति के 32 वर्षीय युवक कृष्णा की हत्या के आरोप में उस की पत्नी की फैमिली के 6 सदस्य को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. कृष्णा ने अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. जिस के कारण लड़की के फेमिली वाले इस प्रेम विवाह से खुश नहीं थे.
इसी कारण लड़की के 2 भाइयों ने कृष्णा की हत्या की साजिश रच डाली. दोनों भाइयों ने अपने एक दोस्त को भी हत्या की योजना में शामिल कर लिया. प्लान के अनुसार उस दोस्त ने पहले कृष्णा से जानपहचान बढ़ा कर उस से दोस्ती कर ली. फिर 26 जनवरी, 2025 की को शाम कृष्णा को पार्टी के बहाने गांव के बाहरी इलाके में बुलाया.
योजना से अनभिज्ञ कृष्णा उस के विश्वास में आ गया और उस के बताए गए स्थान पर पहुंच गया. वहां पहले से झाड़ियों के बीच लड़की के दोनों भाई घात लगाए हुए बैठे थे. पार्टी करने के बाद कृष्णा पर दोनों भाइयों ने हमला कर दिया और उस की पिटाई करने लगे. फिर उन्होंने कृष्णा का गला रेत कर हत्या कर दी.
हत्या कर ने के बाद वह उस के शव को एक बैग में रख कर अपनी दादी के पास ले गए. उन्होंने वह शव दादी को दिखाया. शव देख कर दादी बहुत खुश हुई और उस ने अपने पोतों को शाबासी दी. बेटी की लव
मैरिज से नाराज पिता भी कृष्णा की हत्या की खबर सुनकर खुश हुआ. इस के बाद दोनों भाई अपनी बहन के पति कृष्णा का शव नहर में फेंक आए. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आरोपियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.