Murder Story : पत्नी विनीता मरावी और साली मेघा की हत्या करने के बाद सहायक सबइंसपेक्टर योगेश मरावी एक सबइंसपेक्टर की भी हत्या करना चाहता था, लेकिन इस से पहले ही वह गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरों को कानून का पालन कराने वाले एक पुलिस अधिकारी ने आखिर क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम?
पत्नी विनीता ने योगेश मरावी को धिक्कार दिया तो इस बात से भी योगेश तिलमिला गया, क्योंकि वह पत्नी से दूर नहीं होना चाहता था. योगेश को लग रहा था कि विनीता अपनी बहन मेघा के कहने पर यह सब कर रही है. ऐसे में योगेश मेघा को सबक सिखाने की प्लानिंग बनाने में लग गया था. फिर वह पत्नी से ज्यादा अपनी साली मेघा से नफरत करने लगा था.
उस दिन भोपाल आने के लिए योगेश ने टैक्सी किराए पर ली थी और टैक्सी ड्राइवर मोहित के साथ वह भोपाल पहुंचा था. सिमी अपार्टमेंट्स के पीछे एकांत क्षेत्र में कार खड़ी करवा कर उस ने ड्राइवर को रुकने को कहा. उस के बाद पत्नी के फ्लैट के सामने वह नौकरानी के आने का इतंजार करने लगा, क्योंकि पत्नी उस के कहने पर फ्लैट का गेट नहीं खोलती. मेघा के फ्लैट में घरेलू काम करने वाली मेड सेवंती पूर्वाह्न करीब 11 बजे फ्लैट पर पहुंची. सेवंती ने जैसे ही फ्लैट का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से आवाज आई, ”कौन..?’’
योगेश से मनमुटाव के चलते विनीता पिछले कुछ महीनों से बिना जांचपड़ताल के दरवाजा नहीं खोलती थी. उसे हर समय यह डर लगा रहता था कि कहीं योगेश उस से मिलने न आ जाए.
”दीदी, मैं सेवंती.’’ सेवंती की आवाज पहचानते हुए विनीता ने दरवाजा खोला.
दरवाजा खुलते ही योगेश ने सेवंती को बाहर की तरफ धक्का दिया और खुद अंदर घुस गया. सेवंती परेशान सी घर के बाहर खड़ी कुछ समझ पाती, तभी पलभर में ही अंदर से ‘बचाओ…बचाओ’ की आवाज आने लगी. नौकरानी ने मदद के लिए सामने वाले फ्लैट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. थोड़ी देर बाद योगेश अंदर से निकला और दरवाजे के गेट पर लगे ताले में चाबी डाल कर तेज कदमों से बाहर चला गया.
इस के बाद सेवंती ने दरवाजा खोल कर अंदर प्रवेश किया तो अंदर का नजारा देख कर वह जोर से चीख पड़ी. अंदर कमरे में मेघा और विनीता दोनों फर्श पर खून से लथपथ पड़ी हुई थीं. तब तक आसपास के फ्लैटों में रहने वाले कुछ लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को फोन कर इस की जानकारी ऐशबाग पुलिस को दी. यह घटना 3 दिसंबर, 2024 की है. सूचना मिलते ही भोपाल के ऐशबाग थाने के टीआई जितेंद्र गढ़वाल ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस की सूचना दी और अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. थोड़ी ही देर में डीसीपी जोन-1 प्रियंका शुक्ला, डौग स्क्वायड और फोरैंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी.
मौके पर पहुंचा खोजी कुत्ता सिम्मी अपार्टमेंट्स के पीछे लगभग 50 मीटर तक जा कर वापस लौट आया था. पुलिस ने फेमिली वालों को घटना की सूचना दी और मौके की काररवाई पूरी कर दोनों डैडबौडी पोस्टमार्टम के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल भेज दीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर पंकज श्रीवास्तव ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए.
दोनों बहनों का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टर भी यह देख कर हैरान रह गए कि आरोपी ने कितनी बेरहमी से उन पर चाकू से वार किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुलिस को पता चला है कि आरोपी ने चाकू से साली मेघा के शरीर पर 14 और पत्नी विनीता पर 7 वार किए थे. इस में से कई वार तो उन के प्राइवेट पार्ट पर किए गए थे. इस के अलावा कमर पर 2, पेट और बाएं हाथ के अंगूठे पर भी एकएक वार किया था.
सीसीटीवी फुटेज से ऐसे मिला सुराग
जिस सिम्मी अपार्टमेंट्स में वारदात हुई, वह पौश इलाका है. अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर व्यावसायिक गतिविधियां चलती हैं. मेघा के फ्लैट के सामने एक जैन परिवार रहता है, जिस ने पुलिस को घटना के बारे में कुछ भी बोलने से मना कर दिया. पहली मंजिल पर रहने वाली स्वीटी वासनिक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मेघा खादी और ग्रामोद्योग विभाग में अकाउंट औफीसर की पोस्ट पर थी. वह सुबह औफिस जाती और शाम को वापस घर लौटती. दोनों बहनें बहुत कम ही कहीं आतीजाती थीं.
डीसीपी प्रियंका शुक्ला के निर्देश पर भोपाल पुलिस की 3 टीमें आरोपी को सर्च कर रही थीं. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घर में पड़ी लाशों को बरामद करने और क्राइम सीन का मुआयना करने के साथसाथ कातिल की तलाश और उस की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की.
टीआई जितेंद्र गढ़वाल ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उस में एक शख्स अपार्टमेंट से बाहर पैदल ही बीवी के उस फ्लैट की तरफ बढ़ता नजर आ रहा था. उस के हाथ में एक बैग था और बैग में चाकू. शख्स की पहचान अपने ही महकमे के एएसआई योगेश मरावी के तौर पर हुई. सिम्मी अपार्टमेंट्स के ग्राउंड फ्लोर में 4 फ्लैट हैं, इन में 2 परिवार रहते हैं. उन के सामने 2 फ्लैट में ईमेजर्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड का औफिस था. इस कंपनी का एक सीसीटीवी कैमरा सीढिय़ों के सामने लगा था. दूसरी मंजिल पर जहां मेघा सिंह और उस की बहन विनीता मरावी की हत्या हुई, उस के बाजू वाला फ्लैट एक महिला का था, जो 2 साल से खाली पड़ा था.
वहीं सामने एक जैन परिवार रहता था. उन के बाजू वाला फ्लैट भी खाली था. ईमेजर्स सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कैमरे में हत्या करने से पहले योगेश के जाने और वापस आने के समय में सिर्फ 6 मिनट का अंतर पाया गया. सीसीटीवी फुटेज के समय से साबित हुआ कि 6 मिनटों में ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
पत्नी की एसआई से क्यों बढ़ीं नजदीकियां
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के बैहर में रहने वाले जयपाल सिंह सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल थे. विनीता और मेघा उन की 2 बेटियां थीं. सरकारी स्कूल से प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए जयपाल सिंह का कोई बेटा नहीं था. अपनी दोनों बेटियों की उन्होंने बड़े प्यार से परवरिश कर अच्छी शिक्षा दिलाई थी. छोटी बेटी मेघा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में अकाउंट्स औफीसर बन गई, जिस के चलते वह फिलहाल भोपाल के पद्मनाभ नगर के पास सिमी अपार्टमेंट्स फेज-2 की दूसरी मंजिल पर बने फ्लैट में किराए पर रहती थी.
विनीता की शादी योगेश मरावी से हुई थी, योगेश पुलिस विभाग में है और फिलहाल मंडला के मंडला मवई थाने में एएसआई के पद पर तैनात था. शादी के कई साल बाद भी उन की कोई संतान नहीं हुई. योगेश इस के पहले जब ग्वालियर में तैनात था तो वहां के एक एसआई के साथ उस की दोस्ती थी. एसआई अकसर योगेश के घर आता रहता था फिर विनीता और उस एसआई के बीच नजदीकियां बढ़ रही थीं. एक मामले में योगेश और एसआई सस्पेंड भी हुए थे, इस के बावजूद विनीता और एसआई के बीच नजदीकियां और बढ़ गई थीं. बाद में योगेश को भी इस की भनक लगी तो वह पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा था.
गैरमर्द के साथ अफेयर के कारण उन के बीच करीब 5 सालों से मनमुटाव चलता रहा. योगेश के लगातार शक करने के चलते बीते 4 महीनों में उन का झगड़ा काफी बढ़ गया था. रोजाना के झगड़ों और पति के शक के कारण मानसिक रूप से परेशान विनीता बीते 4 महीनों से अपने मायके आ कर रहने लगी थी. कुछ दिन पहले उन दोनों की फेमिली के बीच बातचीत हुई थी, जिस में दोनों का तलाक करवाने की बात हुई थी. 3 दिसंबर को ही तलाक के पेपर तैयार होने थे. मम्मीपापा के पास रह रही विनीता को भोपाल में रहने वाली उस की छोटी बहन मेघा ने कुछ दिन के लिए अपने पास बुला लिया था, लेकिन योगेश को शक था कि विनीता का भोपाल में किसी से मिलनाजुलना होता है. शक के कारण योगेश विनीता से ससुराल या मायके में रहने की बात कह चुका था.
पुलिस जांच में सामने आया कि 40 वर्षीय योगेश मरावी अपनी 35 वर्षीय पत्नी विनीता को घर ले जाना चाहता था, लेकिन उस की साली मेघा उसे विनीता से बात नहीं करने देती थी. कुछ दिन पहले वह विनीता को समझाने के मकसद से उस से मिलने भोपाल आया था. उस समय मेघा ने पुलिस को फोन कर दिया था. योगेश इस बात से बहुत परेशान था कि जिस जीवनसाथी के साथ उस ने सात फेरे लिए थे, उस से वह बात करने के लिए भी तरस रहा था. कहने को तो वह मंडला जिले के पुलिस थाने में एएसआई था और इलाके में उस का रौब भी था, मगर घरगृहस्थी के जंजाल में उस का सुखचैन खो चुका था.
योगेश मरावी की शादी विनीता उर्फ गुडिय़ा से 10 साल पहले हुई थी. शादी के 2-3 साल तो खुशीखुशी गुजर गए, मगर धीरेधीरे दोनों के बीच आपसी मनमुटाव बढऩे लगा. आए दिन उन के बीच नोकझोंक होने लगी. विनीता हर छोटीबड़ी बात अपनी बहन मेघा को बताने लगी तो मेघा ने उसे अपने पास भोपाल बुला लिया. करीब 3 साल से विनीता योगेश से अलग रह रही थी और योगेश उस से मिलने भोपाल जाता था. दीवाली के बाद से विनीता ने योगेश से मिलना बंद कर दिया. योगेश को पता चला कि उस की बहन मेघा के कहने पर विनीता ने उस से बात तक करनी बंद कर दी तो वह मेघा से नफरत करने लगा. योगेश का मन अब अपनी ड्यूटी में नहीं लग रहा था, अपने दांपत्य जीवन का तनाव उस से बरदाश्त नहीं हो रहा था.
फोन पर कई बार मिन्नतें करने के बाद भी जब विनीता का दिल नहीं पसीजा तो एक दिन वह विनीता से मिलने भोपाल पहुंच गया. वह विनीता से मिल कर उसे अपने साथ फिर से ले जाना चाहता था और पुराने गिलेशिकवे दूर कर एक नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता था. विनीता अपनी बहन मेघा के जिस फ्लैट में रहती थी, वहां जा कर जैसे ही योगेश ने डोर बेल बजाई तो अंदर से आवाज आई, ”कौन है?’’
विनीता की जानीपहचानी आवाज सुन कर योगेश बोला, ”मैं हूं योगेश, तुम से मिलने आया हूं.’’
”लेकिन मुझे नहीं मिलना तुम से.’’ विनीता ने बेरुखी से जवाब दिया.
”इतनी नाराजगी भी ठीक नहीं विनीता, दरवाजा खोलो, फिर मैं तुम से इत्मीनान से बातें करना चाहता हूं. मैं तुम्हारे बिना मछली जैसा तड़प रहा हूं.’’ योगेश उस से गिड़गिड़ाते हुए कह रहा था.
पत्नी योगेश से क्यों नहीं कर रही थी बात
अंदर से योगेश को मेघा की आवाज भी सुनाई दे रही थी जो विनीता से कह रही थी कि दरवाजा हरगिज नहीं खोलना. काफी मिन्नतों के बाद भी विनीता ने दरवाजा नहीं खोला और अंदर से ही जबाब देते हुए कहा, ”अब हमारा आप से कोई संबंध नहीं रहा, मैं किसी भी सूरत में तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती और न ही मुझ से दोबारा मिलने की कोशिश करना. मैं ने तो तलाक के पेपर भी तैयार करवा लिए हैं. जल्द ही तलाक के पेपर भी तुम्हें मिल जाएंगे.’’
2 दिन पहले भी रात के समय योगेश ने पत्नी के फ्लैट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन किसी अनहोनी की आशंका से पत्नी विनीता ने दरवाजा नहीं खोला था. शादी के 10 साल बीतने पर भी संतान नहीं होने पर पतिपत्नी के बीच तनाव बढ़ रहा था. योगेश को शक था कि उस की पत्नी का किसी से अफेयर चल रहा है. 3 साल से योगेश लगातार विनीता उर्फ गुडिय़ा को साथ रहने के लिए मंडला बुला रहा था, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हो रही थी. गुडिय़ा अपनी बहन मेघा के साथ भोपाल के सिम्मी अपार्टमेंट्स के फेज 3 में दूसरी मंजिल के फ्लैट नंबर सी 13/10 में रहती थी.
योगेश को लगता था कि मेघा ही उस की पत्नी विनीता को लगातार भड़काती रहती है और उस से मिलने से भी रोकती है. योगेश अपने खराब हुए रिश्ते को ले कर पत्नी से समझौता करने की कोशिश भी कर रहा था. फेमिली वाले भी योगेश और उस की पत्नी के बीच काउंसिलिंग का प्रयास कर रहे थे, लेकिन साली का व्यवहार देख योगेश पत्नी से ज्यादा साली से नफरत रखने लगा और उस ने दोनों को ही सबक सिखाने की ठानते हुए भयानक योजना बना डाली.
भोपाल पुलिस ने आरोपी एएसआई मरावी के मंडला की तरफ भागने की सूचना प्रसारित की थी. चूंकि योगेश मंडला जिले में तैनात था, ऐसे में मंडला जिले के एसपी रजत सकलेचा ने जिले के सभी थानों को इस मामले में अलर्ट रहने के निर्देश जारी किए. 3 दिसंबर, 2024 की शाम को लगभग 5 बजे नैनपुर थाना क्षेत्र में पहुंचते ही मंडला जिले के थाना नैनपुर की पिंडरई चौकी प्रभारी राजकुमार हिरकने ने टैक्सी रोक कर एएसआई योगेश मरावी और ड्राइवर मोहित को हिरासत में ले लिया गया.
जांच के दौरान एएसआई के कपड़ों से खून के निशान नहीं मिले, संभावना व्यक्त की जा रही थी कि वारदात के बाद उस ने कपड़े बदल लिए होंगे. योगेश जानता था कि मोबाइल की वजह से उस की लोकेशन ट्रेस हो सकती है, इसलिए वह मोबाइल मंडला में ही छोड़ आया था. योगेश को यह भी पता था कि उस की आवाज पर विनीता और मेघा दरवाजा नहीं खोलेगी, इसलिए वह कामवाली बाई के पीछेपीछे पत्नी व साली के फ्लैट पहुंचा और दरवाजा खुलते ही बाई को धक्का दे कर फ्लैट में अंदर घुस गया.
भीतर जा कर उस ने पत्नी और साली के शरीर पर चाकू से इतने वार किए कि उन के शरीर से निकला खून फ्लैट में चारों तरफ फर्श पर फैल गया. पुलिस को शव कपड़े में लपेट कर ले जाने पड़े थे, इस दौरान भी उन के शरीर से निकल रहा खून सीढिय़ों पर गिर रहा था. योगेश सफेद रंग की जिस कार को किराए पर ले कर भोपाल आया था, उस का रजिस्ट्रैशन नंबर सीजी04 एचएस1052 छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर का था. वह अपने साथ मोहित नाम के ड्राइवर को ले कर आया था. पत्नी के फ्लैट के पास ही यह कार खड़ी कर आया था.
पत्नी व साली के मर्डर के बाद प्रेमी एसआई था अगला निशाना
भोपाल पुलिस ने कार और आरोपी की फोटो नजदीकी जिलों में भेज कर आरोपी की घेराबंदी की योजना बनाई थी. भोपाल से मंडला जाते समय बीच रास्ते में उस ने एक ढाबे पर रुक कर एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिस से पता चलता है कि दोहरे कत्ल की वारदात को अंजाम देने के बाद उस का इरादा खुदकुशी करने का था, लेकिन ऐसा करने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. सुसाइड नोट से साफ है कि योगेश को अपनी बीवी के साथसाथ अपनी साली मेघा से भी शिकायत थी और उस से सख्त नाराजगी थी. शायद यही वजह थी कि उस ने बीवी से ज्यादा चाकू अपनी साली को मारे.
अपनी पत्नी और साली की हत्या करने वाले एएसआई की जेब से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था. एएसआई योगेश मरावी ने पत्नी और साली की हत्या से पहले अपने पिता को एक सुसाइड नोट लिखा था. पिता को लिखे पत्र में आरोपी ने लिखा था—
‘पिताजी, मैं विनीता की हत्या करने वाला हूं. 17 साल की शादी में वह मेरे साथ 8-10 दिन भी नहीं रही. मैं उसे साथ लाने की कोशिश करता हूं तो उस की बहन मेघा भड़का देती है. मैं चाहता हूं कि विनीता मेरे साथ मंडला में रहे, लेकिन साली उसे भड़का कर कहती है कि तुम या तो भोपाल में रहो या फिर मायके में. मैं इन चीजों से बुरी तरह प्रताडि़त हो चुका हूं.’
इसी पत्र में आरोपी ने विनीता के अफेयर का भी जिक्र किया. आरोपी एएसआई मरावी ने अपनी पत्नी पर किसी दूसरे के साथ अफेयर का आरोप लगाया था.
पुलिस ने योगेश से पूछा, ”आखिर तुम ने अपनी साली मेघा का कत्ल क्यों कर दिया?’’
इस पर योगेश ने कहा, ”मैं विनीता को छोडऩा नहीं चाहता था और उस के साथ रहना चाहता था. इस के लिए हरसंभव कोशिश कर चुका था, मगर वह साथ रहने को राजी नहीं थी. विनीता ने मेघा के कहने पर ही तलाक के पेपर तैयार कराए और मुझे नोटिस भेजा था. मेघा लगातार उस का ब्रेन वाश करती थी. फोन पर मुझ से बात भी नहीं करने देती थी. हमारे रिश्ते के बीच आ कर उस ने सब कुछ बेहद खराब कर दिया था.
”विनीता 4 साल पहले बिना बताए एक अन्य व्यक्ति के साथ चली गई थी. इस के बाद भी मैं उसे साथ रखने के लिए राजी था, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. मुझे हत्या के सिवा कोई और रास्ता नहीं सूझ रहा था. इस वजह से मैं ने उसे भी निपटा दिया.’’
जेब से मिले सुसाइड नोट के आधार पर ये तथ्य सामने आए कि आरोपी एएसआई योगेश मरावी को अपनी पत्नी पर शक था कि ग्वालियर में पदस्थ एसआई से उस के संबंध हैं.
पत्नी विनीता और साली मेघा की हत्या करने के बाद आरोपी एएसआई योगेश मरावी ग्वालियर में पदस्थ उस एसआई की भी हत्या कर के खुद आत्महत्या करने वाला था, लेकिन अगली वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
4 दिसंबर, 2024 को पुलिस योगेश मरावी को घटनास्थल पर ले कर गई, जहां वारदात का रिक्रिएशन किया गया. इस के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया, जहां से उसे भोपाल जेल भेज दिया गया.
—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित