Bollywood Crime : फिल्म स्टार बनने के सपने में लोग अकसर लाखों गंवा बैठते हैं, लेकिन स्टार नहीं बनते. अलबत्ता ठगी के शिकार जरूर बन जाते हैं.
ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड के पूर्व CM रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक के साथ सामने आया है. आरुषि ने मुंबई के 2 प्रोड्यूसर पर ₹4 करोड़ की ठगी करने और धमकी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है. यह मामला देहरादून में दर्ज कराया गया है.
कैसे हुई ठगी
आरुषि निशंक फिल्मों (Bollywood Crime) के निर्माण और अभिनय के क्षेत्र में काम करती हैं. आरुषि ने कहा है कि 2 प्रोड्यूसर ने धोखा दे कर भारी रकम ठग लिया है. आरुषि के अनुसार दोनों प्रोड्यूसर उन के घर आ कर खुद को प्रोडक्शन लिमिटेड का प्रोड्यूसर बताते हुए दावा किया कि हम फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ बना रहे हैं. इसलिए हमें एक अभिनेत्री की जरूरत है.
रोल करने के चक्कर में आरुषि झांसे में आ गई और 9 अक्तूबर को एक एमओयू साइन कर दिया. अगले ही दिन 10 अक्तूबर, 2024 को आरुषि से ₹2 करोड़ ले लिए गए. इस के बाद आरुषि से अलगअलग तरह से दबाव डाला गया और नएनए बहाने बना कर 19 नवंबर, 2024 और 27 व 30, अक्तूबर को कुल ₹4 करोड़ वसूल लिए गए.
इनवेस्टमैंट का लालच
आरुषि ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि दोनों प्रोड्यूसरों ने ₹5 करोड़ देने पर न केवल रोल देने का वादा किया, बल्कि फिल्म मुनाफे का 20% हिस्सा देने का भी वादा किया और साथ ही अगर रोल पसंद नहीं आया तो संतुष्ट भी किया कि उन के द्वारा दी गई पूरी रकम का 15% ब्याज सहित वापस कर दिया जाएगा.
न रोल दिया न ही पैसे
आरुषि ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रोड्यूसरों न तो प्रमोशन किया, न ही स्क्रिप्ट फाइनल की और अंत में मुझे फिल्म (Bollywood Crime) से बाहर निकाल दिया. इस के बाद जब आरुषि ने पैसे मांगे तो कहा कि भारत में शूटिंग पूरी हो गई है अब यूरोप में जारी है और उन की जगह दूसरी अभिनेत्री को ले लिया गया है. इतना ही नहीं, आरुषि ने कहा कि सोशल मीडिया पर मुझे अपमानित किया गया है. प्रोड्यूसरों ने अपनी फिल्म के साथ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिस में आरुषि की जानबूझ कर तसवीर हटा दी गई और उन का नाम भी नहीं दिया गया. आरुषि ने कहा कि असली फोटो में मैं भी शामिल थी.
यहां तक ही नहीं, जब आरुषि ने पैसे वापस मांगे तो उन्हें और उन के परिवार वालों को जान से मारने की धमकियां भी दी गईं। बदनाम करने और झूठे केस में फंसाने की बात करने लगे.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
आरुषि ने दोनों प्रोड्यूसरों के खिलाफ धोखाधड़ी, मानसिक उत्पीड़न, धमकी और अपराधिक षड़यंत्र और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है. आरुषि ने जल्द से जल्द आरोपी प्रोड्यूसरों के खिलाफ काररवाई करने की मांग की है और साथ में ही ₹4 करोड़ वापस दिलाने की मांग की है. एसपी सिटी, देहरादून प्रमोद कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच जारी है, जिस के बाद आगे की काररवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।