आंध्र प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की सगाई की खबर सुन कर बौखला गया और गुस्से में आ कर दिल दहला देने वाली साजिश रच डाली. आइए, जानते हैं इस घटना की पूरी स्टोरी :

सिरफिरा प्रेमी

घटना आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले की है, जिस में एक सिरफिरे प्रेमी ने 22 साल की अपनी प्रेमिका पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया.

घटना के दिन प्रेमिका के मातापिता मवेशियों की देखभाल करने के लिए घर से बाहर थे. मौका देख कर सिरफिरा प्रेमी घर में घुस आया और प्रेमिका पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया. इतना ही नहीं उस ने बाथरूम साफ करने वाले एसिड से प्रेमिका को झुलसा भी दिया.

एसपी बी. कृष्णा राव ने बताया है कि 24 वर्षीय गणेश के साथ पीड़िता का प्रेमसंबंध चल रहा था. हालांकि कुछ समय बाद युवती की सगाई किसी और से हो गई, जिस के बाद प्रेमिका ने गणेश से कह दिया कि अब मैं इस रिश्ते को आगे नहीं रखना चाहती.

बात करने के बहाने बुला कर किया हमला

प्रेमिका ने प्रेमी को आखिरी बार बात करने के लिए अपने घर बुलाया, लेकिन बातचीत के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई. इस के बाद गणेश गुस्से में आ गया और प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. हमला करने के बाद वह बाथरूम से एसिड ले आया और प्रेमिका के ऊपर डाल दिया, जिस से वह बुरी तरह झुलस गई.

आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस

प्रेमिका पर हमला करने के बाद आरोपी गणेश मौके से फरार हो गया. उसे अरेस्ट करने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. टीम उस के छिपने के स्थान पर छापेमारी कर रही है.
वहीं घायल युवती को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे बैंगलुरु रेफर कर दिया गया है. डाक्टरों का कहना है कि युवती के शरीर पर गहरे चाकू के गहरे घाव हैं और एसिड से झुलसने के कारण उस की हालत गंभीर बनी हुई है.

मुख्यमंत्री ने दिए शख्स पर काररवाई के आदेश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस हमले की कठोर निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त काररवाई करने का निर्देश दिया है और यह आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार पीड़िता और उस के परिवार के साथ खड़ी है. मगर, सवाल यह है कि सिर्फ इतना भर कह देने से पीड़िता का परिवार संतुष्ट हो जाएगा?

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...