Family dispute : उत्तर प्रदेश में एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिस ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.
घटना इंसानियत को शर्मसार करने वाली है, जहां एक पति ने महज दहेज में स्कौर्पियो न मिलने की वजह से अपनी ही पत्नी की जिंदगी बरबाद करने की साजिश रच दी और उस ने पत्नी को HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा दिया.
क्या है पूरा मामला
घटना यूपी के सहारनपुर जिले की है. पीड़ित महिला का आरोप है कि उस के ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो उसे HIV इंजेक्शन लगा दिया है. इंजेक्शन लगाने के बाद महिला की हालत गंभीर हो गई है.
पुलिस आई हरकत में
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर काररवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि महिला के पिता ने बताया कि उन की बेटी की शादी 15 फरवरी, 2023 को हरिद्वार निवासी अभिषेक से हुई थी. शादी के वक्त उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार बेटी को धन दिया, जिस में नगद, ज्वैलरी से ले कर कार भी शामिल थी. इस के बाद भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे.
ससुराल वाले 25 लाख रुपए और एक स्कौर्पियो की मांग करते रहते थे. जब उन्होंने उन की यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो वह बेटी को प्रताड़ित करने लगे.
पीड़िता के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर बेटी को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया और उसे मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगे.
पंचायत का हस्तक्षेप
आरोप है कि पंचायत के हस्तक्षेप के बाद जब बेटी दोबारा ससुराल लौटी तो वहां उसे HIV संक्रमित इंजेक्शन लगा कर जान से मारने की कोशिश की गई. इस के बाद बेटी की तबियत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे अस्पताल में भरती कराया, जहां जांच में बेटी को एचआईवी पौजिटिव बताया गया.
एसएचओ के अनुसार, पीड़िता के मातापिता ने बेटी के ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि बेटी को जानबूझ कर बेतरतीब दवा दी गई और एचआईवी इंजेक्शन भी लगाया गया, जिस से उस की जान को खतरा है.
पीडिता को चाहिए न्याय
इस के बाद न्याय पाने की तालाश में पीड़िता के परिवार वालों ने 10 फरवरी को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई. इस के बाद 11 फरवरी को गंगोह थाने में पीड़िता के पति, देवर समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.