Uttar Pradesh Crime : सुधा अपनी ससुराल आ जरूर गई थी, लेकिन दिल मायके में प्रेमी नीटू उर्फ लिटिल के पास ही बसा हुआ था. नीटू भी उस के बगैर बेचैन रहने लगा था. वह भी किसी न किसी बहाने उस से मिलने आने लगा. किंतु एक दिन वह प्रेमी संग जेठानी सीमा द्वारा रंगेहाथों पकड़ी गई. फिर क्या हुआ? पढ़ें, इस सनसनीखेज कहानी में दीवानी हुई देवरानी की दास्तान…

उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के गांव दरियापुर में 10 अक्तूबर, 2024 की  शुरुआत भी एक सामान्य दिन की तरह हुई थी. गांव के हरपाल सिंह अपनी दिनचर्या में जुट गए थे. वह अपने बच्चों राहुल कुमार, सौरभ और गौरव के साथ सुबह के 9 बजे पशुओं का चारा लाने के लिए खेतों की ओर निकल गए थे. राहुल की पत्नी सीमा (38 वर्ष) ने सुबह का घरेलू काम निपटाने के बाद 7 वर्षीय बड़ी बेटी रीतिका को स्कूल भेज दिया था. सास धरमी देवी अपनी बेटी के घर बिजनौर गई हुई थी. सीमा ने अपने 9 महीने के बेटे गीत को दूध पिला कर पालने में सुलाने के बाद देवरानी सुधा (31 वर्ष) को आवाज लगाई, ”सुधा…अरी ओ सुधा, जल्दी बाथरूम से निकलो, खेत पर जाने का टाइम हो गया है…’’

”अभी आई दीदी,’’ सुधा ने बाथरूम से ही आवाज दी.

”सुनो, गीत दूध पी कर पालने में सो रहा है. उस का खयाल रखना. …और हां, चकोर बाहर खेल रही है, उसे बुला कर नाश्ता करवा देना.’’ चकोर सीमा की छोटी बेटी थी. वह देवरानी सुधा को घर का कुछ और काम समझा कर चली गई.

सुधा सौरभ की पत्नी और घर की नईनवेली दुलहन थी. ससुराल आए उसे कुछ महीने ही हुए थे. खूबसूरत और मिलनसार स्वभाव की होने के कारण वह बहुत जल्द ही परिवार के सभी सदस्यों की चहेती बन गई थी. घर के बहुत सारे कामकाज निपटाने की जिम्मेदारी उसी पर थी. वह सभी के साथ बहुत ही प्यार से पेश आती थी. सभी उस के व्यवहार से खुश थे. सीमा के जाने के कुछ समय बाद ही सुधा बाथरूम से निकल आई थी. जैसेतैसे पहने कपड़े सही करने के लिए अपने कमरे में चली गई थी. कमरे से ही एक नजर बाहर बरामदे में भी डाली. पालने में सो रहे गीत को देखा. इसी बीच उस की निगाहें बाहर के खुले दरवाजे की ओर गईं.

वहां से बच्चों संग खेलती हुई सीमा की छोटी बेटी चकोर की आवाज भी सुनाई दी. वह निश्चिंत हो गई कि घर में सब कुछ ठीक है. कमरे से कुछ मिनटों में वह बाहर निकली. तभी उसे जानीपहचानी आवाज सुनाई दी, ”ससुराल में तुम तो गजब ढा रही हो… तुम्हारी सुंदरता का तो जवाब नहीं.’’

”अरे नीटू तुम? कब आए? अचानक…’’ सुधा एकदम से चौंकती हुई बोली.

”अरे हां, दिल नहीं माना सो चला आया अचानक. तुम्हें देख कर मूड फ्रैश हो गया. तुम तो गजब की मौडल लग रही हो. क्या बात है?’’ नीटू बोला. वह उस के पीहर के गांव का रहने वाला था. उस के अचानक आने से सुधा चौंक गई थी. वह बोली,”तुम्हें यहां नहीं आना चाहिए था?’’

”क्यों?’’

”यह मेरी ससुराल है…लोग पूछेंगे तब तुम्हारे बारे में क्या बताऊंगी?’’ सुधा बोली.

”कुछ भी बता देना.’’

”कुछ भी क्या…इधर आ कमरे में…तुम्हें छिपाना होगा!’’

”इतना भी डरना क्या?’’ नीटू समझाते हुए बोला.

”तुम नहीं समझते हो…तुम्हें कोई देख लेगा तब बात का बतंगड़ बन जाएगा. मैं जैसा कह रही हूं वैसा कर…तुम्हारे लिए पानी ले कर आती हूं.’’ सुधा ने कहा.

”चाय भी लाना…और हां कुछ खाने के लिए भी…’’ नीटू बोला.

”सब लाती हूं. तुम कमरे से बाहर मत निकलना.’’

”जैसा हुक्म!’’ नीटू बोलता हुआ सीधा सुधा के कमरे में चला गया.

दरअसल, नीटू सुधा के गांव का रहने वाला उस का प्रेमी था. दूसरी जाति का होने के कारण सुधा उस से शादी नहीं कर पाई थी. बुझे मन से सुधा अपनी ससुराल आ कर रहने लगी थी, लेकिन वह नीटू को भूल नहीं पाई थी. उन की फोन पर बातें हो जाती थीं. महीनों बाद उसे पास पा कर मन ही मन सुधा खुश हो गई थी. नीटू का भी यही हाल था. वह सुधा से मिलने के लिए बेचैन हो गया था. कुछ समय में ही सुधा कमरे में चाय और सुबह बना नाश्ता ले कर आ गई. नीटू इधरउधर नजरें घुमाता हुआ बोला, ”घर में कोई नजर नहीं आ रहा है?’’

”हां, सभी खेत पर गए हैं. मैं अकेली हूं…’’ सुधा बोली.

”अरे वाह! बड़े अच्छे मौके पर आया हूं… आज तुम्हारे साथ समय बिताने का अच्छा मौका मिल गया. बहुत बातें करेंगे और कुछ रोमांस भी…’’ नीटू खुश हो कर बोला.

”ज्यादा चहकनेबहकने की जरूरत नहीं है. यह मेरी ससुराल है!’’ सुधा ने मजाकिया अंदाज में समझाने की कोशिश की.

”वहां भी अपने बापभाई से डरी रहती थी…और यहां भी!’’ नीटू भी उसी अंदाज में बोला.

सुधा बोली, ”डरने की बात नहीं है, बात बच कर रहने की है. मेरी जेठानी को शक है…फोन पर बात करते कई बार सुन चुकी है. मैं तुम्हें गांव का मुंहबोला भाई बता चुकी हूं.’’

”लेकिन मैं तुम्हारा प्रेमी हूं…अब और सहन नहीं होता!’’ नीटू बोला और एक झटके में सुधा को बांहों में भर लिया.

”छोड़ो, कोई आ जाएगा…’’ सुधा ने छुड़ाने की कोशिश की, मगर नाकाम रही. नीटू की पकड़ मजबूत थी. सुधा भी कब उस की वासना की रौ में बह गई, पता ही नहीं चला. नीटू ने बड़ी होशियारी से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था. सुधा की तंद्रा तब भंग हुई, जब उस ने सीमा की आवाज सुनी.

वह कमरे का दरवाजा पीटती हुई बड़बड़ाए जा रही थी, ”बाहर का दरवाजा खुला है. बच्चा पालने में अकेला सो रहा है और महारानी कमरे में बंद है. पता नहीं क्या कर रही है दिन में?’’

हड़बड़ाते हुए सुधा ने कमरे की कुंडी खोली. उसे अस्तव्यस्त कपड़े में देख सीमा चौंक गई. बोल पड़ी, ”देवरजी तो अभी खेत पर ही दिखे थे, तुम कमरे में किस के साथ हो?’’

सुधा जवाब में कुछ नहीं बोली. इसी बीच उस ने कमरे में एक मर्द को देख लिया. पूछ बैठी, ”कौन है भीतर?’’

”कोई तो नहीं है…आइए न, मैं सब बताती हूं आप को.’’ सुधा अपनी जेठानी का हाथ पकड़ कर खींचती हुई दूसरे कमरे में ले जाने लगी. तभी पीछे से नीटू आ गया और सीमा की आंखें और मुंह पास पड़े गमछे से बांध दिया. दोनों ने मिल कर सीमा को एक अंधेरे कमरे में बंद कर दिया. फिर सुधा ने इशारे से धीमी आवाज में नीटू से पूछा, ”अब क्या करें?’’

”यह हमारा भेद खोल देगी. इस का एक ही उपाय है…’’ कहते हुए नीटू ने उस की हत्या करने का इशारा किया.

”नहींनहीं, यह गलत होगा.’’ सुधा घबराई.

”तो फिर तुम ससुराल से बेदखल होने के लिए तैयार हो जाओ.’’

”लेकिन कैसे होगा वह सब…हम पकड़े जाएंगे. पुलिस केस तो हम पर ही बनेगा.’’ सुधा बोली.

”कुछ नहीं होगा. मैं सब संभाल लूंगा…जो कहता हूं, तुम वैसा करती जाओ.

दिन चढ़ चुका था. करीब 12 बजने वाले थे. हरपाल सिंह अपने तीनों बेटे राहुल, सौरभ और गौरव के साथ खेतों से घर लौट आए थे. घर में पसरा सन्नाटा देख कर वे चौंक गए. बरामदे में पालने पर खुद से खेलते बच्चे के सिवाय कोई नजर नहीं आ रहा था. जब उन्होंने पास के कमरे की ओर नजर दौड़ाई, तब वे चौंक पड़े. वहां फर्श पर बड़ी बहू सीमा की रक्तरंजित लाश पड़ी थी. राहुल उस के पास गया. उस की नाक के पास अपना हाथ ले जा कर पता किया. उस की सांस बंद थी. फर्श पर काफी खून फैल चुका था.

सौरभ ने सुधा को आवाज लगाई. साथ के कमरे से सुधा की अस्पष्ट आवाज सुनाई दी. वह उस ओर भागा. वहां सुधा भी फर्श पर पड़ी थी. उस के हाथपैर बंधे थे. मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था. अपनी पत्नी की यह हालत देख कर सौरभ बौखला गया. उस ने उस के मुंह से कपड़ा निकाला. गहरी सांस लेती हुई सुधा से हालचाल पूछा. उस की इस हालत के बारे में एक साथ कई सवाल कर दिए. घबराई सुधा ने हाथ के इशारे से पीने का पानी मांगा. देवर गौरव पानी लेने गया, तब तक सौरभ सुधा को सहारा दे कर कमरे से बाहर निकाल लाया. पूरा एक गिलास पानी पी कर वह कुछ सेकेंड चुप बनी रही. उस के बाद उस ने जो कुछ बताया, वह बेहद चौंकाने वाला था, लेकिन अर्धबेहोशी के कारण उस के द्वारा दी गई जानकारी आधीअधूरी ही थी. उस ने बताया कि घर में लूटपाट हुई है.

कोई अचानक घर में घुस आया था. उसी ने सीमा की हत्या कर दी. उस ने उस के हाथपैर बांध कर यहां कमरे में डाल दिया था. उस के इंजेक्शन लगा दिया था. वह बेहोश हो गई थी. पता ही नहीं चला कि घर में क्या हुआ और क्या नहीं… इतना बताते हुए सुधा फिर बेहोश हो गई. उसे तुरंत पास के नर्सिंग होम ले जाया गया. घर में हत्या हुई थी. कुछ समय में ही कोहराम मच गया. पासपड़ोस के कुछ लोग भी आ गए थे. हरपाल सिंह ने तुरंत पुलिस को इस की सूचना दी. पुलिस दलबल के साथ कांठ थाने से घंटेभर में पहुंच गई. एसएचओ विजेंद्र सिंह ने घटनास्थल का मुआयना करने से पहले मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने उच्च अधिकारियों को इस हत्याकांड की जानकारी दे दी.

एसएचओ की सूचना पा कर मुरादाबाद जिले के एसएसपी सतपाल अंतिल, एसपी (देहात) कुंवर आकाश सिंह और सीओ (कांठ) अपेक्षा निंबाडिय़ा भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. वहां की फोटोग्राफी करवाई गई, वीडियो बनाई गई. घटना की तहकीकात के लिए पासपड़ोस के लोगों से बात की जाने लगी. इस दौरान गांव के एक व्यक्ति ने एसएसपी सतपाल अंतिल को बताया कि सुबह 10-11 बजे के बीच उस ने मृतक सीमा के घर से एक अनजान व्यक्ति को निकलते देखा था. वह बहुत जल्दी में था. वह उसे नहीं पहचानता था. गांव का नहीं था.

यह जानकारी सतपाल अंतिल के लिए महत्त्वपूर्ण थी. पुलिस ने घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की. सीमा के पति राहुल ने पुलिस का बताया कि सीमा का किसी से भी कभी लड़ाईझगड़ा नहीं हुआ था. उस ने बताया कि वह जब अपने भाइयों और पिता के साथ घर आया, तब सुधा बेहोशी की हालत में थी. उस के हाथपैर बंधे थे. कुछ देर के लिए वह होश में आई थी. वह सिर्फ इतना ही बता पाई कि घर में 4 लोग घुस आए थे. उन्होंने उस के साथ मारपीट की और इंजेक्शन लगा दिया. सतपाल अंतिल यह सुन कर चौंक गए. पड़ोसी से मिली जानकारी के अनुसार घर से केवल एक ही व्यक्ति निकला था, जबकि सुधा के अनुसार 4 लोग घर में घुसे थे. उन का इरादा लूटपाट का था, लेकिन घर की हालत को देख कर नहीं लगता कि वहां कोई लूटपाट हुई हो.

पुलिस ने खोजी कुत्ते को भी बुला लिया था. वह घर में ही घूमघूम कर सभी संदिग्ध चीजों को सूंघने लगा. पुलिस को स्योहारा नर्सिंग होम में भरती सुधा के होश में आने का इंतजार था. इस बीच पुलिस ने परिवार के बाकी लोगों से जानकारी जुटा ली थी. इस के मुताबिक सुधा की शादी 10 जुलाई, 2024 को हरपाल सिंह के दूसरे बेटे सौरभ के साथ हुई थी. वह बिजनौर जिले के गांव भगवतपुर रैनी की निवासी थी. शादी के बाद से ही वह अकसर अपने मायके में ही रह रही थी, जिस कारण सौरभ के साथ मधुर संबंध नहीं बन पाए थे.

बताते हैं कि उन के बीच आए दिन नोकझोंक हो जाती थी. उस के देवर और पति के बड़े भाई ने बताया कि सुधा अपने पति सौरभ को ज्यादा तरजीह नहीं देती थी. इसे ले कर सुधा के मायके वाले भी उसे आ कर समझा गए थे. उन्होंने एक तरह से नई जिंदगी में रहने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा था कि कि तुम्हारी शादी हो चुकी है. तुम्हें पूरा जीवन अपने पति सौरभ के साथ ही गुजारना है. ससुराल को ही अपना घर समझना है. तुम्हारी ससुराल ही अब सब कुछ है. अपनी जेठानी से मिलजुल कर रहना है. सास और ससुर की सेवा करनी है. उन के साथ ठीक वैसे ही इज्जत के साथ पेश आना है, जैसा वह अपने मायके में मम्मीपापा और भाइयों के साथ करती आई है. इस तरह सुधा अपने ससुराल में रहने के तैयार हो गई थी.

अब पुलिस को सुधा के होश में आने का इंतजार था. इसी बीच सीमा के शव का पंचनामा भर कर उसे मुरादाबाद के पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया. पहली जांच में पाया गया कि सीमा की हत्या बेरहमी से गला रेत कर की गई थी, जिस से काफी मात्रा में खून बहने से उस की मौत हो गई थी. एसएसपी सतपाल अंतिल ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की कुछ टीमें बना दीं. इस के लिए एसओजी प्रभारी अमित कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई. थाना कांठ क्षेत्र की सीओ अपेक्षा निंबोडिया को नर्सिंग होम में भरती सुधा के होश आने पर पूछताछ की जिम्मेदारी दी गई.

निर्देश मिलते ही अपेक्षा निंबाडिया नर्सिंग होम जा पहुंचीं. उन्होंने वहां के डाक्टर से सुधा की हालत के बारे में जानकारी ली. डाक्टर ने बताया कि वह ठीक है. बातचीत करने की हालत में है, लेकिन बेहोशी का नाटक कर रही है. अपेक्षा ने इस बारे में एसपी (देहात) कुंवर आकाश सिंह से बात की. यह सुन कर कुंवर आकाश सिंह नर्सिंग होम जा पहुंचे. उन्होंने पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन सुधा गुमसुम ऐसे लेटी रही, मानो कुछ सुन नहीं पाई हो. सिंह तेज आवाज में डाक्टर से बोले, ”आप के नर्सिंग होम में इस की बेहोशी नहीं टूट रही है तो रिलीज कर दो, हम इसे बड़े अस्पताल में भरती करवाएंगे.’’

डिस्चार्ज होने के बाद नर्सिंग होम के स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से सीओ अपेक्षा ने सुधा को पुलिस गाड़ी में बिठाया और उसे अस्पताल ले जाने के बजाए थाना कांठ ले आए. उसे सहारे से कुरसी पर बैठाया गया. चेहरे पर पानी की तेज बौछार की गई. वह कुरसी से गिरने को हुई. अचानक सुधा ने आंखें खोल दीं. सख्ती के साथ अपेक्षा बोलीं, ”अब बता, तू इस वक्त कहां है?’’

सुधा हकलाती हुई कुछ बोलना चाही कि दूसरे पुलिस अधिकारी बोल पड़े, ”ज्यादा नाटक करने की जरूरत नहीं है. आज दिन में घर में क्याक्या हुआ? कितने लोग आए थे? सीमा को किस ने मारा? पूरी बात सचसच बता…’’

”…तू अभी थाने में है…सच बोलेगी तो यहीं से छूट जाएगी, वरना मजिस्ट्रैट तो जेल भेज ही देगा.’’ सीओ ने धमकाते हुए कहा.

पुलिस की तीखी हिदायत सुनते ही सुधा ने हाथ के इशारे से पीने के लिए पानी मांगा. एक महिला कांस्टेबल ने टेबल पर रखा पानी का गिलास उठा कर उसे पकड़ा दिया. पानी पी कर ही वह बुदबुदाने लगी. उस ने धीमे स्वर में बताना शुरू किया, ”मैं और मेरी जेठानी सीमा घर में अकेले थे. अचानक 4 लोग घर में घुस आए थे. वे जेठानी सीमा के साथ मारपीट करने लगे और मेरे हाथपैर बांध दिए. मुझे कूल्हे में इंजेक्शन लगा दिया और मैं बेहोश हो गई. उस के बाद मुझे खुद नहीं पता क्या हुआ.’’

इतना सुनते ही आकाश सिंह डपटते हुए बोले, ”घटना को अंजाम देने के लिए 4 नहीं एक व्यक्ति आया था. तुम झूठ बोल रही हो.’’

इसी के साथ अपेक्षा उसे अलग पूछताछ करने ले गईं. अपेक्षा सुधा से बोलीं, ”देखो, साहब को सब पता चल गया है. खैर इसी में है कि तुम सचसच बता दो. मैं तुम्हें बचाने में मदद करूंगी, अन्यथा तुम पूरी जिंदगी जेल में चक्की पीसोगी.’’

सीओ अपेक्षा की सख्ती के आगे सुधा टूट गई. उस ने एक झटके में कहा, ”वह कांड मैं ने अपने प्रेमी नीटू उर्फ लिटिल के साथ मिल कर किया है.’’ यह कहती हुई सुधा सुबकने लगी. सुधा ने आगे बताया कि घटना के एक सप्ताह पहले भी जेठानी सीमा ने सुधा को घर में नीटू के साथ उसे देख लिया था. उस रोज किसी तरह से बात यह कह कर संभाल लिया कि वह उस के मायके का मुंहबोला भाई है. हालसमाचार लेने आया है. घटना के रोज दोबारा नीटू घर में तब आ गया था, जब सभी लोग खेतों पर गए हुए थे. उस रोज जेठानी ने दोनों को बहुत डांटा. बोली, ”अपने मुंहबोले भाई के साथ मुंह काला कर रही है, इस बात का पता फेमिली वालों को चल गया तो क्या अंजाम होगा, इस का जरा भी अंदाजा है तुम्हें.’’

सीमा ने सुधा को समझाया कि देख अब तेरी शादी सौरभ से हो गई है. वही तेरा सब कुछ है, तुम मेरी अच्छी देवरानी हो, यह सब शादी से पहले का दीवानापन छोड़ दो. सीमा  ने देवरानी को यह आश्वासन भी दिया कि वह इस बात को किसी से नहीं बताएगी. इसलिए अपने पूर्व प्रेमी से संबंध खत्म कर लो. यह सारी बातें कमरे में दुबका नीटू भी सुन रहा था, जो उस के गले नहीं उतरी थी. फिर उस ने आननफानन में एक खतरनाक फैसला ले लिया था. दरअसल, नीटू बारबार सुधा से प्रेम संबंध बनाए रखने पर जोर डालता रहता था. सुधा भी कई दफा उस से कह चुकी थी कि वह उस के बिना नहीं रह सकती. यानी कि आग दोनों तरफ से जल रही थी.

किसी तरह से मायके के लोगों की बातें मानती हुई वह ससुराल चली आई थी, लेकिन दिल मायके में नीटू के पास ही लगा हुआ था. सुधा ने पूछताछ में यह भी कुबूल कर लिया कि उस ने 14 अक्तूबर, 2024 को योजना के मुताबिक अपने प्रेमी नीटू उर्फ लिटिल को फोन कर ससुराल बुला लिया था. हत्या को अंजाम देने के लिए सुधा और नीटू सीमा को खींच कर उस कमरे में ले गए, जिस में भूसा भरा था. पास ही गेहूं काटने की दरांती पड़ी थी, जिस का बेंता टूटा था. सुधा ने जेठानी के सीने पर बैठ कर अपनी चुनरी से उस का मुंह दबा दिया था. सीमा ने अपने बचाव के लिए पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन उस की चीख भी मुंह में दब कर रह गई. उसी समय नीटू ने दरांती से सीमा का गला रेत दिया. दरांती का बेंता टूटा होने के कारण गरदन पर भरपूर वार नहीं हो पा रहा था. तब नीटू ने जेब से चाकू निकाल कर गला रेत दिया था.

सीमा की सांस की नली कट गई थी. जब सीमा मर गई, तब नीटू ने योजना के तहत सीमा के हाथपैर बांध कमरे में डाल दिया. हाथमुंह पर कपड़ा बांध दिया था. कमरे की किवाड़ भेड़ दी. इस से पहले दोनों ने अपने खून से सने हाथपैर भी धोए. दोपहर में फेमिली के लोग घर आए, तब इस हत्याकांड का पता चला. उन्होंने पुलिस को सूचना दी और सीमा के पति राहुल ने थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. हत्याकांड को अंजाम दे कर नीटू अपने गांव चला गया. पुलिस 16 अक्तूबर, 2024 को सुधा के बयान के आधार पर नीटू उर्फ लिटिल को  गिरफ्तार करने में सफल हो गई.  उसी रोज दोनों को मजिस्ट्रैट के सामने पेश कर दिया गया. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित

 

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...