Haryana Crime : कांग्रेस की युवा नेत्री हिमानी नरवाल की हत्या ने हरियाणा ही नहीं, बल्कि देशभर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है. घटना हरियाणा के रोहतक की है, जहां 22 साल की हिमानी नरवाल की हत्या की गई फिर उस के शव को सूटकेस में भर कर फेंक दिया गया. अब शव को ले कर जांच में जुटी पुलिस ने एक आरोपी सचिन को अरैस्ट कर लिया गया है, जो हिमानी का दोस्त बताया जा रहा है और बहादुरगढ़ का रहने वाला है.

सूत्रों का कहना है कि हिमानी की हत्या उस के घर में ही की गई थी. जिस सूटकेस में हिमानी के शव को बरामद किया गया है, भी हिमानी का ही था.

आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में

जब आरोपी को पकड़ा गया तो उस के पास से हिमानी का आईफोन मिला, इस में आरोपी ने अपना सिमकार्ड डाल रखा था. जिस के जरिए उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर हरियाणा पुलिस को सौंपा था. हरियाणा के रोहतक शहर में पहली मार्च, 2025 शनिवार को पूर्वांह करीब 11 बजे सांपला बस स्टैंड पर काफी भीड़भाड़ जमा थी. उसी भीड़ में से एक शख्स की नजर सड़क के किनारे पड़े एक नीले रंग के बड़े से सूटकेस पर पड़ी. इस के बाद वहां के लोगों ने पुलिस को इस सूटकेस के बारे में सूचित किया.

इस के बाद सांपला थाने के एसएचओ बिजेंद्र सिंह कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. जब पुलिस ने सूटकेस को खोला तो सभी के होश उड़ गए, क्योंकि उस में एक जवान लड़की की लाश थी. युवती के हाथों में मेहंदी और गले मे काले रंग की चुन्नी थी.

ऐसे हुई मृतका की शिनाख्त

युवती के शरीर पर लाल रंग का टौप और उस ने लाल रंग की पेंट पहनी थी. एसएचओ को देखने से लग रहा था कि युवती की हत्या गला घोंट कर की गई है.

बिजेंद्र सिंह ने इस कि सूचना जिले के सीनियर आधिकारियों को दे दी और जल्द से जल्द फौरेंसिंग टीम को भी बुला लिया गया. युवती की लाश की पहचान दोपहर तक नहीं हो पाई थी. युवती की पहचान न होने से पुलिस ने शव को रोहतक के जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया. सूटकेस में मिली युवती की लाश की सनसनी पूरे इलाके में फैल चुकी थी.

रोहतक विधायक ने की शव की पहचान

कुछ ही देर में शव की तसवीरें बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं, जिस के कारण विधायक भारत भूषण बन्ना ने युवती की पहचान कर ली. विधायक ने बताया कि इस युवती का नाम हिमानी नरवाल है और यह कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थी. युवती पार्टी के हर कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती थी और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल भी हुई थी. हिमानी की कई तसवीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हैं.

अब विधायक बी.बी. बत्रा ने मांग कि है कि हिमानी नरवाल की हत्याकांड की जांच एसआईटी के द्वारा की जाए. विधायक ने यह भी कहा कि हरियाणा की कानून व्यवस्था खराब हो गई है. अपराधियों में अब पुलिस का डर नहीं रहा है और ऐसे ही हरियाणा में कई वारदात हो रहे हैं.

मृतका की मम्मी ने लगाया पुलिस पर आरोप

इसी बीच हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस घटना को ले कर हैरानी जताई और कहा कि इस हत्याकांड की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष तरीके से जांच की जाए और पीड़िता के घर वालों को न्याय दिलाया जाएगा. बताया गया है कि हिमानी नरवाल के पिता ने कुछ साल पहले आत्महत्या की थी. उस के एक भाई की भी हत्या कर दी गई थी.

पुलिस ने हिमानी नरवाल की हत्या के आरोप में गिफ्तार किए सचिन से पूछताछ की तो उसने बताया कि ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसे हिमानी की हत्या करने को मजबूर होना पड़ा. उधर हिमानी की मम्मी सविता नरवाल सचिन के ब्लैकमेलिंग के आरोप को झूठा बताया है. उन्होंने पुलिस की जांच पर उंगली उठाते हुए कहा कि उन की बेटी की हत्या में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं.

बहरहाल, पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...