MP News : आरटीओ डिपार्टमेंट के कांस्टेबल सौरभ शर्मा ने 8 साल की नौकरी में पौने 3 क्विंटल से ज्यादा सोनाचांदी, करोड़ों रुपए की संपत्ति और करोड़ों रुपए नकद जमा किए. इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि डिपार्टमेंट के अन्य अधिकारियों ने कितना पैसा बटोरा होगा. आखिर उन अधिकारियों पर क्यों नहीं हो रही काररवाई?

सौरभ शर्मा के पास से आयकर विभाग, ईडी, लोकायुक्त को करोड़ों रुपए कैश मिलने के बाद जब जंगल में खड़ी लावारिस कार में 54 किलोग्राम सोने के बिसकुट मिले तो प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार की परतें एक के बाद एक खुलने लगीं. पढि़ए, किस तरह परिवहन विभाग का एक अदना सा सिपाही 8 साल की नौकरी में धनकुबेर बन गया…

लोकायुक्त की स्पैशल कोर्ट में 28 जनवरी, 2025 को विशेष चहलपहल दिखाई दे रही थी. सुबह से मीडिया वालों के साथ तमाशबीनों की भीड़ जमा होने लगी थी. एक दिन पहले 27 जनवरी को सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने कोर्ट को सौरभ के सरेंडर का आवेदन दिया था, जिस पर विचार करने के लिए कोर्ट ने दूसरे दिन 11 बजे का समय तय किया था. सौरभ अपने वकील के साथ कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचता, इस के पहले ही लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ को कोर्ट के गेट से गिरफ्तार कर लिया और उसे सीधे लोकायुक्त कार्यालय ले गई, जहां पूछताछ के दौरान ही सौरभ के साथ आए सहयोगी चेतन सिंह गौर को भी लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

कुछ देर बाद एक और सहयोगी शरद जायसवाल भी अपने वकील के साथ लोकायुक्त कार्यालय पहुंचा, जहां उसे भी पूछताछ के बाद हिरासत में ले लिया गया. सौरभ से लोकायुक्त पुलिस ने तकरीबन 5 घंटे तक पूछताछ की और फिर सौरभ और चेतन सिंह गौर को लोकायुक्त की स्पैशल कोर्ट के सामने पेश किया गया. कोर्ट में स्पैशल जज रामप्रताप मिश्रा के समक्ष लोकायुक्त पुलिस के वकील ने अपने तर्क देते हुए कहा, ”योर औनर, सौरभ के पास अकूत संपत्ति जब्त की गई है, जिस के बारे में डिटेल में पूछताछ करनी जरूरी है, इसलिए सौरभ को 7 दिनों की रिमांड पर पुलिस को सौंपा जाए.’’

सौरभ के वकील राकेश पराशर ने विरोध  दर्ज कराते हुए अपनी दलील दी, ”योर औनर, मेरे मुवक्किल के पास जो संपत्ति है, उस के वैधानिक दस्तावेज भी हैं. पूछताछ करने वाली एजेंसियों को सारी जानकारी दे दी गई है. उन के क्लाइंट की छवि साफसुथरी है, वह कोर्ट में सरेंडर करने आया था. उस के बयान दर्ज कराए गए, उस ने अब तक एजेंसियों को जांच में सहयोग किया है. इस में रिमांड की जरूरत नहीं है.’’

इस का लोकायुक्त की तरफ से पेश वकील ने विरोध करते हुए कहा, ”योर औनर, यह गलत बोल रहे हैं. सौरभ शर्मा से बहुत सी जब्तियां अभी और होनी हैं. यह गंभीर मामला है और उस से पूछताछ के लिए पुलिस को वक्त चाहिए. सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर को आमनेसामने बैठा कर पूछताछ करनी है, इसलिए सौरभ को रिमांड पर लिया जाना बेहद जरूरी है.’’

सौरभ के वकील राकेश पाराशर बोले, ”योर औनर, पुलिस 5 घंटे लगातार उस से पूछताछ कर चुकी है. सौरभ को रिमांड पर देने से उस की जान को खतरा हो सकता है.’’

इस पर लोकायुक्त के वकील ने कोर्ट को आश्वस्त करते हुए कहा, ”योर औनर, सौरभ और विवेचना में शामिल सभी लोगों से पूछताछ होगी. इस में सौरभ कहांकहां रहा, यह पूछताछ में पता चलेगा. जांच एजेंसियों से सौरभ को कोई जान का खतरा नहीं होगा.’’

करीब 2 घंटे की सुनवाई के बाद कोर्ट ने सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर को 4 फरवरी तक की रिमांड पर लोकायुक्त पुलिस को सौंप दिया.

आय से अधिक संपत्ति के मामले में निशाने पर था सौरभ

परिवहन विभाग में एक अदने से पद पर केवल 8 साल नौकरी करने वाले सौरभ शर्मा की लग्जरी लाइफस्टाइल लोगों के गले नहीं उतर रही थी. बीते साल 2024 के  आखिरी महीने में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में सरकारी एजेसियों ने जब सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी की तो चल और अचल संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए. 19 दिसंबर, 2024 को लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अरेरा कालोनी में स्थित घर और औफिस पर छापेमारी की थी. 2 दिनों के सर्च अभियान में लोकायुक्त को 7 करोड़ 98 लाख रुपए की चल संपत्ति मिली थी, इस में 234 किलोग्राम चांदी भी मिली थी.

जगहजगह सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापेमारी चल ही रही थी, इसी दौरान 19 दिसंबर, 2024 की रात भोपाल के मेंडोरी में इनकम टैक्स अधिकारियों को पुलिस से एक लावारिस कार की सूचना मिली थी. इनकम टैक्स अधिकारी व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां पर एक सफेद रंग की एमपी07 बीए0050 नंबर की इनोवा कार लौक पोजीशन में खड़ी थी.

पुलिसकर्मियों ने कार का शीशा तोड़ कर गेट खोला तो बड़े थैलों में 500, 200 और 100 रुपए के नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं, जबकि दूसरे बैग में सोने के बिसकुट रखे थे, जिसे देख कर इनकम टैक्स अधिकारियों की आंखें फटी की फटी रह गईं. इनकम टैक्स विभाग की टीम को कार से 52 किलोग्राम सोना और 11 करोड़ रुपए नकद मिले.

इनोवा कार से सोने के जो 54 बिसकुट मिले थे, वे सारे एकएक किलोग्राम के थे. उन पर वजन भी लिखा हुआ था. सभी 54 बिस्किट एक किलोग्राम वजन के थे. बिसकुट मिलने के बाद इनकम टैक्स अधिकारियों की दूसरी टीम 30 पुलिसकर्मियों के साथ पहुंची और मौके पर ही मशीन से नोटों की गिनती की गई. बरामद कार में 2 हूटर लगे हुए थे. और तो और आरटीओ लिखी हुई पट्टी भी लगी मिली थी. पुलिस के मुताबिक, सोने की अनुमानित कीमत 43 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई. जब इस कार के नंबर की पड़ताल की गई तो पता चला कि यह कार चेतन सिंह गौर के नाम पर रजिस्टर्ड है. चेतन सौरभ के कारोबार में सहयोगी की भूमिका निभा रहा था.

इनकम टैक्स विभाग की पूछताछ में यह बात पता चली है कि सोने से लदी इनोवा कार को जंगल तक ले जाने में सौरभ के एक रिश्तेदार का हाथ था, जिसे वह जीजा कहता था. उस रिश्तेदार का बेटा भी इन लोगों के साथ शामिल था. उन दोनों ने काफिले की सुरक्षा के साथ कार को जंगल तक पहुंचाया था. कार जिस प्लौट पर मिली थी, वह भी सौरभ की रिश्ते में मौसी लगने वाली एक महिला की बेटी के नाम पर रजिस्टर था. अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास जंगल में मिली सोने और कैश से लदी कार का सौरभ शर्मा से कनेक्शन पूरी तरह साफ हो चुका था. इस के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में सौरभ, उस के रिश्तेदारों और सहयोगियों के पास जो बेनामी संपत्तियां मिली थीं,

उन्हें भी इनकम टैक्स अधिकारियों ने जांच में लेते हुए संपत्तियों को अटैच करने की प्रक्रिया शुरू कर दी. सौरभ को यह डर सताता था कि नोट जल्दी खराब हो जाते हैं, इस वजह से रुपए के  बदले में उस ने सोना और चांदी का स्टौक बनाना शुरू कर दिया था. बताया जाता है कि सौरभ समयसमय पर अपने जमा नोटों पर एक स्प्रे भी करता था, जिस से दीमक लगने का डर नहीं रहता था.

घर पर मिला बेशकीमती सामान

इस के बाद 27 दिसंबर, 2024 को सौरभ और उस के सहयोगियों के भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के ठिकानों पर ईडी ने रेड की और  6 करोड़ की एफडी, 4 करोड़ बैंक खातों में जमा और 23 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए. 17 जनवरी, 2025 को ईडी ने सौरभ शर्मा से जुड़े रिश्तेदारों और करीबियों के भोपाल, ग्वालियर और पुणे के ठिकानों पर छोपमारी की, जहां से 12 लाख रुपए नकद, 9.9 किलोग्राम चांदी और डिजिटल डिवाइस को बरामद किया था.

मामला सामने आने के बाद जब पुलिस ने सौरभ शर्मा की मम्मी उमा शर्मा से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि सौरभ जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी के मामले में मुंबई गया है, लेकिन खोजबीन करने पर पाया गया कि वह दुबई में है. वहीं लोकायुक्त ने अरेरा कालोनी के जिस औफिस में छापा मारा था, उस में भी जयपुरिया स्कूल की फ्रेंचाइजी का एक बोर्ड मिला था, क्योंकि सौरभ यही स्कूल खोलने वाला था. खास बात यह है कि इसी औफिस में जमीन के नीचे 2.34 क्विंटल चांदी की सिल्लियां दबी हुई थीं, जिसे लोकायुक्त ने निकाला था. जबकि स्कूल का निर्माण जिस जमीन पर किया जा रहा था, वह जमीन एनजीओ की बताई गई.

ऐसे में यह सवाल भी उठ रहा है कि उसे एनजीओ की जमीन मिली कैसे. स्कूल की बिल्डिंग से ले कर सेटअप तक में 10 करोड़ रुपए का खर्च होने का अनुमान लगाया गया. बताया जा रहा है कि सौरभ 2025 से यह स्कूल शुरू करने की तैयारी में था. सौरभ के घर पर 3 अलमारियों से 100 से ज्यादा फाइलें, लाखों रुपए कीमत की हीरे की अंगूठी, 15 लाख की कीमत का लेडीज पर्स, ढाई लाख नकद, आरटीओ की रसीदों के कट्टे, 74 एलईडी टीवी, एक कार समेत 2.21 करोड़ रुपए का सामान, सोने और हीरे के करीब 50 लाख रुपए के जेवर, 1.15 करोड़ रुपए नकद मिला कर घर से कुल मिला कर 3.86 करोड़ रुपए की बरामदगी हुई. जबकि सौरभ के दूसरे ठिकानों से 7.98 करोड़ रुपए का सामान बरामद किया गया.

2023 तक परिवहन विभाग का कांस्टेबल रहा सौरभ शर्मा मूलरूप से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का रहने वाला है. असल में उस के फादर डा. आर.के. शर्मा ग्वालियर जेल में स्वास्थ्य अधिकारी थे. लिहाजा उन का परिवार ग्वालियर में ही रहने लगा था. सौरभ की शुरुआती पढ़ाईलिखाई ग्वालियर में ही पूरी हुई थी. सौरभ शर्मा का सपना आईएएस बनने का था, वह बड़ा अधिकारी बनना चाहता था. कालेज तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सौरभ अपने भाई के साथ दिल्ली चला गया.  वहां रह कर वह संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी करने लगा.

दोनों भाई दिल्ली में रह कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी तो करने लगे, लेकिन सौरभ का सेलेक्शन यूपीएससी या पीसीएस  के लिए नहीं हो पाया, जबकि उस के बड़े भाई सचिन का चयन छतीसगढ़ लोक सेवा आयोग में हो गया. इस के बाद भी सौरभ लगातार सिविल सर्विसेज की तैयारी करता रहा, लेकिन सफलता उस से कोसों दूर ही रही. सौरभ जब सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था, उसी समय वर्ष 2015 में उस के पापा की हार्टअटैक से मौत हो गई. इस के बाद तो सौरभ के सपने बिखर गए. उस ने यूपीएससी और सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी छोड़ दी.

सौरभ शर्मा को 2015 में राज्य परिवहन विभाग में अनुकंपा के आधार पर कांस्टेबल के रूप में नियुक्ति मिल गई. इस के बाद उस ने वर्ष 2023 में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया. कहते हैं कि सौरभ बचपन में शांत स्वभाव का था. वह परिवहन विभाग में नौकरी लगने के बाद भोपाल ही रहता था. उस की मम्मी उमा शर्मा राजनीति में सक्रिय रहती थीं. उन के मायके में 3 लोग डीएसपी थे.

कैसे बना कांस्टेबल से करोड़ों का बिल्डर

2023 में नौकरी से वीआरएस लेने के बाद सौरभ ने अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी बनाई. ड्राइवर की भूमिका में दिखने वाला चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल और रोहित तिवारी इसी कंपनी में डायरेक्टर थे. दिलचस्प बात यह है कि 22 नवंबर, 2021 को शुरू की गई यह कंपनी कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय से रजिस्टर्ड है. अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की शुरुआती लागत 10 लाख रुपए थी. वर्तमान में कंपनी का टर्नओवर नहीं खोला गया है. 31 मार्च, 2023 को कंपनी की आखिरी वार्षिक बैठक हुई थी. बताया जाता है कि पूर्व मंत्री के.पी. सिंह ने सौरभ से शरद जायसवाल की मुलाकात कराई थी.

आरटीओ में ही कार्यरत एक स्टेनोग्राफर सौरभ का रिश्तेदार था, उसी ने सौरभ की अनुकंपा नियुक्ति कराने के लिए लौबिंग की थी. इस के बाद तो सौरभ ने ऐसे दांवपेंच खेले कि वह एक पूर्व मंत्री का खास बन गया. सौरभ ने अपने स्टेनोग्राफर रिश्तेदार के जरिए चिरुला बैरियर को ठेके पर ले कर चलवाया. कमाई का ऐसा चस्का लगा कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सभी बैरियर के ठेके लेने लगा. इस बीच प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई और मुख्यमंत्री का चेहरा बदल गया. पूर्व मंत्री को इस बार मंत्री पद नहीं मिला. इसी बात से खौफ में आ कर सौरभ ने नौकरी से वीआरएस ले लिया. लेकिन उस ने परिवहन विभाग में और अपने ही दोस्तों से दुश्मनी मोल ले ली थी.

सौरभ के 2 खास व्यक्तियों ने वर्तमान सरकार के करीबियों को इस की मुखबिरी कर जांच एजेंसियों को इस की खबर कर दी. जांच के अनुसार सौरभ शर्मा के परिवार का कारोबार लगभग 500 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. इस भ्रष्टाचार में सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी, ससुर चेतन, मां उमा, और बेटे अविरल का नाम सामने आया है. ये सभी परिवार के सदस्य काले धन के अलगअलग स्रोतों से जुड़े हुए हैं और उन के नाम पर कई संपत्तियां दर्ज हैं.

इंद्रा सागर डैम का टेंडर सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी और ससुर चेतन के नाम पर है. इस के अलावा इंदौर में 3 घर और ग्वालियर में 18 एकड़ जमीन दिव्या और चेतन के नाम पर पाई गई. उस के बेटे अविरल के नाम पर लाखों रुपए की एफडी भी मिली है. परिवार के बाकी सदस्यों सास उमा और ससुर चेतन के नाम पर भी कई संपत्तियां मिलीं, जिन में सूखी सेवनिया में वेयरहाउस और कोलार में एक स्कूल शामिल है. सौरभ शर्मा के परिवार की संपत्तियां केवल मध्य प्रदेश तक सीमित नहीं हैं बल्कि देश भर में फैली हुई है. मयूर विहार, अरेरा कालोनी, 11 नंबर और प्रधान मंडपम में 4 बंगले हैं, जिन का मालिकाना अधिकार फेमिली के पास है. इस के अलावा होशंगाबाद रोड और औबेदुल्लागंज रोड पर 3 पेट्रोल पंप हैं, जो परिवार के नाम पर हैं. शाहपुरा में एक निर्माणाधीन स्कूल और इंदौर के विजयनगर में एक होटल भी है.

सौरभ शर्मा के साथी शरद जायसवाल के नाम पर भी कई संपत्तियां हैं, इन में ई-8 में एक 3.30 करोड़ रुपए की कीमत का घर शामिल है. इस के अलावा शाहपुरा में एक फजीटो नाम का रेस्टोरेंट भी है, जो इस परिवार के बिजनैस नेटवर्क का हिस्सा है. इन सभी खुलासों से ये स्पष्ट होता है कि सौरभ शर्मा और उस के परिवार ने भ्रष्टाचार और काले धन के माध्यम से अपनी संपत्ति को बढ़ाया.

पत्नी दिव्या तिवारी के थे ठाठ निराले

सौरभ शर्मा के पास अकूत धनसंपत्ति है. परिवहन विभाग में रह कर अपनी राजनीतिक पहुंच के बलबूते उस ने अपनी कमाई के जरिए करोड़ों रुपए छापे. साथ ही उस दौलत को सफेद बनाने के लिए कई ट्रिक भी अपनाई थीं. सौरभ ने अपने पैसों को दूसरे के जरिए निवेश करवाया, साथ ही वह संपत्ति अपनी मम्मी के नाम पर दान के रूप में ली. यही नहीं, सौरभ की पत्नी दिव्या तिवारी भी रईसी ठाठ से रहती थी. किसी को शक न  हो कि वह सौरभ की पत्नी है, इसलिए दस्तावेजों पर अकसर अपने पिता का नाम लिखती थी. लोकायुक्त की छापेमारी के बाद कुछ ऐसे दस्तावेज सामने आए, जिस में सौरभ के साम्राज्य के बारे में खुलासा हुआ.

दिव्या तिवारी ने पहली अप्रैल, 2022 को ग्वालियर के गांव मुगालिया कोट में 2.6150 हेक्टेयर जमीन किसान काशीराम से खरीदी थी. रजिस्ट्री के समय इस जमीन का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपए से अधिक था. इसी प्लौट का हिस्सा दिव्या तिवारी ने अपनी बहन रेखा तिवारी को दान में दिया. दिव्या ने यह जमीन 11 जुलाई, 2023 को दान में दी थी. दान की गई भूमि 1.012 हेक्टेयर है, इस के पेपर भी जांच अधिकारियों के हाथ लग गए.

अविरल कंस्ट्रक्शन में शरद और चेतन को क्यों बनाया भागीदार

पता चला कि इसी साल नवरात्रि के समय दिव्या तिवारी ने अहमदाबाद से स्पैशल लहंगा और्डर किया था. यह लहंगा उस ने गरबा के लिए और्डर किया था. इस लहंगे की कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई गई. इस के दस्तावेज इनकम टैक्स अधिकारियों के हाथ लग गए. सौरभ को महंगी घडिय़ों का शौक था. उस के घर से रोलेक्स घड़ी मिली है, जिस की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है. साथ ही लग्जरी गाडिय़ां भी मिली हैं. यही नहीं, सौरभ शर्मा का मकान भी भोपाल के पौश इलाके में है. एजेंसियों की जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि उस की मम्मी उमा शर्मा को भी गिफ्ट में कई प्लौट मिले हैं.

सौरभ के प्रमुख सहयोगी शरद जायसवाल ने मुंबई के एक प्रतिष्ठित कालेज से मास्टर औफ बिजनैस एडमिनिस्ट्रैशन (एमबीए) किया है. इस के बाद उस ने नागपुर, भोपाल और इंदौर में कंस्ट्रक्शन के कई काम किए. 4 साल पहले उस की पत्नी और उस ने सेपरेट होने का फैसला लिया. शरद के दोनों बच्चों की कस्टडी उसी के पास है. शरद बैडमिंटन और क्रिकेट का अच्छा प्लेयर है और भोजपुर क्लब का रजिस्टर्ड मेंबर है. शरद के पापा वल्लभ भवन के क्लास टू अफसर रहे हैं और अब वे रिटायर हो चुके हैं. लोकायुक्त की पूछताछ में शरद ने बताया कि पुश्तैनी जमीन को बेचने के बाद पिता ने उसे कारोबार शुरू कराया था.

लोकायुक्त पुलिस को पूछताछ में शरद ने बताया, ”सौरभ से मेरी मुलाकात करीब साढ़े 4 साल पहले हुई थी. मैं पहले से ही कंस्ट्रक्शन फील्ड में था. सौरभ ने रोहित तिवारी के नाम से  भोपाल में ई-7/78 नंबर बंगला खरीदा था. इस बंगले के मोडिफिकेशन का काम मैं ने किया था. सौरभ मेरे काम की अकसर तारीफ करता था, इस वजह से हम दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. शुरुआत में वह खुद को आरटीओ का अधिकारी बताता था. धीरेधीरे सौरभ को मेरे काम में इंटरेस्ट दिखाई देने लगा तो सौरभ ने मुझे कंस्ट्रक्शन के बड़े ठेके उठाने का औफर दिया.’’

इस के बाद दोनों ने साथ काम शुरू किया. रुपए की कमी होने पर सौरभ पूरी मदद करता. कई जमीनों की खरीदफरोख्त सौरभ ने शरद के कहने पर की. धीरेधीरे सौरभ ने शरद को होटल संचालन और रेस्टोरेंट बिजनैस की देखरेख का जिम्मा भी दिया. फिर अविरल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी का रजिस्ट्रैशन कराया, जिस में चेतन और शरद को बराबरी का हिस्सेदार बनाया.

अपनी बेगुनाही को साबित करने के लिए शरद ने अपनी पूरी संपत्ति का हिसाब देने की बात कही. शरद की मानें तो चेतन जयपुरिया स्कूल में सौरभ का अदना सा कर्मचारी था, जो 2 कमरों में रहता था. उस के नाम पर जो करोड़ों रुपए की संपत्ति है, वह सौरभ की है. चेतन ने लोकायुक्त के अधिकारियों को बताया कि 5 साल पहले सौरभ उसे ग्वालियर से भोपाल लाया था, वह सौरभ के पास सैलरी पर जौब करता था. सौरभ के करीबी चेतन सिंह गौर के नाम पर अविरल पेट्रोप पंप संचालित है. इस पेट्रोल पंप से भी सौरभ को लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन होने के सबूत मिले. यहां भी नकद में काली कमाई का उपयोग करने का संदेह अधिकारियों को है. इस के अलावा सौरभ के शेयर मार्केट में भी पैसा लगाने की जानकारी मिली है.

सौरभ शर्मा ने उत्तर प्रदेश के ललितपुर में चेतन सिंह गौर के नाम पर राजघाट में मछली पालन का ठेका लिया, यहां से हर दिन डेढ़ से 2 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन होने की जानकारी सामने आई. ऐसे में एजेंसी को शक है कि काली कमाई को सफेद करने के लिए इस का इस्तेमाल किया गया है.

चैकपोस्ट से होती थी वसूली, डायरी ने खोले छिपे हुए राज

सौरभ शर्मा के केस में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हुए. आईटी टीम के हाथ सौरभ शर्मा की डायरी लगी. इस डायरी में परिवहन विभाग की वसूली का लेखाजोखा लिखा गया था, जिस में एमपी के 52 जिलों के आरटीओ, 23 चैकपोस्ट से वसूले पैसे के वितरण की नामजद लिस्ट भी थी. जांच अधिकारियों को यह भी पता चला है कि सौरभ परिवहन विभाग में तबादलों के रेट फिक्स करता था. आदेश तत्कालीन परिवहन मंत्री के करीबी संजय निकलवाते थे. डायरी हाथ लगने के बाद परिवहन विभाग के जरिए काली कमाई करने वालों में हलचल मच गई.

सौरभ शर्मा के घर से जांच एजेंसियों को परिवहन चौकियों के हिसाब का ब्यौरा मिला, जो कई डायरियों में दर्ज था. इन में मध्य प्रदेश के कई चैकपोस्ट से रोजाना होने वाली वसूली का जिक्र है. डायरियों के अलावा एजेंसियों को कई टेक्निकल एविडेंस भी मिले, जिन की जांच जारी है. सोशल मीडिया में एक कथित सूची वायरल हुई, जिस में टीएम और टीसी जैसे शब्दों के साथ नीचे परिवहन चौकियों के नाम और उस के आगे राशि लिखी हुई है. राशि हजार में, लाख में या करोड़ में है, यह सूची में नहीं है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सूची में लिखा टीएम यानी ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर और टीसी यानी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर हो सकता है.

इस डायरी को ले कर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए बयान दिया था, ”तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के ऊपर सिंधिया का इतना दबाव था कि परिवहन मंत्रालय गोविंद राजपूत को दिया जाए. परिवहन विभाग में नियुक्ति के लिए कमलनाथ ने एक बोर्ड बना दिया था. बोर्ड के जरिए नियुक्ति होती थी. कांग्रेस सरकार गिरने पर कमलनाथ द्वारा गठित बोर्ड को खत्म करवा दिया गया.’’

मध्य प्रदेश में काली कमाई का कारोबार किस कदर बढ़ रहा है, इस का अंदाजा सौरभ शर्मा के पास मिले करोड़ों रुपए के कैश और संपत्ति से लगाया जा सकता है. राज्य की लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा के घर और औफिस से 2 करोड़ 87 लाख नकद जब्त किए थे. अब ईडी द्वारा 23 करोड़ रुपए नकद बरामद होने के बाद सौरभ शर्मा के पास से कुल बरामद कैश की कीमत बढ़ कर 25 करोड़ 87 लाख रुपए हो गई है.

रोहित तिवारी ने मिलाया था शरद से

सौरभ को शरद जायसवाल से रोहित तिवारी ने मिलवाया था. रोहित सौरभ का साला है. सौरभ ने अपने साले रोहित को जबलपुर में एक आलीशान कोठी बना कर दी थी, जिस का नाम मां उमा निवास रखा गया. ईडी की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरटीओ का करोड़पति पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उस का सब से बड़ा राजदार शरद जायसवाल, जबलपुर के रोहित तिवारी के मार्फत एकदूसरे के संपर्क में आए थे. 2014-15 में भोपाल की एक फर्म ने जबलपुर में कालोनी बनाई थी, इस में शरद जायसवाल ने कई प्लौट बिकवाए थे. यहीं से शरद सौरभ के साले रोहित तिवारी के संपर्क में आया और उस का भरोसेमंद हो गया.

2015-16 में सौरभ ने भोपाल की प्रौपर्टी डीलिंग फर्म से किनारा किया, बाद में रोहित तिवारी के लिए इनवेस्टर तलाशने का काम करने लगा. इस के बाद भोपाल के चूना भट्टी में फगीटो रेस्टोरेंट शुरू किया. इसी दौरान रोहित ने शरद और सौरभ की मुलाकात कराई. शरद की मदद से सौरभ ने भोपाल, इंदौर में कई संपत्तियां खरीदीं. 2011 में शरद जायसवाल भोपाल के 10 नंबर मार्केट स्थित एक फर्म में जौब करता था. यह फर्म बिल्डर्स की प्रौपर्टी बिकवाने का काम करती थी. इस में 50 से अधिक कर्मचारी थे. शरद 10 ब्रोकर्स की टीम का लीडर था. उस समय वह 6 नंबर स्थित एक साधारण फ्लैट में फेमिली के साथ रहता था.

अवैध खनन और शराब से जोड़ी दौलत

इसी फर्म ने 2014 में जबलपुर में एक प्रोजेक्ट लांच किया. फर्म का बतौर कालोनाइजर जबलपुर में यह पहला प्रोजेक्ट था. शरद इस फर्म के कर्ताधर्ताओं का खास था. लिहाजा उसे जबलपुर के प्रोजेक्ट की लांचिंग से ले कर बिक्री तक की बड़ी जिम्मेदारी मिली. यहां उस ने अपने संपर्क का इस्तेमाल कर कई प्लौट्स की बिक्री कराई. लोकल सपोर्ट के लिए सौरभ के साले बिल्डर रोहित तिवारी को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था. यहीं से शरद और रोहित संपर्क में आए थे. उस ने रोहित का भरोसा जीता. 2016 में भोपाल की फर्म से रिजाइन दिया और बाद में स्वयं ठेकेदारी करने लगा.

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी ने सौरभ शर्मा केस में पिछोर से पूर्व विधायक के.पी. सिंह की ओर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि मध्य प्रदेश में कुबेर का खजाना पकड़ा गया और वह कुबेर का खजाना हमारे पिछोर के पूर्व विधायक का है. हमारे पूर्व विधायक ने पिछोर का पूरा खजाना खाली कर दिया. यह पिछोर व इस के आसपास किए गए अवैध उत्खनन और शराब का अवैध पैसा है.

खोदा पहाड़ निकली चुहिया

पूरे मामले में सरकारी जांच एजेंसियों की लचर कार्यप्रणाली को ले कर फिर आलोचना हो रही है. 10 फरवरी को ईडी ने तीनों को एक सप्ताह की रिमांड पर लिया था. लेकिन एक सप्ताह की पूछताछ में भी ईडी यह पता लगाने में नाकामयाब रही कि करोड़ों रुपए के कैश और 54 किलोग्राम सोना और 2.34 क्विंटल चांदी आखिर किस की है. लोकायुक्त ने 29 जनवरी को सौरभ को भोपाल से गिरफ्तार किया था. इस के बाद उसी दिन चेतन और शरद को भी हिरासत में ले लिया. 4 फरवरी तक लोकायुक्त पुलिस ने उन से पूछताछ की, लेकिन कोई बड़ा खुलासा नहीं हुआ.

लोकायुक्त पुलिस पूरे समय तीनों आरोपियों के सुरक्षा प्रोटोकाल पर ज्यादा फोकस करती रही. हर दिन मैडिकल जांच कराई गई, लेकिन टीम सौरभ से यह नहीं उगलवा पाई कि आखिर इतना पैसा कहां से आया? लोकायुक्त अधिकारियों ने यह भी कहा कि उन की जांच का फोकस सिर्फ सौरभ की 8 साल की नौकरी में हासिल की गई प्रौपर्टी है. इस दौरान अर्जित की गई काली कमाई का उस ने कहांकहां निवेश किया? अविरल कंस्ट्रक्शन नाम की जिस कंपनी के नाम पर सौरभ ने कई शहरों में प्रौपर्टी खरीदी है, उस के लिए पैसा कहां से आया, यह भी बहुत स्पष्ट नहीं हो सका है.

7 दिनों की रिमांड खत्म होने के बाद 17 फरवरी, 2025 को सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान तीनों आरोपियों के फेमिली वाले भी अदालत में मौजूद थे. ईडी की विशेष अदालत में सौरभ, चेतन और शरद को ले कर सुनवाई पूरी हुई, जिस के बाद कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया.

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...