Family Crime Stories : पुट्टा गुरुमूर्ति ने पत्नी वेंकट माधवी की हत्या करने के बाद लाश के टुकड़े कर उन्हें न सिर्फ उबाला, बल्कि उस की हड्डियों को मिक्सी में पीस कर ठिकाने लगा दिया. आखिर ऐसी क्या वजह रही, जो गुरुमूर्ति इतना क्रूर बन गया…
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के मीरपेट थाने के जिल्लेलागुड़ा की न्यू वेंकटेश्वर कालोनी में किराए पर कमरा ले कर रहने वाले पुट्टा गुरुमूर्ति (39) और वेंकट माधवी (35) की शादी को 13 साल बीत चुके थे. दोनों इतना लंबा समय खट्टेमीठे अनुभवों के साथ गुजारते आए थे. गुरुमूर्ति की जब 2013 में शादी हुई थी, तब वह सेना में नायब सूबेदार था और ठीकठाक कमाता था, इसलिए माधवी गुरुमूर्ति से विवाह कर के खुश थी. लेकिन गुरुमूर्ति में कमी यह थी कि वह माधवी को अपने साथ नौकरी वाले शहर में नहीं ले जाता था. जबकि माधवी को शुरुआत में सासससुर के साथ रहना कतई अच्छा नहीं लगता था. वह पति के साथ उस के नौकरी वाले शहर में रहना चाहती थी, लेकिन गुरुमूर्ति इस के लिए तैयार नहीं था.
ऐसी स्थिति में पति के दबाव के चलते माधवी अपने सासससुर के साथ आंध्र प्रदेश के प्रकाशम में रह कर घरपरिवार को संभालने में जुट गई थी. सासससुर को कैसे खुश रखा जाए, गृहस्थी की जरूरतें कैसे पूरी हों, परिवार के अन्य सदस्यों के साथसाथ सामाजिक मानमर्यादा का खयाल किस तरह से रखा जाए? इस बात का खयाल माधवी खासतौर से रखती थी. एक तरह से उस ने अपना एक संतुलित परिवार बना लिया था. वह एक बेटा और बेटी की मां बन गई, उस के दोनों ही बच्चे एक अच्छे प्राइवेट स्कूल में पढऩे जाते थे.
5 साल पहले पति के भारतीय सेना की नौकरी से रिटायर हो जाने के बाद वह पति और दोनों बच्चों के साथ हैदराबाद के उपनगर जिल्लेलागुडा की न्यू वेंकटेश्वर कालोनी में रहने लगी थी. किराए का मकान और गृहस्थी के बढ़ते खर्च, बेटेबेटी की बेहतर पढ़ाईलिखाई को ले कर माधवी काफी परेशान रहने लगी थी. बच्चों के भविष्य को ले कर उसे काफी फिक्र रहती थी. उधर गुरुमूर्ति की माधवी के मातापिता से किसी बात को ले कर खटपट हो गई थी. गुरुमूर्ति ने अपने सासससुर से बोलचाल बंद करने के साथ ही माधवी का मायके जाना बंद कर दिया था.
दामाद से बात कर परेशान क्यों हुईं सुब्बम्मा
गृहस्थी ठीकठाक पहले की तरह चल सके, इसलिए गुरुमूर्ति ने 2020 से कंचन बाग में स्थित डीआरडीओ कार्यालय में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करनी शुरू कर दी थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से गुरुमूर्ति को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने लगा था. गुरुमूर्ति को शक था कि माधवी उस की गैरमौजूदगी में अपने रिश्तेदार को बुला कर उस के साथ रंगरलियां मनाती है. हालांकि कुछ दिनों तक तो माधवी की समझ में ही नहीं आया कि पति ऐसा सलूक उस के साथ क्यों करने लगा गया है?
उधर गुरुमूर्ति के मन में पत्नी के चालचलन को ले कर नफरत बढ़ती जा रही थी. उस ने पत्नी से इस बारे में पूछताछ की तो उस ने साफ कह दिया कि उस का किसी के साथ कोई चक्कर वगैरह कुछ नहीं है. लेकिन गुरुमूर्ति को उस की बातों पर विश्वास नहीं हुआ. उसे लगा कि माधवी झूठ बोल रही है, इसलिए उस ने पत्नी को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया.
फिर प्लान के अनुसार, 15 जनवरी, 2025 को अपने बच्चों और पत्नी को अपनी बहन सुजाता के घर मेलमिलाप के बहाने ले गया. दोनों बच्चों को बहन के घर पर ही छोड़ कर पत्नी के साथ उसी रात को घर पर लौट आया था. 16 जनवरी की सुबह माधवी ने अपने पति से कहा कि मैं पोंगल के लिए अपने मायके नंदयाल जाना चाहती हूं, लेकिन अपने सासससुर से खफा गुरुमूर्ति ने दोटूक शब्दों में माधवी को वहां जाने से मना कर दिया. इस बात को ले कर दोनों में तूतूमैंमैं होने लगी. उसी दिन गुरुमूर्ति ने अपनी सास उप्पला सुब्बम्मा के मोबाइल पर काल कर दिया, ”हैलो सासू मां, आप मेरी बात सुन रही हैं?’’
”हांहां बोलो, दामादजी, तुम्हारी आवाज मुझे बिलकुल स्पष्ट सुनाई दे रही है. बोलो न, क्या बता रहे थे मेरी बेटी के बारे में? आप को क्या शिकायत है माधवी से, मुझे साफसाफ बताओ, मैं बात करूंगी माधवी से इस बारे में.’’
”पिछले कुछ महीनों से माधवी के चालचलन में काफी बदलाव आ गया है. वह बेहया हो गई है. आप वक्त निकाल कर उसे जरा समझा देना, वरना मेरे हाथों से किसी दिन अनर्थ हो जाएगा.’’ गुरुमूर्ति ने एक तरह से धमकी भरे अंदाज में कहा और फोन डिसकनेक्ट कर दिया.
दरअसल, उप्पला सुब्बम्मा अपने दामाद की बातों को पूरी तरह से समझ नहीं पाई थी. फिर भी उस ने अपने दामाद के कहने पर माधवी से बात कर लेना उचित समझा, अत: बिना किसी हिचकिचाहट के उस के नंबर पर काल कर दिया, ”हैलो माधवी, तू कैसी है? तेरे दोनों बच्चे कैसे हैं?’’
”अम्मा, मैं ठीक हूं, दोनों बच्चे तो अपनी बुआ के यहां गए हुए हैं. आप और बापू कैसे हैं? घर पर सब खैरियत तो है न?’’
”अरे माधवी, दामादजी का फोन आया था. कुछ देर पहले तुम्हारे बारे में ही ही बोल रहे थे कि तुम्हारा चालचलन ठीक नहीं है और बड़ी बेहया हो गई हो? कोई इस तरह की बात है क्या?’’ सुब्बम्मा बोली.
”अरे नहीं अम्मा, आप उन की बातों को कोई अहमियत न दो, यह मेरे और गुरुमूर्ति के बीच की बात है.’’ माधवी ने अपनी मां को फोन पर समझाया.
”तेरे बच्चों की पढ़ाईलिखाई ठीकठाक चली है न. उन दोनों से मुलाकात किए 7 साल हो गए. छुट्टी वाले दिन उन्हें ले आना.’’ उप्पला सुब्बम्मा ने कहा.
उस दिन तो बात आईगई हो गई न तो माधवी ने अपने पति के साथ आए दिन होने वाली तकरार के बारे में अपनी अम्मा को कुछ बताया और न ही सुब्बम्मा ने बेटी की निजी जिंदगी में दखल देने की कोशिश की. लेकिन यह क्या? कुछ ही देर बाद गुरुमूर्ति ने अपनी सास को फिर से फोन कर वही बात दुहराई. कहने लगा, ”अपनी बेटी को संभाल लो, वरना मेरे हाथों अनर्थ हो जाएगा.’’
उस ने बिना किसी हिचकिचाहट के सीधे आरोप लगा दिया कि माधवी का एक करीबी रिश्तेदार के साथ चक्कर चल रहा है. एक तरह से गुरुमूर्ति ने उस दिन माधवी पर बदचलन होने और रिश्तेदार के साथ नाजायज संबंध होने का सीधेसीधे आरोप लगा दिया था. बेटी के बारे में दामाद से यह सब सुन कर सुब्बम्मा ने बेटी को फोन कर काफी डांट लगाई. उन्होंने गुस्से में बेटी से दोटूक कह दिया कि वह सिर्फ अपने पति और बच्चों पर ध्यान दे और अपने दोनों बच्चों का उज्जवल भविष्य बनाए, गलत रास्ते पर कतई न जाए, यदि दोबारा तुम्हारे बारे में दामादजी की शिकायत आई तो तुम्हारे लिए मायके के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे.
दूसरी तरफ सुब्बम्मा ने गुरुमूर्ति को भरोसा दिलाया कि वह कल सुबह तुम्हारे ड्यूटी पर निकलने से पहले घर पर आ कर माधवी को समझा देगी, लेकिन उस के लिए वह दिन नहीं आया. उसे अपनी बेटी को उस बारे में आमनेसामने बैठ कर बातें करने का मौका ही नहीं मिला.
सुब्बम्मा पति के साथ क्यों गई बेटी की ससुराल
शाम के 7 बजे के करीब सुब्बम्मा बेटी और उस के बच्चों के लिए बाजार से कुछ सामान लेने जाने के लिए तैयार हो रही थी. तभी अचानक गुरुमूर्ति का फोन आ गया. मोबाइल के डिसप्ले पर दामाद का नंबर देख कर सुब्बम्मा चौंक गई. कुछ क्षण के लिए वह यह सोचने लगा गई कि जब सुबह 2 बार बात हो चुकी है तो शाम के वक्त दामाद ने फोन क्यों किया है? जरूर कोई खास बात होगी. सुब्बम्मा दामाद का फोन रिसीव करते हुए बोली, ”हां दामादजी, बोलो क्या बात हो गई, जो शाम के वक्त फोन किया?’’
दूसरी तरफ से दामाद की घबराहट भरी आवाज सुन कर उप्पला सुब्बम्मा किसी अनहोनी से आशंकित हो गई. उस ने पूछा, ”क्या बात है दामादजी, तुम्हारी आवाज में मुझे घबराहट क्यों लग रही है. तुम मुझे काफी परेशान से लग रहे हो, घर में सब खैरियत तो है न?’’
”अरे सासू मां, कतई खैरियत नहीं है. तुम्हारी बेटी मुझ से लड़झगड़ कर दोपहर बाद से कहीं चली गई, उस के बारे में कुछ भी पता नहीं चल रहा है.’’
इतना सुनते ही चौंकते हुए सुब्बम्मा ने गुरुमूर्ति से माधवी को ले कर तमाम सारे सवाल कर डाले, ”अरे, आप फोन पर ही मुझ से सवाल पर सवाल कर के वक्त जाया करती रहोगी या फिर अपनी बेटी को ढूंढने का प्रयास भी करोगी.’’
”चलो दामादजी, मैं फोन रखती हूं और माधवी के बारे में रिश्तेदारों और परिचितों के यहां पता करती हूं.’’
इस के बाद सुब्बम्मा ने बेटी के बारे में जानकारी लेने के लिए रिश्तेदारों से ले कर परिचितों को फोन लगा कर मालूमात की, लेकिन उस के बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका. माधवी को गायब हुए 48 घंटे से अधिक का समय गुजर चुका था. न तो उस का मोबाइल फोन लग रहा था और न ही उस के बारे में कोई जानकारी मिल पा रही थी. अत: अपने पति को साथ ले कर उप्पला सुब्बम्मा ने अपने दामाद के घर जाने का फैसला लिया.
आटोरिक्शा पकड़ कर वह पति के बाद साथ न्यू वेंकटेश्वर कालोनी पहुंच गई. आटोरिक्शा चालक को भाड़ा चुकाने के बाद उप्पला सुब्बम्मा ने गुरुमूर्ति के आसपड़ोस में रहने वाले लोगों के घरों में जा कर बेटी माधवी के बारे में पूछताछ की. पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें तो 16 जनवरी की सुबह 7 बजे के बाद से माधवी नहीं दिखी.
पति ने लाश के टुकड़े क्यों उबाले
आखिरकार माधवी के मम्मीपापा ने निर्णय लिया कि थाने में माधवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी जाए, इसलिए मीरपेट थाने में उप्पला सुब्बम्मा ने अपने पति के साथ जा कर बेटी माधवी की गुमशुदगी की सूचना दर्ज करवा दी. उसी वक्त गुरुमूर्ति की बहन और बहनोई को भी इस घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई. बुआ से मम्मी के अचानक घर से लापता होने की जानकारी मिलते ही माधवी के बच्चे भी बुआ के घर से अपने घर पर वापस लौटने के लिए हठ करने लगे. बुआ के घर का माहौल काफी बोझिल हो गया.
गुरुमूर्ति के चाचा ने उस से घुमाफिरा कर माधवी के लापता होने के बारे में पूछा. चाचा के पूछने पर आखिरकार गुरुमूर्ति को सच बोलने के लिए मजबूर होना पड़ा. उस ने बताया, ”माधवी, इस बात को ले कर काफी नाराज थी कि मेरी मां को फोन कर मेरे रिश्तेदार से संबंध होने की बात क्यों बताई. इसी बात को ले कर हम दोनों में जम कर तूतूमैंमैं हुई. इस के बाद वह अपने मायके जाने की हठ करने लगी. तभी मैं ने माधवी को जोर से थप्पड़ मार दिया. माधवी दीवार के पास खड़ी थी, गुस्से में मैं ने उस का सिर जोर से दीवार पर 4-5 बार दे मारा. मेरे द्वारा ऐसा करने से सिर में चोट लगने से माधवी बेहोश हो गई.’’
उस ने आगे बताया कि माधवी को बेहोश देख कर मैं बुरी तरह घबरा गया. मुझे लगा कि माधवी मर गई है. मैं ने उस की नब्ज टटोली, जो चल रही थी. मुझे लगा कि होश में आने के बाद माधवी अपनी मम्मी के साथ मीरपेट थाने में जा कर उस की शिकायत कर देगी तो मुझे मारपीट करने के केस में जेल जाना पड़ेगा, इसलिए मैं ने फैसला किया कि माधवी के होश में आने से पहले ही उस की गला दबा कर हत्या कर दी जाए और फिर उस की लाश को बड़ी सफाई के साथ ठिकाने लगा दिया जाए. यह 16 जनवरी, 2025 की बात है.
गुरुमूर्ति ने गुस्से में आ कर माधवी की हत्या तो कर दी, लेकिन अब वह इस सोच में पड़ गया कि लाश को किस तरह ठिकाने लगाया जाए कि वह पुलिस की पकड़ में न आ सके. वह काफी देर तक इस बारे में सोचता रहा. फिर उसे ध्यान में आया कि माधवी की लाश को ठिकाने लगाने का आइडिया क्यों न ओटीटी प्लेटफार्म पर कोई क्राइम थिलर देख कर ले लिया जाए. गुरुमूर्ति को लाश को ठिकाने लगाने और सारे सबूत मिटाने के लिए क्राइम थ्रिलर का आइडिया सब से ज्यादा पसंद आया, इसेिलए वह सुबह करीब 10 बजे माधवी की लाश को घसीट कर वाशरूम में ले गया और तेज धार वाले चाकू से उस की लाश के 4 टुकड़े कर दिए.
सब से पहले दोनों हाथ फिर पैर काटे. उस के बाद शरीर के शेष हिस्सों के छोटे छोटेटुकड़े करने के बाद सबूत मिटाने की मंशा से सभी टुकड़ों को घर में रखी पेंट की खाली बाल्टी में डाल कर पानी गर्म करने वाली रौड की मदद से पानी में उबाल कर मांस और हड्डियों को अलग किया. उस ने एक बार फिर से मांस के टुकड़ों को उबाला. रसोई गैस के बर्नर पर माधवी के शरीर की हड्डियों को भी काफी देर तक प्रेशर कुकर में पकाया. इस के बाद मांस से अलग हुई हड्डियों को मिक्सी में डाल कर पाउडर बना दिया. पके हुए मांस के टुकड़ों और पाउडर को अलगअलग पौलीथिन की थैलियों में बंद कर घर के करीब स्थित चंंदन झील में मछलियों को खाने के लिए फेंक आया.
माधवी के शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के बाद गुरुमूर्ति ने घर लौट कर बाथरूम, पेंट की खाली बाल्टी, चाकू, मिक्सी, इमरसन रौड व जमीन पर फैले खून को वाशिंग पाउडर और फिनाइल डाल कर अच्छी तरह रगडऱगड़ कर साफ किया. बड़ी होशियारी से हत्या के सारे सबूत उस ने नष्ट कर दिए. गुरुमूर्ति ने अपने चाचा के द्वारा माधवी के बारे में बारबार पूछने पर उन्हें माधवी की हत्या के बारे में सब कुछ बता दिया था. गुरुमूर्ति की बात सुन कर चाचा के पैरों तले जमीन खिसक गई. चाचा ने गुरुमूर्ति से कहा कि यह तुम क्या बक रहे हो.
गुरुमूर्ति ने कहा कि चाचा मेरी सहनशक्ति की सीमा खत्म हो गई तो मैं ने माधवी को मौत के घाट उतार दिया. भतीजे के मुंह से माधवी की हत्या करने की बात सुन कर चाचा बुरी तरह घबरा गए. उन्हें लगा कि भतीजे के साथ पुलिस उन्हें बात छिपाने के आरोप में गिरफ्तार न कर ले, इसलिए चाचा ने बिना देरी किए मीरपेट थाने पहुंच कर उस की हैवानियत के बारे में सब कुछ टीआई को बता दिया. उधर गुरुमूर्ति की सास थाने में अपनी बेटी माधवी की गुमशुदगी की सूचना दर्ज करा चुकी थी, इसलिए टीआई ने गुरुमूर्ति को हिरासत में ले कर पूछताछ की.
गुरुमूर्ति को पता नहीं था कि उस के चाचा ने टीआई को उस के द्वारा माधवी की हत्या किए जाने और लाश ठिकाने लगाने की सूचना दे दी है, इसलिए वह तरहतरह की कहानियां बता कर पुलिस को उलझाता रहा. आखिरकार वह घुमावदार बातों में खुद उलझ गया तो उस ने सच्चाई उगल दी. फिर उस ने माधवी की हत्या करने की सारी कहानी पुलिस को बता दी. हत्या का गुनाह कुबूल करने पर पुलिस ने गुरुमूर्ति को 28 जनवरी, 2025 की सुबह विधिवत अपनी हिरासत में ले लिया.
गुरुमूर्ति के इस कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) हत्या 238 (अपराध के सबूत को गायब करना) और 85 (महिला के प्रति क्रूरता के तहत मामला दर्ज कर लिया है). चौंकाने वाली बात यह थी कि गुरुमूर्ति का जुर्म की दुनिया से कोई वास्ता नहीं था, लेकिन उस ने पेशेवर हत्यारे को भी मात दे दी थी. उस ने अपनी पत्नी की हत्या और सबूत मिटाने की योजना को बड़ी होशियारी से अंजाम दिया.
राचकोंडा के पुलिस आयुक्त जी. सुधीर बाबू का कहना है कि हत्या के इस मामले की गुत्थी को सुलझाने और इस मामले से जुड़े सभी सबूत जुटाने के लिए देश भर के सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ली गई थी. इस के लिए दिल्ली और गुजरात के फोरैंसिक विशेषज्ञों को घटनास्थल और चंदन झील का मौकामुआयना कराया था और उन के द्वारा सबूत इकट्ठे करने का भरसक प्रयास किया गया. इसी का परिणाम है कि पुलिस के हाथ चंदन झील के किनारे माधवी के शव के टुकड़ों में एक मांस का टुकड़ा बतौर सबूत हाथ लग गया. सबूत हाथ लगते ही पुलिस ने माधवी के मम्मीपापा का डीएनए ले कर चंदन झील से बरामद इंसान के मांस के टुकड़े का डीएनए टेस्ट करवाया. जांच के बाद दोनों का डीएनए मैच कर गया.
कथा लिखे जाने तक पुलिस गुरुमूर्ति की निशानदेही पर घर के भीतर से हत्या के सबूत मिटाने में प्रयुक्त किया गया गैस बर्नर, पेंट की खाली बाल्टी, चाकू और पानी गर्म करने वाली रौड, मिक्सी सहित खून से लथपथ कपड़ों को बरामद कर पुट्टा गुरुमूर्ति के घर को सील कर चुकी थी. उधर माधवी की हत्या के बाद से उस के माइनर बेटाबेटी को उन के नानानानी अपने साथ ले गए. सनसनीखेज तरीके से पति द्वारा की गई हत्या हैदराबाद से ले कर समूचे भारत में चर्चा का विषय बन गई है. आम और खास लोग अब यह जानने को उत्सुक हैं कि कोर्ट गुरुमूर्ति को क्या दंड देता है?