UP News :  सुहागरात का दिन था और बिस्तर पर नईनवेली दुलहन की लाश थी। उधर पंखे पर लटका था दूल्हे का शव. जिस ने भी यह खौफनाक मंजर देखा, सन्न रह गया. इस दर्दनाक कहानी का पूरा सच जान कर आप के भी रौंगटे खङे हो जाएंगे।

मातम में बदली शादी की खुशियां  

यह घटना उत्तर प्रदेश के जनपद अयोध्या की है. यहां हाल ही में एक शादी हुई थी. शादी के बाद दूल्हा अपनी दुलहन को ले कर घर आया. नई दुलहन के घर में आने से जश्न का माहौल था और अगले दिन ही रिसैप्शन की तैयारियां भी चल रही थीं.

नई दुलहन के आने से घर में शाम तक गीतसंगीत का माहौल बना हुआ था। गीतसंगीत के बाद सब अगले दिन की तैयारी और मौजमस्ती के लिए सो गए थे.

अगली सुबह सभी लोग रिसैप्शन की तैयारी में लग गए लेकिन जब दूल्हादुलहन के कमरे का दरवाजा देर तक नहीं खुला तो सभी चिंतित हो उठे.

क्या हुआ था कमरे के अंदर

घर वालों ने दूल्हादुलहन के कमरे का दरवाजा खटखटाया और आवाजें भी दीं पर दरवाजा नहीं खुला. आखिरकार घर वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। इस के बाद जब परिवार वालों ने अंदर का दृश्य देखा तो सब के पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे में दुलहन बिस्तर पर पड़ी हुई थी और दूल्हा पंखे पर लटका हुआ था.

तुरंत ही घर वालों ने दूल्हे प्रदीप की लाश को नीचे उतारा गया और अस्पताल ले कर पहुंचे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मौत से उठते सवाल

जिस दिन दूल्हादुलहन की रिसैप्शन की तैयारियां चल रही थीं उसी दिन दोनों की लाश उठाई जा रही थी. सुहागरात वाले दिन हुई दूल्हादुलहन की मौत ने सभी को हैरान कर दिया.

अयोध्या में रहने वाले प्रदीप की बीते 7 मार्च को शादी थी. बारात शहादतगंज से डीलीसरैया पहुंची थी और वहीं रातभर बारात का ठहराव रहा. अगले दिन 8 मार्च को सुबह 11 बजे दुलहन शिवानी की विदाई हुई और दोपहर को 1 बजे वह अपने ससुराल पहुंची. ससुराल में आ शिवानी का धूमधाम से स्वागत किया गया.

कौन था हत्यारा

पुलिस का मानना है कि कमरे की कुंडी अंदर से बंद थी तो इसलिए किसी बाहरी शख्स का प्रवेश करना नहीं हुआ होगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी खुलासा हुआ है कि दुलहन शिवानी की मौत गला घोंटने से हुई है जबकि प्रदीप ने फांसी लगा कर जान दे दी. अब पुलिस के सामने सब से बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि आखिरकार रात को 12:30 बजे दुलहन और दूल्हे के बीच ऐसा क्या हुआ कि दोनों की मौत हो गई. पुलिस तफ्तीश में जुटी है और कई ऐंगल से जांच कर रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...