Crime Story : प्रविंद्र ने अपने चचेरे भाई अनुज को अपने यहां इसलिए रख लिया था कि परदेस में रह कर अनुज के चार पैसे बच जाएंगे. लेकिन अनुज ने आस्तीन का सांप बन कर प्रङ्क्षवद्र की ही 22 वर्षीय पत्नी सरिता को अपने प्रेम जाल में फांस लिया. प्रङ्क्षवद्र ने जब इस का विरोध किया तो…
22 वर्षीया सरिता खूबसूरत, गोरीचिट्टी व छरहरी काया की हसीना थी. उस के नैननक्श भी काफी तीखे थे. उस के चेहरे में कुछ ऐसा जादू था कि जो भी उसे एक बार देख लेता था, बस उसी में ही खो सा जाता था. 10 साल पहले जब सरिता प्रविंद्र की दुलहन बन कर आई थी तो प्रविंद्र का चचेरा भाई अनुज उसे देखता ही रह गया था.
अनुज उस वक्त एक इंस्टीट्यूट से इलैक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई कर रहा था. उस समय उस की उम्र 18 साल थी. वैसे तो सरिता की शादी प्रविंद्र से हो गई थी, मगर अकसर अनुज भी हर दूसरेतीसरे दिन प्रविंद्र के घर में किसी न किसी बहाने से आताजाता रहता था. वह सरिता पर डोरे डाल रहा था. इसी तरह से जब कई महीने हो गए तो सरिता भी अनुज के मन में चल रही बात को भांप गई.
एक दिन सरिता ने अकेले में अनुज से पूछ ही लिया, ”देवरजी, आजकल तुम कहां खोए से रहते हो?’’ सरिता की इतनी बात सुन कर अनुज समझ गया था कि सरिता भी उस की ओर आाकर्षित होने लगी है. उस वक्त तो वह अपने दिल की बात सरिता से कह नहीं पाया, वह सिर्फ इतना बोला, ”कहीं नहीं भाभी.’’ मगर वह अपने दिल की बात सरिता से कहने के लिए अच्छे वक्त का इंतजार करने लगा था.
और फिर एक दिन अनुज को अपने दिल की बात कहने का मौका मिल गया. उस दिन प्रविंद्र का पूरा परिवार मेला देखने गया हुआ था. सरिता उस समय घर पर अकेली ही थी, तभी अनुज ने उस के घर के दरवाजे पर जा कर दस्तक दी. अनुज को देख कर सरिता बड़ी खुश हो गई. वह अनुज के लिए चाय बनाने के लिए रसोई में चली गई. इसी बीच घर के ड्राईंगरूम में बैठा अनुज सरिता के खयालों में डूब चुका था, तभी अचानक सरिता चाय की ट्रे ले कर वहां आई. जैसे ही सरिता ने चाय के प्याले मेज पर रखे तो अनुज उस समय बेकाबू हो गया और उस ने सरिता का हाथ पकड़ लिया.
अनुज ने कहा, ”भाभी, मुझे अब तुम से प्यार हो गया है, अब मैं तुम्हारी जुदाई सहन नहीं कर सकता. तुम्हारे बिना मैं मर जाऊंगा.’’
इस के बाद अनुज को सरिता की मौन स्वीकृति मिल चुकी थी और दोनों पहली बार अलिंगनबद्ध हो गए थे. इस के बाद से अकसर अनुज व सरिता चोरीछिपे एकदूसरे से मिलने लगे थे. दोनों के अवैध संबंधों का यह सिलसिला बेरोकटोक चलने लगा था. इसी बीच 5 साल बीत चुके थे. तब तक सरिता एक बेटी एक बेटे की मां बन चुकी थी.
देवरभाभी के कैसे हुए संबंध
सरिता का प्रविंद्र व अनुज आपस में चचेरे भाई थे तथा वे मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के थाना फतेहपुर के अंतर्गत गांव कमालपुर के रहने वाले थे. उस समय प्रविंद्र गांव में बाइक मिस्त्री का काम करता था. अनुज उस वक्त इलैक्ट्रिकल ट्रेड से आईटीआई करने के बाद नौकरी की तलाश करने लगा था. इसी दौरान वर्ष 2020 में देश में कोरोना संकट आ गया था. इस कारण समूचे देश में सभी कारोबार ठप्प होने लगे थे.
काम की तलाश में प्रविंद्र व अनुज अपने गांव से 40 किलोमीटर दूर देहरादून में आ कर रहने लगे थे. प्रविंद्र ने तो वहां अपना बाइक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया था. अनुज ने भी नौकरी के लिए उत्तराखंड के विद्युत विभाग में अप्लाई कर दिया था. इसी बीच अनुज व प्रविंद्र मोहल्ला पटेल नगर में एक साथ ही रहते थे. जब प्रविंद्र घर से चला जाता तो अनुज और सरिता घर में रंगरलियां मनाते थे. इसी प्रकार 2 साल बीत चुके थे. इसी दौरान अनुज की नौकरी उत्तराखंड पावर कारपोरेशन में अस्थाई रूप से बतौर लाइनमैन लग गई थी. नौकरी लगने के बाद अनुज ने अपनी तनख्वाह सरिता पर खर्च करनी शुरू कर दी थी तथा सरिता अब खूब बनठन कर फैशनेबल कपड़ों में रहने लगी थी. अब प्रविंद्र को कुछकुछ शक होने लगा था कि उस के घर में कुछ गड़बड़ हो रहा है.
एक दिन किसी काम से दोपहर को प्रविंद्र को घर में आना पडा. जब वह घर पहुंचा तो उस ने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था और घर के अंदर से हंसीठहाकों की आवाजें आ रही थीं. प्रविंद्र चुपचाप हो कर बाहर खडा ये आवाजें सुनता रहा. प्रविंद्र को यकीन हो गया कि घर के अंदर से आने वाली आवाजें अनुज व सरिता की ही हैं. तब प्रविंद्र ने घर का दरवाजा खटखटाया. कुछ देर बाद दरवाजा खुला तो कमरे में सरिता व अनुज अपने अस्तव्यस्त कपड़ों को ठीक करते हुए निकले थे. अनुज तो तुरंत ही घर से निकल कर भाग खड़ा हुआ था.
सरिता तो अपनी गलती पर प्रविंद्र से माफी मांगने लगी थी. प्रविंद्र ने सरिता से कहा कि कल तक अनुज अपना सामान व कपड़े उठा कर कहीं अलग चला जाए. वह मेरे घर में रहने के लायक नहीं है. इस के बाद ऐसा ही हुआ. अनुज अब अपने चचेरे भाई प्रविंद्र से अलग कमरा ले कर रहने लगा था. सरिता व अनुज भले ही अलग रहने लगे थे, मगर उन दोनों के बीच जो अवैध संबंध थे, वे खत्म नहीं हुए थे. 2 महीने बीत जाने के बाद दोनों में एकदूसरे के प्रति वासना की आग फिर से भड़कने लगी थी. इस के बाद दोनों मोबाइल से एकदूसरे से बातें करने लगे.
पहले तो दोनों में मोबाइल द्वारा बातें करने का सिलसिला शुरू हुआ, इस के बाद अकसर सरिता व अनुज घर से बाहर चोरीछिपे मिलने लगे. कुछ समय तक दोनों इसी प्रकार मिलते रहे. वह चोरीछिपे नहीं बल्कि खुले रूप से साथ रहना चाहते थे, इसलिए दोनों ने मिल कर एक खतरनाक योजना बनाई. वह योजना प्रविंद्र को रास्ते से हटाने की थी. इस के बाद वे दोनों अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाने के प्रयास में जुट गए.
पुलिस को क्यों लगा हत्या का मामला
वह 16 दिसंबर, 2024 का दिन था. उस समय सुबह के 11 बज रहे थे. देहरादून की कोतवाली पटेल नगर के एसएचओ कमल कुमार लुंठी उस समय कोतवाली में ही थे. तभी उन के औफिस में संतरी ने उन्हें जानकारी दी कि क्षेत्र के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल से एक डैथ मेमो आया है. जब श्री लुंठी ने डैथ मेमो को देखा तो उस में डाक्टर ने लिखा था कि बीती रात पटेलनगर निवासी विवाहिता सरिता ने अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ अपने बीमार पति प्रविंद्र को उपचार हेतु इमरजैंसी में भरती कराया था. उस वक्त प्रविंद्र के गले पर चोटों के निशान थे तथा उस के कान से खून रिस रहा था. इस कारण प्रविंद्र की मौत संदिग्ध लग रही है. कृपया उचित काररवाई करने की कृपा करें.
एसएचओ कमल कुमार लुंठी को यह मामला संदिग्ध मौत का लग रहा था. इस के बाद उन्होंने तुरंत ही श्री महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंचने का निश्चय किया. चलने से पहले श्री लुंठी ने इस संदिग्ध मौत की जानकारी अपने सीओ अभिनय चौधरी तथा एसएसपी अजय सिंह को मोबाइल द्वारा दे दी. जब श्री लुंठी अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने सब से पहले मृतक प्रविंद्र की डैडबौडी की बड़े ध्यान से जांच की. शव के गले पर चोटों के निशान थे. शव के कानों से खून भी आ रहा था. उसे देख कर उन्हें लगा कि यह सामान्य मौत नहीं, बल्कि हत्या का हो सकता है. इसी दौरान संदिग्ध मौत की सूचना पा कर सीओ अभिनय चौधरी भी अस्पताल पहुंच गए थे.
इस के बाद अभिनय चौधरी ने भी प्रविंद्र के शव का निरीक्षण किया. इस के बाद कमल कुमार लुंठी ने प्रविंद्र के शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवा दिया था. प्रविंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद श्री लुंठी ने थानेदार योगेश दत्त को पटेल नगर भेजा और उन्होंने प्रविंद्र के घर के आसपास जा कर उस के बारे में जानकारी जुटाने को कहा. इस के बाद पुलिस ने प्रविंद्र के भाई सुमित की ओर से प्रविंद्र की संदिग्ध मौत का मुकदमा बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत दर्ज कर लिया. उसी दिन शाम को पुलिस ने प्रविंद्र के परिवार की सारी जानकारी जुटा ली. जांच में पता चला कि प्रविंद्र की पत्नी सरिता के साथ प्रविंद्र के चचेरे भाई अनुज के अवैध संबंध थे. प्रविंद्र के घर से जाने के बाद अकसर अनुज पहले उस के घर जा कर रंगरलियांमनाता था.
एक बार आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद अनुज ने सरिता से होटलों में मिलना शुरू कर दिया था. हो सकता है कि उन दोनों ने ही कहीं प्रविंद्र की हत्या न कर दी हो? इस के बाद लुंठी ने अनुज से पूछताछ करने का फैसला किया. अनुज व सरिता को पटेलनगर कोतवाली लाने के लिए पुलिस की 2 टीमों का गठन किया गया था. कुछ ही घंटों में पुलिस अनुज को हिरासत में ले कर कोतवाली आ गई थी. सीओ अभिनय चौधरी व कोतवाल कमल कुमार लुंठी ने प्रविंद्र की मौत के बारे में अनुज से पूछताछ की. उन्होंने पूछा कि जब प्रविंद्र ने तुम्हें सरिता से मिलने के लिए मना किया था तो फिर तुम सरिता से अलगअलग होटलों में क्यों मिलते थे? घटना वाले दिन तुम्हारी लोकेशन प्रविंद्र के घर की हमें मिल रही है. तुम हमें प्रविंद्र की मौत की सच्चाई सचसच बता दो.
अनुज ने सोचा कि जब पुलिस को सारी बातें पता ही चल गई हैं तो अब सच्चाई छिपाने से कोई फायदा नहीं है. अत: अनुज ने प्रविंद्र की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. उस ने हत्या की जो जानकारी पुलिस को जुबानी बताई, वह इस प्रकार थी.
अवैध संबंध के रास्ते पर इस तरह फिसलते गए देवरभाभी
उस ने बताया सरिता रिश्ते में मेरी भाभी लगती थी. जब से वह मेरे चचेरे भाई प्रविंद्र से ब्याह कर आई थी, मैं तब से ही उस पर फिदा हो गया था. बाद में मेरे सरिता के साथ अवैध संबंध बन गए थे. एक बार प्रविंद्र ने हम दोनों को रंगेहाथों पकड़ भी लिया था. तब उस ने मुझे कमरे से निकाल दिया था. इस के बाद मैं प्रविंद्र के मकान के पास में ही कमरा ले कर रहने लगा था. वैसे तो हम दोनों बाद में भी चोरीछिपे मिलते ही रहते थे, मगर हम दोनों से यह जुदाई सहन नहीं हो पा रही थी. हम दोनों एकदूसरे को पाने के लिए शादी करना चाहते थे, मगर प्रविंद्र हम दोनों के रास्ते का कांटा बना हुआ था. अत: हम दोनों शीघ्र ही प्रविंद्र को रास्ते से हटाने की योजना बना रहे थे. इस के लिए हम उचित मौके की तलाश में रहने लगे थे.
15 दिसंबर, 2024 की रात को मैं पावर हाउस पर अपनी ड्यूटी पर था. इसी दौरान मेरे मोबाइल पर सरिता की वाट्सऐप काल आई कि प्रविंद्र नशे में है, तुम जल्दी घर पर आ जाओ. मैं जैसे ही प्रविंद्र के घर की ओर चला तो वहां पर मोहल्ले की स्ट्रीट लाइटें जल रही थीं. पहचाने जाने के डर से मैं वापस अपने बिजलीघर आया था और उस क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कर दी थी. उस समय प्रविंद्र के घर के आसपास अंधेरा छा गया था. जब मैं प्रविंद्र के घर पहुंचा था तो प्रविंद्र नशे में धुत अपने बच्चों के साथ सो रहा था. मुझे देख कर सरिता दोनों बच्चों को ऊपर के कमरे में छोड़ कर नीचे आ गई थी.
इस के बाद मैं ने व सरिता ने चुन्नी से प्रविंद्र का गला घोंट दिया था. जब प्रविंद्र ने खुद को छुड़ाने का प्रयास किया तो सरिता ने प्रविंद्र के सिर को कई बार बैड के सिरहाने पर पटका था. इस के बाद प्रविंद्र निढाल हो कर एक ओर लुढ़क गया था. मैं वापस अपनी ड्यूटी पर बिजली घर आ गया था. योजना के अनुसार, सरिता ने अपने एक रिश्तेदार को यह कह कर घर बुला लिया कि प्रविंद्र की तबीयत खराब है. उस रिश्तेदार के साथ सरिता प्रविं्रद को ले कर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल पहुंची, जहां डाक्टरों ने प्रविंद्र को मृत घोषित कर दिया.
दूसरी पुलिस टीम सरिता को ले कर कोतवाली आई तो सरिता ने भी पुलिस के सामने अपने पति की हत्या करनी कुबूल कर ली थी. अपने बयानों में भी सरिता ने अनुज के ब्यानों का समर्थन किया था. इस के बाद पुलिस ने प्रविंद्र की हत्या में प्रयुक्त चुन्नी, अनुज की स्प्लेंडर बाइक व अनुज और सरिता के मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिए थे. इस के बाद एसएसपी अजय सिंह ने एक प्रैसवार्ता कर प्रविंद्र हत्याकांड का खुलासा किया. हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी अजय सिंह ने ढाई हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की.
प्रविंद्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटा जाना तथा सिर में चोटें लगना बताया गया था. कथा लिखे जाने तक अनुज व सरिता देहरादून जेल में बंद थे. प्रविंद्र हत्याकांड की विवेचना थानेदार योगेश दत्त द्वारा की जा रही थी. योगेश दत्त आरोपियों के खिलाफ सबूत इकट्ठे कर अदालत में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर रहे थे.