Love Stories : 10 महीने से बंद कमरे का ताला तोड़ कर बलवीर सिंह राजपूत ने कमरे की सफाई की तो उन्हें फ्रिज के अंदर चादर में लिपटी एक युवती की लाश मिली. कौन थी वह युवती और किस ने की उस की हत्या? पढ़ें, रहस्य से भरी यह कहानी.

10 जनवरी, 2025 की सुबह की बात है. कड़ाके की सर्दी थी और कोहरे की चादर भी फैली हुई hथी, लेकिन हौलेहौले अस्तित्व में आती सूरज की किरणों ने कोहरे से लडऩा शुरू किया तो मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा. सर्दी कम होती चली गई, साथ ही कोहरे की चादर भी हटती चली गई. इसी बीच देवास में भोपाल रोड स्थित पौश कालोनी वृंदावनधाम में किराए पर रहने वाले बलवीर राजपूत ने बीएनपी (बैंक नोट प्रैस) थाने को फोन कर सूचना दी कि कालोनी के मकान नंबर 128 से दुर्गंध आ रही है. जिस कमरे से दुर्गंध आ रही है, उस के दरवाजे पर पिछले 10 महीने से ताला लगा हुआ था.

दुर्गंध आने की सूचना मिलते ही टीआई अमित सोलंकी समझ गए कि वहां कुछ न कुछ गड़बड़झाला अवश्य है. क्योंकि इस तरह की जो भी सूचनाएं मिलती हैं, उन में से ज्यादातर मामले हत्या के ही निकलते हैं. बहरहाल, एसएचओ पुलिस टीम के साथ वृंदावनधाम कालोनी की तरफ निकल गए. निकलने से पहले उन्होंने इस की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को भी दे दी. जिस मकान से दुर्गंध आने की बात कही गई थी, वह 2 मंजिला था. टीआई और अन्य पुलिसकर्मियों ने भी कमरे से आती दुर्गंध को महसूस किया था. उस कमरे के ठीक बगल वाले 4 कमरों में बलवीर राजपूत अपने परिवार के साथ रह रहा था.

बलवीर ने पुलिस को बताया कि वह जुलाई 2024 से धीरेंद्र श्रीवास्तव के इस मकान के एक भाग को किराए पर ले कर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहा है. उसे अपने बच्चों की पढ़ाईलिखाई के लिए और कमरों की जरूरत महसूस हुई तो उस ने मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव से मोबाइल पर बात कर तकरीबन 10 महीनों से बंद पड़े 2 कमरे भी उसे किराए पर देने के लिए अनुरोध किया. मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बलवीर को बताया कि उन कमरों में पूर्व में रहने वाले किराएदार संजय पाटीदार (41) का कुछ घरेलू सामान रखा हुआ है और अभी कमरे पर संजय पाटीदार का ही ताला लगा हुआ है. उस से मैं कई बार अपना सामान उठा कर ले जाने के लिए कह चुका हूं, लेकिन वह पिछले 6 महीने से बहानेबाजी कर रहा है.

कभी कहता है कि मेरी सास को हार्ट अटैक आ गया है तो कभी कहता है कि मेरे चाचा के बेटे का निधन हो गया है, इसलिए आने में असमर्थ हूं. आप मुझे कुछ समय की मोहलत और दे दीजिए और मेरे सामान को कमरे में रखा रहने दें, मैं जल्द ही आप का पूरा किराया दे कर अपना सामान उठा कर ले जाऊंगा.

किस की थी फ्रिज में रखी लाश

वह न तो मुझे समय पर किराया दे रहा है न ही कमरे का ताला खोल रहा है, जबकि इस से पहले  वह हर महीने मुझे औनलाइन किराया भेज देता था. इसलिए तुम ऐसा करो कि ताला तोड़ कर कमरे में रखा संजय पाटीदार का सामान कमरे के बाहर रख दो और कमरे की साफसफाई कर के उसे अपने उपयोग में लेना शुरू कर दो. इस पर बलवीर ने कमरे में लगे ताले को 8 जनवरी की रात को तोड़ दिया था. इस के बाद जैसे ही वह कमरे में घुसा तो उसे गृहस्थी के सामान के साथ कपड़े में लपेट कर रखा हुआ फ्रिज दिखाई दिया, जोकि बिना उपयोग में आए चल रहा था.

बलवीर ने बिजली की खपत कम करने के मकसद से फ्रिज का स्विच औफ कर दिया और कमरे की कुंडी लगा कर अपने कमरे में सोने चला गया. 9 जनवरी को सुबह होने पर बलवीर ने उस बंद पड़े कमरे की साफसफाई की, लेकिन कमरे में रखे संजय पाटीदार के सामान के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की, उसे यथावत कमरे में ही रखा रहने दिया. 10 जनवरी, 2025 को दोपहर के वक्त जब संजय पाटीदार के कमरे से तेज दुर्गंध आने लगी तो बलवीर सिंह राजपूत ने कमरे की कुंडी खोल कर देखा तो बंद फ्रिज में से खून रिसने के साथ ही तेज दुर्गंध आ रही थी. बलवीर ने समय न गंवाते हुए तुरंत बीएनपी (बैंक नोट प्रेस) थाने को इस की सूचना दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने लोगों की मौजूदगी में जैसे ही फ्रिज का दरवाजा खोला, तभी चादर में लिपटी फ्रिज में करीने से रखी कोई चीज फ्रिज में से बाहर गिर गई. पुलिस ने जब उस चीज की चादर हटाई तो उस में एक महिला की लाश थी. लाश को चादर से बाहर निकालते ही घर में बदबू फैल गई. मृतका की उम्र 30-35 साल से ज्यादा नहीं लगती थी. पता चला कि वह संजय पाटीदार के साथ रहने वाली प्रतिभा उर्फ पिंकी थी. उस के गले में दुपट्टा कसा हुआ था, साथ ही उस के हाथ भी बंधे हुए थे.

पुलिस ने उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में मकान को छान मारा, लेकिन वहां पर कुछ भी आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. सिर्फ मृतका के संजय पाटीदार के साथ फोटो और दस्तावेज के. उसी दौरान एसपी पुनीत गहलोद, एएसपी जयवीर भदौरिया, प्रैस फोटोग्राफर तथा फिंगरप्रिंट ब्यूरो के सदस्य भी वहां पहुंच गए. मौकामुआयना करने के बाद टीआई को दिशानिर्देश देने के बाद एसपी पुनीत गहलोत लौट गए.

पहले पति को क्यों छोड़ा पिंकी ने

देखते ही देखते यह खबर समूची वृंदावन धाम कालोनी में फैल गई कि किसी ने प्रतिभा उर्फ पिंकी की हत्या कर दी है. थोड़ी देर में कालोनी के लोग काफी बड़ी संख्या में मौकाएवारदात पर जमा हो गए. पुलिस ने पड़ोसियों से पिंकी की हत्या के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि उस की हत्या के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वैसे मार्च 2024 के बाद किसी ने भी पिंकी को वृंदावनधाम कालोनी में नहीं देखा था. जब भी किसी पड़ोसी ने संजय पाटीदार से पिंकी के बारे में पूछा तो उस ने उन्हें यही बताया कि उस की मम्मी को हार्ट अटैक आ गया है, इसलिए वह अपनी मम्मी की देखभाल के लिए गई है.

पुलिस को लगा कि जरूर दाल में कुछ काला है. इस के बाद पुलिस के शक की सुई संजय पाटीदार पर ही टिक गई. मामला गंभीर था, इसलिए मौके पर मौजूद टीआई ने इनवैस्टीगेशन के लिए उज्जैन से फोरैंसिक टीम को भी वहां बुला लिया. फोरैंसिक टीम की 2 महिला अधिकारियों ने बारीकी से घटनास्थल और मृत महिला की लाश का निरीक्षण करने के बाद मौके से जरूरी सबूत सावधानीपूर्वक एकत्रित कर लिए. इस बीच पुलिस ने मौके की काररवाई निपटाने के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए देवास के जिला अस्पताल में भिजवा दिया.

हत्या के इस मामले को सुलझाने के लिए एसपी पुनीत गहलोत ने एएसपी जयवीर भदौरिया, टीआई अमित सोलंकी के अलावा क्राइम ब्रांच और साइबर सेल टीम को भी लगा दिया. टीम ने अपने स्तर पर गहनता के साथ इस जघन्य हत्याकांड की छानबीन शुरू कर दी. इस का परिणाम यह निकला कि पुलिस टीम को मृतका पिंकी और संजय पाटीदार के बारे में तमाम सारी चौंकाने वाली जानकारियां मिल गर्ईं. इन जानकारियों से तमाम सारे राज परतदरपरत खुलते चले गए. पता चला कि पिंकी संजय की पत्नी नहीं थी, वह तो संजय पाटीदार के साथ पिछले 5 सालों से लिवइन रिलेशनशिप में रह रही थी. संजय से पहले उस ने 2016 में राजस्थान के सुभाष माहेश्वरी से लव मैरिज की थी, लेकिन यह शादी ज्यादा समय तक नहीं चली, क्योंकि पिंकी ने शादी के बाद बेहतरीन जिंदगी जीने के सपने संजो रखे थे.

पिंकी के ख्वाब चकनाचूर हुए तो उस की अपने पति सुभाष से अनबन रहने लगी. पति ने उसे बहुत समझाया, लेकिन छोटीछोटी बातों पर झगड़ा होना आए दिन की बात हो गई तो रिश्तों में कड़वाहट बढऩे लगी. शिकवेशिकायतों के बीच दोनों 2017 में एकदूसरे से अलग हो गए तो पिंकी राजस्थान से अपने पैतृक शहर उज्जैन लौट आई. पिंकी की जिंदगी किस दिशा में जाने वाली थी, यह वह खुद भी नहीं जानती थी, लेकिन यह भी सच था कि वह आजादी की जिंदगी जीना चाहती थी. पति से अलगाव के बाद वह मायके आ गई. उस का यह कदम फेमिली वालों को खासकर उस के पापा और भाई को कतई रास नहीं आया. लेकिन पिंकी अपने सामने किसी दूसरे की चलने नहीं देती थी. उस के अडिय़ल रुख के कारण उस से आजिज आ कर फेमिली वालों ने भी उस से पूरी तरह से किनारा कर लिया.

ऐसी स्थिति में वह उज्जैन में ही अपने घर के ही करीब किराए पर कमरा ले कर रहने लगी. कुछ दिन बाद पिंकी की मुलाकात संजय पाटीदार से हुई. चंद मुलाकातों में दोनों एकदूसरे के करीब आ गए. उन के बीच प्यार हो गया. पिंकी को संजय के सहारे की जरूरत थी. उधर संजय भी पिंकी की अदाओं और खूबसूरती का दीवाना बन चुका था. सरल स्वभाव की पिंकी ने अपने परिचितों और पड़ोसियों से संजय का परिचय अपने पति के रूप में कराया था. यह बात अलग थी कि दोनों का रिश्ता लिवइन रिलेशन का था.

10 महीने तक ठिकाने क्यों नहीं लगाई लाश

10 जनवरी, 2025 की दोपहर को हत्या के इस मामले में मृतका कि लाश की शिनाख्त हो जाने के बाद अब पुलिस के लिए जांच को आगे बढ़ाने के लिए सब से जरूरी था, मृतका के साथ रहने वाले संजय पाटीदार को खोज निकालना. संजय पाटीदार को धर दबोचने के लिए एसपी ने एएसपी जयवीर भदौरिया को लगा दिया. उन्होंने पिंकी की लाश मिलने के चंद घंटों बाद ही संजय पाटीदार के ठौरठिकानों का पता लगाना शुरू कर दिया. उन्होंने अपनी सूझबूझ से संजय पाटीदार को उज्जैन के मौलाना गांव से गिरफ्तार कर लिया और उसे ले कर देवास आ गए.

इस हत्या का राज खुल जाने के बाद पहली गिरफ्तारी संजय पाटीदार की हुई थी, अत: देवास के (बैंक नोट प्रेस) बीएनपी थाने में संजय पाटीदार से पूछताछ शुरू हुई. पहले तो वह पुलिस को बहकाता रहा, लेकिन जब पुलिस ने उस पर मनोवैज्ञानिक ढंग से दबाव बनाया तो उस ने प्रतिभा उर्फ पिंकी की हत्या 2 मार्च, 2024 को ही अपने मित्र विनोद दवे के साथ मिल कर करने और लाश घर में रखे फ्रिज में छिपाने की बात कुबूल कर ली. संजय पाटीदार ने अपनी गिरफ्तारी के बाद पिंकी की हत्या करने के पीछे की जो वजह बताई, वह लिवइन रिलेशनशिप में दरकते रिश्तों की चौंकाने वाली कहानी निकल कर आई.

संजय पाटीदार मूलरूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के मौलाना गांव का रहने वाला था. जैसे ही संजय जवान हुआ, उस के पेरेंट्स ने उस की शादी कर दी. उस की पत्नी उस के साथ उज्जैन में रहती थी और वह उज्जैन की अनाज मंडी में काम करता था. उस का काम काफी अच्छा चल रहा था. वह जो पैसे कमाता, उस में से कुछ पैसे अपने पापा के पास भेज देता था. इस बीच उस की पत्नी 2 बच्चों की मां बन गई थी. बताया जाता है कि इस बीच संजय ने मंडी के काम को छोड़ दिया और उज्जैन में रह कर स्वयं का फ्रीगंज इलाके में एक मल्टीलेवल मार्केटिंग (एमएलएम) कंपनी का औफिस खोल लिया. इसी कंपनी में प्रतिभा उर्फ पिंकी भी काम करती थी. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हो गई. बाद में उन के बीच प्रेम संबंध बन गए तो दोनों लिवइन रिलेशनशिप में रहने लगे.

उज्जैन में संजय ने शहर की विवेकानंद कालोनी, अन्नपूर्णा नगर, तिरुपति धाम में किराए पर कमरा ले कर पिंकी को अपने साथ रखा. जब एमएलएम का काम अच्छा नहीं चला तो कुछ समय बाद संजय ने इस काम को बंद कर दिया और 2023 में प्रतिभा को उज्जैन से देवास ले आया और वृंदावनधाम कालोनी में धीरेंद्र श्रीवास्तव का मकान किराए पर ले कर रहने लगा. धीरेंद्र इंदौर में रहते थे. वृंदावनधाम कालोनी में आने के बाद अपनी गृहस्थी चलाने के लिए देवास मंडी में काम करना शुरू कर दिया, वहीं पिंकी ने घर में ही रह कर कालोनी की महिलाओं के कपड़े सिलने का काम शुरू कर दिया. यहां पर भी पड़ोसियों के द्वारा पति के बारे में पूछने पर पिंकी ने संजय को अपना पति बताया था. पिंकी ने कुछ पड़ोसियों को यह भी बताया था कि देवास आने के पहले उस का 2 साल का बेटा भी था, जिस की निमोनिया से उपचार के दौरान मौत हो चुकी है.

कालोनी में रहने वाले लोगों से जब पुलिस ने पड़ताल के दौरान बात की तो सभी ने इस बात पर ज्यादा हैरानी जताई कि (पिंकी और संजय) दोनों शादीशुदा नहीं थे. पता चला कि पिंकी अपनी आजीविका चलाने के लिए देवताओं की मूर्तियों की सुंदरसुंदर पोशाकें सिलती थी. पुलिस को यह भी पता चला कि संजय उज्जैन के मौलाना गांव का रहने वाला है और वह पहले से शादीशुदा है और उस के पत्नी और बच्चे भी हैं. उस की बड़ी बेटी की तो शादी तक तय हो चुकी है. उन दोनों के बीच होने वाले झगड़े की असल वजह यह थी कि पिंकी संजय पाटीदार पर शादी करने के लिए दवाब बना रही थी.

पुलिस ने बताया कि प्रतिभा उर्फ पिंकी का अपने घर वालों से बीते 7 सालों से किसी तरह का कोई संपर्क नहीं था. शनिवार 11 जनवरी, 2025 को पुलिस के बुलावे पर वह देवास पहुंचे. उन्होंने उस की लाश की शिनाख्त प्रतिभा उर्फ पिंकी प्रजापति के रूप में कर दी.

आखिर छिप न सका जुर्म

पिंकी के फेमिली वालों का कहना था कि 2016 में उस ने राजस्थान के सुभाष माहेश्वरी से हम लोगों की इच्छा के खिलाफ लव मैरिज कर ली थी. उस के बाद से हमारा प्रतिभा उर्फ पिंकी से कोई संपर्क नहीं था. पुलिस को पड़ोसियों से पता चला कि बलवीर सिंह चौहान से पहले इस मकान में जुलाई 2023 से जून 2024 तक संजय पाटीदार और प्रतिभा उर्फ पिंकी रहा करती थी, लेकिन किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि संजय इतना बेरहम इंसान हो सकता है. उधर संजय पाटीदार ने पुलिस पूछताछ में जब अपना गुनाह कुबूल कर लिया, तब पुलिस ने 11 जनवरी, 2025 को उसे कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया और विस्तार से पूछताछ करने और सबूत जुटाने के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया.

रिमांड अवधि में टीआई अमित सोलंकी लोगों के गुस्से और हमले की आशंका के मद्देनजर भारी सुरक्षा के बीच उसे अपने साथ वृंदावन धाम कालोनी के मकान नंबर 128 ले कर पहुंचे. वहां उन्होंने उस से घटना का सीन रीक्रिएट कराया. उस ने पुलिस को यह भी बताया कि पिंकी उस के मित्र विनोद को जानती थी. इसलिए वह भी हम दोनों की तकरार के दौरान कमरे के भीतर पहुंच गया. इस दौरान हम दोनों में बातचीत होती रही. इस बातचीत के दौरान पिंकी शादी की हठ करने लगी. संजय ने अपने शादीशुदा होने का हवाला देते हुए उसे समझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह कुछ भी सुनने को राजी नहीं थी.

दोस्त विनोद ने भी उसे समझाने का प्रयास किया तो वह उसे भी भद्दी गालियां देने लगी. जब संजय ने पिंकी से शादी करने से साफ इनकार कर दिया तो वह बुरी तरह तिलमिला गई और संजय को भी भद्दीभद्दी गालियां देने लगी. पिंकी की बदजुबानी से संजय की सहनशक्ति जवाब दे गई और इसी दौरान गुस्से में उस ने पिंकी के दुपट्टे से उस का गला घोंट दिया. हालांकि उस ने चिल्लाने का प्रयास किया तो विनोद ने उस का मुंह दबा दिया.

वह कुछ मिनट छटपटाने के बाद शांत हो गई. इस के बावजूद भी पूरी तरह आश्वस्त होने के लिए संजय ने पिंकी की छाती पर हाथ रख कर दिल की धड़कनों के बंद होने की जांच भी की थी. फिर विनोद की मदद से संजय ने पिंकी के दोनों हाथ बांधे और फ्रिज की सभी ट्रे बाहर निकालीं और अपने मित्र की मदद से उस के शव को चादर में बांध कर फ्रिज में ठूंस दिया. फिर फ्रिज को हाई पर सेट कर दिया. संजय पाटीदार के रिमांड अवधि और सभी तरह की तहकीकात पूरी होते ही पुलिस ने फिर से कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. भोलाभाला दिखाई देने वाला संजय पाटीदार अब सलाखों के पीछे है.

देवास के बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस उज्जैन के इंगोरिया इलाके में रहने वाले संजय पाटीदार के मित्र और इस हत्या में संजय के सहयोगी रहे विनोद दवे को देवास लाने के लिए कोर्ट से प्रोटेक्शन वारंट ले कर राजस्थान की टोंक जेल जाने की तैयारी कर रही थी, साथ ही उसे भी हत्या के इस मामले में सहअभियुक्त बनाने के लिए विधिवत काररवाई की जा रही थी.

 

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...