Extramarital Affair : गृहस्थी की गाड़ी पतिपत्नी के आपसी विश्वास पर चलती है. अगर इस रिश्ते में शक की एक फांस भी लग जाए, तो गृहस्थी के बरबाद होने में देर नहीं लगती. शहनाज का पति तसलीम अगर इस बात को समझ पाता…

14 अगस्त, 2020 की सुबह के साढ़े 3 बजे का समय रहा होगा. 5 वर्षीय सायमा और उस की छोटी बहन शुमायला बुरी तरह घबराई हुई अपनी खाला फरजाना के घर पहुंचीं. खाला के घर पहुंचते ही दोनों ने जोरजोर से दरवाजा पीटना शुरू कर दिया.

‘‘खाला…खाला, किवाड़ खोलो.’’

उस वक्त फरजाना का परिवार गहरी नींद में सोया था. बच्चियों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुन फरजाना के पति तौफीक की आंखें खुल गईं. दरवाजे पर दोनों बच्चियों को बदहवास स्थिति में देख वह भी हैरत में पड़ गया. तौफीक ने दोनों बच्चियों को घर में अंदर ले जा कर उन के आने की वजह पूछी. लेकिन दोनों बहनें डर के मारे बुरी तरह सहमी हुई थीं. तब तक तौफीक की बीवी फरजाना भी कमरे से बाहर आ गई थी. सुबहसुबह अपनी बहन की बेटियों को देख कर वह किसी अनहोनी की आशंका के चलते घबरा गई.

फरजाना ने उन से आने का कारण पूछा तो वे कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थीं. फरजाना ने दोनों बच्चियों को पीने के लिए पानी दिया और प्यार से आने की वजह पूछी तो सायना ने सुबकते हुए खाला को इतना ही बताया कि अब्बू ने अम्मी को काट डाला. खून से लथपथ अम्मी घर में पड़ी हैं. यह सुन कर फरजाना का दिल बैठ गया. वह बुरी तरह घबरा गई. बच्चियों के मुंह से यह बात सुन कर तौफीक और उस की बीवी फरजाना दोनों शहनाज के घर की ओर दौड़े. शहनाज के घर पहुंच कर देखा तो उस का दरवाजा खुला पड़ा था. सामने बरामदे में चारपाई पर शहनाज पड़ी थी. उस के बिस्तर के साथसाथ आसपास फर्श पर खून फैला था. लेकिन वहां पर तसलीम कहीं नजर नहीं आ रहा था.

दोनों मियां बीवी ने शहनाज को हिलाडुला कर देखा तो पता चला वह दम तोड़ चुकी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही अड़ोसीपड़ोसी भी तसलीम के घर पर जमा हो गए. घटना की चश्मदीद गवाह तसलीम की 2 बेटियां थीं जो इतनी बुरी तरह से घबराई हुई थीं कि कुछ भी कहनेबताने की स्थिति में नही थीं. जबकि वहां जमा लोग मामले की सच्चाई जानने के लिए उतावले थे. तभी फरजाना ने सायना और शुमायला को प्यार करते हुए उन से जानकारी ली. सायना ने बताया कि रात में आते ही अब्बू अम्मी से लड़ने लगे. बाद में उन्होंने गड़ासे से काट कर अम्मी को मार डाला. इस खबर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. वहां मौजूद लोगों ने फोन द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी.

यह घटना संभल जिले के थाना नखासा क्षेत्र के कस्बा सिरसी के मोहल्ला सराय सादक में घटी थी. घटना की जानकारी मिलते ही नखासा थानाप्रभारी देवेंद्र सिंह धामा और सीओ अरुण कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. शहनाज की रक्तरंजित लाश बरामदे में चारपाई पर पड़ी थी. उस की गरदन पर तेजधार हथियार के घाव साफ दिखाई दे रहे थे. उस घर में तसलीम अपने परिवार के साथ रहता था, जो घटना को अंजाम दे कर फरार हो गया था. घटनास्थल पर तसलीम का साढ़ू तौफीक और उस की बीवी फरजाना मौजूद थी. पूछताछ के दौरान उन दोनों ने ही पुलिस को सारी जानकारी दी.

सूचना मिलने पर संभल के एसपी यमुना प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने मृतका के बच्चों से घटना के बारे में पूछताछ की. इस मामले के सारे तथ्य जुटा कर पुलिस ने आवश्यक काररवाई की और लाश पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी. मृतका शहनाज की बहन फरजाना ने अपने बहनोई तसलीम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करा दिया. मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस आरोपी तसलीम की तलाश में जुट गई. पुलिस ने आरोपी की तलाश में कई मुखबिरों को भी लगा दिया था. इसी दौरान 15 अगस्त, 2020 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तसलीम को सिरसी बिलारी बसअड्डे से हिरासत में ले लिया.

थाने में जब उस से कड़ी पूछताछ की गई तो उस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने उस की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद कर लिया. पुलिस पूछताछ में इस मामले की जो सच्चाई सामने आई, वह इस प्रकार थी—

तसलीम मूलरूप से उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के कस्बा नगीना का रहने वाला था. लगभग 16 साल पहले उस का विवाह हसनपुर कस्बे की शहनाज के साथ हुआ था. तसलीम का एक साढ़ू तौफीक सिरसी में रहता था, जहां पर उस का पहले से ही आनाजाना था. करीब 3 साल पहले वह रोजगार की तलाश में सिरसी में अपने साढ़ू के पास आ कर रहने लगा. तौफीक का सिरसी में अपना मकान था. तसलीम अपने बच्चों के साथ उसी के मकान में रहने लगा. समय के साथ तसलीम की बीवी 4 बेटियों की मां बन गई.

तसलीम अपने बीवीबच्चों को साढ़ू के घर छोड़ कर काम करने जम्मूकश्मीर चला गया. वहां पर वह एक ईंट भट्ठे पर काम करता था. पिछले दिनों लौकडाउन लगा तो भट्ठे का काम बंद हो गया. तब वह अपने घर वापस चला आया. उस की आमदनी खत्म हो गई थी, जिस से उस का परिवार आर्थिक तंगी से जूझने लगा. लेकिन साढ़ू के घर रहते हुए उसे बच्चों के खानेपीने की कोई चिंता नहीं थी, क्योंकि बच्चे खाला के घर रहते और वहीं पर खातेपीते थे. तसलीम को कोई काम नजर नहीं आया तो उस ने मिट्टी के बरतन बनाने शुरू कर दिए. वह उन पर रंग कर के बेचने लगा. उस का काम चल निकला तो उस ने सिरसी में ही मुरादाबाद रोड पर अपनी दुकान सजा ली. इस से उसे आमदनी होने लगी.

लेकिन तसलीम इस काम से संतुष्ट नहीं था. वह ज्यादा पैसे कमा कर अपने साढ़ू की तरह मकान बनाना चाहता था. उसे बच्चों को ले कर साढ़ू के घर में रहना अखरता था. हालांकि उस के साढ़ू तौफीक को उस के परिवार से कोई परेशानी नहीं थी. कभीकभी तसलीम अपनी बीवी शहनाज को साढ़ू से हंसतेबोलते देखता तो मन ही मन कुढ़ने लगता था. उसे शक होने लगा कि वह घर से बाहर रह कर काम करता है. कहीं ऐसा तो नहीं कि उस के पीछे उस की बीवी अपने बहनोई के साथ रंगरलियां मनाती हो. उस के दिमाग में संदेह की गांठ बनी तो वह दोनों के हावभावों पर नजर रखने लगा. तसलीम पहले से ही भांग का नशा करता था, उस का ज्यादातर वक्त नशे में ही गुजरता था. यह बात उस की बीवी को भी मालूम थी. नशे की आदत को ले कर मियांबीवी में कई बार कहासुनी भी हो जाती थी.

जब 2 परिवार एक साथ एक ही छत के नीचे रहते हैं तो मिलजुल कर रहना पड़ता है. तौफीक और तसलीम के परिवारों के बीच ऐसा ही था. तसलीम की चारों बेटियां काफी समझदार हो चुकी थीं. उन में 10 वर्षीय सोफिया सब से बड़ी थी. फरजाना और शहनाज दोनों सगी बहनें थीं, इसी वजह से दोनों के परिवार और बच्चे मिलजुल कर रहते थे. लेकिन तसलीम को यह बात हजम नहीं हो रही थी. उस के मन में बीवी और साढ़ू के संबंधों को ले कर संदेह हुआ तो वह गहराता ही गया. इसे ले कर वह खोयाखोया सा रहने लगा. उस ने साढ़ू के घर से निकलने के लिए किराए का मकान लेने की योजना बनाने लगा.

घटना से 15 दिन पहले उस ने अपने साढ़ू के घर के पास ही किराए का मकान ले लिया और अपने बच्चों को उसी में शिफ्ट कर दिया. यह सब अचानक होते देख उस की बीवीबच्चों के साथ फरजाना भी परेशान हो उठी. इस तरह मकान बदलने से तौफीक, उस की बीवी फरजाना के साथ शहनाज भी परेशान हो उठी. तसलीम की 2 बड़ी बेटियां सोफिया और सानिया खाला को छोड़ कर किराए के मकान में जाने को तैयार नहीं थीं. तभी से दोनों अपनी खाला फरजाना के साथ रह रही थीं. तसलीम को अचानक ऐसा क्या हुआ कि उस ने बीवीबच्चों को बिना बताए इतना बड़ा कदम उठा लिया था. इस बारे में तौफीक और उस की बीवी फरजाना ने उस से बात की तो उस ने कहा कि अब हम तुम पर कब तक बोझ बने रहेंगे.

मुझे अपने बच्चों को साथ ले कर आप के घर पर रहना अच्छा नहीं लगता. इसीलिए मुझे किराए का मकान लेने पर मजबूर होना पड़ा. उस की यह बात किसी को हजम नहीं हुई. हालांकि तसलीम ने किराए का घर ले लिया था. लेकिन उस की बीवी और बच्चे पहले की तरह ही तौफीक के घर आतेजाते रहते थे. इसी दौरान जम्मूकश्मीर से ईंट भट्ठे के मालिक का फोन आ गया. उस ने अपना कामधंधा बंद कर जम्मूकश्मीर जाने की योजना बना ली. लेकिन उस के मन में बैठा शक का कीड़ा कुलबुलाने लगा. उसे लगा कि उस के घर से जाते ही तौफीक और उस की बीवी शहनाज को मिलने की आजादी मिल जाएगी.

यही सोच कर उस ने शहनाज पर तौफीक के घर जाने पर पूरी पाबंदी लगा दी. इस के बाद ही शहनाज और उस की बहन फरजाना को उस के किराए का मकान लेने का राज समझ आया. हालांकि तसलीम ने जम्मूकश्मीर काम पर जाने का पक्का मन बना लिया था. 16 अगस्त, 2020 को उस की दिल्ली से जम्मूकश्मीर के लिए फ्लाइट थी. लेकिन वह अपनी बीवी को ले कर परेशान रहने लगा था. बाद में उस ने बीवी के साथसाथ बच्चों पर भी घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी, जिसे ले कर मियांबीवी के बीच विवाद खड़ा हो गया. इसी वजह से दोनों आए दिन लड़तेझगड़ते रहते थे. दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख कर तौफीक और उस की बीवी फरजाना ने भी उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उस ने उन दोनों को भी उलटासीधा बोल कर घर से निकाल दिया.

13 अगस्त, 2020 को तसलीम घर से निकला और देर रात लगभग 2 बजे घर पहुंचा. तसलीम ने उसी दिन सिरसी के बाजार से 200 रुपए में एक गड़ासा खरीद कर थैले में रख लिया था. घर पहुंचते ही उस ने फिर से बीवी शहनाज से लड़नाझगड़ना शुरू कर दिया. मांबाप के बीच हुई कहासुनी को सुन कर दोनों बेटियां भी जाग गईं. उसी दौरान मियांबीवी लड़तेझगड़ते दूसरे कमरे में चले गए. थोड़ी देर बाद शहनाज कमरे से निकल कर बरामदे में चारपाई डाल कर सो गई. लेकिन उस दिन तसलीम की आंखों से नींद कोसों दूर थी. उस के दिलोदिमाग पर शैतान हावी था. उस ने फैसला कर लिया था कि वह बदचलन बीवी को उस की करनी का फल दे कर ही रहेगा.

रात के लगभग 3 बजे शहनाज और उस की दोनों बच्चियां गहरी नींद सो रही थीं. चारों तरफ रात का सन्नाटा पसरा था. तभी तसलीम पर शैतान सवार हुआ और वह पहले से घर में छिपाया हुआ गड़ासा निकाल लाया. उस ने सोती हुई शहनाज के पास जाते ही उस के गले पर लगातार 2-3 वार कर डाले, शहनाज की आवाज तक नहीं निकल पाई और उस की मौत हो गई. आहट सुन कर उस की बेटी शुमायला जाग गई. घर में घोर अंधेरा था. इस के बावजूद उसे लगा कि कोई उस की अम्मी को मार रहा है. उस ने अपनी बहन सायना को उठा कर कहा कि कोई अम्मी को मार रहा है. दोनों बच्चियां बुरी तरह डर गईं, लेकिन उन दोनों ने अंधेरा होने के बावजूद अपने अब्बू को पहचान लिया था.

यह सब देख दोनों ने शोर मचाने की कोशिश की तो तसलीम ने दोनों को मारने की धमकी दी. वे दोनों डर कर सहम गईं और अपना मुंह बंद कर चारपाई पर लेट गईं. इस के काफी देर बाद तसलीम घर से निकल गया. उस के जाने के बाद सायना और शुमायला घर से निकलीं और अपनी खाला फरजाना के घर पर जा कर सारी बात बताई. तसलीम ने पुलिस को बताया कि उस ने ऐसा इसलिए किया ताकि बीवी की चरित्रहीनता का असर उस की बेटियों पर न पड़े. इसीलिए उसे अपनी बीवी की हत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा. तसलीम से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...