Meerut Crime : यह घटना यूपी के मेरठ जिले की है, जिस में रविता नाम की एक युवती ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित कश्यप का कत्ल किया. इतना ही नहीं उस ने अपने बचाव के लिए प्रेमी की मदद से एक सांप मंगवा कर उसे सोए हुए पति के नीचे रख दिया ताकि लोगों को यह लगे कि पति को सांप ने डंसा है और इस कारण मर गया है, लेकिन यह राज छिप न सका. यहां जानते हैं इस पूरी स्टोरी को विस्तार से
यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की है, जहां रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. इस साजिश के तहत दोनों ने सबूत छिपाने के लिए एक सांप का इस्तेमाल किया. हत्या के बाद पति के शव के नीचे एक सांप को रख दिया, ताकि लगे कि पति की मौत सांप के डंसने से हुई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया कि अमित की मौत सांप के डंसने से नहीं बल्कि गला घोंटने की वजह से हुई थी. पुलिस ने कातिल पत्नी और उस के प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है.
प्रेमी अमरदीप ने पुलिस को बताया कि साजिश उस की प्रेमिका रविता ने ही रची थी. उस ने बताया कि 20 मार्च, 2025 को उस की और अमित की लड़ाई हुई थी. इस के बाद अमित ने उसे मारने के लिए कई लड़कों को लगा दिया. इन में से कई लड़के उस के घर भी आए थे और उन्होंने उसे घर के बाहर भी बुलाया, लेकिन वह बाहर नहीं गया. इस घटना के बाद भी अमित हर बार अमरदीप से कहता रहा कि वह उसे जान से मार डालेगा.
पति अमित को सांप से कटवाने का आइडिया कैसे आया
रविता के आशिक अमरदीप ने बताया कि अमित को सांप से कटवाने का आइडिया रविता का था. रविता अकसर उस से कहा करती थी कि अमित उसे बहुत प्रताड़ित करता रहता है. बेल्ट से मारता है, मैं उस से से तंग आ चुकी हूं. इसलिए मुझे अब अपने पति से छुटकारा पाना है. अमरदीप ने रविता को कई बार समझाया कि वह पुलिस थाने चली जाए और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दे.
इस पर रविता ने कहा कि अमित मुझे तलाक नहीं दे रहा है. इसलिए किसी भी तरह पति अमित को खत्म कर दो. बाद में रविता ने ही अमरदीप से कहा कि तुम कहीं से एक सांप का इंतजाम कर दो. पुलिस की पुछताछ में अमरदीप ने बताया कि उस ने अपने गांव के एक दोस्त से सांप लाने की बात की थी. फिर दोस्त ने उसे एक मोबाइल नंबर दिया. वह नम्बर कृष्ण नाम के एक सपेरे का था, जो महमूदपुर सिखेड़ा गांव में रहता था. उस सपेरे से अमरदीप की बात हुई थी और उस ने एक हजार रुपए में सांप देने का सौदा किया.
इस के बाद अमरदीप ने सपेरे कृष्ण से सांप ले कर एक झोले में रख लिया था. फिर वह प्रेमिका की काल आने का इंतजार करने लगा. इस के बाद रविता की काल आई. उस ने बताया कि अमित सो गया है, तुम घर पर जल्दी आ जाओ.
इस के बाद अमरदीप रविता के घर पहुंच गया और प्रेमिका रविता के साथ मिलकर अमित का गला दबा दिया. जब दोनों अमित का गला दबा रहे थे तो किसी ने उस के चिल्लाने की आवाज नही सुनी थी. इस के बाद अमरदीप ने झोले से सांप निकाल कर उस की पूंछ अमित की लाश के नीचे दबा दी, ताकि वह सांप अमित को डंस ले.
कब मिले थे अमरदीप और रविता
अमरदीप और रविता की मुलाकत करीब 6 महीने पहले हुई थी. अमरदीप और रविता दोनों एक साथ काम करने जाया करते थे. इस के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए. उन के प्रेम सम्बंधों में अमित वाधक था, उसलिए दोनों ने उसे योजनानुसार ठिकाने लगा दिया. जांच में आता चला कि जिस सांप ने अमित को 10 बार डंसा था वह घोड़ा पछाड़ (धामन) था, जो जहरीला नहीं होता. इस सांप को किसानों का मित्र भी कहा जाता है, क्योंकि यह चूहे और मेंढकों का शिकार करता है. बहरहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है दोनों से अभी पुछताछ जारी है.