Superstition : एक साइको किलर ने अंधविश्वास के कारण 2 दोस्तों और एक अयप्पा मंदिर के चौकीदार का कत्ल कर दिया और कत्ल करने के बाद किलर ने तीनों के प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया. पूरा मामला अंधिविश्वास से जुड़ा हुआ है. चलिए जानते है इस स्टोरी को विस्तार से

यह घटना राजस्थान के भीलवाड़ा की है. जहां एक साइको किलर ने 3 लोगों की हत्या कर दी. जिस में 2 दोस्त भी शामिल थे. पुलिस ने किलर दीपक को अरेस्ट कर लिया है. हालांकि उस के पकड़े जाने के बाद सबसे अधिक चकित करने वाली बात जो सामने आई वह यह थी कि साइको किलर दीपक एक इंजीनियर था.

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था. पता चला कि दीपक अंधविश्वासी था और इसी वजह से उस ने 3 कत्ल कर डाले. सबसे अजीब बात यह थी कि कत्ल करने के बाद किलर ने तीनों के प्राइवेट पार्ट भी काट डाले थे. पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया.
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि दीपक, केरल का रहने वाला था जबकि उस का जन्म राजस्थान के भीलवाड़ा में हुआ था. किलर के मातापिता का निधन हो चुका है.

आपको बता दें कि आईआईटी पास दीपक एक नामी मोबाइल कंपनी में इंजीनियर था. दीपक का मासिक वेतन 70 से 80 हजार रुपए था. पुलिस ने जब आरोपी से दोस्तों के कत्ल की कहानी के बारे में पूछताछ कि तो दीपक ने बताया कि इन दोनों ने मेरे घर पर Superstition जादू टोना कर रखा था. इस लिए दोनों का कत्ल कर दिया.
दीपक ने बताया कि दोनों दोस्तों की हत्या करने से पहले उस ने दोनों के साथ जमकर शराब पी थी और इस के बाद घटना को अंजाम दिया.

पुलिस का मानना है कि आरोपी इस तरह की बातों को बताकर गुमराह कर रहा है. जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के घर से शव के पास लकड़ी मिली थी. आंशका है कि आरोपी ने दोनों के सिर पर डंडे से प्रहार किया होगा, जिस से दोनों की मौत हो गई. हत्या करने के बाद आरोपी ने तेज धार वाले हथियार से दोनों के पाइवेट पार्ट काट दिए. वहीं पुलिस ने तीसरे व्यक्ति यानी अयप्पा मंदिर के चौकीदार की हत्या के बारे में पूछा तो आरोपी ने अनभिज्ञता जताई. आरोपी के घर पर जले हुए कपड़े और शवों पर जलने के घाव भी मिले. आंशका जताई गई कि आरोपी हत्या के बाद शवों को जलाना चाहता था, लेकिन वह पूरी तरह जला नहीं पाया.

डीएसपी मनीष बडगुर्जर ने बताया कि साइको किलर दीपक नायर केरल का रहने वाला है. दीपक के खिलाफ पहले से 6 केस पुलिस थानों में दर्ज हैं. किलर की पूरी जांच के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. आरोपी के नजदीक जो भी लोग हैं, उन से भी जानकारी ली जा रही है और अभी आरोपी पुलिस के कब्जे में ही है, उस से भी पूछताछ जारी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...