उत्तर प्रदेश के फतेहपुर शहर का एक मोहल्ला है मिश्रामऊ. इसी मोहल्ले में राजेश साहू अपने परिवार के साथ रहता था. उस के परिवार में पत्नी के अलावा 2 बेटे और एक बेटी सुलेखा थी. राजेश घी का कारोबार करता था. वह फतेहपुर शहर के आसपास के गांवगांव जा कर लोगों के यहां से घी खरीदता और फतेहपुर शहर में बेचता. इस से उसे जो फायदा होता, उसी से उस के परिवार की गुजरबसर होती थी.
राजेश साहू की बेटी सुलेखा सुंदर होने के साथसाथ थोड़ी चंचल भी थी. इसलिए सयानी होने पर मोहल्ले के कई युवक उस पर डोरे डालने की कोशिश करने लगे. यह भनक राजेश को लगी तो उसे चिंता होने लगी. तब उस ने बेटी के लिए वर की तलाश शुरू कर दी. थोड़ी भागदौड़ के बाद उसे सदर कोतवाली के मोहल्ला बक्सपुर राधा नगर में एक लड़का मिल गया.
लड़के का नाम राजू प्रसाद साहू था. उस के पिता भगवानदीन साहू के पास 5 बीघा उपजाऊ भूमि थी. भगवानदीन के 2 बेटे रामबाबू तथा राजू प्रसाद थे. रामबाबू का विवाह हो चुका था. वह परिवार सहित अलग रहता था. राजू पिता के साथ खेतीकिसानी करता था.
बातचीत शुरू हुई तो राजू और सुलेखा का रिश्ता पक्का हो गया. फिर जल्द ही दोनों की शादी हो गई.
राजू सुंदर पत्नी पा कर खुश था, जबकि सुलेखा अपने सांवले व दुबलेपतले पति से खुश नहीं थी. शादी से पहले उस के मन में पति की जो छवि थी, राजू उस में कहीं भी फिट नहीं बैठता था. लेकिन अब विवाह हो गया था, इसलिए मजबूरी में उस के साथ तो रहना ही था. शादी के 3 साल बाद सुलेखा एक बेटी अर्पिता की मां बन गई थी.
अर्पिता के जन्म के बाद राजू ने पत्नी की भावनाओं की उपेक्षा करनी शुरू कर दी. जबकि बेटी जनने के बाद सुलेखा का रूप और निखर आया था और वह हर रात पति का साथ चाहती थी. राजू थकाहारा शाम को लौटता और खाना खा कर सो जाता.
सुलेखा कभी पहल करती, तो राजू झल्ला उठता, ‘‘आज बहुत थक गया हूं. अभी सोने दो.’’
पति की बात सुन कर सुलेखा मायूस हो जाती. राजू की कमाई से घर का खर्चा तो किसी तरह चल जाता था. लेकिन सुलेखा अपनी हसरतें पूरी नहीं कर पाती थी.
एक तो शारीरिक इच्छाएं, दूसरी अधूरी तमन्नाएं. ऐसे में औरत बहकने लगती है. सुलेखा भी बहकने लगी थी. उस ने पति को दिल से निकाल दिया था और तमन्नाएं पूरी करने के लिए किसी नए मीत की तलाश में जुट गई थी.
इन्हीं दिनों राजू प्रसाद साहू के घर रामराज का आनाजाना शुरू हुआ. रामराज बांदा जिले के करौली गांव का रहने वाला था. रिश्ते में रामराज राजू का मौसेरा भाई था. रामराज साहू ट्रक ड्राइवर था. वह खूब पैसा कमाता था. वह स्वयं तो पीता ही था, उस ने राजू को भी शराबी बना दिया था.
सुलेखा की सुंदरता और चंचलता की वजह से रामराज का दिल उस पर आ गया था. वह जब भी सुलेखा के घर आता, मौका मिलने पर उस से हंसीमजाक करने से नहीं चूकता. सुलेखा भी उस से खुल कर हंसीमजाक करती थी. वह भी उसे मन ही मन चाहने लगी थी और अपनी तमन्नाएं पूरी करने को लालायित थी. रामराज गबरू जवान था.
एक दिन रामराज आया तो राजू प्रसाद घर में नहीं था. सुलेखा को अकेली पा कर उस के दिल की धड़कनें बढ़ गईं. वैसा ही कुछ हाल सुलेखा का भी था. उस ने इठलाते हुए कहा, ‘‘आओ देवरजी, कैसे आना हुआ.’’
‘‘भाभी, ट्रक ले कर प्रयागराज जा रहा था. फतेहपुर के ढाबे पर रुका, तो अचानक तुम्हारी याद आई तो मन मचल उठा. मैं ने पहले तो मन को मनाने की कोशिश की, जब मन नहीं माना तो यह सोच कर चला आया कि चल कर प्यारी भाभी के दीदार कर लूं. कभीकभी सोचता हूं कि इतनी सुंदर भाभी कालेकलूटे राजू भैया के पल्ले कैसे पड़ गई?’’
‘‘अपनाअपना नसीब है देवरजी, मेरी तकदीर में यही लिखा था.’’ सुलेखा ने लंबी सांस ले कर कहा.
सुलेखा के इस जवाब से रामराज को लगा कि उस का तीर सही निशाने पर लगा है. वह उस के एकदम करीब आ कर बोला, ‘‘नसीब अपने हाथ में होता है भाभी, मैं आप से प्यार करता हूं. मैं कोई पराया तो हूं नहीं. वैसे भी मैं न जाने कब से तुम्हारी खूबसूरती का दीवाना हूं.’’
‘‘देवरजी, यह दीवानापन छोड़ो और अब चुपचाप चले जाओ. कहीं वह आ गए तो पता नहीं क्या सोचेंगे.’’ सुलेखा ने उस की आंखों में झांकते हुए कहा.
रामराज ने उसे बांहों में भर कर कहा, ‘‘भाभी, मैं चला तो जाऊंगा, पर खाली हाथ नहीं जाऊंगा. आज तो तुम्हारा प्यार ले कर ही जाऊंगा.’’
सुलेखा को बांहों में भरते ही उस ने उस के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी थी. सुलेखा ने उस की इस हरकत का कोई विरोध नहीं किया. इस की वजह यह थी कि वह भी यही चाहती थी. उस ने मुसकराते हुए कहा, ‘‘भूखे भेडि़ए की तरह क्यों टूट पड़ रहे हो. थोड़ा सब्र से काम लो. दरवाजा खुला है. वैसे भी तुम जो कर रहे हो, वह ठीक नहीं है.’’
रामराज समझ गया कि सुलेखा को कोई आपत्ति नहीं है. इस का उस ने पूरा फायदा उठाया और अपने तथा सुलेखा के बीच की दूरियां मिटा दीं. इस तरह सुलेखा के कदम एक बार बहके तो बहकते ही चले गए. मौका मिलते ही रामराज सुलेखा के घर आ जाता. सुलेखा भी उस का हर तरह से सहयोग कर रही थी. इस की वजह यह थी कि वह उस के पति से हर मायने में इक्कीस था.
सुलेखा ने रामराज से अवैध रिश्ता बनाया तो वह उस की हर तमन्ना पूरी करने लगा. वह उस की आर्थिक मदद तो करता ही था, उस के लिए नई साडि़यां तथा अन्य सामान भी लाता था. राजू उस के आने पर कोई टोकाटाकी न करे, इस के लिए वह उसे मुफ्त में शराब पिलाता था.
सुलेखा और रामराज का यह अवैध संबंध चोरीछिपे सालों तक चलता रहा. आखिर कब तक उन का यह गलत संबंध छिपा रहता. वे समय के साथ लापरवाह होते गए. परिणामस्वरूप एक दिन राजू प्रसाद ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. फिर तो उसे समझते देर नहीं लगी कि उन के बीच यह खेल काफी दिनों से चल रहा है.
रामराज चूंकि उस का मौसेरा भाई था और उस से ज्यादा ताकतवर भी था, अत: राजू प्रसाद ने उस से सीधे टकराना उचित नहीं समझा. उस के जाने के बाद उस ने सुलेखा को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘‘शर्म आनी चाहिए तुम्हें यह सब करते हुए. एक बच्ची की मां होने के बाद तुम नीचता पर उतर आई हो.’’
इस के बाद जब दोनों में तूतूमैंमैं शुरू हुई तो बात बढ़ती गई. राजू को गुस्सा आ गया तो उस ने सुलेखा की जम कर पिटाई की. लेकिन इस पिटाई के बाद भी सुलेखा ने रामराज को नहीं छोड़ा. वह रामराज की इतनी दीवानी हो चुकी थी कि जब उसे घर में उस से मिलने का मौका नहीं मिलता तो वह किसी न किसी बहाने बाहर जा कर उस से मिलन कर लेती. जब इस का पता राजू प्रसाद को चलता तो वह शराब पी कर सुलेखा और रामराज को खूब गालियां बकता.
25 मार्च, 2021 की रात राजू प्रसाद ने एक बार फिर सुलेखा और रामराज को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया. रामराज तो भाग गया, लेकिन सुलेखा कहां जाती. राजू ने सुलेखा को बेतहाशा पीटा और जम कर गालियां सुनाईं.
होली के एक दिन पहले यानी 27 मार्च को भी राजू ने सुलेखा को बहुत पीटा. पीटने के बाद वह घर के बाहर शराब पीने चला गया. उस के जाने के बाद सुलेखा ने अपने प्रेमी रामराज से मोबाइल फोन पर बात की और उसे दुम दबा कर भाग जाने का उलाहना दिया. उस ने यह भी बताया कि राजू ने पीटपीट कर उस की देह स्याह कर दी है. अब वह उस का जुल्म और बरदाश्त नहीं करेगी. जल्द ही कोई रास्ता निकालो. अब वह उस से तभी मिलेगी, जब रास्ते का कांटा साफ हो जाएगा.
28 मार्च, 2021 को होली थी. रामराज बाइक से दोपहर 12 बजे राजू प्रसाद के घर जा पहुंचा. उस के मन में तो नफरत थी. लेकिन उस ने दिखावे के तौर पर राजू के पैर छुए और बोला, ‘‘भैया आज होली है. गले मिलने आया हूं. अपनी गलतियों की माफी भी मांग रहा हूं. हो सके तो मुझे माफ कर दो.’’
राजू प्रसाद ने एक नजर रामराज के चेहरे पर डाली और फिर उसे गले लगा लिया. इस के बाद दोनों बातचीत करने लगे. बातचीत में उलझा कर रामराज ने उसे शराब पीने के लिए राजी कर लिया. इस बीच रामराज ने सुलेखा को इस बात की जानकारी दे दी कि आज वह चुभने वाला कांटा निकाल फेंकेगा. इस के बाद रामराज ने राजू को अपनी बाइक पर बिठाया और निकल गया.
दूसरे दिन सुलेखा रोते हुए जेठ रामबाबू के घर पहुंची और उसे बताया कि राजू कल दोपहर से घर से गायब हैं, पता नहीं कहां चले गए. रात भर वह उन के लौटने का इंतजार करती रही. उन का पता लगाओ. उस का जी घबरा रहा है.
रामबाबू ने सुलेखा को शक की नजर से देखा, लेकिन उस ने आश्वासन दिया कि वह राजू को ढूंढेगा. इस के बाद रामबाबू ने राजू प्रसाद की खोज शराब के ठेकों, बस अड्डा व टैंपो स्टैंड पर की, पर उस का कुछ पता नहीं चला. नातेदारों के यहां भी वह नहीं गया था.
30 मार्च की सुबह 10 बजे रामबाबू को पता चला कि थरियांव थाने के हंसवा गांव के पास स्थित पीएनसी प्लांट के पीछे झाडि़यों में किसी युवक की लाश पड़ी है. यह पता चलते ही रामबाबू वहां पहुंचा. उस ने लाश देखी तो वह फफक पड़ा.
उस समय मौके पर थरियांव थानाप्रभारी नंद लाल, एसपी सतपाल, एडिशनल एसपी राजेश कुमार तथा डीएसपी अनिल कुमार मौजूद थे. पुलिस अधिकारी घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रहे थे. रामबाबू ने सुबकते हुए बताया कि लाश उस के छोटे भाई राजू प्रसाद साहू की है. वह होली वाले दिन से गायब था.
शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु फतेहपुर भिजवा दिया. इस के बाद एसपी सतपाल ने हत्या का परदाफाश करने तथा कातिलों को पकड़ने की जिम्मेदारी एएसपी राजेश कुमार को सौंपी. उन्होंने तब पुलिस टीम का गठन किया. इस टीम में इंसपेक्टर नंदलाल, एसआई उपदेश कुमार, ललित कुमार, महिला सिपाही प्रियंका, सरोज तथा सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार को शामिल किया गया.
पुलिस टीम ने मृतक के भाई रामबाबू से पूछताछ की तो उस ने बताया कि उस के भाई राजू प्रसाद की हत्या उस के मौसेरे भाई रामराज ने की है. वह बांदा जनपद के मर्का थाने के करौली गांव का रहने वाला है. हत्या में मृतक भाई की पत्नी सुलेखा का भी हाथ है. रामराज और सुलेखा के बीच नाजायज रिश्ता बन गया था. इस रिश्ते का विरोध राजू करता था.
यह जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने रामराज के मोबाइल फोन को सर्विलांस पर लगा दिया, जिस से उस की लोकेशन मलाका कस्बे की मिली. जांच से पता चला कि मलाका में रामराज का दोस्त नीरज पासवान रहता है. लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम ने 2 अप्रैल, 2021 की सुबह करीब 5 बजे नीरज पासवान के घर छापा मारा और रामराज तथा नीरज को गिरफ्तार कर लिया.
इस के बाद टीम ने सुबह 10 बजे सुलेखा को भी उस के घर से गिरफ्तार कर लिया. तीनों को थाना थरियांव लाया गया. पूछताछ में तीनों ने राजू की हत्या का जुर्म कबूल किया. यही नहीं, रामराज ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा खून सना पत्थर भी बरामद करा दिया.
रामराज ने पुलिस को बताया कि उस के और सुलेखा के बीच नाजायज रिश्ता था, जिस का विरोध राजू प्रसाद करता था और सुलेखा को मारतापीटता था. होली के एक दिन पहले भी राजू प्रसाद ने सुलेखा को जम कर पीटा था, जिस की शिकायत उस ने मोबाइल फोन पर की थी और बाधक बन रहे पति को मिटाने की बात कही थी.
इसी के बाद उस ने राजू प्रसाद की हत्या की योजना बनाई और अपनी योजना में दोस्त नीरज पासवान को भी शामिल कर लिया. नीरज फतेहपुर जनपद के गाजीपुर थाने के मलाका का रहने वाला था.
योजना के तहत वह होली वाले दिन बाइक से राजू प्रसाद के घर पहुंचा और उसे शराब पिलाने का लालच दे कर अपने दोस्त नीरज पासवान के घर मलाका लाया. यहां पर उन्होंने शराब पी और खाना खाया. मलाका में शराब पीने के बाद वह, नीरज और राजू प्रसाद मोटरसाइकिल से घूमने निकले.
वह बाइक से हुसैनगंज, छिविलहा, हथगाम होते हुए पीएनसी प्लांट पहुंचे. प्लांट के पीछे बैठ कर उस ने राजू प्रसाद को फिर शराब पिलाई. इस के बाद राजू प्रसाद जब नशे में अर्धबेहोश हो गया तो उस ने नीरज की मदद से पत्थर से सिर कूंच कर राजू प्रसाद की हत्या कर दी और वापस मलाका आ गए, जहां से पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
थानाप्रभारी नंदलाल ने बयान दर्ज करने के बाद मृतक के भाई रामबाबू की तहरीर पर भादंवि की धारा 302/201 के तहत सुलेखा, रामराज व नीरज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली तथा उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
3 अप्रैल, 2021 को थाना थरियांव पुलिस ने अभियुक्त रामराज, नीरज व सुलेखा को फतेहपुर की कोर्ट में पेश किया, जहां से उन तीनों को जिला जेल भेज दिया गया.
—कथा पुलिस सूत्रों पर आधारित