सूचना पा कर थानेदार बृजेश शुक्ल पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंच गए. रागिनी की हत्या की सूचना मिलते ही गांव वाले और जितेंद्र दूबे के जानने वाले अस्पताल पहुंचने लगे. उन का गुस्सा पुलिस वालों पर निकल रहा था. वे पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे.
स्थिति को संभाल पाना पुलिस वालों के लिए मुश्किल हो रहा था. जैसेतैसे स्थिति पर काबू पाया जा सका. भीड़ को अलग कर के पुलिस ने कानूनी काररवाई शुरू कर दी. सब से पहले उन्होंने लाश का मुआयना किया. हत्यारों ने रागिनी के गले पर चाकू से वार कर के उसे मौत के घाट उतारा था.
थानेदार शुक्ल ने शव का पंचनामा भर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. उस के बाद एकमात्र चश्मदीद गवाह सिया से हत्यारों के बारे में पूछताछ की. सिया हत्यारों को पहचाती थी. उस ने थानेदार को उन के बारे में सब कुछ बता दिया.
हत्यारे बजहां गांव के रहने वाले ग्राम प्रधान कृपाशंकर तिवारी का बेटा आदित्य तिवारी उर्फ प्रिंस, भतीजे सोनू तिवारी, नीरज तिवारी और दीपू यादव थे. चाकू से वार प्रिंस ने किया था और उस की मदद सोनू, नीरज और दीपू ने की थी.
सिया ने जो बयान पुलिस को दिया उस के अनुसार मामला कुछ इस तरह था. प्रधान का बेटा प्रिंस सालों से रागिनी को तंग कर रहा था. वह रागिनी से तथाकथित एकतरफा प्रेम करता था, लेकिन रागिनी उसे पसंद नहीं करती थी. रागिनी ने प्रिंस की हरकतों पर कोई तवज्जो नहीं दी, तो वह ओछी हरकतों पर उतर आया. वह रागिनी को रास्ते में आतेजाते छेड़ने लगा.
वह भद्देभद्दे कमेंट करता था. लेकिन रागिनी ने उसे पलट कर जवाब नहीं दिया. वह उस की हरकतों को बरदाश्त करती रही. पर जब पानी सिर के ऊपर से गुजरने लगा तो उस ने अपने घर वालों को प्रिंस की हरकतों के बारे में बता दिया.
बेटी की परेशानी सुन कर जितेंद्र को दुख भी हुआ और क्रोध भी आया. बात बेटी के मानसम्मान से जुड़ी थी. वह इतनी बड़ी बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते थे. जितेंद्र उसी समय शिकायत ले कर ग्रामप्रधान कृपाशंकर तिवारी के घर जा पहुंचे.
कृपाशंकर घर पर ही मिल गया. जितेंद्र दूबे ने उस के बेटे की ओछी हरकतों का पिटारा उस के सामने खोल दिया. लेकिन प्रधान ने उन की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया, उलटे उन्हें ही डांटडपट कर वहां से भगा दिया. जितेंद्र अपना सा मुंह ले कर घर लौट आए.
जाहिर है इस का परिणाम उलटा ही निकलना था. शाम को आवारागर्दी कर के घर लौटे बेटे से कृपाशंकर ने पूछा कि बांसडीह के पंडित जितेंद्र तुम्हारी शिकायत ले कर आए थे. तुम उन की बेटी को आतेजाते छेड़ते हो, तंग करते हो.
इस पर प्रिंस ने सफाई दी कि यह सब झूठ है. मैं ने किसी के साथ कोई बदसलूकी नहीं की. मैं तो उस की बेटी को जानता तक नहीं, छेड़ने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. पंडित मुझे बदनाम करने के लिए झूठ बोल रहा है.
उस समय प्रिंस ने पिता की आंखों में धूल झोंक कर खुद को बचा लिया. उस के पिता ने उस की बातों पर यकीन भी कर लिया. पैसे और ताकत के गुरूर में अंधे पिता को बेटे की करतूत दिखाई नहीं दी. इस के बाद प्रिंस को रागिनी मामूली सी लड़की लगने लगी.
गुस्से में उस ने रागिनी से बदला लेने की ठान ली. रागिनी ने यह बात अपने घर में क्यों बताई और उस का पिता जितेंद्र दूबे शिकायत ले कर उस के पिता के पास क्यों गया, दोनों ही बातें प्रिंस को कचोट रही थीं. आखिरकार प्रिंस ने वही किया, जो उस ने करने की ठान ली थी.
बहरहाल, थानेदार बृजेश शुक्ल ने जितेंद्र दूबे की तहरीर पर 5 नामजद आरोपियों आदित्य उर्फ प्रिंस, ग्रामप्रधान कृपाशंकर तिवारी, उन के दोनों भतीजों सोनू तिवारी व नीरज तिवारी तथा दीपू यादव के खिलाफ हत्या व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
मामला बेहद गंभीर और दिल दहला देने वाला था. दिनदहाड़े हुई घटना से पूरा इलाका थर्रा उठा था. एसपी सुजाता सिंह इस मामले को ले कर बेहद गंभीर थीं. उन्होंने अपराधियों को गिरफ्तार करने के सख्त आदेश दिए.
कप्तान का आदेश मिलते ही थानेदार बृजेश शुक्ल और उन की पुलिस टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कमर कस ली. फलस्वरूप जिले से सटे उन बाहरी इलाकों की चारों ओर से नाकाबंदी कर दी गई, जो दूसरे जिलों में जा कर खुलते थे.
अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस मुस्तैद थी. जल्दी ही पुलिस को इस का लाभ भी मिल गया. बलिया से हो कर गोरखपुर जाने वाली रोड पर 2 आरोपी आदित्य तिवारी उर्फ प्रिंस और दीपू यादव उस समय पुलिस के हत्थे चढ़ गए जब वे जिला छोड़ कर गोरखपुर भाग रहे थे.
पुलिस दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों को ले कर थाना बांसडीह रोड पहुंची और उन से रागिनी दूबे हत्याकांड की गहनता से पूछताछ की. पहले तो प्रधान के बेटे प्रिंस ने अपने पिता की ताकत की धौंस झाड़ी, अकड़ भी दिखाई, लेकिन पुलिस की अकड़ के सामने उस की अकड़ ढीली पड़ गई.
आखिरकार दोनों ने पुलिस के सामने अपने घुटने टेक दिए और अपना जुर्म कबूल कर लिया. बाकी के तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे. यह 10 अगस्त, 2017 की बात है.
आदित्य तिवारी उर्फ प्रिंस और दीपू यादव से पुलिसिया पूछताछ और बयानों के आधार पर दिल दहला देने वाली घटना की जो कहानी सामने आई, वह मानव मन को झिंझोड़ देने वाली थी.
55 वर्षीय जितेंद्र दूबे मूलत: बलिया जिले के गांव बांसडीह के रहने वाले थे. उन का 6 सदस्यों का भरापूरा परिवार था. पतिपत्नी और 4 बच्चे, जिन में 3 बेटियां नेहा, रागिनी और सिया व 1 बेटा अमन था. जितेंद्र निजी व्यवसाय से अपने परिवार का भरणपोषण करते थे. उन का परिवार खुशहाल था और मजे से जी रहा था.
जितेंद्र दूबे ने अपने बच्चों में संस्कार, आदर्श और मानमर्यादा कूटकूट कर भरी थी. बांसडीह के लोग उन की बेटियों की मिसाल देते थे. उन की बेटियां न तो बेवजह किसी के घर उठतीबैठती थीं और न ही फालतू में गप्पें लड़ाती थीं.
अगले भाग में पढ़ें- प्रिंस को रागिनी को देखे बिना चैन नहीं मिलता था.