घटना 27 जुलाई, 2018 की है. उस दिन कोर्ट में शीलेश की पत्नी नलिनी के बयान होने थे. शीलेश तो कोर्ट जाने के लिए तैयार हो गया था, नलिनी तैयार हो रही थी. शीलेश पत्नी से जल्द तैयार होने की कह कर किराए की गाड़ी लेने के लिए चला गया.
उस समय दोपहर के 12 बजे बजने वाले थे. थोड़ी देर बाद शीलेश जब घर वापस आया तो उस ने पत्नी को आवाज दी, ‘‘नलिनी, गाड़ी आ गई है, जल्दी आ जाओ.’’
आवाज देने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह अंदर कमरे में गया. वहां का दृश्य देखते ही उस के होश उड़ गए, मुंह से चीख निकल गई. नलिनी पंखे पर फंदा लगा कर लटकी हुई थी. वह जोरजोर से रोने लगा. उस के रोने की आवाज सुन कर आसपास के लोग आ गए. पत्नी की सांस चल रही है या नहीं, जानने के लिए शीलेश ने लोगों की मदद से नलिनी को फंदे से नीचे उतारा. लेकिन तब तक उस की मौत हो चुकी थी.
किसी ने इस की सूचना थाना जसराना को दे दी. सूचना मिलने पर थानाप्रभारी मुनीश चंद्र और सीओ प्रेमप्रकाश यादव मौके पर पहुंच गए. कमरे से कोई सुसाइड नोट वगैरह नहीं मिला. पुलिस ने शव का निरीक्षण करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया.
इस के बाद पुलिस ने मृतका के घर वालों से बात की तो पति शीलेश ने आरोप लगाया कि अगर पुलिस समय रहते काररवाई करती तो नलिनी को शायद आत्महत्या नहीं करनी पड़ती. इस के लिए गुनहगार वे लोग भी हैं, जिन के खिलाफ नलिनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के थाना जसराना का एक गांव है औरंगाबाद. शीलेश चंद्र अपनी पत्नी नलिनी और 10 साल के बेटे के साथ इसी गांव में रहता था. उस ने घर में ही परचून की दुकान खोल रखी थी, इस के अलावा वह जीवनबीमा का काम भी करता था. इस सब से उसे अच्छीखासी आमदनी हो रही थी.
नलिनी ग्रैजुएट थी. साल 2015 में उस ने ग्रामप्रधान का चुनाव लड़ा था. चुनाव के समय गांव के ही अमित उर्फ छटंकी ने नलिनी का पूरा चुनावी प्रबंधन देखा था और हर तरह से सहयोग भी किया था. गांव के रिश्ते से अमित नलिनी को चाची कहता था.
चुनाव के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं. चुनाव में नलिनी कुछ वोटों के अंतर से हार भले ही गई थी, लेकिन इस बीच उस के अमित से अवैध संबंध बन गए थे.
कहने को 24 साल का अमित नलिनी से उम्र में 12 साल छोटा था, लेकिन वह अच्छी कदकाठी का गबरू जवान था. नलिनी भी हंसमुख व चंचल स्वभाव की आकर्षक नैननक्श वाली महिला थी.
घातक रिश्ता नलिनी और अमित का
अमित के 5 भाई थे. इन में से 4 भाई शहर में रह कर अपना काम कर रहे थे, जबकि अमित गांव में अपने बड़े भाई के साथ रहता था. अमित अपने भाइयों में सब से छोटा था. इसी वजह से सब प्यार से उसे छटंकी कहते थे. नलिनी और अमित दोनों एकदूसरे के प्यार में इस तरह डूबे कि उन्हें घर व गांव वालों का कोई डर ही नहीं रहा.
गुजरते समय के साथ दोनों के संबंध गहरे होते गए. शीलेश जब बीमा के काम से बाहर चला जाता, तो अमित चाची के घर पहुंच जाता. अमित ने होशियारी यह दिखाई कि नलिनी के साथ बिताए अंतरंग क्षणों को उस ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया था.
नलिनी अमित को दिलोजान से चाहती थी. यह सिलसिला पिछले लगभग 4 सालों से चल रहा था. अवैध संबंध भला किसी के छिपे हैं जो इन के छिप जाते. कानाफूसी से होते हुए यह खबर पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई.
शीलेश पत्नी पर बहुत विश्वास करता था. जब उसे पत्नी के बारे में पता लगा तो वह तिलमिला गया. गुस्से में उस का खून खौल उठा. उस ने पत्नी को जम कर खरीखोटी सुनाने के साथ ही अमित को भी बुराभला कहते हुए अपने घर न आने की सख्त हिदायत दे दी.
इसी बात को ले कर 16 जून, 2018 को शीलेश और अमित में विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक हो गई. मामला बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग की काररवाई की. इस मामले में अमित गिरफ्तार भी हुआ. जमानत के बाद उस ने मन ही मन एक खतरनाक निर्णय ले लिया था.
अमित ने अपने मोबाइल से नलिनी के कई अश्लील फोटो खींचे थे. साथ ही कई वीडियो भी बना रखी थीं. उस ने शीलेश को दबाव में लेने और सबक सिखाने के लिए सोशल मीडिया पर नलिनी के अश्लील फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. वायरल हुए वीडियो और फोटो वाट्सऐप और फेसबुक के जरिए दोनों के परिवारों तक पहुंच गए.
फोटो और वीडियो देख कर घर वालों के होश उड़ गए. उधर गांव के युवक अश्लील वीडियो व फोटो मोबाइल पर देख कर मजे लेने के साथ ही शीलेश के ऊपर फब्तियां भी कसने लगे. इस के चलते पतिपत्नी का घर से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया.
शीलेश खून का घूंट पी कर रह गया. आखिर उस ने अमित व उस के साथियों के खिलाफ 20 जून, 2018 को थाना जसराना में मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. पुलिस ने इस मामले में दिलचस्पी न ले कर पहले जांच कर के रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही.
आरोपियों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
लोगों की फब्तियों से शीलेश और नलिनी गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहे थे. आखिर किसी की सिफािरश के बाद पुलिस ने 16 जुलाई को अमित उर्फ छटंकी, अनिल व उस के भाई जितेंद्र के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया. दबाव में पुलिस ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली लेकिन उस ने आरोपियों के खिलाफ काररवाई नहीं की.
आरोपी खुले में ऐसे ही घूमते रहे. इस पर शीलेश और नलिनी ने उच्चाधिकारियों के औफिसों के कई चक्कर लगाए. इस के बाद थाना पुलिस ने नलिनी के आत्महत्या करने से 4 दिन पहले यानी 23 जुलाई, 2018 को नलिनी को बयान देने के लिए थाने बुलाया. उस के बयान के बाद 24 जुलाई को पुलिस ने उस का मैडिकल कराया.
पीडि़ता के बयानों के आधार पर मुकदमे में पुलिस ने गैंगरेप की धारा भी जोड़ दी. 27 जुलाई को पीडि़ता के कोर्ट में बयान होने थे. लेकिन वह बयान देने के लिए कोर्ट जाने को तैयार नहीं थी. जबकि पति आरोपियों के खिलाफ बयान देने का दबाव डाल रहा था.
काफी दबाव के बाद वह कोर्ट जाने के लिए तैयार हुई. 27 जुलाई को शीलेश और नलिनी ने कोर्ट जाने की तैयारी कर ली थी. इस के लिए शीलेश किराए की गाड़ी लेने गया था. जब वह लौट कर आया तो उसे नलिनी पंखे से लटकी मिली.
शीलेश का कहना है कि उस के गाड़ी लेने के लिए जाने के बाद नलिनी ऊहापोह में फंस गई होगी. क्योंकि गांव में उस की बहुत बदनामी हो चुकी थी, वह पड़ोसियों और घर वालों से आंखें नहीं मिला पा रही थी. उसे एक तरफ कुआं तो दूसरी तरफ खाई दिखाई दे रही थी. वह अमित के विरुद्ध कोर्ट में बयान नहीं देना चाहती थी. लेकिन अमित से प्यार के चलते हो रही बदनामी से वह पूरी तरह टूट चुकी थी.
पीडि़ता के पति शीलेश ने पत्नी द्वारा आत्महत्या करने पर तीनों आरोपियों पर पत्नी के साथ दुष्कर्म करने, उस के अश्लील वीडियो व फोटो बना कर वायरल करने तथा ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया. उस ने कहा कि आरोपी और उन के परिजन उसे व नलिनी को धमकी दे रहे थे कि वह अपनी रिपोर्ट वापस ले लें, नहीं तो अंजाम और ज्यादा खतरनाक होगा.
उस का आरोप था कि पुलिस समय से काररवाई करती तो नलिनी को आत्महत्या के लिए बाध्य नहीं होना पड़ता. जब मीडिया में पुलिस की लापरवाही वाली बात आई तो पुलिस उच्चाधिकारी हरकत में आए. उच्चाधिकारियों ने इस मामले की अलग से जांच बैठा दी.
थानाप्रभारी मुनीश चंद्र और इस मामले की विवेचना कर रहे इंसपेक्टर सोमपाल सिंह सैनी तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गए. मुख्य आरोपी अमित पर दबाव बनाने के लिए पुलिस उस की भाभी रामप्यारी और बहनोई को थाने ले आई. बाद में बहनोई को थाने से छोड़ दिया गया.
आरोपी अमित ने भी की आत्महत्या
पीडि़ता द्वारा आत्महत्या किए अभी 12 घंटे ही बीते थे. उस का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंच भी नहीं पहुंच पाया था कि 28 जुलाई, 2018 की रात में रेप के मुख्य आरोपी अमित उर्फ छटंकी ने भी अपने घर के बरामदे में पड़े लोहे के जाल पर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.
29 जुलाई की सुबह जब गांव वाले सो कर उठे तो उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. इस से गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस थाने से अमित की भाभी रामप्यारी को ले कर गांव पहुंच गई.
पुलिस ने अमित के शव को फंदे से उतार कर जरूरी काररवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया. अमित के पास से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया, जिस में लिखा था कि मेरी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है.
नलिनी ने मेरे लिए जान दी है. मैं भी उस के लिए जान दे रहा हूं. मेरी जान मुझे मिस कर रही है. मैं आ रहा हूं सनम. उस ने सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि अनिल और उस का भाई जितेंद्र बेकुसूर हैं. सोशल साइट पर फोटो और वीडियो मैं ने ही वायरल किए थे.
रामप्यारी ने बताया कि सोशल साइट पर अश्लील फोटो नलिनी के पति शीलेश और अमित ने डाले थे. गांव के ही एक व्यक्ति के घर पर नलिनी के पति, देवर व गांव के कुछ लोगों की मीटिंग हुई थी. उस का आरोप था कि नलिनी को इन लोगों ने ही मारा है. मरने के बाद उसे पहले फंदे पर लटकाया फिर फंदे से उतार कर शोर मचा दिया गया.
रामप्यारी ने आगे बताया कि उस दिन इन लोगों ने हमारे साथ मारपीट के अलावा घर में आगजनी भी की. अमित के भाई वीर सिंह ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि नलिनी से अमित के संबंध पिछले 4 साल से थे. वह अमित से पैसे लेती रहती थी, इसलिए उस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराना चाहती थी.
दबाव में उस ने रिपोर्ट तो लिखवा दी लेकिन वह उस के खिलाफ कोर्ट में बयान देने को मना कर रही थी, पर उस का पति गवाही देने के लिए उस पर दबाव डाल रहा था. नलिनी की मौत के बाद उस के पति, देवर व अन्य लोगों ने अमित को फंदे पर लटका कर उस की हत्या कर दी.
अमित द्वारा आत्महत्या कर लेने की सूचना पा कर एसएसपी सचिंद्र पटेल, एसपी (ग्रामीण) महेंद्र सिंह और कुछ देर बाद आईजी (आगरा रेंज) राजा श्रीवास्तव भी गांव पहुंच गए. तब तक मामले ने तूल पकड़ लिया था.
ग्रामीणों में भी आक्रोश था. गांव वालों का आरोप था कि नलिनी की मौत के बाद पुलिस दबिश दे कर आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने का दावा कर रही थी, किसी की गिरफ्तारी तो हुई नहीं, उलटे आरोपी ने अपने ही मकान में गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली.
आखिर पुलिस के दबिश देने के दावे में कितनी सच्चाई थी? आईजी ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर नलिनी और अमित के घर वालों व ग्रामीणों से बात की.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही की जानकारी मिल चुकी थी. आईजी राजा श्रीवास्तव के निर्देश पर एसएसपी सचिंद्र पटेल ने मामले को गंभीरता से ले कर थानाप्रभारी मुनीश चंद्र और विवेचक इंसपेक्टर सोमपाल सिंह सैनी के विरुद्ध काररवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर दिया.
फिरोजाबाद के थाना उत्तर में तैनात अतिरिक्त थानाप्रभारी रणवीर सिंह को जसराना का थानाप्रभारी नियुक्त किया गया. एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है. गांव में बने तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई.
आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला
इस मामले में अमित के भाई ताराचंद, नलिनी के पति शीलेश और देवर के अलावा गांव के ही 2 अन्य लोगों के खिलाफ अमित को आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज हुआ. इस संबंध में एसपी (ग्रामीण) महेंद्र सिंह का कहना था कि जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ काररवाई होगी. उधर नए थानाप्रभारी रणवीर सिंह ने फोटो व वीडियो वायरल करने में सहयोगी रहे 2 सगे भाइयों अनिल और जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. उन से पूछताछ करने के बाद उन्हें अदालत में पेश कर जेल भेज दिया.
नलिनी के पति से झगड़ा होने के बाद अगर अमित संयम से काम लेता और बदला लेने के लिए फोटो और वीडियो वायरल करने जैसा गलत कदम न उठाता तो नलिनी और उसे आत्महत्या करने को बाध्य न होना पड़ता. गुस्से के वशीभूत अमित ने जो कदम उठाया, देखा जाए तो वह आत्मघाती था. अमित का यह कदम नलिनी और खुद उस के लिए फांसी का फंदा बन गया.
– कथा में पीडि़ता व उस के पति के नाम परिवर्तित हैं