3 Top Bollywood Actress : तीन मशहूर अभिनेत्रियों की खौफनाक मौत की कहानी आपको हैरान कर देगी. इन घटनाओं में रहस्यमयी परिस्थितियों और उनकी मौत के पीछे का खुलासा आपको चौंका देगा. जानें इन 3 Top Bollywood Actress की कहानी को चरणबद्ध तरीके से
Jiah Khan : लव स्टोरी से हत्या तक की अनसुलझी कहानी
यों माना जाता है कि जिया खान ने आत्महत्या की थी, लेकिन ऐसा अभिनेत्री की मां का ऐसा मानना नहीं था. उन का मानना था कि जिया की हत्या कराई गई है और यह हत्या उस के बौयफ्रैंड सूरज पंचोली के इशारे पर की गई थी. हालांकि इस के बाद पुलिस ने सूरज पंचोली को अरेस्ट कर लिया मगर पुख्ता सुबूत नहीं मिलने पर बाद में उसे रिहा कर दिया गया. मामला कोर्ट में भी चला मगर 10 साल बाद सूरज पंचोली को रिहा कर दिया गया.
पूरी एक्ट्रेस से जुड़ी स्टोरी को जानने के लिए यहां क्लिक करें
फिल्म हीर रांझा की Actress प्रिया राजवंश : महंगी पड़ी शादीशुदा से प्यार
दमदार अभिनय और संवाद से दर्शकों में मशहूर रहे अभिनेता राजकुमार की फिल्म 'हीर रांझा' को लोग आज भी याद करते हैं. इस फिल्म में जितनी हसीन ऐक्ट्रैस Actress थी, उस की लाइफ उतनी ही मुश्किलभरी थी. इस ऐक्ट्रैस की रियल लाइफ स्टोरी सुन कर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है. यह हीरोइन थी बौलीवुड की प्रिया राजवंश जो उस समय खूबसूरत हीरोइनों में शामिल थी. यही नहीं, प्रिया ने 70 के दशक में अपनी बेहतरीन अदाकारी से 3 Top Bollywood Actress बौलीवुड फिल्मों पर खूब राज किया था.