कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आर्या की बेटी अरु परफार्मेंस करना चाहती है, पर आर्या मना करती है कि घर से बाहर जाना ठीक नहीं है, लेकिन अरु कहती है कि वह यह परफार्मेंस अपने डैड के लिए करना चाहती है, तब आर्या मान जाती है और वीडियो कौन्फ्रैंसिंग द्वारा परफार्मेंस की व्यवस्था करवा देती है. अरु की भूमिका विरति बघानी ने निभाई है. यहां उस का काम तो ज्यादा नहीं है, पर वह आकर्षक चेहरे वाली है.

किस ने रची कंसाइनमेंट चुराने की साजिश

अगले दिन आर्या का कंसाइनमेंट निकलने वाला था और आर्या अपने पूरे परिवार के साथ केडिया के यहां उस की तेरहवीं में जाती है. आर्या रूप को फोन कर के पूछती है कि अपडेट क्या है. रूप बताती है कि ट्रांसपोर्ट निकलने को तैयार है.

आर्या संपत से कहती है कि मुझे हर आधे घंटे में अपडेट करते रहना. संपत का रोल विश्वजीत प्रधान ने निभाया है. पुराना कलाकार होते हुए भी वह अपना काम ऐसा नहीं कर सका कि दर्शकों पर प्रभाव छोड़ सके.

आर्या अंदर केडिया को श्रद्धांजलि देने जाती है, जहां उसे माया मिलती है और वह कहती है कि यह हमला सूरज ने करवाया था. नंदिनी को मारने के बाद वह बहुत डरी हुई है, जिस की वजह से वह अपनी गैलरी पर ध्यान भी नहीं दे पा रही है. माया की भूमिका माया सराओ ने निभाई है. तब आर्या उसे भरोसा दिलाती है कि उसे और उस के बेटे अप्पू को कुछ नहीं होने पाएगा.

Aarya-sushmita-acp

कंसाइनमेंट वाला ट्रक निकलने के बाद आर्या संपत से उस पर नजर रखने को कहती है, साथ ही केडिया की मां को आश्वासन देती है कि वह उस के बेटे की मौत का बदला जरूर लेगी. सूरज प्रताप से कहता है कि रूप के निकलते ही उस का अपहरण कर लेना. अस्पताल में डाक्टर रूप को एक गोली देती है और कहती है कि इसे खाते ही अबौर्शन का प्रोसेस शुरू हो जाएगा, लेकिन बीर का मैसेज आते ही रूप टैबलेट फेंक देती है. बीर आर्या का बेटा है, जिस की भूमिका में वीरेन वजीरानी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...