द किल प्वाइंट: यह एक अमेरिकी टेलीविजन सीरीज है, जिस में इराक में सेवा से लौटे अमेरिकी नौसैनिकों के एक समूह की कहानी दिखाई गई है. वे जो पीट्सबर्ग में थ्री रिवर बैंक शाखा की एक बड़ी बैंक डकैती को अंजाम देने का काम करते हैं.

कहानी के अनुसार इस में जेक मिस्टर वुल्फ  मेंडेज, मरीन काप्र्स में एक पूर्व सार्जेंट और उस के लोग एक सैन्य पलटन हैं. उन्होंने इराक और अफगानिस्तान में युद्ध अभियानों में भाग लिया था. वे एक बैंक को लूट लेते हैं.

kill-point-series

भागने के लिए जैसे ही वे कार की ओर जाते हैं, उन पर बन जाते हैं. सीरीज को एरिका गारसिया ने क्रिएट किया है. इस में मुख्य भूमिकाएं निभाने वालों में जियानकारलो एस्पोसितो, रफस सेवेल, पैज वेगा, रोसालीन एलबे शामिल हैं.

एवरीबडी लव्स डायमंड्स: अमेजन प्राइम पर देखी जाने वाली यह वेब सीरीज फरवरी 2003 में हुई एक वास्तविक घटना पर आधारित है. इस की कहानी डकैतियों के इतिहास में सब से बड़ी हीरे की डकैती के इर्दगिर्द घूमती है, जिसे आपराधिक मास्टरमाइंड लियोनार्डो नोटारबार्टोलो ने अंजाम दिया था.

तब अनुमान लगाया गया था कि लूट की कीमत सौ मिलियन डालर से अधिक थी, लेकिन अजीब बात है कि इसे कभी भी बरामद नहीं किया गया.

नोटारबार्टोलो को 10 साल की सजा तब की परिस्थितियों के सबूतों के आधार पर सुनाई गई थी. इस सजा के 4 साल बाद उसे पैरोल पर रिहा किया गया था, लेकिन पैरोल की शर्तों को पूरा नहीं करने के कारण उसे 2011 में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और 2017 में रिहा किया गया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 12 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...