बौलीवुड (Bollywood) के सुपरस्टार एक्टर सैफ अली (Saif Ali Khan) खान पर हुए हमले ने पूरे देश को हैरान कर दिया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने हमलावर को पकड़ने के लिए 35 टीमों को जांच में लगाया और जल्द से जल्द आरोपी को गिरप्तार करने का आदेश दिया.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस आरोपी को पकड़ने के लिए एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर सीनियर पुलिस अधिकारी दया नायक को कमान सौंपी गई. इसके बाद सैफ के आरोपी को मुंबई के नजदीक ठाणे से पकड़ा जाता है. अपराधी मुंबई के कसारवडवली इलाके में झाड़ियों के बीच छुपकर बैठा हुआ था.
पुलिस के अनुसार, आरोपी वहां रह रहे मजदूरों के बीच रूका हुआ था. इस आरोपी ने एक साल पहले मजदूरों के बीच में काम किया था. आरोपी का नाम मोहम्मद अलियान उर्फ बीजे है लेकिन जब पुलिस ने अपराधी से पुछताछ की तो उसने अपना फर्जी नाम विजय दास बीजे बताया. इस आरोपी ने कई और भी फर्जी नाम बताए जिसमें बिजॉय दास और विजय दास भी शामिल है. इतना ही नहीं इसने खुद को कभी मोहम्मद इलियास तो कभी मोहम्मद सज्जाद तो कभी मोहम्मद आलियान बताया. पुलिस के मुताबिक इस आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
यह आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पुलिस को शक है कि आरोपी बांग्लादेशी है और अवैध रूप से भारत में आकर रह रहा है. पुलिस सैफ के आरोपी से पूछताछ के बात इस हमले को लेकर और भी जानकारियां जुटा रही है.
केवल 30 साल का है सैफ का हमलावार
मुंबई पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस आरोपी का नाम शरीफूल इस्लाम शहजाद है. इसकी उम्र करीब 30 साल है. पुलिस का मानना है कि इसके पास भारतीय होने का कोई साक्ष्य नहीं मिला. ऐसा लगता है कि ये अवैध रूप से भारत में आकर रह रहा है. यह 6 महीने पहले मुंबई आया और बाद में मुंबई के बाहर रहने लगा दोबारा 15 दिन पहले ही मुंबई लौटा है. मुंबई में आरोपी हाउसकीपिंग का काम कर रहा था. चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था.