कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

निर्देशक: भूषण पटेल

निर्माता: मीका सिंह, विक्रम भट्ट

लेखक: विक्रम भट्ट

छायांकन: शैलेश कुमार सिंह, अरविंद गुप्ता, गैरी केंट

कलाकार: बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, सुयश राय, सोनाली राउत, नताशा सूरी, नितिन अरोरा

ओटीटी: एमएक्स प्लेयर

सस्पेंस थ्रिलर (Suspense thriller) और हौरर (Horror) फिल्मों के जानेमाने निर्देशक विक्रम भट्ट ने बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और उस के हसबैंड करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की रियल लाइफ केमिस्ट्री को ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform)  पर दिखाने की कोशिश की है. विक्रम भट्ट बौलीवुड का बड़ा नाम है. लगभग 30 साल के अपने करिअर में उस ने ‘गुलाम’, ‘राज’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘1920’ जैसी कई ब्लौकबस्टर फिल्मों का निर्देशन किया है.

अगर उस की फिल्मोग्राफी पर एक नजर डाली जाए तो साफ दिखता है कि थ्रिलर और हौरर फिल्मों में उस का खासा लगाव रहा है. इसलिए जब उस की लिखी वेब सीरीज ‘डेंजरस’ (Dangerous) का ट्रेलर लौंच हुआ तो सोशल मीडिया पर लोगों का उत्साह देखने लायक था. ‘डेंजरस’ वेब सीरीज (‘Dangerous’ Web Series) में अपहरण, फिरौती, बदला, अविश्वास और प्यार समेत कई बातों को क्राइम, सस्पेंस और थ्रिलर की शक्ल देने की कोशिश की गई है.

डायरेक्टर भूषण पटेल के निर्देशन में बनी एमएक्स प्लेयर (MX Player) की वेब सीरीज ‘डेंजरस’ कहानी है पुलिस औफिसर नेहा सिंह की. विदेश में शूट हुई इस वेब सीरीज में उसे एक करोड़पति बिजनैसमैन आदित्य धनराज की लापता बीवी दीया धनराज की किडनैपिंग का केस सुलझाना होता है.

सीरीज में नेहा सिंह की भूमिका बिपाशा बसु और दीया धनराज की भूमिका सोनाली राउत (Sonali Raut) ने निभाई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में दीया अचानक किडनैप हो जाती है. नेहा जब आदित्य धनराज के घर पहुंचती है तो उसे देख कर चौंक जाती है. वह इसलिए क्योंकि दोनों शादी से पहले एकदूसरे के साथ रिलेशन में थे.

दीया के साथ उस के ड्राइवर और आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर) के दोस्त विशाल (सुयश राय) का भी कोई अतापता नहीं है. क्या दीया की गुमशुदगी में विशाल का हाथ है? क्या दोनों किसी हादसे का शिकार हो गए हैं? नेहा और उस की टीम इन सवालों पर गौर कर रही होती है कि तभी विशाल जख्मी हालत में एक हौस्पिटल में पाया जाता है. इसी दौरान आदित्य के फोन पर किडनैपर की काल आती है और कहानी एक नया ट्विस्ट ले लेती है.

लेकिन यह ट्विस्ट तो सिर्फ शुरुआत है. ‘डेंजरस’ की कहानी में ऐसे कई ट्विस्ट हैं, जो आप को आखिरी मिनट तक बांधे रखते हैं. सीरीज की स्क्रिप्ट काबिलेतारीफ है. कहानी हर वक्त दर्शकों की सोच से 2 कदम आगे चलती है और शक की सुई लगातार एक किरदार से दूसरे किरदार की तरफ घूमती रहती है. लेकिन असली मुलजिम कौन है, इस का पता तो आप को सीरीज देख कर ही चलता है.

रंग जमा गई पतिपत्नी की कैमिस्ट्री

वेब सीरीज ‘डेंजरस’ के निर्माता जानेमाने सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर मीका सिंह हैं. मीका ने सीरीज में 4 गाने भी गाए हैं. मुख्य किरदार निभाए हैं रियल लाइफ जोड़ी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने.

गौरतलब है कि 2016 में अपनी शादी के बाद बिपाशा और करण ने पहली बार इस सीरीज में एक साथ काम किया है. दोनों की औन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को और खासकर उन के फैंस को काफी पसंद आएगी.

शो की कास्ट में सुयश राय, सोनाली राउत, नताशा सूरी और नितिन अरोरा भी शामिल हैं और इन सभी ने अपनेअपने किरदारों को बखूबी निभाया है. कई लोगों ने तो सीरीज के सारे एपिसोड बिंज वाच भी कर डाले हैं. लेकिन इस में उन की कोई गलती नहीं है. शो का सस्पेंस ही कुछ ऐसा है कि एक बार देखना शुरू करने के बाद रुकना मुश्किल है.

लंबे अरसे के बाद परदे पर वापसी करने वाली बिपाशा बसु के साथ ‘डेंजरस’ वेब सीरीज में उस का पति करण सिंह ग्रोवर भी प्रमुख भूमिका में है. 7 एपिसोड वाली इस सीरीज में सब से प्रभावी करण सिंह ग्रोवर ही है. यह वेब सीरीज काफी दिलचस्प है और बिपाशा-करण ने अपनी ऐक्टिंग से भी फैंस का दिल जीता है.वहीं इस वेब सीरीज में सब से जबरदस्त है बिपाशा का हौट अवतार, जिस के लिए वह जानी जाती है.

एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने बताया था कि इंटीमेट सीन शूट करने से पहले वह काफी परेशान हो जाती है और इसी वजह से उसे ऐसे सीन शूट करने से डर लगता था, मगर यही सीन जब करण के साथ शूट होते हैं तो सीन शूट करने में कंफर्टेबिलिटी रहती है. ‘डेंजरस’ में बिपाशा बसु के साथ नताशा सूरी और सोनाली राउत ने भी हौट और बोल्ड अदाओं का जलवा दिखाने की कोशिश की है.

एपिसोड-1

पहले एपिसोड की शुरुआत होती है ऐसे सीन से जहां पर एक गाड़ी आ कर रुकती है और हाथ में पिस्टल लिए नेहा (विपाशा बसु) उस गाड़ी पर गोली चलाती है. इस के बाद स्क्रीन पर 3 महीने पहले की कहानी दिखाई जाती है. सामान शिफ्टिंग के दौरान एक कार्टून में से नेहा सिंह एक फोटो फ्रेम निकालती है और अपनी कपल फोटो को फ्रेम से निकाल कर खाली फ्रेम एक तरफ रख देती है.

नेहा यूके में पुलिस की खुफिया अधिकारी है, जिसे एक केस को सुलझाने के लिए मैनचेस्टर से लंदन भेजा गया है. नेहा के लंदन पहुंचने पर नेहा के पहले से परिचित जगमोहन उर्फ जग्गू जो अपने आप को जैक्स (नितिन अरोड़ा) कहता है, उसे केस की जानकारी देते हुए बताता है कि इंडियन मिलेनियर आदित्य धनराज (करण सिंह ग्रोवर), जिस ने पिछले 7 सालों में जीरो से हीरो तक का सफर तय किया है, उस की पत्नी दीया (सोनाली राऊत) पिछले 30 घंटे से लापता है. नेहा तब पूछताछ के लिए धनराज के घर पहुंचती है.

यहीं से दर्शकों को पता चलता है कि नेहा पहले धनराज की गर्लफ्रेंड रही है. यहां फ्लैशबैक में दिखाया गया है कि नेहा की मुलाकात दीया से एक क्लब में होती है. दीया धनराज को ले कर क्लब में पहुंचती है, वहीं नेहा भी अपने बौयफ्रेंड के साथ क्लब में है. यहीं पर आदित्य दीया के साथ उस की एंगेजमेंट की बात नेहा को बताता है. शराब के पैग लेने के बाद डांस पार्टी में मीका सिंह का एक गाना चलता है.

इस के बाद नेहा अपने स्टाफ को केस के लिए जरूरी निर्देश देती है, तभी आदित्य की हाउसकीपर गौरी (नताशा सूरी) उस के पास आ कर नेहा को धनराज और दीया के रिलेशन के बारे में बताती है कि दोनों के बीच आए दिन झगड़ा और मारपीट होती रहती थी.

गौरी कहती है कि आदित्य अपने बिजनैस में इतना व्यस्त रहता है कि उस के पास दीया के लिए समय ही नहीं है, उस के लिए उस का बिजनैस ही बीवी है. ऐसे में दीया रातरात भर क्लब में जा कर ड्रिंक कर के अपना मन बहलाती है. धनराज अपने दोस्त विशाल को दीया का ड्राइवर बना कर उस पर नजर रखता है.

एक दिन दीया जब सुबह घर पहुंचती है तो धनराज उस से पूछता है कि वह रात भर किस के साथ थी. इतना सुनते ही दीया चीखचीख कर कहती है, ‘मैं जो भी करती हूं अपने बाप के पैसे से करती हूं. इस तरह के सवाल पूछने का तुम्हें कोई हक नहीं है.’

दोनों के बीच झूमाझटकी होने पर गौरी बीचबचाव करती है. एपिसोड के अंत में जैक्स नेहा को बताता है कि अभी अभी हौस्पिटल में एक आदमी के एडमिट होने की जानकारी मिली है. हो सकता है वह आदमी विशाल हो.

एपिसोड- 2

दूसरे एपिसोड में एक कार से नेहा और जैक्स हौस्पिटल पहुंचते हैं तो वहां उन्हें गंभीर हालत में विशाल एडमिट मिलता है. हौस्पिटल में मौजूद आदित्य धनराज नेहा से कहता है कि डाक्टर से कहिए इस के इलाज में कोई कसर न छोड़ें.

यहीं पर आदित्य और नेहा अपने अतीत को याद करते हैं और आदित्य नेहा को अपनी जिंदगी से अलग करने के फैसले पर शर्मिंदा होता है. नेहा कहती है कि हम ने जो भी किया वह सही था, लेकिन आदित्य कहता है कि उस की दीया से शादी एक मजाक है. वह नेहा को बताता है कि दीया का किसी से अफेयर चल रहा है.

किडनैपर ने की मोटी डिमांड

कुछ देर बाद जब नेहा और जैक्स आपस में बात कर रहे होते हैं तभी आदित्य के फोन पर  काल आती है, जिस में कर्कश आवाज में फोन करने वाला कहता है कि उस की बीवी हमारे कब्जे में है. यह सुन कर आदित्य घबरा जाता है. किडनैपर उस से फिरौती के रूप में 3 मिलियन पाउंड की डिमांड करता है.

किडनैपर आदित्य के सबूत मांगने पर दीया की आवाज सुनवाता है, जिस में दीया रोते हुए आदित्य से घर से निकलते समय की गई बदतमीजी के लिए माफी मांगती है. आदित्य नेहा से कहता है कि दीया की सलामती के लिए वह कितना ही पैसा दे सकता है.

नेहा फार्महाउस के वह फोटोग्राफ देखती है, जहां आदित्य की कार मिली थी तो उसे पता चलता है कि फार्महाउस में एक ही कार के निशान और एक व्यक्ति के फुटनोट मिले हैं. इसी आधार पर जांच आगे बढती है तो जैक्स नेहा के सामने यह आशंका जताता है कि कहीं आदित्य ने ही अपनी बीवी को किडनैप करवाया हो.

इधर दीया की किडनैपिंग की खबर के बाद जब नेहा और जैक्स हौस्पिटल पहुंचते हैं तो विशाल बैड से गायब मिलता है. आदित्य नेहा को बताता है कि विशाल को किसी ने फोन कर के हौस्पिटल से भागने को मजबूर किया होगा.

आदित्य यह भी जिक्र करता है कि दीया जिस जिम के बंद होने का बोलती है, वह उस दिन खुला हुआ था. नेहा स्टाफ को जिम के सीसीटीवी फुटेज देखने का निर्देश देती है और आदित्य से उस के घर की तलाशी लेने की बात कहती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...