कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एपिसोड- 3

तीसरे एपिसोड में नेहा आदित्य के घर उस के रूम की तलाशी लेती है. तलाशी के दौरान उसे एक फोटो फ्रेम हाथ लगता है, जिसे देख कर नेहा आदित्य के साथ बिताए प्यार भरे पलों को याद करती है. नेहा एक छोटी डिब्बी खोल कर देखती है, जिस में हीरे की अंगूठी रखी होती है, यह वही अंगूठी है जिसे नेहा आदित्य को उस वक्त लौटाती है, जब वह दीया से शादी करने का निर्णय लेता है.

तलाशी के दौरान नेहा को ड्रग्स की पिल्स मिलती हैं, जिन का इस्तेमाल डिप्रेशन में किया जाता है. नेहा जैक्स के माध्यम से उस मनोचिकित्सक डा. सायरा खान तक पहुंच जाती है, जो दीया का इलाज करती है. डा. खान दीया के साथ हुई बातचीत की रिकौर्डिंग नेहा को इस शर्त पर उपलब्ध कराती है कि इस रिकौर्डिंग को पुलिस के अलावा किसी को नहीं सुनाई जाएगी.

नेहा अपने असिस्टेंट जैक्स के साथ दीया और डा. खान के बीच हुई बातचीत की रिकौर्डिंग सुनती है तो उस में नेहा कहती है कि वह डिप्रेशन की नहीं रिजेक्शन की शिकार है. आदित्य शादी के बाद भी हर वक्त नेहा को मिस करता है. डाक्टर के यह पूछने पर दीया बताती है कि वह ड्रग्स ले कर रातरात भर विशाल की बाहों में रहती है.

मीका सिंह के गाए गाने पर विशाल और दीया के बोल्ड इंटीमेट सीन भी इस एपिसोड में देखने को मिलते हैं. एक रात विशाल के आगोश में समाई दीया को विशाल सलाह देता है कि आदित्य को परेशान करने के लिए वह जिम जाने के दौरान 2-3 दिनों के लिए बिना बताए कहीं गायब हो जाए.

इस के बाद के सीन में किसी अंधेरे कमरे में विशाल ने दीया को कैद कर रखा है और वह किसी से फोन पर कह रहा है कि आदित्य से किसी तरह पैसा मिलना जरूरी है, क्योंकि अब ज्यादा दिन दीया को संभालना मुश्किल है.

इधर नेहा आदित्य को सच बता देती है कि विशाल ने तुम्हें और दीया को धोखा दिया है, उस का अफेयर दीया के साथ चल रहा है. आदित्य अफसोस के साथ कहता है कि ऐसी बीवी की रिहाई की कीमत चुकानी पड़ेगी. नेहा कहती है कि किसी भी तरह दीया की जान बचानी है.

एपिसोड- 4

इस एपिसोड के शुरुआत में विशाल का दीया के प्रति बर्ताव इस तरह होता है, जिस से साफ झलकता है कि किडनैपिंग के जरिए वह आदित्य से पैसा वसूलना चाहता है. विशाल आदित्य को फोन कर के अमेरिका की टिकट और फिरौती की रकम देने की बात कहता है.

जब आदित्य उस से पूछता है रकम कहां लानी है तो विशाल बताता है कि उस के घर के बाहर उस के मेल बौक्स में एक पार्सल रखा है. उसे खोल कर देखो फिर बात करता हूं.

पुलिस टीम की मौजूदगी में बाहर मेल बौक्स में रखे पार्सल को खोलने पर पता चलता है कि उस में पैरों में पहनने वाली एक ऐसी विस्फोटक डिवाइस निकलती है, जिस का संबंध चिप के जरिए सेलफोन से होता है.

बाद में विशाल फोन कर के कहता है कि इस डिवाइस को नेहा के पैरों में पहना कर उसे साथ ले कर तुम्हें पैसे ले कर आना है. पहले तो वह मना करता है, मगर नेहा के कहने पर वह मान जाता है.

नेहा अपने पैरों में वो डिवाइस पहन कर आदित्य के साथ विशाल के बताए टेलीफोन बूथ पर पहुंचती है, वहां एक लिफाफे में कार की चाबी और लेटर मिलता है, जिस में एक कार का नंबर और कहां जाना है, यह लिखा रहता है. दोनों वहां खड़ी उस नंबर की कार से रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं और ट्रेन में बैठ कर विशाल के बताए अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ते हैं.

आगे किसी स्टेशन पर ट्रेन रुकती है तो पता चलता कि इलैक्ट्रिक फेलियर से ट्रेन आगे नहीं जाएगी. नेहा जैक्स को फोन कर के कोई दूसरा इंतजाम करने को कहती है. तभी विशाल आदित्य को फोन कर के उसे 5 मिनट बाद दूसरी ट्रेन से आने की चेतावनी देता है.

आदित्य नेहा से पैरों में पहनी डिवाइस निकालने को कहता है तो नेहा कहती है ऐसा करने से ब्लास्ट हो सकता है और वह आदित्य को उस से दूर जाने को कहती है, मगर आदित्य भावुक हो कर उस के गले लग जाता है.

एपिसोड- 5

पांचवें एपिसोड में विशाल आदित्य को फोन लगा कर कहता है कि इलैक्ट्रिक फेलियर की वजह से आज कोई ट्रेन आगे नहीं जा सकती, इसलिए आज तुम वहीं रुको, कल मैं बताऊंगा कि कहां आना है.

दूसरे दिन नेहा और आदित्य एक सुनसान जगह पहुंचते हैं, जहां विशाल भी मिलता है. विशाल पैसे देने की बात कहता है तो आदित्य पूछता है कि दीया कहां है. विशाल के कहने पर आदित्य ब्रीफकेस खोल कर पैसा दिखाता है. विशाल के निर्देश पर एक तरफ से आदित्य चल कर उस के पास जाता है, दूसरी तरफ से दीया नेहा की तरफ बढ़ती है.

पैसा मिलने के बाद विशाल नेहा के पैर में फंसी डिवाइस का रिमोट औफ कर आदित्य को देता है. दीया के साथ नेहा और आदित्य कार में वापस लौटते हैं. रास्ते में दीया के मुंह से खून निकलने पर दोनों उसे हौस्पिटल ले कर जाते हैं, जहां पर डाक्टर हाथ खड़े करते हुए कहते हैं कि आर्सेनिक पाइजनिंग की वजह से दीया को बचा पाना नामुमकिन है.

आदित्य दीया से मिलने अंदर जाता है तो वह कांपते हाथों से कुछ लिखने का इशारा करती है. आदित्य उसे कागज पेन देता है तो वह ‘सौरी’ लिख देती है. आदित्य उस का माथा चूमता है और दीया की मौत हो जाती है.

इधर विशाल पैसे ले कर अपने ठिकाने पर पहुंचता है तो वहां गौरी दिखाई देती है, जो दीया की किडनैपिंग के खेल की मास्टरमाइंड थी. गौरी का अगला प्लान विशाल को ले कर देश छोडऩे का है और लंदन पुलिस विशाल का दीया के मर्डर के सिलसिले में लुक आउट नोटिस जारी करती है.

गौरी आदित्य से कुछ दिनों की छुट्टी मांगने की बात करना चाहती है तभी डोर बेल बजती है और नेहा आ जाती है. आदित्य और नेहा भावुक हो कर फिर से नई जिंदगी की शुरुआत करने का निर्णय लेते हैं. एक गाने के साथ नेहा की बोल्ड और मादक अदाओं से भरपूर आदित्य के साथ इंटीमेट सीन फिल्माए गए हैं.

एपिसोड के आखिर में जैक्स नेहा को फोन कर विशाल के एक होटल में मिलने की सूचना देता है.

एपिसोड- 6

छठवें एपिसोड की शुरुआत में गौरी विशाल को फोन करती है, उस समय वह बाथरूम में शावर ले रहा होता है. ठीक उसी वक्त आदित्य और नेहा पुलिस टीम के साथ होटल पहुंच जाते हैं. विशाल नहा कर आता है तो गौरी का फोन फिर से आता है तो गौरी बताती है कि पुलिस को उस के होटल में होने का पता चल गया है.

इधर पुलिस होटल को चारों तरफ से घेर लेती है. विशाल और पुलिस के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग होती है. तभी नेहा विशाल पर पिस्टल तान कर उसे सरेंडर करने को कहती है, लेकिन विशाल नेहा पर गोली चलाता है और बीच में आदित्य आ जाता है. मौके का फायदा उठा कर विशाल वहां से भाग जाता है और गौरी के पास पहुंचता है.

कहानी में ट्विस्ट आता है और गौरी विशाल से पूछती है कि उस ने मुझ पर भरोसा कर एक बार भी नहीं सोचा तो विशाल कहता है हम दोनों प्यार करते हैं, इस पर गौरी इडियट कह कर विशाल को गोली मार कर उस की जेब में मोबाइल रख कर भाग जाती है.

इधर पुलिस टीम विशाल के पास पहुंच कर एंबुलेंस से हौस्पिटल भेजती है. इलाज के दौरान हौस्पिटल में विशाल की जेब से मोबाइल गिरता है, जिस में गौरी और विशाल की फोटो देख कर नेहा और जैक्स चौंक जाते हैं और नेहा कहती है कि आदित्य की जान खतरे में है.

उधर गौरी आदित्य के घर पहुंच कर उस पर पिस्टल तान कर उसे अपनी पिस्टल दूर फेंकने और दरवाजा बंद करने को कहती है. जैसे ही आदित्य दरवाजा बंद कर के वापस आता है, गौरी उस के माथे पर कातिल मुसकान के साथ पिस्टल अड़ा देती है, मगर आदित्य चालाकी से उस की पिस्टल छीन कर उसे बेतहाशा चूमने लगता है.

दोनों की बातचीत से ऐसा लगता है कि आदित्य और गौरी की प्लानिंग से ही यह सब किया गया है. इस के बाद ‘तेरा प्यार डेंजरस…’ गाने के साथ गौरी और आदित्य के इंटीमेट सीन्स की भरमार दिखाई देती है, जिसे देख कर दर्शकों की सांसें तेज चलने लगती हैं.

बाथटब में आदित्य और गौरी का रोमांस चल रहा है, उसी दौरान नेहा आदित्य को काल करती है. काल गौरी रिसीव करती है. नेहा के पूछने पर गौरी कहती है कि आदित्य के हाथ, पैर, मुंह बंधे हैं. यदि तुम ने घर में घुसने की कोशिश की तो वह आदित्य की जान ले लेगी.

इधर नेहा पुलिस टीम के साथ आदित्य के घर के अंदर आ जाती है तो आदित्य गौरी के सिर पर वार कर उसे गिरा देता है और गौरी के हाथ से पिस्टल ले कर खिड़की के शीशे पर गोली चलाता है.

गौरी उस से कहती है कि तुम ने मुझे धोखा दिया है तो आदित्य कहता है कि मैं नेहा को खोना नहीं चाहता. गौरी के बेहोश होने पर आदित्य पिस्टल उस के हाथ में पकड़ा कर खुद गिरने का नाटक करता है तभी पुलिस टीम के साथ नेहा आ जाती है.

एपिसोड- 7

सातवें एपिसोड की शुरुआत एक रोमांटिक सीन से होती है, जिस में नेहा आदित्य से केस का खुलासा होने की बात करती है. तब आदित्य कहता है कि ऐसा नहीं हो सकता कि हम कुछ दिनों के लिए कहीं चले जाएं और कुछ नई यादें बनाएं.

नेहा इस के लिए राजी भी हो जाती है और जैक्स को केस की रिपोर्ट और लीव एप्लिकेशन साहब की डेस्क पर रखने को देते हुए बताती है वह आदित्य के साथ कुछ दिनों के लिए फ्रांस जा रही है.

जैक्स नेहा को एक और केस सुलझाने की बात कहता है कि बाहर उस होटल की मालकिन बैठी हुई है. जिस होटल में विशाल रुका हुआ था, वह होटल में हुए नुकसान की भरपाई मांग रही है.

बाहर आ कर नेहा और जैक्स उस महिला से रिपोर्ट करने को कहते हैं. इस पर बूढ़ी महिला नाराज हो जाती है, तब नेहा उसे बताती है कि उस के पति का फोन आया था. इस पर महिला चौंक कर बताती है कि उस का पति तो 15 साल पहले मर चुका है. जैक्स कहता है हमारे पास रिकौर्डिंग है जिस में वह टीवी के बारे में कह रहा है.

बूढ़ी महिला आश्चर्य से बोलती है कि कमरों के अलावा कहीं टेलीविजन नहीं है, तुम लोग क्या बोल रहे हो. मामला संदिग्ध लगता है और उस रिकौर्डिंग को नेहा और जैक्स बारबार सुनते हैं.

उस में कोई कह रहा है कि मेरे पास विशाल के मर्डर के बारे में जानकारी है, तुम लोगों को चाहिए तो जल्दी आ जाओ वरना… उस में चल रहे बैकग्राउंड म्यूजिक से नेहा समझ जाती है कि इस पूरे खेल में आदित्य का ही हाथ है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...