Bollywood news : बौलीवुड हीरो सैफ अली खान पर चाकू से हमला तब हुआ, जब वह मुंबई के अपने घर में आधी रात को सो रहा था. इसे ले कर बौलीवुड और सोशल मीडिया से ले कर सियासत के गलियारे तक में कई सवाल उठ खड़े हुए. यहां तक कि पकड़े गए बांग्लादेशी हमलावर के पिता तक ने सवाल उठाए. आखिर क्या है सच, जिस का खुलासा होना अभी बाकी है?
बांग्लादेश का रहने वाला मोहम्मद शरीफुल इसलाम शहजाद कुछ महीने पहले रोजीरोटी की तलाश में अपने देश से छिपतेछिपाते भारत चला आया था. कामकाज की तलाश में मुंबई पहुंच गया. वहां जा कर छोटामोटा काम करने लगा. उसे कोई ढंग का काम नहीं मिल पाया था, जिस से गुजरबसर करना बहुत मुश्किल हो रहा था. वैसे वह बांग्लादेश का जानामाना कुश्ती का खिलाड़ी था. कम वजन वाली कैटेगरी में कुश्ती खेलता था. वह जिला स्तर और नैशनल चैंपियनशिप में कुश्ती खेल चुका था.
उसे नए साल में बांद्रा के एक होटल में काम मिल गया था. उस की शिफ्ट 16 जनवरी, 2025 को देर रात में खत्म हुई. इस के बाद वह पैदल ही अपने ठहरने की जगह पर जा रहा था. वह इलाके में पैदल ही चलता था. ऊंचीऊंची इमारतों को निहारता रहता था. उस की नजर उस इमारत पर टिकी रहती थी, जहां कोई गार्ड और सीसीटीवी नहीं होता था, जिस से वहां आसानी से चोरी आदि कर सके. उसे मालूम था कि ऐसा इमारत के पीछे के हिस्से में होता है. संयोग से उसे एक इमारत दिख गई, जहां सन्नाटा और धुंधली रोशनी थी.