Bollywood News : 38 वर्षीय फिल्म प्रोड्यूसर निशांत त्रिपाठी पत्नी अपूर्वा पारीक के द्वारा किए जाने वाले टौर्चर से इतना परेशान हो गया था कि उस ने मुंबई के ही एक होटल में सुसाइड कर लिया. आखिर अर्पूवा क्यों करती थी पति को टौर्चरï? पढ़ें, सोशल क्राइम की यह दिलचस्प कहानी.
25 फरवरी, 2025 की शाम फिल्म प्रोड्ïयूसर निशांत पालघर से मुंबई आया और उस ने विले पार्ले (ईस्ट) स्थित सहारा स्टार होटल में रूम बुक कराया. वह होटल के रूम नंबर 4023 में ठहरा. दूसरे रोज उस ने कमरे के बाहर 'डू नौट डिस्टर्ब’ का बोर्ड लगा दिया ताकि कोई उसे डिस्टर्ब न करे. कमरे में वह टेंशन में घुटता रहा. उस के मन में तरहतरह के विचार आते रहे. 27 फरवरी, 2025 की शाम निशांत ने अपनी बहन प्राची त्रिपाठी से मोबाइल फोन पर बात कर अपनी पीड़ा साझा की. उस ने प्राची से कहा कि अपूर्वा पारीक (पत्नी) ने उस की जिंदगी तबाह कर के रख दी है. इस तबाही में प्रार्थना मौसी ने भी अपूर्वा का साथ दिया, जिस की वजह से वह घुटघुट कर जी रहा है.
भाई की दशा समझते हुए प्राची ने उसे बहुत समझाया और कहा कि तुम चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा. तुम होली के पहले 5 मार्च तक घर आ जाओ. फिर बात करेंगे. लेकिन प्राची के समझाने का असर निशांत पर नहीं पड़ा, क्योंकि वह तो अपनी जीवनलीला समाप्त करने ही होटल आया था. इसलिए साथ में रस्सी का टुकड़ा भी लाया था. देर रात निशांत ने अपने मोबाइल फोन में अपनी कंपनी ग्रीन वायरस स्टूडियो प्रोडक्शन हाउस की वेबसाइट पर 5 पैराग्राफ का लंबा सुसाइड नोट लिखा.