कलाकार: परमवीर चीमा, अकासा सिंह, सिद्धार्थ शा, ईशा तलवार, मोहित मलिक, मुकेश छाबड़ा, सुविंदर पाल, मनोज पाहवा, गिप्पी ग्रेवाल आदि.
लेखक: रोहित जुगराज चौहान, एस फकीरा, अविनाश सिंह, विजय नारायण वर्मा और गौरव शर्मा.
निर्देशक: रोहित जुगराज कास्टिंग: मुकेश छाबड़ा
निर्माता: गीतांजलि मेहलवाल, रोहित जुगराज चौहान, सुमित नंदलाल दुबे.
ओटीटी: सोनी लिव
एपिसोड: 6
यह बात 20 साल से पहले की है. उन दिनों के ट्रेंडसेटर निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा का अंधेरी पश्चिम में वर्सोवा टेलीफोन एक्सचेंज के पास 'फैक्ट्री’ नाम से दफ्तर हुआ करता था. सुबह से ले कर शाम और देर रात तक दुनिया भर से आने वाले युवाओं का वहां मेला लगा रहता.
उसी मेले में एक रोज रोहित जुगराज की रामगोपाल वर्मा से मुलाकात हुई. राम को रोहित में काम करने की ललक दिखी. रामू की शागिर्दी में रोहित जुगराज काम करने यानी सीखने लगा. पहली फिल्म भी फैक्ट्री के लिए ही बनाई. लेकिन, न 'जेम्स’ चली और न 'सुपरस्टार’. रोहित को तब लगा कि यह अपने वश का काम नहीं है. रोहित ने तब पंजाबी सिनेमा की राह पकड़ी और वहां गिप्पी ग्रेवाल और दिलजीत दोसांझ के साथ मिल कर 'जट्ट जेम्स बौंड’ और 'सरदारजी’ जैसी हिट फिल्में बनाईं. हिंदी सिनेमा की उन की पिछली कोशिश 'अर्जुन पटियाला’ फिर सिरे नहीं चढ़ सकी.
रोहित जुगराज
अब रोहित जुगराज अपनी पहली वेब सीरीज 'चमक’ (Web Series ChamaK) के साथ हाजिर है. सीरीज बताती है कि चमक 2 तरह की होती है, एक तो वह जो दुनिया भर में दिखती रहती है, यानी ग्लैमर और दूसरी वो जो इंसान के भीतर होती है. यानी आत्मावलोकन, आत्मज्ञान. इन दोनों चमक के बीचोंबीच भाग रहे इंसान की कहानी है वेब सीरीज 'चमक’.